कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण महत्वपूर्ण है-कलेक्टर

पन्ना 23 जुलाई 18/शत प्रतिशत संतुष्टि के साथ सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण करने वाले अधिकारी बधाई के पात्र है। साथ ही अन्य अधिकारी भी गंभीरता के साथ इन प्रकरणों का समय सीमा के अन्दर निराकरण कराएं। शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण महत्वपूर्ण है। अधिकारी इन शिकायतों के निराकरण में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए निरंतर मानीटरिंग करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया था। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, वन मण्डलाधिकारी उत्तर वनमण्डल श्री एन.एस. यादव, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वरोजगार योजनाआंे के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर युवाओं में रूझान उत्पन्न करें। इच्छुक युवाओं और बेरोजगारों को उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया जाए। आगामी 4 अगस्त ...