Posts

Showing posts from July 23, 2018

कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण महत्वपूर्ण है-कलेक्टर

Image
पन्ना 23 जुलाई 18/शत प्रतिशत संतुष्टि के साथ सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण करने वाले अधिकारी बधाई के पात्र है। साथ ही अन्य अधिकारी भी गंभीरता के साथ इन प्रकरणों का समय सीमा के अन्दर निराकरण कराएं। शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण महत्वपूर्ण है। अधिकारी इन शिकायतों के निराकरण में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए निरंतर मानीटरिंग करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया था। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, वन मण्डलाधिकारी उत्तर वनमण्डल श्री एन.एस. यादव, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वरोजगार योजनाआंे के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर युवाओं में रूझान उत्पन्न करें। इच्छुक युवाओं और बेरोजगारों को उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया जाए। आगामी 4 अगस्त ...

जुलाई माह में सम्पन्न हुए 10 नसबंदी आॅपरेशन

पन्ना 23 जुलाई 18/शासन के निदेशानुसार मनोज खत्री कलेक्टर पन्ना के नेतृत्व में डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े की लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिले मंे परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनांे के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने एवं जिले के समस्त विकासखण्डों में चिन्हित लक्ष्य दम्पत्तियों को स्थायी साधन के तहत महिला एवं पुरूष नसबंदी हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रेरित कर नसबंदी कैम्प एवं अन्य परिवार कल्याण गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। डाॅ. तिवारी ने बताया कि 22 जुलाई 2018 को ब्लाक शाहनगर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आमजन में ठण्ड के सीजन में नसबंदी आॅपरेशन कराये जाने संबंधी फैली भ्रांति को तोड़ते हुए शाहनगर में 10 सफल महिला नसबंदी आॅपरेशन सम्पन्न हुए। उन्होंने जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को प्रेरित करते हुए परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति प्रदान करने हेतु अवगत कराया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत जुलाई माह में नसबंदी कैम्प का आयोजन कर एवं केवल ठण्ड के महीने में ही नसबंदी कराये जाने वाली जनभा्रंति को तोड़ नसबं...

हज यात्रियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

Image
पन्ना 23 जुलाई 18/जिले से हज यात्रा के लिये जाने वाले हज यात्रियों का यात्रा के दौरान किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो इसके लिये हज यात्रियों का वैक्सीनेशन किये जाने का प्रावधान है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा डाॅ. प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देशित कर जिले के चिन्हित हज यात्रियों का वैक्सीनेशन करने के लिये कहा।     डाॅ. प्रदीप गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा चिन्हित 20 हज यात्रियों को वैक्सीनेशन के लिये जिला टीकाकरण केन्द्र में आमंत्रित किया गया। प्रथम चरण में चिन्हित 10 हज यात्रियों ने वैक्सीनेशन हेतु अपनी उपस्थित दी। जिसमें अब्दुल खान, अब्दुल हमीद, शमशुननिशा, शमा बानों, नूरजहाॅं, शेख शमीम, मौला बक्श, जुबेदा खातून, आदि को सर्वप्रथम मैनिंगोकोकल वैक्सीन लगाया गया जिसका फायदा यह है कि यात्रा के दौरान, मौसम, पानी, स्थान परिवर्तन होने से दिमागी बुखार की गंभीरता से रक्षा करना है, इसके पश्चात इन्फ्रलुन्जा वैक्सीन लगाया गया जिसका फायदा फेफडों के संक्रमण से बचाना है, साथ ही यह दो महत्तवपूर्ण टीके लगाने के पश्चात पोलियों की द...

चार दिवसीय फल परिरक्षण कार्यषाला आज से

पन्ना 23 जुलाई 18/आजीविका मिषन, तेजस्वनी जिला पन्ना एवं उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण जिला पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में 24 से 27 जुलाई तक 04 दिवसीय फल परिरक्षण कार्यषाला का आयोजन सुबह 11 बजे से ऐवर साइन गार्डन इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना में किया जायेगा। फल परिरक्षण कार्यषाला में इन्दौर से आये वैज्ञानिक ललित भटनागर एवं मिलन पाल द्वारा च्वयन प्रास, टमाटर सॅास, जैम, जैली, मुरब्बा तथा फल -सब्जी का रख रखाव के संबंध में व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रषिक्षण दिया जायेगा। उद्यानिकी की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये सहायक संचालक उद्यान श्री एम.एम. भट्ट ने महिलाओं से फल परिरक्षण कार्यषाला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रषिक्षण प्राप्त करने की अपील की है। समाचार क्रमांक 299-2233

प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्र-छात्राअ¨ं क¨ भी मिलेंगे लेपटाॅप

Image
पन्ना 23 जुलाई 18/मुख्यमंत्री निःशक्तजन शिक्षा प्र¨त्साहन य¨जना के अन्तर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राअ¨ं क¨ भी लेपटाॅप अ©र ट्रायसाइकिल प्रदान की जाएगी। इस य¨जना में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ 9वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राएँ लाभान्वित ह¨ंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री ग¨पाल भार्गव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस य¨जना से लगभग एक हजार दिव्यांग छात्र-छात्राएँ लाभान्वित ह¨ंगे। पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित इस य¨जना में 9वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त अ©र 10वीं कक्षा अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लिये दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित तथा मंद बुद्धि छात्र-छात्राएँ लाभान्वित ह¨ंगे। आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर उन्हीं दिव्यांग छात्र-छात्राअ¨ं क¨ लेपटाॅप प्रदान किया जाएगा, जिनके द्वारा कम्प्यूटर आॅपरेटर, प्र¨ग्रामिंग असिस्टेंट अथवा कम्प्यूटर आधारित क¨र्स में प्रवेश लिया गया है।  इसी क्रम में ऐसे अस्थि-बाधित छात्र-छात्राअ¨ं क¨ म¨टर ट्रायसाइकिल प्रदान की जायेगी, जिन्ह¨ंने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है अ©र स्नातक पाठयक...

कलेक्ट्रेट परिसर मंे मंत्री सुश्री महदेले के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया विकास पर्व 1638.75 लाख के 14 मार्गो का शिलान्यास एवं 425.84 लाख के 4 मार्गो का लोकार्पण किया गया शासन ने लगभग हर गांव मुख्य मार्गो से जोडकर बहुमुखी विकास की आधारशिला रखी है-मंत्री सुश्री महदेले

Image
 पन्ना 23 जुलाई 18/पन्ना जिले के विभिन्न मार्गो का भूमिपूजन/शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर (महेन्द्र भवन) में विकास पर्व के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य आतिथ्य मंे सम्पन्न हुआ। जिसमें मंत्री सुश्री महदेले द्वारा 1638.75 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली कुल 39.83 किलो मीटर लम्बाई की 14 प्रधानमंत्री ग्राम सडकों का शिलान्यास किया गया। इसी तरह 425.84 लाख रूपये की लागत से निर्मित कुल 11 किलो मीटर लम्बाई की 4 सडकों का लोकार्पण किया गया।     इस अवसर पर मंत्री सुश्री महदेले ने जिलेवासियों को इन नवीन मार्गो के लिए बधाई देते हुए कहा कि शासन द्वारा अपनी विभिन्न निर्माण एजेन्सियों के माध्यम से लगभग हर गांव को किसी न किसी रूप में मुख्य मार्गो से जोडकर उनके विकास की आधारशिला रखी है। मुख्य मार्गो से इन ग्रामवासियों के सीधे सम्पर्क से उनके बहुमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इसीलिए आज यह कार्यक्रम प्रदेशभर में विकास पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इन ग्रामवासियों को मुख्य मार्गो को जोडने के...

फरार आरोपियों पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 23 जुलाई 18/थाना अमानगंज जिला पन्ना के प्रकरण क्र. 109/18 में फरार आरोपी भोलेराजा पिता राम सिंह तथा राहुल पिता राम सिंह निवासी ग्राम गडोखर थाना अमानगंज जिला पन्ना की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने फरार आरोपी भोलेराजा पिता राम सिंह तथा राहुल पिता राम सिंह निवासी ग्राम गडोखर थाना अमानगंज जिला पन्ना को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 2-2 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 287-2221

’’आत्मा’’ अन्तगर्त कृषकांे के लिए विभिन्न पुरस्कार योजना

Image
पन्ना 23 जुलाई 18/उप संचालक परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा     उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड के लिए प्राप्त विभिन्न प्रतिविष्टयों का तुलनात्मक पत्रक विकासखण्डवार, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी तैयार करवाएगी, जिसका मूल्यांकन पत्रक अनुसार किया जाएगा। समिति जिले के प्रत्येक विकासखण्ड हेतु सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कृषक का चयन पुरूस्कार हेतु करेगी। कृषकों से प्रविष्ट प्राप्त करने हेतु विकासखण्ड स्तरीय समिति पर्याप्त प्रचार-प्रसार करेंगे, जिससे अधिक कृषक आवेदन कर सके। कृषकों के आवेदन पत्र विकासखण्ड मुख्यालय पर समस्त विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी बंद लिफाफे में प्रविष्टियां प्राप्त कर परीक्षण विकासखण्ड स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। पन्ना जिले की विकासखण्ड स्तरीय समिति आवेदन पत्रों को जांच कर मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर जिला स्तरीय गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जिला स्तरीय गठित समिति पुनः आवेदन पत्र के मूल्यांकन पत्रों की जांच कर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कृषक का चयन पुरूस्कार हेतु करेगी।     उन्होंने बताया कि राज्य स...

राष्ट्रीय बहादुरी पुरूस्कार-आवेदन 31 जुलाई तक

Image
पन्ना 23 जुलाई 18/सामाजिक कुरीतियों या अपराध के विरूद्ध अपनी जान को जोखिम में डालते हुए 06 से 18 वर्ष तक के बालक/बालिका जिसने भी इन सामाजिक कुरीतियों या अपराधों को मिटाने में (01 जुलाई 2017 से 30 जून 2018) तक किसी व्यक्ति या समुदाय की मदद की हो, ऐसे बहादुर साहसी बालक/बालिकाओं को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रदाय किया जाता है।      सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास (सशक्तिकरण) पन्ना ने ऐस साहसी/बहादुर बालक/बालिकाओं से आवेदन 31 जुलाई 2018 तक जमा करने की अपील की है। आवेदक निःशुल्क आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी हेतु जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाक घर के पास इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07732-250579 है। समाचार क्रमांक 289-2223

हीरों की नीलामी आज से

Image
पन्ना 23 जुलाई 18/जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 251 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि नीलामी 24 जुलाई 2018 से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर चालू रहेगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 251 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 202.87 कैरेट है। इनकी अनुमानित राशि लगभग 27 लाख 15 हजार 883 रूपये है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी।     उन्होंने बताया कि पन्ना शहर सतना (पश्चिम मध्य रेल) से 72 कि.मी. तथा हरपालपुर से 124 कि.मी. एवं छतरपुर से 72 कि.मी. पर स्थित है। इन सभी स्थानों से पन्ना के लिए नियमित एवं अच्छी बसें चलती हैं। पन्ना खजुराहो से 48 कि.मी. पर स्थित है। ख...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसलों का बीमा 16 अगस्त तक निर्धारित

Image
पन्ना 23 जुलाई 18/खरीफ मौसम वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बोये जाने वाली खरीफ फसलों का बीमा कराने की ऋणी तथा अऋणी कृषकों के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 शासन द्वारा निर्धारित की गयी है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया है कि जिला स्तर पर मूंग/उड़द, तहसील स्तर पर ज्वार/तिल तथा पटवारी हल्का स्तर पर धान सिंचित/धान असिंचित/सोयाबीन/अरहर फसलें अधिसूचित की गयी हैं।     उन्होंने कृषक बंधुओं से अनुरोध किया है कि निर्धारित समयावधि के अन्दर बोयी गयी फसलों का बीमा करवाकर योजना का लाभ प्राप्त करें। विस्तृत जानकारी हेतु कृषकबन्धु अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/फसल बीमा कम्पनी एवं संबंधित बैंक शाखा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 291-2225

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ 31 जुलाई तक

Image
पन्ना 23 जुलाई 18/राज्य शासन प्राथमिक कृषि साख समितियों के डिफाल्टर किसान सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। यह योजना 12 फरवरी 2018 से लागू होगी। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के जिन डिफाल्टर किसानों द्वारा 12 फरवरी से 06 अप्रैल की अवधि में समाधान योजना लागू किए जाने की प्रत्याशा में बकाया मूलधन जमा की गई है, उन्हें भी इस योजना से नियमानुसार लाभान्वित किया जाएगा।  समाचार क्रमांक 292-2226

फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨

Image
पन्ना 23 जुलाई 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला कलेक्टर क¨ पत्र भेजकर व¨टर लिस्ट के प्रारूप के प्रकाशन के पहले की गतिविधिय¨ं की जानकारी दी है। फ¨ट¨युक्त व¨टर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨ना है। समस्त जिल¨ं में बीएलअ¨ं के ड¨र-टू-ड¨र सर्वे के बाद वेण्डर द्वारा फार्म की डाटा एन्ट्री का कार्य किया जा चुका है। एक जुलाई से चार जुलाई तक मतदान केन्द्र¨ं के युक्तियुक्तकरण संबंधी प्रस्ताव तैयार कर लिए गये है। व¨टर लिस्ट का मुद्रण एवं 11 सैट तैयार करने का कार्य 30 जुलाई तक एवं प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨गा। समाचार क्रमांक 293-2227

बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम-2015 लैंगिक अपराधों को रोकने हेतु विद्यालयांे, छात्रावासों में शिकायत पेटी अनिवार्य

Image
पन्ना 23 जुलाई 18/न्यायालय     विस्तृत प्राप्त जानकारी के अनुसार संचालनालय महिला सशक्तिकरण भोपाल द्वारा 20 जनवरी 2017 तथा जिला महिला सशक्तिकरण विभाग पन्ना द्वारा 3 अगस्त 2017 को इस आशय की जानकारी जारी किए गए थे, किन्तु आज पर्यन्त कई संस्थाओं द्वारा आशय का पालन नही किया गया है। बाल संरक्षण हेतु राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के पोर्टल पर पास्को-ई-बाॅक्स 2012 की स्थापना की गयी है जिसका उद्देश्य पीडित बच्चों द्वारा सीधे आयोग मंे शिकायत दर्ज कराने में सहायता प्रदान करना है। अंतरिम आदेश     पास्को-ई-बाॅक्स 2012 के लिए इस संबंध में संस्थाओं में बाक्स लगाने की सुनिश्चितता कराकर अवगत कराने हेतु समिति किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधि. 2015 की धारा 29 (1) द्वारा आदेश जारी करती है। समिति यह भी निर्देश जारी करती है कि सूचना सूत्रों के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त करने पर बाक्स लगवाना सुनिश्चित करें अन्यथा इसे अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए द.प्र.सं. 1973-1974 (2) द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। समाचार क्रमांक 294-2228 बाल कल्याण समिति ...

मंत्री सुश्री महदेले ने दी 83 हजार रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 23 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 26 जरूरतमंदों को 83 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि माधौगंज निवासी अनीता देवी, ग्राम हरदी निवासी शमा, अजयगढ निवासी उमेश कुमार, कामता रजक, बाल किशन, किशन कोंदर, रश्मि रैकवार, पन्ना निवासी आकांक्षा नामदेव, अजयगढ निवासी विनोद कुमार कुशवाहा, नीरज कुमार गुप्ता, ग्राम मझगांय के अर्जुन सिंह का 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।     इसी प्रकार पन्ना निवासी राजेश कुमार गुप्ता, ग्राम गुमानगंज के बृजेश कुमार गुप्ता, रत्तू प्रसाद कुशवाहा, पन्ना निवासी राकेश कुमार गुप्ता, पुष्पेन्द्र रैकवार, अरूण कुमार शर्मा, ग्राम बनेहरी के चिरांैजी लाल कोंदर, रमेश्वर, ग्राम हनुमन के सरन कोंदर, अजयगढ निवासी प्रशंसा रावत, ग्राम रामपुर के अशोक कुशवाहा तथा ग्राम पाठा निवासी प्यारी बाई यादव को 3-3 हजार रूपये, चंदन रैकवार को 4 हजार रूपये,  अनन्या जोशी तथा श्वेता जैन को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 295-2229