सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्टर द्वारा पीपीओ वितरित

पन्ना 06 अगस्त 18/जिला पेंशन अधिकारी श्री टी.एन. टेकाम ने बताया है कि माह जुलाई 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शाॅल, श्रीफल भेट कर पीपीओ वितरित किए। सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों में जिला एवं सत्र न्यायालय पन्ना के श्री भगवानदास रैकवार भृत्य एवं श्री हरिशचन्द्र श्रीवास्तव जमादार, कार्यालय उप संचालक पशु विभाग के श्री वृन्दावन लखेर पट्टी बंधक एवं श्री मिठाईलाल काछी सांड रक्षक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर कार्यालय के श्री रामसजीवन विश्वकर्मा शिक्षक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना कार्यालय की श्रीमती मिथला अग्रवाल सहायक शिक्षक एवं श्रीमती यशोदा शर्मा सहायक शिक्षक, प्राचार्य देवेन्द्रनगर कार्यालय के डाॅ. रामायण प्रसाद गर्ग प्राचार्य एवं सहायक संचालक उद्यान कार्यालय के श्री रामसुजान द्विवेदी माली को पीपीओ वितरित किए गए हैं। समाचार क्रमांक 92-2344