Posts

Showing posts from August 6, 2018

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्टर द्वारा पीपीओ वितरित

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/जिला पेंशन अधिकारी श्री टी.एन. टेकाम ने बताया है कि माह जुलाई 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शाॅल, श्रीफल भेट कर पीपीओ वितरित किए। सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों में जिला एवं सत्र न्यायालय पन्ना के श्री भगवानदास रैकवार भृत्य एवं श्री हरिशचन्द्र श्रीवास्तव जमादार, कार्यालय उप संचालक पशु विभाग के श्री वृन्दावन लखेर पट्टी बंधक एवं श्री मिठाईलाल काछी सांड रक्षक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर कार्यालय के श्री रामसजीवन विश्वकर्मा शिक्षक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना कार्यालय की श्रीमती मिथला अग्रवाल सहायक शिक्षक एवं श्रीमती यशोदा शर्मा सहायक शिक्षक, प्राचार्य देवेन्द्रनगर कार्यालय के डाॅ. रामायण प्रसाद गर्ग प्राचार्य एवं सहायक संचालक उद्यान कार्यालय के श्री रामसुजान द्विवेदी माली को पीपीओ वितरित किए गए हैं। समाचार क्रमांक 92-2344

बारिश होने की दशा में नही होंगे पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2018 स्वतंत्रता दिवस का आयोजन गरिमापूर्वक एवं हर्षोल्लास के मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पन्ना में आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा पी.टी. और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि बारिश होने की दशा में कार्यक्रम की रूपरेखा में परिवर्तन कर दिया जाएगा। ऐसे में पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम नही किए जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना को सामान्य स्थिति एवं बारिश की दशा दोनों के लिए पृथक-पृथक कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 93-2345

ग्राम गुखौर में खरीफ फसलों का अवलोकन

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. बी.एस. किरार एवं डी.पी. सिहं द्वारा 4 अगस्त 2018 को ग्राम गुखौर में खरीफ फसल के रूप उड़द एवं धान उत्पादन करने वाले कृषकों से सम्पर्क किया गया। डाॅ. बी.एस. किरार ने उड़द फसल मे कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना द्वारा दिये गये खरपतवार नाशक दवा इमेजाथापर के परिणाम का अवलोकन किया वही कृषकों को इल्ली नियंत्रण की जैविक दवा बिवेरिया बेसियाना का वितरण किया तथा कृषकों को बताया कि 400  मि.ली. दवा 200 लीटर पानी मे प्रति एकड किस प्रकार से प्रयोग करें। इसके पश्चात भी यदि इल्ली दिखाई दे तो 20 दिन बाद फ्लूबेनडाईएमाइड 10 ग्राम दवा 15 लीटर पानी के हिसाब से 200 लीटर पानी प्रति एकड़ क्षेत्रफल मे प्रयोग करे। इसके अतिरिक्त धान के फसल मे पौध कैसे लगाये, खरपतवार नाशक कब प्रयोग करे एवं यूरिया का ट्रापडेªसिग कब-कब करें आदि बातो पर प्रकाश डाला गया। समाचार क्रमांक 94-2346

राजनैतिक दलों को काॅमन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने की छूट

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 में पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचन चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) 1968 के पैरा 10-बी के अन्तर्गत छूट दी गयी है। प्रावधानों के तहत काॅमन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने की यह छूट राज्य के 5 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्रों मंे उम्मीदवार खडे करने की शर्त पर दी गयी है।         उन्होंने बताया कि यह छूट 10 राजनैतिक दलों हिन्द कांगे्रस पार्टी (काॅमन चुनाव चिन्ह-ट्रेक्टर चलाता किसान), मध्यप्रदेश नवनिर्माण सेना (काॅमन चुनाव चिन्ह-बल्ला), लोकतांत्रिक जनता दल (काॅमन चुनाव चिन्ह-आॅटो रिक्शा), भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी (काॅमन चुनाव चिन्ह-ट्रक), राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा (काॅमन चुनाव चिन्ह-टायर), समान आदमी समान पार्टी (काॅमन चुनाव चिन्ह-बैटरी टार्च), नया भारत पार्टी (काॅमन चुनाव चिन्ह-चाभी), राष्ट्रवाहिनी पार्टी (काॅमन चुनाव चिन्ह-कलम निब सात किरणों के साथ), आजाद भारत पार्टी (डेमोक्रेटिक) (काॅमन चुनाव चिन्ह-गुब्बारा) एवं आदिम समाज पार्टी (काॅमन चुनाव चिन्ह-बाल्टी)...

राज्य शासन की सर्वाधिक ल¨कप्रिय वेबसाइट पर स¨शल मीडिया टूल्स भी उपलब्ध आमजन क¨ भी ई-मेल पर तत्काल मिलेंगे नये समाचार

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/राज्य शासन की सर्वाधिक ल¨कप्रिय वेबसाइट ूूू.उचपदवि.वतह के जरिये आमजन तक शासन की य¨जनाअ¨ं की जानकारी पहुँचाने के लिये लगातार नवाचारी प्रयास किये जा रहे हैं। जनसम्पर्क संचालनालय की इस वेबसाइट में हाल ही में सब्स्क्राइब प्रेस रिलीज आई-काॅन बनाया गया है। इसके माध्यम से पत्रकार अ©र मीडिया-कर्मी के साथ-साथ आम आदमी भी इसे सब्स्क्राइब कर सकते हैं। सब्स्क्राइब करने के बाद यूजर क¨ ई-मेल पर नये समाचार तत्काल प्राप्त ह¨ने लगेंगे। इसी के साथ, यह सुविधा अभी पाॅप-अप पर भी उपलब्ध है। इससे यूजर क¨ वेबसाइट ख¨लते ही सब्स्क्राइस करने के लिये पूछा जा रहा है। जनसम्पर्क विभाग ने स¨शल मिडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार के लिये शेयररिंग-टूल का उपय¨ग शुरू किया है। इसमें वाट्स-अप, फेसबुक, ट्वीटर अ©र गुगल-प्लस के टूल क¨ ज¨ड़ा गया है। इसके माध्यम से नागरिक सीधे जानकारी क¨ शेयर कर सकेंगे। यही नहीं, सभी शासकीय विभाग के स¨शल मिडिया एकाउन्ट्स भी एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। इसी के साथ, कलेक्टर-कमिश्नर अ©र पी.आर.अ¨. के भी स¨शल मिडिया एकाउन्ट्स उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। जनसम्पर्क विभाग का यू-ट्य...

खेल दिवस 29 अगस्त क¨ स्कूल¨ं में ह¨ंगी प्रतिय¨गिताएँ

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/प्रदेश में 29 अगस्त मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं से कहा गया है कि खेल दिवस पर स्कूल¨ं में आय¨जित ह¨ने वाली खेल प्रतिय¨गिताअ¨ं में अधिक से अधिक से विद्यार्थिय¨ं की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। समार¨ह में उन व्यक्तिय¨ं अ©र स्वयंसेवी संगठन¨ं क¨ भी आमंत्रित किया जाये, ज¨ स्वेच्छा से सरकारी स्कूल¨ं में खेल सामग्री वितरित करना चाहते ह¨ं। खेल प्रतिय¨गिताअ¨ं के पुरस्कार समार¨ह में जन-प्रतिनिधिय¨ं क¨ भी आमंत्रित किया जाये। समाचार क्रमांक 97-2349 खेल दिवस के म©के पर सभी संभागीय मुख्यालय¨ं के साथ-साथ सभी सरकारी स्कूल¨ं में एक दिवसीय खेल मह¨त्सव ’’आ खेंले जरा’’ का आय¨जन किया जा रहा है। आय¨जन के संबंध में आयुक्त ल¨क शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी किये हैं।

प्रदेश के 5 जिल¨ं में सामान्य से अधिक, पन्ना सहित 34 में सामान्य वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 6 अगस्त तक 5 जिल¨ं में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 34 जिल¨ं में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिल¨ं की संख्या 12 है। सर्वाधिक वर्षा 665.6 मिलीमीटर मंडला में अ©र सबसे कम 238.6 मिलीमीटर अलीराजपुर में दर्ज की गई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले मुरैना, सिंगर©ली, नीमच, दतिया अ©र भिण्ड हैं। सामान्य वर्षा वाले जिले जबलपुर, सिवनी, मण्डला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दम¨ह, पन्ना, टीकमगढ़, रीवा, छतरपुर, शिवपुरी, सतना, उमरिया, मंदस©र, झाबुआ, इंद©र, खण्डवा, बुरहानपुर, बड़वानी, उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर, श्य¨पुरकलां, आगर-मालवा, गुना, भ¨पाल, विदिशा, सीह¨र, रायसेन, राजगढ़, ह¨शंगाबाद अ©र सीधी हैं। कम वर्षा वाले जिले बालाघाट, डिण्ड¨री, कटनी, अनूपपुर, धार, अलीराजपुर, हरदा, बैतूल, शहड¨ल खरग¨न, ग्वालियर अ©र अश¨कनगर हैं। समाचार क्रमांक 98-2350

खरीफ फसलों के लिए 11 सितंबर तक कराएं पंजीयन

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/किसान भाई खरीफ- 2018 में ई-उपार्जन पोर्टल पर 10 अगस्त से 11 सितंबर तक विभिन्न फसलों के लिए पंजीयन करा सकते हंै। शासन ने समस्त जिलों के कलेक्टर्स को पत्र लिखकर कहा है कि खरीफ-2018 में किसानों की विभिन्न फसलों के लिए ई- उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 99-2351

प्रायवेट स्कूल¨ं की मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रायवेट स्कूल¨ं की मान्यता एवं नवीनीकरण के लिये आॅनलाइन आवेदन 7 अगस्त तक किये जा सकेंगे। यह आवेदन नियत तिथि तक कार्यालयीन समय में दिये जा सकेंगे।     जिले में बीआरसीसी द्वारा 7 अगस्त के बाद 15 दिन के भीतर संबंधित स्कूल¨ं का भ©तिक सत्यापन कर आॅनलाइन निरीक्षण रिप¨र्ट जिला शिक्षाधिकारी क¨ प्रेषित की जायेगी। जिला शिक्षाधिकारिय¨ं द्वारा मान्यता एवं नवीनीकरण संबंधी आवेदन¨ं का निराकरण 30 दिन के भीतर किया जायेगा। प्रायवेट स्कूल¨ं की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण की आॅनलाइन प्रक्रिया एजुकेशन प¨र्टल ूूू.मकनबंजपवदचवतजंस.उच.हवअ.पद  के आरटीई प्रभाग से संचालित ह¨गी। समाचार क्रमांक 100-2352

फरार स्थाई वारंटी पर 3 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/थाना कोतवाली जिला पन्ना के अपराध क्र. 493/08 में फरार स्थाई वारंटी नागेन्द्र पिता कमलेन्द्र सिंह निवासी बर्दाडीह शुक्ला कालोनी सतना जिला सतना की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने फरार स्थाई वारंटी नागेन्द्र पिता कमलेन्द्र सिंह निवासी बर्दाडीह शुक्ला कालोनी सतना जिला सतना को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 3 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 101-2353

कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा फसल गिरदावरी सही ढंग से एवं शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए सभी पात्र असंगठित श्रमिकों का संबल में पंजीयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/शासन के निर्देशानुसार 10 अगस्त 2018 से खरीफ फसलों का ई-पंजीयन प्रारंभ किया जाना है। सभी राजस्व अधिकारी फसल गिरदावरी सही ढंग से एवं शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, मंडी सचिवों तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित करें। जिसमें पिछले वर्ष प्रकाश में आयी समस्याओं की समीक्षा करते हुए इस वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक दौरान दिए। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया था। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री भरत सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ए.बी. साहू सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।     बैठक में कल...

जिले में अब तक 374.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 374.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 584.6 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 391.9 मि.मी., गुनौर में 270.2 मि.मी., पवई में 324.1 मि.मी., शाहनगर में 342.8 मि.मी. तथा अजयगढ में 543.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 584.6 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 634.1 मि.मी., गुनौर में 543.9 मि.मी., पवई में 603.0 मि.मी., शाहनगर में 671.2 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 471.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 06 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 3.5 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 8.2 मि.मी., शाहनगर में 1.2 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 1.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमां...

केवायसी दस्तावेजों के साथ निःशुल्क प्राप्त करंे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत आर्थिक, सामाजिक, जातिगत जनगणना 2011 के तहत प्राप्त एएचएल टिन नम्बर एवं विस्तारित योजना की विभिन्न श्रेणियों के  तहत अन्त्योदय कार्डधारी, अनुसूचित जाति/जनजाति के परिवार/वनवासी/अति पिछडा वर्ग पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के निःशुल्क गैस कनेक्शन की प्रदाय करने की व्यवस्था की गयी है। यह गैस कनेक्शन पात्र हितग्राहियों को गैस एजेन्सियों के माध्यम से दिलाए जा रहे हैं।     इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत केवायसी आवेदन पत्र आवेदन पत्र भरने के लिए अन्त्योदय कार्ड धारियों के लिए राशन कार्ड की छायाप्रति, अनुसूचित जाति/जनजाति के हितग्राहियों के लिए जाति प्रमाण पत्र, दो फोटो, आधार नम्बर (महिला एवं परिवार के अन्य सदस्य) की छयाप्रति, बैंक पास बुक की छायाप्रति दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी। दस्तावेज सहित ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, उ.मू. दुकान के विक्रेता, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह तथा तेजस्वनी के समूहों द्वारा फार्म भराए जाकर उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन नि...

कार्यवाहक जनशिक्षकों को नोटिस

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा को 27 जुलाई 2018 को वाॅट्सएप में पोस्ट की गयी शिकायत के अनुसार 24 जुलाई 2018 को जनशिक्षा केन्द्र शा.उमावि. कल्दा, जनशिक्षा केन्द्र शा. हाईस्कूल मैन्हा तथा जनशिक्षा केन्द्र शा.उमावि. कल्दा बन्द रहा है। इन विद्यालयों का समस्त स्टाफ विद्यालय में अनुपस्थित रहा है तथा कल्दा जनशिक्षा केन्द्र अन्तर्गत समस्त विद्यालय नियमित रूप से संचालित नही हो रहे हैं। छात्रो को 6 माह से मध्यान्ह भोजन भी नही मिल रहा है। नवीन शैक्षणिक सत्र 2018-19 मंे जनशिक्षा केन्द्र मैन्हा अन्तर्गत विद्यालयों का अवलोकन उपरांत उपरोक्त संबंध में प्रतिवेदित नही किया गया है।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. मिश्रा ने कार्यवाहक जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा.उमावि. कल्दा, श्री प्रहलाद सिंह, कार्यवाहक जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा. हाईस्कूल मैन्हा श्री बृजपाल सिंह तथा कार्यवाहक जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा.उमावि. कल्दा श्री रघुनाथ सिंह को पदीय दायित्वों का निर्वाहन, लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया ...

अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक की एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि श्रीमती अनुपम त्रिपाठी अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा. शाला गुछारा संकुल हरदी  जिला पन्ना 3 जुलाई 2018 को निरीक्षण में बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्यालय द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिसके संबंध में श्रीमती त्रिपाठी द्वारा 11 जुलाई 2018 को प्रतिवाद प्रस्तुत किया गया।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने श्रीमती त्रिपाठी का प्रस्तुत प्रतिवाद समाधानकारक न पाए जाने पर मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) में निहित प्रावधान के तहत एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 85-2337

ढाई आखर पत्र लेखन अभियान 30 सितम्बर तक

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/ समाचार क्रमांक 86-2338 भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन ढाई आखर पत्र लेखन अभियान 30 सितम्बर तक किया जा रहा है। इस बार प्रतियोगिता का विषय मेरे देश के नाम खत निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी उम्र वर्ग के लिये रखी गई है, जिसमें 18 वर्ष तक तथा ऊपर की दो श्रेणियां रखी गई हैं। इन दो श्रेणियों में अंतरदेशीय पत्र पांच सौ शब्दों में एवं लिफाफे में एक हजार शब्दों की दो उप श्रेणियां रखी गई है। पत्र अंग्रेजी, हिन्दी, क्षेत्रीय भाषा मे मेरे देश के नाम खत विषय पर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल परिमंडल कार्यालय भोपाल-462012 को साधारण डाक के माध्यम से भेजना होगा। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष से कम या अधिक आयु का हूं। मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक श्रेणियों के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमशः 25 हजार रुपये, 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जायेगा।

नेशनल लोक अदालत 08 सितंबर को

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 08 सितंबर 2018 को आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में जिला पन्ना में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों में श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में 08 सितंबर 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना ने बताया कि 08 सितंबर 2018 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एनआई एक्ट धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर) आदि अन्य मामले रखे जाना है।     उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय अपराध, एनआई एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी, एमएसीटी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़क...

पर्यवेक्षक की उपस्थिति में 7 एवं 8 अगस्त को होगा पेंशन का भुगतान

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि सम्पूर्ण जिले में कियोस्क के माध्यम से वितरित की जाने वाली सामाजिक सहायता पेंशन का वितरण निर्वाध रूप से कराए जाने हेतु दिनांक 7 एवं 8 अगस्त को पेंशन का भुगतान कियोस्क शाखा के माध्यम से संबंधित पर्यवेक्षक की उपस्थिति में कराया जाएगा। पर्यवेक्षक हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है जो अपने समक्ष पेंशन का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे एवं प्रपत्र पर जानकारी उपलब्ध कराएंगे।     उन्होंने समस्त ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक को निर्देश दिए हैं कि इन दिनांकों को कियोस्क सेंटर पर उनकी ग्राम पंचायत के समस्त हितग्राहियों को जिनकी पेंशन कियोस्क शाखा से मिलती है को उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे। समाचार क्रमांक 88-2340

आई.टी.आई उत्तीर्ण विद्यार्थी होंगे कक्षा 12वी के समकक्ष

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल एनसीवीटी एवं एससीवीटी के तहत किसी भी नियमित पाठ्यक्रम में आईटीआई प्रशिक्षु द्वारा सफलतापूर्वक पूरा किए गए तीन मुख्य विषयों के क्रेडिट हस्तांतरण को स्वीकार करेगा। संबंधित को हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रमाण पत्र की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम अनुसार किसी भी एक भाषा अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत एवं उर्दू उत्तीर्ण तथा रोजगार कौशल विकास एवं उद्यमिता विषय की परीक्षा देनी होगी। इच्छुक विद्यार्थी मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल 07555-2552106 पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 89-2341

किसानों की सुविधा के लिए एमपी किसान एप

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/किसानों की सुविधा के लिए एमपी किसान एप शुरू किया गया है। इस मोबाईल एप से किसान अपनी भूमि की जानकारी, खसरा, खतौरी एवं नक्शे की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बोई गई फसलों की स्वघोषणा, शासन द्वारा समय-समय पर जारी सलाह आदि तथा आधार नम्बर द्वारा खाता नम्बर भी लिंक कर सकते हैं। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।      राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राजस्व अभिलेखों में फसल दर्ज कराने के लिए कोई भी भूमिस्वामी स्व-घोषणा द्वारा अपनी भूमि पर उगाई गई फसलों की प्रविष्टि करा सकता है। भूमि स्वामी द्वारा यह स्वघोषणा आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा इस उद्देश्य के लिए विकसित किए गए ऐप, साफ्टवेयर या अधिकृत कॉल सेंटर या निर्धारित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन जमा कर की जा सकती है। यह प्रावधान खरीफ 2018 से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। समाचार क्रमांक 90-2342

मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

Image
पन्ना 06 अगस्त 18/ समाचार क्रमांक 91-2343 मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले संस्थाओं और व्यक्तियों से मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं। ऑनलाईन आवेदन एमपी टूरिज्म बोर्ड के वेब पेज ीजजचरूध्ध्जवनतपेउण्उचण्हवअण्पद पर 31 अगस्त 2018 को शाम 5 बजे तक ही किये जा सकेंगे।  टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट, होटल, हैरिटेज होटल, ईको फ्रैण्डली होटल, होम स्टे, शेफ, रिसपाँसिबल पर्यटन प्रोजेक्ट, टूरिस्ट गाईड, इनोवेटिव टूरिज्म प्रोजेक्ट, पर्यटक फ्रेंडली मॉन्यूमेन्ट्स, पर्यटक तीर्थ स्थल, ट्रेवल राइटर और ब्लॉगर सहित 36 श्रेणियों में अवार्ड के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिये विगत दो वर्षो से ये पुरस्कार प्रदान किये जा रहे हैं।

इ्र्र्रआरओ नेट की फीडिंग के संबंध में पुनः प्रषिक्षण आज

Image
पन्ना 05 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदाता सूची के द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के अंतर्गत दावा आपत्ति के फाॅर्म 31 जुलाई 2018 से 21 अगस्त 2018 तक प्राप्त किया जाना है। इन फाॅर्मो को प्रतिदिन तहसील कार्यालयों में जमा कराने हेतु पूर्व में निर्देष प्रसारित किये जा चुके हैं। प्राप्त फाॅर्मो को प्रतिदिन ईआरओ नेट पर फीड कराया जाना है ताकि समय पर मतदाता सूची से संबंधित कार्य पूर्ण किया जा सके।    उन्होंने बताया कि देखने में आया है कि अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार द्वारा समस्त कार्य आॅपरेटर पर छोड़ दिया जाता है, जिससे त्रुटियां होने की संभावना अधिक रहती है। अथवा गैर प्रषिक्षण प्राप्त आॅपरेटर को यह कार्य सौंपा जाता है, जिनके द्वारा फीड्रिंग के दौरान प्रक्रियात्मक त्रुटियां कर दी जाती हैं। इस संबंध में 06 अगस्त 2018 को प्रातः 9 बजे से ईआरओ एक बार पुनः प्रषिक्षण का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी तहसीलदारों से अपने सहायक मैनेजर ई-गवर्नेन्स एवं कम से कम 5 आॅपरेटर के साथ कलेक्टर सभागार में उपस्थित होकर इ्र्रआरओ नेट की फ...

जिले में अब तक 370.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 05 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 370.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 575.3 मि.मी. दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 383.7 मि.मी., गुनौर में 270.2 मि.मी., पवई में 324.1 मि.मी., शाहनगर में 334.5 मि.मी. तथा अजयगढ में 542.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 575.3 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 624.1 मि.मी., गुनौर में 541.8 मि.मी., पवई में 597.0 मि.मी., शाहनगर में 667.8 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 446.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 05 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 0.1 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में 0.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 73-2325

जिला रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी गठित

पन्ना 05 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा रोगी कल्याण समिति दिषा-निर्देष 2018 के तहत जिला रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय पन्ना की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। जिसमें कलेक्टर पन्ना समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। जबकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ मीना नामदेव स्त्री रोग विषेषज्ञ जि.चि., डाॅ. डी पी प्रजापति वरिष्ठ चिकित्सक जि.चि., कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, परियोजना प्रबंधक एनएमडीसी लिमटेड हीरा खनन परियोजना मझगवां माइन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पन्ना एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी को समिति का सदस्य बनाया गया है।  समाचार क्रमांक 74-2326

प्रशिक्षण का अंतिम चरण डाईट में आज से

Image
पन्ना 05 अगस्त 18/राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का गणित एवं अंग्रेजी विषय का सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण डाइट पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्री आर.पी. भटनागर ने बताया कि दक्षता उन्नयन कार्यक्रम को देखते हुए यह प्रशिक्षण माध्यमिक शाला के शिक्षकों को लेना अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण का अंतिम चरण 6 अगस्त 2018 से डाइट पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अभी तक के चरणों में जो भी शिक्षक किसी भी कारणवश प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं वे सभी प्रशिक्षण के अंतिम चरण में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।  समाचार क्रमांक 75-2327

विशेष ल¨क अदालत¨ं में निपटाये जायेंगे श्रमिक¨ं, कर्मकार¨ं के न्यायालयीन विद्युत प्रकरण

Image
पन्ना 05 अगस्त 18/राज्य शासन ने संबल य¨जना अ©र म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल प¨र्टल पर पंजीकृत कर्मकार¨ं के विरुद्ध जून 2018 तक दर्ज घरेलू बिजली संबंधी न्यायालयीन प्रकरण¨ं में अभिय¨जन वापस लेने का निर्णय लिया है। राज्य शासन के अनुर¨ध पर म.प्र. उच्च न्यायालय ने इन प्रकरण¨ं के निराकरण के लिये विशेष ल¨क अदालत¨ं के आय¨जन की अनुमति दे दी है।    प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक¨ं अ©र कर्मकार¨ं के विरुद्ध विशेष न्यायालय¨ं में वर्तमान में विद्युत अधिनियम-2003 की धारा 135 अ©र 138 के लगभग 20 हजार प्रकरण प्रचलन में है। उच्च न्यायालय की अनुमति के बाद अब इन प्रकरण¨ं के निराकरण के लिये शीघ्र ही विशेष ल¨क अदालतें लगायी जायेंगी।           उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा पंजीकृत श्रमिक¨ं अ©र कर्मकार¨ं के जून 2018 तक के घरेलू संय¨जन पर बिजली बिल की समस्त बकाया राशि माफ कर दी गई है। यह कार्यवाही मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम-2018 में की गई है। इसके अतिरिक्त, इन हितग्राहिय¨ं क¨ जुलाई 201...

अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाईन

Image
पन्ना 05 अगस्त 18/अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन के लिये शैक्षणिक सत्र 2018-19 की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों में नवीनध्नवीनीकरण विद्यार्थियों को मेरिट-कम-मीन्स, पोस्ट मैट्रिक, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन 30 सितम्बर 2018 तक ऑन लाईन भरना होंगे।  भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग अंतर्गत मुस्लिम, बौद्ध, सिख, इसाई,पारसी और जैन धर्म (समुदाय) के छात्र-छात्रायें अपने आवेदन ूूू.ेबीवसंतेीपच.हवअ.पद पर ऑनलाईन कर सकते हैं।  समाचार क्रमांक 77-2329

टैलेंट सर्च के तहत 16 वर्ष तक के एथलीट बच्चों का होगा चयन

Image
पन्ना 05 अगस्त 18/भारत सरकार की इंडिया फर्स्ट योजना के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण “साई”, युवा कार्य एवं खेल युवा कल्याण विभाग एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से टैलेंट सर्च कार्यक्रम के तहत जमीनी स्तर पर सोलह वर्ष तक के प्रतिभाशाली एथलीट बालक-बालिकाओं की खोज कर उनका जिला स्तर पर चयन कर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन एसएसपीएफ का गठन किया गया है। एथलेटिक्स खेल विद्या हेतु जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का ऑनलाईन पंजीयन का कार्य जारी है पंजीयन उपरांत सम्बन्धित विद्यालयों के खिलाड़ी विद्यार्थियों का जिला स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम से चयन कर राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा। समाचार क्रमांक 78-2330

समाधान आॅनलाईन आज

Image
पन्ना 05 अगस्त 18/ प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाला समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम इस माह 06 अगस्त 2018 को आयोजित किया जाएगा। पूर्व में यह 07 अगस्त 2018 को आयोजित किया जाना था। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों, विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चाध्समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ 06 अगस्त को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 79-2331

लोक सेवा केन्द्रों द्वारा अब तक 64092 आवेदन निराकृत

Image
पन्ना 05 अगस्त 18/जिले के लोक सेवा केन्द्रों द्वारा तत्काल सेवा प्रदाय के अंतर्गत अब तक 64092 ओवदनों का निराकरण किया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 9 लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों को तत्काल सेवाएं प्रदाय की जा रही हैं। जिनमें अब तक कुल 64121 आवेदन प्राप्त हुए हैं। लोक सेवा केन्द्र अजयगढ़, पन्ना, पवई, शाहनगर, रैपुरा एवं सिमरिया में प्राप्त शत-प्रतिषत आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। जबकि लोक सेवा केन्द्र गुन्नौर में 1, अमानगंज में 26 एवं देवेन्द्रनगर में 2 आवेदनों में निराकरण होना शेष है।           कुल निराकृत 64092 आवेदनों में लोक सेवा केन्द्र अजयगढ़ द्वारा 9653, लोक सेवा केन्द्र गुन्नौर द्वारा 8537, लोक सेवा केन्द्र पन्ना द्वारा 8556, लोक सेवा केन्द्र पवई द्वारा 7512, लोक सेवा केन्द्र शाहनगर द्वारा 3225, लोक सेवा केन्द्र अमानगंज द्वारा 9359, लोक सेवा केन्द्र देवेन्द्रनगर द्वारा 7594, लोक सेवा केन्द्र रैपुरा द्वारा 4़़660 एवं लोक सेवा केन्द्र सिमरिया द्वारा 4996 आवेदनों का निराकरण किया गया है। समाचार क्रमांक 8...

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

Image
E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018 का E-PAPER जिला जनसंपर्क कार्यालय पन्ना के ब्लॉग पर पढ़ने के लिए दी हुई लिंक पर क्लिक कीजिए | https://jansamparkpanna.blogspot.com/p/blog-page_32.html