Posts

Showing posts from June 27, 2018

असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल श्री पुरूस्कार आवेदन 30 जून तक

Image
पन्ना 27 जून 18/भारत सरकार मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 1996 में उत्कृष्ट बालक/बालिकाओं को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किए जाने के दृष्टिकोण से असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल श्री पुरूस्कार स्थापित किया गया है। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास (सशक्तिकरण) पन्ना ने बताया है कि पात्रता के लिए भारत में रहने वाले 05 वर्ष या इससे अधिक आयु के बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए (संबंधित वर्ष के 31 जुलाई तक की स्थिति अनुसार), राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाई लिखाई में उपलब्धियां (जैसे-लगातार दो वर्ष से गणित में पहला स्थान), खेल, कला, संस्कृति, समाज सेवा, संगीत एवं कोई अन्य क्षेत्र जो केन्द्रीय, चयन समिति के निर्णय के अनुसार पहचान प्रदाय करने योग्य हो।     उन्होंने बाल श्री पुरस्कार हेतु योग्य बालक/बालिकाओं से आवेदन 30 जून 2018 तक जमा करने की अपील की है। आवेदक निःशुल्क आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी हेतु जिला महिला कार्यालय का दूरभाष नम्बर 07732-250579 है। समाचार क्रमांक 321-1878

रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम-2018 रथ यात्रा महोत्सव की शुरूआत स्नान यात्रा के साथ होगी आज से जगदीश स्वामी मंदिर पन्ना में स्नान यात्रा कार्यक्रम प्रातः 9.30 बजे से श्री जगदीश स्वामी रथ यात्रा निकलेगी 14 जुलाई को

Image
पन्ना 27 जून 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रभारी धर्मार्थ शाखा ने बताया कि जिले की ऐतिहासिक रथ यात्रा महोत्सव की शुरूआत 28 जून को स्नान यात्रा के साथ होगी। रथयात्रा महोत्सव के अन्तर्गत पहले दिन 28 जून ज्येष्ट शुल्क पक्ष पूर्णमासी दिन शुक्रवार को जगदीश स्वामी मंदिर पन्ना में सुबह 9.30 बजे से भगवान की स्नान यात्रा का कार्यक्रम आयोजित होगा। स्नान यात्रा के पश्चात् भगवान जगदीश स्वामी 15 दिन के लिए बीमार हो जाएंगे एवं 15 दिन के बाद आषाढ कृष्ण अमावस्या दिन गुरूवार 12 जुलाई को पथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। अगले दिन 13 जुलाई को रात्रि 8 बजे धूप कपूर की झांकी के दर्शन होंगे।      उन्होंने बताया कि रथयात्रा का शुभारंभ 14 जुलाई को शाम 6.30 बजे जगदीश स्वामी मंदिर बडर दीवाला से होगा। भगवान जगदीश स्वामी बडे भाई बलभद्र एवं बहिन सुभद्रा के साथ रथों में सवार होकर निकलेंगे। भगवान की बारात का पहला पडाव लखूरन में होगा। भगवान की बारात 15 जुलाई को शाम 5 बजे लखूरन से रवाना होकर चैपरन पहुंचेगी और विश्राम होगा। अगले दिन 16 जुलाई को चैपरा से भगवान की बारात रथयात्रा में चलक...

पहला शा. कन्या आवासीय संत विद्यालय भोपालस्कृ में प्रारंभ आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित

Image
पन्ना 27 जून 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि पहला शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु एमपी. आॅनलाईन के माध्यम से आवेदन की तिथि 30 जून तक निर्धारित की गयी है।     उन्होंने बताया कि शा. कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय तुलसीनगर भोपाल में प्रवेश सत्र 2018-19 म0प्र0 शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा प्रदेश की छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रतिभा उन्नयन के अवसर संस्कृत भाषा एवं साहित्य में सन्निहत ज्ञान विज्ञयता और दृष्टिशक्ति के प्रसार एवं कैरियर ओरिएन्टेड उत्कृष्ट शिक्षा की निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश का पहला शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ किया जा रहा है।     उन्होंने बताया कि यह विद्यालय संस्कृत शिक्षा के पारम्परारिक और आधुनिक पद्धतियों के मध्य समन्वय स्थापित कर प्रदेश स्तरीय विशिष्ट अध्ययन केन्द्र के रूप में स्थापित होगा। इस विद्यालय में कक्...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 27 जून 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम खोरा निवासी राजकुमार लोध को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। यह श्री लोध के उपचार के लिए केंसर होस्पिटल एण्ड रिसर्च इन्स्टिटीयूट ग्वालियर को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 324-1881

बैठक स्थगित

Image
पन्ना 27 जून 18/कार्यालय जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून 2018 को स्थाई शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया जाना था। यह बैठक अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्थाई शिक्षा समिति ने बताया कि आगामी बैठक की सूचना अलग से जारी की जाएगी। समाचार क्रमांक 325-1882

लापरवाह तीन सहायक शिक्षक निलंबित दो सहायक शिक्षक की एक-एक वेतनवृद्धि रोकी

पन्ना 27 जून 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा 20 से 26 अप्रैल 2018 तक जिले की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शा.मा. शाला तिघरा संकुल केन्द्र शा. उमावि. सिमरिया में पदस्थ श्री राजेन्द्र पाठक सहायक शिक्षक संस्था से अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार शा.मा.शा. पुरैना संकुल केनद्र शा. उमावि. सिमरिया में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री महाराज सिंह यादव एवं श्री रूपनारायण पाठक संस्था से अनुपस्थित पाए गए। इन सभी के द्वारा पूर्व में जारी कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत किया गया जो समाधान कारक नही पाया गया है। संबंधीजन का यह कृत्य घोर लापरवाही एवं पदीय दायित्वें के प्रतिकूल है, जो म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं 3 (क) के प्रावधानों के विपरीत है।     जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा ने इन सभी को म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 में निहित प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन सभी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्ष...

फरार आरोपी पर एक हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 27 जून 18/थाना सिमरिया जिला पन्ना के प्रकरण 11/18 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में फरार आरोपी कल्लू उर्फ अजय चैरसिया पिता बिहारी चैरसिया निवासी मोहन्द्रा तथा सिमरिया जिला पन्ना की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने फरार आरोपी कल्लू उर्फ अजय चैरसिया पिता बिहारी चैरसिया निवासी मोहन्द्रा को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को एक हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 326-1883

कृषि वैज्ञानिकों ने दिया खरीफ फसलों पर कृषकों को समसामयिकी सलाह

Image
पन्ना 27 जून 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ0 बी0 एस0 किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं डाॅ0 आर0 के0 जायसवाल एवं एन.के. पन्द्रे द्वारा कृषकों को खरीफ फसलों के विपुल उत्पादन हेतु उन्नत तकनीक की जानकारी दी जा रही है। कृषक धान की रोपणी या कतार, बुवाई शुरू कर दें। धान की शीघ्र पकने वाली एम.टी.यू. 1010 दन्तेश्वरी, एम. आर. 219, डब्लू.जी.एल. 32100 आदि किस्मों को फफंूदनाशक दवा कार्बोक्सीन$थाईरम 2 ग्राम प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचारित कर बुवाई करें। उड़द (किस्म पी.यू. 31, जे. एस. 20-69, जे. एस. 93-05) बीज को बीज जनित रोगों से बचाने हेतु फफूंदनाशक दवा कोर्बोक्सीन$थायरम 2 ग्राम प्रति कि.ग्रा. बीज या इमिडाक्लोप्रिड 48 एफ.एस. दवा 1.25 मिली./किलो. बीज की दर से बीज उपचारित कर बुवाई कर सकते हैं और अन्त में राइजोवियम एवं पी.एस.बी. कल्चर 10 मि.ली. प्रति कि.ग्रा. बीज दर से उपचारित करने से सोयाबीन/उड़द/अरहर फसल की जड़ों से ग्रंथियों का उचित विकास होता है।     डाॅ. किरार ने बताया कि धान की कतार बुवाई के समय सिंगल सुपरफास्फेट 125 कि.गा. या डी. ए. पी. 40-50 कि.ग्रा. और म्यूरेट आ...

कटे-फटे होठ एवं तालू का निःशुल्क उपचार शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 27 जून 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय पन्ना में 27 जून को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कटे-फटे होठ एवं तालू का निःशुल्क उपचार कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में आये बच्चों का उपचार मिशन स्माईल टेªन प्रोजेक्ट के तहत पूर्णतः निःशुल्क कराया जाएगा। जिले के समस्त विकासखण्डों से आर.बी.एस.के. टीम द्वारा पूर्व से चिन्हित बच्चों को लाया गया। कुल 10 बच्चों का उपचार हेतु कैम्प मे पंजीयन किया गया। जिसमें 05 बच्चे शल्य क्रिया हेतु चिन्हित किये गये। जिन्हें भोपाल से आये पी.आर.ओ. के द्वारा ले जाकर भोपाल मंे ही सर्जरी करायी जायगी। भोपाल तक मरीज के साथ दो लोगों के आने-जाने, रूकने एवं सर्जरी की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। कैम्प के सफल आयोजन में डाॅ. प्रदीप गुप्ता नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के., श्रीमती ज्योति मण्डलोई जिला कार्यक्रम प्रबंधक पन्ना, डाॅ. सुबोध खम्परिया जिला समन्वयक आरबीएसके, डाॅ. अनूप सोनी, डाॅ. सुरेश बिलथरिया, डाॅ. उमा गुप्ता एवं श्री कलीम मोहम्मद का विशेष योगदान रहा। समाचार क्रमांक 328-1885

जिले में अब तक 22.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 27 जून 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 22.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 12.2 मि.मी., गुनौर में 31.1 मि.मी., पवई में 38.6 मि.मी., शाहनगर में 28.9 मि.मी. तथा अजयगढ में 0.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा अजयगढ में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 21.4 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 25.3 मि.मी., गुनौर में 21.9 मि.मी., पवई में 17.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 32.1 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 10.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 26 जून को जिले की औसत वर्षा 6.6 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 5.0 मि.मी., गुनौर में 20.0 मि.मी. तथा पवई में 7.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 329-1886

पात्र हितग्राहियों को मिलेंगे गैस कनेक्शन

पन्ना 27 जून 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि अन्त्योदय अन्य योजना के पात्र हितग्राहियों को विस्तारित उज्जवला योजना अन्तर्गत शत प्रतिशत गैस कनेक्शन प्रदाय किया जाना है।     उन्होंने अन्त्योदय अन्य योजना के पात्र हितग्राहियों से कहा है कि अन्त्योदय राशन कार्ड धारी तथा परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक खाता नम्बर की छायाप्रति एवं समग्र परिवार आईडी लेकर निकट गैस एजेन्सी में आवेदन जमाकर गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 330-1887

जिला जेल पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 27 जून 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 23 जून 2018 को जिला जेल पन्ना में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री माखनलाल झोड, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आमोद आर्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी मुहम्मद जीलानी, जेल उप अधीक्षक जिला जेल पन्ना सत्यभान मिश्रा, डाॅ. डी.पी. प्रजापति, सहायक जेल उपअधीक्षक श्रीमती मंजू कुजूर, श्री उमाकांत अधिवक्ता के सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।     शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री झोड ने उपस्थित बंदियों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि दण्ड और न्याय का विधान आज से नही वरन पुरातनकाल से है। सामाजिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधि की जरूरत होती है। विधि का प्रमुख उद्देश्य न्याय प्रदान करना होता है और न्याय के उद्देश्यों की पूर्ति के अन्तर्गत ही दण्ड का प्रावधान है। वर्तमान में भारत में सुधारात्मक दण्ड व्यवस्था संचालित है। उन्होंने कर्म एवं भाग्य के महत्व को बताते हुए कहा कि विधाता जो भी करता है वह हमारे भले के लिए ही करता है। उन...

कॅरियर काउंसिलिंग पहल का तृतीय चरण 3 जुलाई से पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा मार्गदर्शन

पन्ना 27 जून 18/शासन के निर्देशानुसार 3 जुलाई 2018 को मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसिलिंग पहल के तृतीय चरण का शुभारंभ किया जा रहा है। इसमंे कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंसिलिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी द्वारा शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल से प्रातः 12.30 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन तथा आकाशवाणी के माध्यम से 12.30 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के दौरान विभिन्न जिलों से पूरक परीक्षा केन्द्रों में उपस्थित विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी फोन इन सुविधा द्वारा दिए जाएंगे। जिसके बाद काउन्सलर्स द्वारा 2 बजे से उपस्थित विद्यार्थियों की कॅरियर काउन्सिलिंग की जाएगी।     जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने जिले के सभी विकासखण्डों के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यो को कार्यक्रम के आयोजन के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 12वीं की पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों से अपील करते हुए इस कार्यक्रम में शामिल हो...

वन विकास अभिकरण दक्षिण पन्ना की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 27 जून 18/काष्ठागार पन्ना में 13वीं ‘‘साधारण सभा’’ की बैठक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य वनसंरक्षक छतरपुर वृत्त छतरपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समस्त बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी वन विकास अभिकरण दक्षिण वनमण्डल पन्ना ने प्रस्तुत की। बैठक में श्री हेमन्त यादव उप वनमण्डलाधिकारी कल्दा, राजवेन्द्र मिश्रा सहायक वन संरक्षक, पदेन वन परिक्षेत्राधिकारी कल्दा, आर.बी. खरे वन परिक्षेत्राधिकारी शाहनगर, एस.पी.एस. बुन्देला वन परिक्षेत्राधिकारी सलेहा, एन.ए. खाॅन वन परिक्षेत्राधिकारी मोहन्द्रा एवं देवेश गौतम वन परिक्षेत्राधिकारी रैपुरा, एम.डी. मानिकपुरी वनक्षेत्रपाल के साथ-साथ समस्त परिक्षेत्रों के संयुक्त वन प्रबन्धन समितियों के अध्यक्ष/सचिव एवं महिला सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही।      साधारण सभा की बैठक में श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य वनसंरक्षक छतरपुर वृत्त छतरपुर ने अपने उद्बोधन में वनों की सुरक्षा के साथ वनों के समीप निवासरत ग्रामीणों को उनकी आजीविका के साधन उपलब्ध कराने में जोर दिया। उन्हांेने कहा ...

अपर कलेक्टर श्री ओहरी रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

पन्ना 27 जून 18/मध्यप्रदेश सहकारी समिति नियम 1962 के प्रावधानांे के अन्तर्गत जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित दक्षिण वन मण्डल पन्ना के संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए श्री अशोक ओहरी अपर कलेक्टर जिला पन्ना को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।     मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन अधिकारी भोपाल द्वारा श्री ओहरी को निर्वाचन कार्यक्रम प्रेषित करते हुए अंतिम सदस्यता/मतदाता सूची के आधार पर संस्था के संचालक मण्डल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 334-1891

स्कूल चले हम अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 27 जून 18/स्कूल चले हम अभियान 2018 का जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 जून 2018 को शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अजयगढ़ के अध्यक्ष श्री भरतमिलन पाण्डेय द्वारा की गयी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा, विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र अजयगढ़ एवं सर्वशिक्षा अभियान का अमला उपस्थित रहा। समाचार क्रमांक 335-1892

बंद ऋतु में छापामार कार्यवाही कर 65 किलो मछली जप्त

Image
पन्ना 27 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में मछली विभाग के अधिकारियों द्वारा बंद ऋतु में छापामार कार्यवाही करते हुए 65 किलो मछली लावारिस हालत में जप्त की गयी है। इस संबंध में मछली विभाग से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार 27 जून 2018 को सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री बी.के. सक्सेना, मत्स्य निरीक्षक श्री ए.के. शर्मा एवं श्री आर.पी. पटेल द्वारा पुलिस बल के साथ कार्यवाही करते हुए बस स्टैण्ड पन्ना से 45 किलो मछली लावारिस हालत में जप्त कर नीलामी कार्यवाही सम्पन्न की गयी है।         उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा 12 जून 2018 को अधिसूचना जारी करते हुए बंद ऋतु 16 जून से 15 अगस्त 2018 तक की अवधि में सभी प्रकार के मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही मत्स्य विक्रय, मत्स्य विनिमय एवं परिवहन करना भी प्रतिबंधित किया गया है। इन नियमों के उल्लंघन पर मध्यप्रदेश राज्य मत्स्य क्षेत्र संशोधित अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लंघनकर्ता को एक वर्ष का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किए जाने का प्रावधान है। समाचार क्रमांक 336-1893 ...