असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल श्री पुरूस्कार आवेदन 30 जून तक

पन्ना 27 जून 18/भारत सरकार मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 1996 में उत्कृष्ट बालक/बालिकाओं को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किए जाने के दृष्टिकोण से असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल श्री पुरूस्कार स्थापित किया गया है। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास (सशक्तिकरण) पन्ना ने बताया है कि पात्रता के लिए भारत में रहने वाले 05 वर्ष या इससे अधिक आयु के बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए (संबंधित वर्ष के 31 जुलाई तक की स्थिति अनुसार), राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाई लिखाई में उपलब्धियां (जैसे-लगातार दो वर्ष से गणित में पहला स्थान), खेल, कला, संस्कृति, समाज सेवा, संगीत एवं कोई अन्य क्षेत्र जो केन्द्रीय, चयन समिति के निर्णय के अनुसार पहचान प्रदाय करने योग्य हो। उन्होंने बाल श्री पुरस्कार हेतु योग्य बालक/बालिकाओं से आवेदन 30 जून 2018 तक जमा करने की अपील की है। आवेदक निःशुल्क आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी हेतु जिला महिला कार्यालय का दूरभाष नम्बर 07732-250579 है। समाचार क्रमांक 321-1878