Posts

Showing posts from August 20, 2018

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित हों-कलेक्टर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों से अद्यतन रहें अधिकारी-कलेक्टर सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रेम्प होना अनिवार्य है। जहां एक ही परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र हैं वहां हेल्पडेस्क बनाई जाए तथा संकेतक अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल सभी मतदान केन्द्रों मंे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।     उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की सूची पन्ना जिले की वेबसाईट पर उपलब्ध है। संबंधित विभाग सूची का अवलोकन कर केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं की पुष्टि कर लें। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र 5 दिवस के अन्दर प्रत्येक मतदान केन्द्र का चार्ट तैयार कराना सुनिश्चित करें। निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर नवीन दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं। संबंधित सभी अधिकारी इनसे अद्यतन रहें। निर्वाचन शाखा प्रभारी सभी संबंधितों को निर्देशों के प्रति उपलब्ध कराएं। उन्ह...

नम्बर 51969 पर एसएमएस भेजते ही मिलेगी मतदाता होने की जानकारी

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाताअ¨ं क¨ निर्वाचन संबंधी जानकारी जैसे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, मतदान केन्द्र क्रमांक एवं नाम, क्षेत्र का नाम, मतदाता का नाम, नातेदार के नाम की जानकारी 51969 नम्बर पर भेजने पर प्राप्त ह¨ सकेगी। इसके लिये डच् ढैचंबमझ म्च्प्ब् ढैचंबमझम्चपब छनउइमत टाईप कर 51969 पर एसएमएस भेजना ह¨गा। इस सुविधा से मतदाताओं को 31 जुलाई 2018 को प्रकाशित मतदाता सूची में अपने मतदाता होने एवं मतदान केन्द्र की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 1950 पर काॅल किया जा सकता है अथवा ूूूण्दअेचण्पदए बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद या जिले की अधिकृत वेबसाईट पर सम्पर्क किया जा सकता है।  समाचार क्रमांक 266-2517

सद्भावना दिवस पर कलेक्ट्रेट में दिलाई गयी शपथ

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/सद्भावना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा प्रातः 11 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलायी गयी। उन्होंने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव के बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलायी। इस मौके पर उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी, कर्मचारियों से सद्भावना को हृदय से आत्मसात करने का आग्रह किया। शपथ ग्रहण के दौरान एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 252-2503

परम्परानुसार एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं जाएंगे जन्माष्टमी एवं हलषष्ठी महोत्सव -कलेक्टर सदस्यों द्वारा एक मद में बकायादारों से किराया वसूल किए जाने एवं अन्यथा की दशा में दुकानों का नये सिरे से आवंटन की मांग की गयी

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं श्री बल्देव जी हलषष्ठी महोत्सव की आवश्यक तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री बल्देव जी, श्री जुगल किशोर जी, श्री बिहारी जी, श्री राधारमण रामबाग, श्री नवल किशोर जी एवं श्री राधाकृष्ण बीच का बगीचा मंदिरों में बल्देव उत्सव (हलषष्ठी) एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने के संबंध में शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति के सदस्यों द्वारा एक मद में मंदिर प्रांगण की दुकानों के बकायादारों से बकाया वसूल किए जाने एवं किराया जमा न किए जाने की दशा में दुकान में ताला डालकर दुकानों का नये सिरे से आवंटन किए जाने की कार्यवाही करने की मांग की गयी।     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जन्माष्टमी एवं हलषष्ठी महोत्सव परम्परानुसार एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे। अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का भलीभांति निर्वाहन सुनिश्चित करंे। मंदिरवार कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बैठक में बताया गया कि श्री जुगल किशोर जी मंदिर में श्री कृ...

छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएलओ, पटवारियों एवं विद्यार्थियों को दिया गया वीवीपैट का प्रशिक्षण

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार पन्ना जिले में विभिन्न शासकीय कर्मचारियों को वीवीपैट का प्रशिक्षण लगातार दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के दिशा निर्देशन में छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 अगस्त को दो अलग-अलग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। प्रथम प्रशिक्षण सत्र में पटवारियों एवं पन्ना तहसील के बीएलओ का वीवीपैट प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर जे.के. वर्मा एवं प्रोफेसर पी.पी. गौर ने समस्त बीएलओ एवं पटवारियों को वीवीपैट का गहन और व्यापक प्रशिक्षण दिया। द्वितीय प्रशिक्षण में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को वीवीपैट का प्रशिक्षण प्रोफेसर पी.पी. गौर एवं प्रोफेसर एच.एस. शर्मा द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में नोडल अधिकारी प्रोफेसर एच.एस. शर्मा, तहसीलदार पन्ना  श्री एन.के. चैरसिया, सुश्री दिव्या जैन नायब तहसीलदार पन्ना एवं जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव मौजूद रहे। दोनों प्रशिक्षण सत्रों में लगभग 175 विद्यार्थी एवं 130 बीएलओ एवं पटवारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 254-2505

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त परेड में शौर्या दल को तृतीय स्थान प्राप्त

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/शौर्या दल महिला सशक्तिकरण (महिला एवं बाल विकास विभाग) की अभिनव व अनूठी पहल है जिसमें प्रशासन एवं सामाजिक भागीदारी से महिलाओं के विरूद्व उत्पीड़न को रोकने एवं उन्हें उनका हक दिलाने के लिए जिले के प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर एक शौर्यादल का गठन किया गया है। जो न केवल जन समुदाय को जागरूक करता है, बल्कि समाज को महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास कर रहा है, साथ ही नशा मुक्ति, महिला उत्पीड़न, कुपोषण कम करना, एनीमिया नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा विकास, बाल विवाह, दहेज प्रथा रोकथाम, परिवार नियोजन, देशभक्ति, समाज संवेदीकरण का कार्य कर रही है।     श्री भरत सिंह राजपूत जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा श्रीमती ज्योति पाण्डेय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में शौर्यादल सदस्यों नें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर आयोजित परेड में भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। परेड की कमांडर श्रीमती उत्तरा त्रिपाठी रहीं। परेड में श्री गौरव चंसौरिया, श्री आशीष शर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया। समाचार क्रमांक 255-...

मतदाता जागरूकता रैली 24 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी जागरूकता रैली हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 24 अगस्त को आयोजित होने वाली मतदाता जागरूकता रैली हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जिले के समस्त प्राचार्यो एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों/प्राचार्यो को निर्देशित करें कि तहसील मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करें। आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। इस संबंध में डाॅ. विनय श्रीवास्तव एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी से चर्चा करंे एवं रैली को अंतिम रूप दें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि दिनांक 18 अगस्त 2018 को जिन संस्थाओं में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया है उसकी सचित्र जानकारी उपलब्ध कराएं। समाचार क्रमांक 256-2507

’’विशेष विद्युत लोक अदालत’’ 25 अगस्त को

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में जिला न्यायालय पन्ना तथा तहसील न्यायालय पवई में 25 अगस्त 2018 को ’’विशेष विद्युत लोक अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है।     जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया है कि आयोजित विशेष विद्युत लोक अदालत में बिजली चोरी, अधिक बिजली बिल और बकायादारी से जुडे कानूनी मामलों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। साथ ही लोक अदालत के माध्यम से कम्पनी द्वारा संबल योजना के हितग्राहियों को लाभ प्राप्त होगा। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, बीपीएल कार्डधारी और संनिर्माण कर्मकार कल्याण में पंजीकृत हितग्राही बगैर राशि जमा कराए अपना प्रकरण समाप्त करा सकते हैं।     उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह दिनांक 25 अगस्त 2018 को आयोजित हो रही विशेष विद्युत लोक अदालत में विवाद से संबंधित दस्तावेज लेकर उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराकर योजना का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 257-2508

मुख्यमंत्री ने 3 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 3 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 2 लाख रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि कु. पलक मिश्रा निवासी इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना को उपचार के लिए एक लाख रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि कु. पलक के उपचार के लिए इन्स्टीयूट आॅफ मेडिकल साइंस अंसारी नगर न्यू दिल्ली को जारी की गयी है। इसी प्रकार श्री राजेश कुमार शर्मा निवासी धाम मोहल्ला पन्ना को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री शर्मा के उपचार के लिए होस्पिटल प्रायवेट लिमिटेड नियर सुकनमाॅल शोला आॅफ साइंस रोड अहमदाबाद (गुजरात) को जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि अमानगंज निवासी श्रीमती माया तिवारी को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती माया तिवारी के उपचार के लिए मल्टीस्पेसिलिटी होस्पिटल 269/1 मिसराॅड रोड भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 258-2509

सहायक यंत्री एक दिवस अवैतनिक

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि 28 जुलाई 2018 को जनपद पंचायत पन्ना में आयोजित समीक्षा बैठक में बी.डी. कोरी सहायक यंत्री जनपद पंचायत पन्ना अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थिति के सन्दर्भ में न तो उनके द्वारा कोई पूर्व सूचना दी गयी और न ही अवकाश प्राप्त किया गया। श्री कोरी के अनुपस्थित रहने के कारण जनपद पंचायत पन्ना के कार्यो की समीक्षा नही की जा सकी। साथ ही इन तथ्य की पुष्टि हुई है कि वे मुख्यालय से बाहर है।     उन्होंने बताया कि इस संबंध में श्री कोरी को जिला पंचायत पन्ना के माध्यम से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, जिसके अनुक्रम में श्री कोरी द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानप्रद नही पाया गया। उन्होंने अनाधिकृत अनुपस्थिति के आधार पर श्री कोरी सहायक यंत्री जनपद पंचायत पन्ना को एक दिवस 28 जुलाई 2018 अकार्य दिवस घोषित करते हुए अवैतनिक किया है। समाचार क्रमांक 259-2510

पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रगृह योजना के नियमों में संशोधन

पन्ना 20 अगस्त 18/सहायक संचालक पिछडावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि पिछडावर्ग के पो.मै. कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राएं जिन्हें छात्रावासों में प्रवेश नही मिल पाया है उन्हें आवासीय सुविधा देने के लिए वर्ष 2011-12 में शासन द्वारा छात्रगृह योजना प्रारंभ की गयी थी जिसमें प्रावधान था कि कम से कम 05 या उससे अधिक विद्यार्थियों को किराए के भवन में रहने का लाभ प्राप्त होगा। जिसमें संशोधन करते हुए 02 या उससे अधिक विद्यार्थियों को किराए के भवन में रहने पर लाभ प्राप्त होगा। वित्तीय वर्ष 2018-19 से छात्रगृह योजना संशोधित नियम 2018-19 लागू करने तथा योजना को प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।     उन्होंने बताया कि छात्रगृह योजना में संशोधित नियम अनुसार यह योजना पिछडावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रकाशकीय नियंत्रण में होगी। योजना मध्यप्रदेश के पिछडे वर्ग के पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों के लिए लागू होगी। योजना की पात्रता के लिए विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं विभागीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए शासन द्वारा निर्धारित पात्रताधारक हो...

तीन शावकों के साथ दिखी बाघिन पी-222

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व ने बताया है कि बाघिन पी-222 का रेडियो कालर विगत 6-6 माह से खराब होने के कारण सिग्नल प्राप्त नही हो रहे थे। यदा-कदा उसके पगमार्क मिलते रहे, जिससे पी-222 की पार्क में उपस्थिति के प्रमाण मिलते रहे हैं। पी-222 कान्हा से लाई गयी बाघिन टी-2 के दूसरे लिटर की दूसरी संतान है। उन्होंने बताया कि दिनांक 15 अगस्त 2018 को बाघिन पी-222 को अपने तीन शावकों के साथ चन्द्रनगर परिक्षेत्र में बाघ अनुश्रवण दल एवं परिक्षेत्र अधिकारी चन्द्रनगर द्वारा देखा गया है। पी-222 ने अपने तीसरे लिटर में तीन शावकों को जन्म दिया है। ये शावक 03 माह के प्रतीत हो रहे थे। पी-222 को तीन शावकों के साथ देखे जाने में पार्क में खुशी का माहौल है। समाचार क्रमांक 261-2512

बालिका छात्रावासों का महिला अधिकारी करेंगे निरीक्षण

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अनुसूचित जाति/जनजातीय कार्य विभाग सर्वशिक्षा अभियान एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित महाविद्यालयीन/सीनियर/जूनियर कन्या छात्रावासों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की सुचारू रूप से व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए महिला अधिकारियों को निरीक्षण हेतु आदेशित किया गया है।     उन्होंने बताया कि श्रीमती शीला सिंह परिहार परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विकासखण्ड अजयगढ के अनु.जाति जूनि. कन्या छात्रावास नरदहा, कन्या छात्रावास बरियारपुर एवं कस्तूरवा गांधी कन्या छात्रावास खोरा का निरीक्षण करेंगी। श्रीमती रामकन्या कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग विकासखण्ड अजयगढ़ के कन्या छात्रावास अजयगढ (उत्कृष्ट विद्यालय अजयगढ परिसर), अनु.जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास अजयगढ, अनु.जाति सीनि. कन्या छात्रा. अजयगढ़, अनु.जाति यूनि. कन्या छात्रा. अजयगढ एवं विकासखण्ड पन्ना के अनु.जाति कन्या छात्रा. रक्सेहा का निरीक्षण करेंगी। परियोजना अधिकारी शहरी क्षेत्र महिला बाल विकास श्रीमती किरण खरे विकासखण्ड पन्ना के अनु.जाति जूनि. कन्या छात्रावास पन्ना क्र.-1, अन...

विशेष लोक अदालत 25 अगस्त को असंगठित श्रमिकांे/कर्मकार मण्डल के घरेलू एवं समस्त कृषि विद्युत प्रकरण होंगे वापिस

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल ओ.पी. सोनी ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा असंगठित श्रमिकांे/कर्मकार मण्डल के घरेलू एवं समस्त कृषकां के समस्त कृषि प्रकरण जो विशेष विद्युत न्यायालय में लंबित हैं, जो प्रकरण अभी अदालत में नही लगाए गए हैं वे भी पूर्व परिवाद में दायर किए जाकर प्रकरण समाप्त किए जाएंगे। मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसे सभी प्रकरणांे की राशि माफ कर वितरण कम्पनी को राशि दी जा रही है। उन्होंने समस्त असंगठित/कर्मकार मजदूर एवं समस्त कृषकों से निवेदन किया है कि 25 अगस्त 2018 को विशेष विद्युत न्यायालय पन्ना एवं पवई पहुंचकर अपने प्रकरण को समाप्त कराएं एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा दी गयी केस माफी का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 263-2514

कृषकों एवं कृषि वैज्ञानिकांे के बीच इंटरफेस कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 20 अगस्त 18/कार्यालय उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा जिला पन्ना प्रांगण में 20 अगस्त को कृषकों एवं कृषि वैज्ञानिकों के बीच इंटरॅेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ बी.एस. किरार द्वारा कृषको की आय पाॅच वर्ष में दो गुना करने संबंधी उन्नत कृषि तकनीकि जानकारी कृषकों को प्रदान की तथा धान की श्री विधि एवं सोयाबीन की रिज एण्ड फरों पद्धति विस्तार पूर्वक जानकारी दी।     डाॅ रीतेश जयसवाल द्वारा उडद की फसल पर जानकारी दी तथा खरीफ फसलों की कीट एवं रोग नियंत्रण कंे बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उपसंचालक कृषि ए.पी. सुमन द्वारा कृषक समृद्धि योजना तथा विभागीय योजनाओं के बारे में बताया गया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शाहनगर बी.पी. मिश्रा द्वारा पशुपालन तथा डेयरी प्रबंधन पर कृषको को सलाह दी गई। श्री राम रिछारिया ग्रा.कृ.वि. अधिकारी वि.ख. पन्ना द्वारा जैविक खेती, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप टांका, गोबर गैस, जैविक कीट नियंत्रण के बारे में कृषको को जानकारी दी गई। कार्याक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री राय, बी0टी0एम0, अरूण पा...