Posts

Showing posts from May 10, 2018

मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन आज पवई में सम्मेलन में युवाओं को दी जाएगी संचालित योजनाओं की जानकारी

Image
पन्ना 10 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में विकासखण्ड स्तर पर ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत दूसरा विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन 11 मई 2018 को जनपद पंचायत पवई में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराए जाएंगे। ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राॅशर पर दर्शाने तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं।     साथ ही कलेक्टर श्री खत्री ने पवई विकासखण्ड के युवाओं एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में इस स्वरोजगार सम्मेलन में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 86-1285

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 10 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि ग्राम हीरापुर तहसील सिमरिया निवासी अशोक पटेल को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्री अशोक पटेल के उपचार के लिए मेडिट्रीना इंस्ट्यिूट आॅफ मेडिकल साइंस नागपुर को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 87-1286

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 10 मई 18/तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन अनुसार 13 अप्रैल 2018 को चाहना पिता संतोष उर्फ बेडी उम्र 09 वर्ष निवासी नांदन जो रिश्तेदारी में ग्राम बनौली गयी थी, की बनौली स्थित तलैया में पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई ने कलेक्टर न्यायालय में मृतिका चाहना के निकटतम वैध वारिस पिता संतोष उर्फ बेडी को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक चाहना के निकटतम वैध वारिस उसके पिता संतोष उर्फ बेडी निवासी ग्राम नांदन तहसील रैपुरा जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार सिमरिया/पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 88-1287

लापरवाहों को मिला कारण बताओ सूचना पत्र

Image
पन्ना 10 मई 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री भरत सिंह राजपूत ने परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पवई श्री डी.सी. अहिरवार एवं श्रीमती शिवकली परिहार पर्यवेक्षक परिक्षेत्र सिमरिया को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा 8 मई 2018 को आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं व लापरवाही पायी गयी। आंगनवाडी केन्द्र सुनवानीकला क्र. 73 सी में कार्यकर्ता श्रीमती रश्मि खरे, सहायिका चंदा बाई एवं राधा माधव समूह कार्यकर्ता एवं सहायिका अनुपस्थित पायी गयी। आंगनवाडी केन्द्र सुनवानीकला क्र. 73 बी, आंगनवाडी केन्द्र सुनवानीकला क्र. 59 ए, आंगनवाडी केन्द्र सुनवानीखुर्द का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार आंगनवाडी केन्द्र सांटाबुद्ध सिंह, आंगनवाडी केन्द्र कोनी, आंगनवाडी केन्द्र सिमरिया ’’क’’ , आंगनवाडी केन्द्र लुधनी ’’अ’’ तथा आंगनवाडी केन्द्र चडरा का निरीक्षण किया गया। इन सभी आंगनवाडी केन्द्रों में लापरवाही बरती जा रही थी।     उन्होंने बताया कि परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल...

कलेक्टर ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को साॅल, श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित कलेक्टर ने वितरित किए पेंशन व उपादान भुगतान प्राधिकार पत्र

Image
पन्ना 10 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पेंशन व उपादान भुगतान प्राधिकार पत्र वितरित किए गए। साॅल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गयी।     जिला पेंषन अधिकारी श्री टी. एन. टेकाम ने बताया कि माह अपै्रल 2018 में सेवा निवृत्त हुए प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला श्री मंगली प्रसाद प्रजापति और श्री कामता प्रसाद द्विवेदी प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजययगढ के पेंशन प्रकरणों के विरुद्ध पेंशन भुगतान प्राधिकार पत्र जारी किए गए। माह के दौरान कलेक्टर पन्ना की अनुमति उपरांत पंजीकृत पेंशन प्रकरण स्व. श्री भवानी शंकर गौतम, स्व0 श्री अनिल सिंह चैहान और श्री शिवगोपाल यादव के पेंशन प्रकरण का निराकरण किया गया है। इसके साथ ही 45 पुनरीक्षित पेंशन प्रकरण निराकृत किये गये। पीपीओ वितरण के दौरान जिला पेंशन अधिकारी टी. एन .टेकाम, जिला कोषालय अधिकारी ओ.पी. गुप्ता सहित जिला पेंशन कार्यालय में कार्यरत सहायक पेंशन अधिकारी राजेश अहिरवार एवं सहायक ग्रेड तीन गौरव कुमार खरे उपस्थित रहे। समाचार क्रम...

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 12 को जाएगी द्वारिकाधीश

Image
पन्ना 10 मई 18/प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 12 मई 2018 को द्वारिकाधीश के लिए प्रस्थान करेगी। द्वारिकाधीश जाने के लिए 87 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। उन्होंने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत तीर्थदर्शन जाने वाले यात्रियांे को सूचित करें। समाचार क्रमांक 91-1290

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 2 अनुरक्षक नियुक्त

Image
पन्ना 10 मई 18/प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में 12 मई 2018 को तीर्थदर्शन ट्रेन द्वारिकाधीश के लिए प्रस्थान करेगी। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए 2 अनुरक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि सहायक गे्रड-3 तहसील कार्यालय पन्ना श्री रामकुमार कोरी (9713774083) एवं श्री राकेश वर्मन भृत्य तहसील कार्यालय पन्ना (7470545475) को नियुक्त किया गया है।     उन्होंने अनुरक्षकों को निर्देश दिए है कि बिना टिकिट किसी भी व्यक्ति को तीर्थ यात्रा में न ले जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यदि कोई चयनित व्यक्ति किसी कारणवश तीर्थयात्रा में नही जाता है तो उसके स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति को कतई नही ले जाएं। यदि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अनुरक्षक इसके लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। समाचार क्रमांक 92-1291

लगातार किया जा रहा शालाओं का निरीक्षण अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी

Image
पन्ना 10 मई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी द्वारा 10 मई 2018 को एमडीएम निरीक्षण के तहत मा.शाला जमुनिहाई, राजापुर, बाबूपुर, बिल्खुरा, नई बस्ती हरदुआ, क.प्रा.शा. हरदुआ एवं प्रा.शा. कुर्मी टोला का भ्रमण किया गया।     उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जहां बिल्खुरा, कुर्मी टोला, कन्या हरदुआ शालाएं बन्द पायी गयी वहीं जमुनिहाई, राजापुर, बाबूपुर एवं नई बस्ती हरदुआ में एमडीएम के लिए नियुक्त शिक्षक उपस्थित मिले तथा बच्चे भी एमडीएम में सम्मिलित मिले। जमुनिहाई में 63 के विरूद्ध 26, राजापुर में 32 के विरूद्ध 10, बाबूपुर में 48 में से 09 तथा नई बस्ती हरदुआ में 66 के विरूद्ध 21 बच्चे उपस्थित मिले। बिल्खुरा में एमडीएम में नियुक्त श्रीमती ज्योति दीक्षित अध्यापक क.प्रा.शा. हरदुआ में विनोद शर्मा सहा. शिक्षक एवं कुर्मी टोला में श्रीमती तारा पाण्डेय अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के नोटिस जारी किए गए। समाचार क्रमांक 93-1292

शाहनगर में खण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृति पत्र एवं मत्स्य पालन हेतु पट्टों का वितरण किया गया स्वरोजगार योजनाओं की मदद से जीविकोपार्जन कर रहे हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी साझा किए

Image
 पन्ना 10 मई 18/युवाओं एवं जरूरतमंदों को शासन की योजनाओं की मदद से स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में खण्ड स्तरीय पहला स्वरोजगार सम्मेलन जनपद पंचायत शाहनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वरोजगार संबंधी विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। स्वरोजगार योजनाओं की मदद से जीविकोपार्जन कर रहे सफल हितग्राहियों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। स्वरोजगार के लिए आवेदन करने वाले विभिन्न हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं मत्स्य पालन हेतु पट्टों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, स्वरोजगार संबंधी सभी विभागों सहित जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गयी।     कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा पाल द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में शामिल युवाओं एवं क...

समर्थन मूल्य में अब तक 9949 कृषकों से 404435 क्विंटल गेंहू की खरीद

Image
पन्ना 10 मई 18/जिलेभर में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद का कार्य जारी है। निर्धारित 41 खरीदी केन्द्रों में गेंहू की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 9949  किसानों से 404435.50 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। गेंहू की खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक किसानों को 58 करोड 49 लाख 68 हजार 887 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है।     इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सहकारी पहाडीखेरा में 9559 क्विंटल, प्रा.स.स. बृजपुर में 12668.50 क्विंटल, प्रा.स.स. जनकपुर में 16934.50 क्विंटल, प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर में 19138 क्विंटल, प्रा.स.स. राजापुर में 10171.50 क्विंटल, प्रा.स.स. बिरवाही में 15555.50 क्विंटल, प्रा.स.स. रैगढ में 12764.50 क्विंटल, प्रा.स.स. अमानगंज में 7177.50 क्विंटल, प्रा.स.स. गुनौर में 5785 क्विंटल, प्रा.स.स. सलेहा में 6039.50 क्विंटल, प्रा.स.स. पवई में 7485 क्विंटल, प्रा.स.स. करही में 7493.50 क्विंटल, प्रा.स.स. सिमरिया में 14309.50 क्विंटल, प्रा.स.स. रैयासांटा में 6522.50 क्विंटल, प्र...

आवेदित पत्रकार प्राप्त करें बीमा कार्ड, अब ई-कार्ड भी मान्य

Image
पन्ना 10 मई 18/जिन पत्रकारों द्वारा जनसम्पर्क संचालनालय में बीमा के लिए आवेदन किया गया था। उनका बीमा यूनाईटेड इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी द्वारा किया जा चुका है। संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेशभर के 1970 पत्रकारों द्वारा बीमा के लिए आवेदन किया गया था। इनमें से अगर किसी आवेदित पत्रकार को बीमा कार्ड अभी तक प्राप्त नही हुआ है तो वे निर्धारित आॅनलाईन प्रक्रिया अपनाकर ई-कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाईट उकपदकपंवदसपदमण्बवउ पर दी गयी क्विक लिंक पदेजंदज म्.ब्ंतक पर जाकर इन्श्योरेन्स कम्पनी का नाम सिलेक्ट कर पाॅलसी नम्बर एवं पाॅलसी के प्रकार की जानकारी भरकर ई-कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। इस तरह प्राप्त ई-कार्ड भी पूरी तरह से मान्य होगा। इसके अलावा कार्ड प्राप्त न होने की सूचना जनसम्पर्क संचालनालय को भी प्रेषित की जा सकती है, संचालनालय द्वारा नया कार्ड बनवाकर भेजने की व्यवस्था की जाएगी। समाचार क्रमांक 96-1295

पंजीयन 31 मई तक

Image
पन्ना 10 मई 18/आनंदम विभाग द्वारा निर्धारित कलेण्डर के अनुसार अगले जून माह में आयोजित होने वाले शिविरों के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की है। पंजीयन कार्य 31 मई तक किया जायेगा।     आनंद शिविरों में भाग लेने के लिए शासकीय सेवक (प्रतिभागी) अपने नियंत्रण अधिकारी की अनुमति उपरांत संस्थान की बेवसाइट ूूू.ंदंदकेंदेजींदउचण्पद पर पंजीयन शुल्क 500 रूपये ऑनलाईन जमा करना होगा। शासकीय सेवकों को परिपूर्ण जीवन जीने की विद्या सिखाने के लिए राज्य आनन्दम संस्थान द्वारा तीन संस्थाए आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर, ईसा फाउण्डेशन कोयम्बटूर और आई.ओ. एफसी पंचगनी पुणे के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। समाचार क्रमांक 97-1296

श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु परीक्षा 20 मई को

Image
पन्ना 10 मई 18/श्रमिकों के बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश शासन द्वारा श्रमोदय आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गयी है। इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 18-19 में प्रवेश के लिए पन्ना जिले में प्रवेश परीक्षा 20 मई 2018 को प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित की जा रही है। जिसका प्रवेश पत्र पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रमपदाधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी वेबसाईट ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद एवं ूूूण्ेीतंउवकंलअपकलंसंलण्उचण्हवअण्पद से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।       उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के श्रम विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर व जबलपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं। इन विद्यालयों में कक्षा-6, 7, 8, 9 एवं 11वीं में शिक्षण सत्र 2018-19 के लिये प्रवेश दिया जायेगा। शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को इन आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाना है। समाचार क...

अधिमान्य पत्रकारों को टोल नाकों पर छूट

Image
पन्ना 10 मई 18/मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा 25 जनवरी 2014 को जारी आदेश एवं 31 जनवरी 2014 को राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के वाहनों को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अन्तर्गत निर्मित सड़कों को पार करते समय पथकर भुगतान (टोल टैक्स) से छूट रहेगी। लेकिन कई टोल नाकों द्वारा शासन के नियमानुसार अधिमान्य पत्रकारों को छूट नही दी जा रही है। इस संबंध में आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी. नरहरि द्वारा जिले में पडने वाले पथकर नाकों (टोल नाकों) और लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 99-1298

हीट वेब प्रिपेयर्डनेस के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्स आज

Image
पन्ना 10 मई 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहत आयुक्त राजस्व, राहत भवन गृह विभाग भोपाल द्वारा हीट बेब प्रिपेयर्डनेस के संबंध में 11 मई 2018 को दोपहर बाद 3 बजे वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डा के अनुसार जानकारी के साथ जिला एनआईसी केन्द्र में निर्धारित समय के पूर्व उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 100-1299