Posts

Showing posts from February 3, 2018

सांसद श्री सिंह ने किया कटन-गिरवारा-फतेहपुर-सिमरी मार्ग का भूमिपूजन दो जिलों को जोडने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग से आवागमन में सुविधा होगी -श्री सिंह

Image
  पन्ना 03 फरवरी 18/पन्ना एवं सतना जिले को जोडने वाले मार्ग का भूमिपूजन खजुराहो सांसद श्री नागेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में कटन चैराहा देवेन्द्रनगर में सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन के साथ ही कटन-गिरवारा-फतेहपुर-सिमरी मार्ग निर्माण का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी, देवेन्द्रनगर नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ए.बी. साहू, एसडीओ लोक निर्माण विभाग एम.के. गुप्ता, बी.के. त्रिपाठी, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारबन्धु, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे।  इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि यह मार्ग पन्ना एवं सतना जिले को जोडने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। पिछले कुछ समय से इसके निर्माण हेतु प्रयास किए जा रहे थे। जिसके फलस्वरूप आज इसका भूमिपूजन कर निर्माण प्रारंभ किया गया है। इसके निर्माण से जिलेवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही उन्हांेने गांव के विकास के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं बजट पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गुनौर विधायक श्री बागरी ने कहा कि सां...

विक्रमपुर में अग्रिम पंक्ति प्रर्दषन सरसों पर प्रक्षेत्र दिवस आयोजित

Image
पन्ना 03 फरवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅं. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅं. आर. के. जायसवाल एवं डाॅ. आर. पी. सिंह वैज्ञानिकों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन अन्तर्गत गत दिवस ग्राम विक्रमपुर में़ क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रर्दषन सरसों पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों के खेतों पर भ्रमण किया और कृषक परिचर्चा के दौरान प्रर्दषन के उद्देष्य एवं महत्व पर प्रकाष डाला गया।  वैज्ञानिकों ने फसल भ्रमण एवं परिचर्चा के दौरान बताया कि सरसों की प्रमुख कीट माहु पौधा के तने, पत्तियों, फूल एवं फलियों से रस चूसकर हानि पहुंचाता है। इसके नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोरोपिड (17.8 प्रतिषत एस. एल. दवा) 100 मिलीलीटर या डायमेथियोट (30 ई. सी.) 300 मिलीलीटर प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करना चहिए। वर्तमान में भ्रमण के दौरान सरसों में माहु की समस्या नही देखी गयी लेकिन देरी से बोई गयी सरसों में माहु आने की संम्भावना रहती है। सरसों में काला धब्बा, व्हाईटरस्ट, पाउडरी मिल्डयू आदि रोग पाये जाते है। काला धब्बा के नियंत्रण ...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 03 फरवरी 18/तहसीलदार अमानगंज के प्रतिवेदन अनुसार 16 जून 2017 को आकाश पिता राजूनाथ सपेरा उम्र 10 वर्ष निवासी सप्तईया थाना अमानगंज की मृत्यु बिच्छू के काटने से हो गयी थी। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक आकाश सपेरा के निकटतम वैध वारिस उसके पिता राजूनाथ सपेरा निवासी सप्तईया थाना अमानगंज जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार अमानगंज को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 27-307

नेशनल लोक अदालत संबंधी प्रेस कान्फ्रेंस के समय मंे परिवर्तन नेशनल लोक अदालत संबंधी प्रेस कान्फ्रेंस 5 फरवरी

Image
पन्ना 03 जनवरी 18/न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 फरवरी 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।  उन्होंने बताया है कि नेशनल लोक अदालत हेतु 5 फरवरी 2018 को जिला न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में आयोजित होने वाली प्रेस कान्फ्रेसिंग के समय पर अपरिहार्य कारण से आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रेस कान्फ्रेसिंग का आयोजन दोपहर 2 बजे के स्थान पर अब शाम 5 बजे से जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने प्रेस कान्फ्रेसिंग में समस्त पत्रकार/इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से 5 फरवरी को शाम 5 बजे उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 28-308

गेंहू उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 15 फरवरी तक

Image
पन्ना 03 फरवरी 18/शासन के निर्देशानुसार पन्ना जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी 26 मार्च से 26 मई 2018 तक की जाएगी। इस वर्ष गेंहू का प्रति क्विंटल मूल्य 1735 रूपये निर्धारित किया गया है। जिले में गेंहू खरीदी पूर्व वर्ष की भांति 41 खरीदी केन्द्रांे के माध्यम से की जाएगी। जिसके लिए नवीन किसानों के पंजीयन 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी तक किए जाने हैं। किसान भाई अपने क्षेत्र के खरीदी केन्द्र जाकर अपना पंजीयन कराएं।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि पिछले वर्ष में पंजीकृत किसानों के बोए गए रकवे, भूमि अथवा बैंक खाता में कोई संशोधन हुआ है तो उसकी जानकारी वैध मोबाईल नम्बर के साथ खरीदी केन्द्र पर देना अनिवार्य है। नवीन किसान भाईयों के लिए पंजीयन फार्म खरीदी केन्द्र पर निःशुल्क उपलब्ध है। फार्म के साथ आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, समग्र परिवार आईडी, भूमि से संबंधित जानकारी, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति संलग्न कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने किसान भाईयों से निर्धारित समयावधि 15 फरवरी 2018 तक गेंहू खरीदी केन्द्रों पर जाकर ...

उत्पीडितों को राहत राशि मंजूर

Image
पन्ना 03 फरवरी 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत 8 उत्पीडितों को 5 लाख 75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि ग्राम भवानीपुर निवासी झल्लू पिता मेकू अहिरवार, चांदमारी टपरियन निवासी कुष्ण कुमार पिता राजाराम दहायत तथा खम्हरिया निवासी कैलाश पिता भोपाल दहायत को 75-75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसी प्रकार ग्राम पटनाकलां निवासी श्रीमती गिरजा बाई को एक लाख 50 हजार रूपये, रतुआ चैधरी, श्रीमती राम बाई, जौहरिया चैधरी तथा ग्राम उमडा निवासी संतोष चैधरी को 50-50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है।  समाचार क्रमांक 30-310

सफलतापूर्वक आपरेशन में माॅं और बच्चे को बचाया

Image
पन्ना 03 फरवरी 18/सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना ने बताया है कि जिला चिकित्सालय पन्ना के लेबर रूम में 01 फरवरी 2018 को रात्रि 8.40 बजे मरीज श्रीमती सुनीता पाल पत्नी श्री बब्बू पाल निवासी ककरहा, देवेन्द्रनगर को परिजनों द्वारा अति गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय लाया गया। ड्यिूटी में उपस्थित कु. हेमा वर्मा, स्टाफ नर्स ने प्राथमिक जांच में गंभीरता को समझते हुए तुरंत डाॅ. रीना सिकरवार को सूचित किया। डाॅ. सिकरवार भी अविलम्ब लेबररूम पहुंचकर मरीज की जांच की। जांच में पाया गया कि मरीज की बच्चादानी फट चुकी थी और बच्चेदानी के बाहर हांथ आ गया था।  उन्होंने बताया कि डाॅ. रीना सिकरवार ने तुरंत ही ओ.टी. स्टाफ को बुलाकर सर्जरी प्लान किया और 45 मिनट के अंदर ही आॅपरेशन उपरांत सफलतापूर्वक माॅ और बच्चे को बचा लिया गया। ब्लड की कमी होने के कारण मरीज के लिए तुरंत एक यूनिट ब्लड की व्यवस्था करके ब्लड लगाया गया। एम.डी. स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. रीना सिकरवार के साथ निश्चेतना चिकित्सक डाॅ. स्मृति गुप्ता, शिशु रोग चिकित्सक डाॅ. योगेन्द्र चतुर्वेदी, इंचार्ज सिस्टर मेटरनिटी विं...

छात्रावास/आश्रम अधीक्षकों की बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 03 फरवरी 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग आर.के. सतनामी ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास/आश्रम अधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने छात्रावास/आश्रम में निवासरत छात्र/छात्राओं की आवासीय व्यवस्था, बिजली, पानी की व्यवस्था मीनू अनुसार भोजन एवं नाश्ता तथा कोचिंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। परीक्षा परिणाम सुधारने तथा विद्यार्थियों के बौद्विक एवं शारीरिक विकास हेतु निर्देशित किया गया।   बैठक में कलेक्टर श्री खत्री ने अधीक्षकों को निर्देश दिए कि कन्या संस्थाओं में अधीक्षिकाएं नियमित रूप से निवास करें एवं छात्रावास के कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को छात्रावास में प्रवेश न करने दें। उन्होंने कन्या छात्रावासों में सी.सी.टी.व्ही कैमरा लगाए जाने तथा छात्रावासी विद्यार्थियों को कलेक्टर पदनाम/नाम से संबोधित किया गया पोस्ट कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश अधीक्षकों को दिए। छात्रावास की समस्त पंजिया नियमित संधारित किये जाने तथा शौचालय स्नानागार की नियमित सफाई हेतु ...

समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था 5 फरवरी से प्रारंभ

Image
पन्ना 03 फरवरी 18/मध्यप्रदेश शासन लोक सेवा प्रबंधन विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में संचालित लोक सेवा केन्द्रों से समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है। जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि प्रथम चरण में पायलेट आधार पर जिला मुख्यालय के लोक सेवा केन्द्र इन्द्रपुरी काॅलोनी पन्ना से समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था का 5 फरवरी 2018 से प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी लोक सेवा केन्द्र पन्ना में उपस्थित होकर लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की 14 विभागों की 45 सेवाओं का एक दिन में ही निराकरण करेंगे। समाचार क्रमांक 33-313

जल उपभोक्ता संथा के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने हेतु अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 03 फरवरी 18/मध्यप्रदेश कृषक संगठन निर्वाचन नियम 2014 में निहित प्रावधानों के तहत जल संसाधन संभाग पवई अन्तर्गत जल उपभोक्ता संथा के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि तहसील शाहनगर की संथा मलघन में प्रदेशित निर्वाचन क्षेत्र क्र. 01 एवं 05 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई ओ.पी. चक्रवर्ती को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार तहसील शाहनगर की संथा चकरभटा में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02 एवं 04 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई मुकेश चतुर्वेदी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील शाहनगर की संथा बोरी में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 04 एवं 05 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई आर.के. आर्या को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील शाहनगर की संथा हरवंशपुरा में प्रादेशिक निर्व...

नालसा के नवीन माॅडल पर आधारित शिविर के संबध्ंा में बैठक 5 को

पन्ना 03 फरवरी 18/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रत्येक जिला प्राधिकरण में माह फरवरी तक नालसा के नवीन माॅडल पर आधारित शिविर के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इन विधिक सेवा शिविरों में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जन सामान्य को जागरूक किए जाने के साथ-साथ उन्हें लाभान्वित किया जाना सम्मिलित है। शिविरों का मूल उद्देश्य जागरूकता से सशक्तिकरण है।  अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि शिविर के आयोजन के पूर्व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 5 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से 5 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।  समाचार क्रमांक 35-315

कृषि विभाग के अधिकारियों ने मिश्रित खेती करने के बताये लाभ

Image
पन्ना 03 फरवरी 18/कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) कृषि विभाग के अधिकारियों ने अजयगढ़ विकासखण्ड क्षेत्र के कृषकों के खेतों का दौरा (भ्रमण) किया। अरूण पाल बागरी ब्लाॅक तकनीकी प्रबंधक, संदीप प्रजापति सहायक तकनीकी प्रबंधक, हमीद खान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने कृषक रामेश्वर मिश्रा ग्राम सिंहपुर, रामसनेही अहिरवार ग्राम शानगुरैया, मुन्नी लाल ग्राम खोरा मझपटिया, रामनरेश पटेल पैरहा, के गेहूं, चना, प्याज, टमाटर, सरसों के खेतों का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों द्वारा गांव के कृषकों को फसलों में लगने वाले कीटों और रोगों के नियंत्रण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कम से कम पानी का उपयोग कर अधिक से अधिक उत्पादन और अच्छी फसल लेने के लिए ड्रिप सिस्टम एवं स्प्रिंकलर सिस्टम अपनाने का सुझाव दिया।  कृषि अधिकारियों द्वारा कृषकों को कृषि कार्य के साथ-साथ पशुपालन, उद्यानिकी, मछली पालन, मुर्गी पालन करने के लिए विस्तार पूर्वक समझाया गया। उन्होंने बताया कि पशुपालन से दूध प्राप्त होता है, जिससे कृषक की आय बढ़ती है, बायोगैस प्लांट लगाकर गोबर से बायो गैस ईधन का उपयोग किया जा सकता है ज...