सांसद श्री सिंह ने किया कटन-गिरवारा-फतेहपुर-सिमरी मार्ग का भूमिपूजन दो जिलों को जोडने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग से आवागमन में सुविधा होगी -श्री सिंह

पन्ना 03 फरवरी 18/पन्ना एवं सतना जिले को जोडने वाले मार्ग का भूमिपूजन खजुराहो सांसद श्री नागेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में कटन चैराहा देवेन्द्रनगर में सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन के साथ ही कटन-गिरवारा-फतेहपुर-सिमरी मार्ग निर्माण का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी, देवेन्द्रनगर नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ए.बी. साहू, एसडीओ लोक निर्माण विभाग एम.के. गुप्ता, बी.के. त्रिपाठी, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारबन्धु, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि यह मार्ग पन्ना एवं सतना जिले को जोडने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। पिछले कुछ समय से इसके निर्माण हेतु प्रयास किए जा रहे थे। जिसके फलस्वरूप आज इसका भूमिपूजन कर निर्माण प्रारंभ किया गया है। इसके निर्माण से जिलेवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही उन्हांेने गांव के विकास के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं बजट पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गुनौर विधायक श्री बागरी ने कहा कि सां...