Posts

Showing posts from February 22, 2018

हायर सेकेण्ड्री की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से

Image
पन्ना 22 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित होगी। परीक्षा जिलेभर में 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के प्रथम दिन 01 मार्च को विशिष्ट भाषा हिन्दी, वोकेशनल छात्रों सहित, 07 मार्च को विशिष्ट भाषा संस्कृत तथा 08 मार्च को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी का प्रश्न पत्र वोकेशनल छात्रों सहित होगा। इसी तरह 10 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य का प्रश्न पत्र हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगु, तमिल, मलयालम, अरेबिक, पराशियन, फ्रंेच, रशियन, कन्नड एवं उडिया का बोकेशनल छात्रों सहित होगा।     उन्होने बताया कि 12 मार्च को अर्थशास्त्र एवं व्होकेशनल कोर्स, 13 मार्च को भारतीय संगीत, 14 मार्च को इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एली. आॅफ साईंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान का प्रश्न पत्र होगा।...

विधिक सेवा शिविर की तैयारी बैठक आयोजित अधिक से अधिक हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित

Image
पन्ना 22 फरवरी 18/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम सारंगपुर में 25 फरवरी 2018 को वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर आयोजन की समुचित तैयारी के संबंध में द्वितीय बैठक का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अशोक कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर पन्ना में किया गया। बैठक में शिविर आयोजन की तैयारियों की अंतिम रूप रेखा तैयार की गयी। श्री कोष्टा ने शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित कराने की अपील की।     बैठक में अब तक पूर्ण कर ली गयी तैयारियों की विभागवार समीक्षा के साथ शिविर आयोजन को सफल बनाने के लिए नये सुझाव भी लिए गए। अधिकारियों द्वारा मेडिकल बोर्ड बैठाकर दिव्यांगजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाने का सुझाव दिया गया। इसी तरह कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को तकनीकी सलाह, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, विभागीय प्रदर्शनी आदि के सुझाव भी प्राप्त हुए। जिला न्यायाधीश श्री कोष्टा ने कहा कि पुलिस विभाग शिविर के दौरान सुरक्ष...

छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के संबंध में प्राचार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित सभी पात्र विद्यार्थियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें, जिम्मेदारों के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

Image
पन्ना 22 फरवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति आवास सहायता योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना आर.के. सतनामी, शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रतिनिधि, पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना एवं पवई के प्राचार्य, डाईट प्राचार्य आर.पी. भटनागर एवं आईटीआई प्राचार्य उपस्थित रहे।     बैठक में छात्रवृत्ति स्वीकृति की संस्थावार एवं वर्गवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी संस्थाओं के समस्त पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलना चाहिए। संस्था में दर्ज छात्रों के विरूद्ध आॅनलाईन दर्ज आवेदनों की संख्या में अंतर वाले संस्थान गंभीरता से इस ओर ध्यान दें। आवेदन न करने का कारण विद्यार्थियों के नाम, मोबाइल नम्बर एवं अन्य आवश्यक जानकारियों के साथ निर्धारित प्रपत्र में 3 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें। अन्यथा संबंधित संस्था प्रमुख की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। पात्र विद...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 22 फरवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 10 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया है कि ग्राम मडेयन तहसील पवई निवासी रमेश सिंह को उपचार के लिए 10 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 208-488

महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित स्मार्ट फोन से ज्ञान और व्यक्तित्व बढाया जा सकता है-मंत्री सुश्री महदेले

Image
 पन्ना 22 फरवरी 18/स्थानीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में समारोहपूर्वक अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री कुुसुम सिंह महदेले मंत्री पीएचई विभाग द्वारा इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस स्मार्ट फोन से आप अपना ज्ञान और व्यक्तित्व दोनों को बढा सकते हैं।     आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा माॅ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रभावपूर्ण ढंग से गीत प्रस्तुत किया गया।     समारोह में उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री महदेले ने शासन की पढने वाले बच्चों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रायमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के लिए शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शत प्रतिशत...

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन आज जाएगी अजमेर सरीफ

Image
पन्ना 22 फरवरी 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 23 फरवरी 2018 को अजमेर सरीफ के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि अजमेर सरीफ जाने के लिए 28 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है एवं 3 तीर्थयात्रियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। तीर्थदर्शन ट्रेन सतना स्टेशन से प्रस्थान करेगी। तीर्थयात्री तीर्थदर्शन ट्रेन से यात्रा पर जाने के लिए स्वयं के व्यय पर 23 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे। समाचार क्रमांक 210-490

इटौरी में चना फसल में कीट प्रबंधन पर प्रषिक्षण

Image
पन्ना 22 फरवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डां. बी.एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा गत दिवस ग्राम इटौरी वि.ख. गुनौर में चना फसल में कीट प्रबंधन पर कृषकों को प्रषिक्षण दिया। प्रषिक्षण में राजेष कुषवाहा, मथुरा प्रसाद कुषवाहा, राकेष कुषवाहा, नारायण सिंह, प्रहलाद सिंह एवं अन्य कृषकांे ने भाग लिया।     प्रषिक्षण में डाॅ. किरार ने बताया कि चना फसल को मुख्य रूप से फली भेदक कीट हानि पहुंचाता है फली भेदक की सूडी पीले, नारंगी, गुलाबी, भूरे या काले रंग की होती है। इसकी पीठ पर हल्के और गहरे रंग की धारियाॅ होती है। इसकी फली शुरू में पत्तियों को खाती है। और बाद में फूल एवं फलियों में दाने को खाकर नुकसान पहुंचाती है। इसके नियंत्रण हेतु खेत में कीट भक्षी चिडियों को बैठने के लिए टी आकार की 15-20 खूटियां प्रति एकड़ लगायें। चिडियों द्वारा फली भेदक एवं कटुआ कीट को लगभग 35 प्रतिषत तक नियंत्रण करती है। जैविक नियंत्रण के अन्तर्गत न्यूक्लियर पोली हैड्रोसिस विषाणु 100 मिली लीटर प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें और कीट समस्या अधिक बढने पर रसायनिक दवा इन्...

आयकर विस्तारण एवं आयकर संग्रहण कार्यशाला का आयोजन

Image
पन्ना 22 फरवरी 18/आयकर अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं आयकर निरीक्षक कर्ण सिंह द्वारा होटल मोहन राजविलास पन्ना के सभागार में आयकर विस्तारण एवं आयकर संग्रहण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मंचाशीन पदाधिकारी देवन्द्र सिंह परमार जिला कोषालय अधिकारी पन्ना एवं करूण नागिया वित्त प्रवंधक एन0एम0डी0सी0 पन्ना एवं विशिष्ट अतिथि पत्रकार मनीष कुमार मिश्रा के आतिथ्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर कार्यालय से जिला नाजिर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जिला नाजिर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना कार्यालय अधीक्षक उनके लेखापाल, जिला अस्पताल पन्ना के लेखापाल एवं नगरपालिका परिषद पन्ना के लेखापाल एवं अन्य कई विभागों के लेखापाल एवं कार्यालय अधीक्षक लोग उपस्थित हुये। व्यवसायी मोहित कुमार सोनी संचालक होटल सानवी लैण्ड मार्क एवं सनराईज कम्प्यूटर के संचालक संदीप त्रिवेदी एवं डा0 अरूण जैन चिकित्सक महेन्द्र जैन एवं अन्य कई व्यवसायी एवं संचालक बैठक में उपस्थित हुये जिसमें संचालन डा0 नीरज श्रीवास्तव एडवोकेट आयकर द्वारा किया गया।     बैठक में जानकारी दी गई कि लोगों कि आय कर योग्य ...

नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण आज

Image
पन्ना 22 फरवरी 18/जिला परिवहन अधिकारी संजीव शुक्ला ने बताया है कि नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन बाई पास रोड पुराना पन्ना का लोकार्पण 23 फरवरी को शाम 4 बजे से मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी एवं पवई विधायक श्री मुकेश नायग उपस्थित रहेंगे।     उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन बाई पास रोड पुराना पन्ना का लोकार्पण समारोह में 23 फरवरी को शाम 4 बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 213-493

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 22 फरवरी 18/तहसीलदार शाहनगर के प्रतिवेदन अनुसार 17 जुलाई 2017 को नरबद आदिवासी पिता दुलारे आदिवासी निवासी रामपुर खजुरी तहसील शाहनगर की मृत्यु सर्पदंश से हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी सुम्मी बाई आदिवासी ग्राम रामपुरखजुरी तहसील शाहनगर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक नरबद के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी सुम्मी बाई आदिवासी ग्राम रामपुरखजुरी तहसील शाहनगर जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार शाहनगर को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 214-494

गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन की तिथि अब 28 फरवरी तक

Image
पन्ना 22 फरवरी 18/रबी विपणन वर्ष 2018-19 अन्तर्गत गेहूं उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्रों के माध्यम से किसान नवीन पंजीयन 22 फरवरी तक निर्धारित की गयी थी। शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन की तिथि बढाकर 28 फरवरी 2018 तक कर दी गयी है। इसी तरह राजस्व अधिकारियों द्वारा सत्यापन की तिथि भी 28 फरवरी कर दी गयी है। जिन किसानों द्वारा पिछले वर्ष गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन कराया था, उनको नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, वो किसान 28 फरवरी तक केवल अपने पंजीयन में बोए गए रकबे, बैंक खाता नम्बर, समग्र आईडी नम्बर में यदि सुधार की आवश्यकता हो तब आवश्यक सुधार करा लें। ऐसे कृषक जो पिछले वर्ष गेहूं का पंजीयन नहीं करा सके थे, वो नवीन पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि के अन्दर अपनी ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक की छायाप्रति, समग्र आईडी, आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी के साथ अपने निर्धारित खरीदी केन्द्र में पंजीयन करा लें। समाचार क्रमांक 215-495

मण्डल की परीक्षाओं में बैठेंगे 29 हजार से भी अधिक विद्यार्थी

Image
पन्ना 22 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री 12वीं एवं हाई स्कूल 10वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं क्रमशः 01 एवं 05 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। परीक्षा जिलेभर में 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 29 हजार 728 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस संबंध में योजना अधिकारी शिक्षा विभाग श्री कैलाश सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकेण्ड्री 12वीं की परीक्षा में जिलेभर में कुल 12938 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसी तरह हाई स्कूल 10वीं की परीक्षा में कुल 16790 परीक्षार्थी भाग लेंगे। समाचार क्रमांक 216-496