हायर सेकेण्ड्री की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से

पन्ना 22 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित होगी। परीक्षा जिलेभर में 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के प्रथम दिन 01 मार्च को विशिष्ट भाषा हिन्दी, वोकेशनल छात्रों सहित, 07 मार्च को विशिष्ट भाषा संस्कृत तथा 08 मार्च को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी का प्रश्न पत्र वोकेशनल छात्रों सहित होगा। इसी तरह 10 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य का प्रश्न पत्र हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगु, तमिल, मलयालम, अरेबिक, पराशियन, फ्रंेच, रशियन, कन्नड एवं उडिया का बोकेशनल छात्रों सहित होगा। उन्होने बताया कि 12 मार्च को अर्थशास्त्र एवं व्होकेशनल कोर्स, 13 मार्च को भारतीय संगीत, 14 मार्च को इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एली. आॅफ साईंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान का प्रश्न पत्र होगा।...