Posts

Showing posts from March 7, 2018

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 78 आवेदकों की समस्याएं

पन्ना 06 मार्च 18/आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शासन के निर्देशानुसार सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर के निर्देशन पर प्रत्येक विकासखण्ड में हर मंगलवार अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है एवं अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए आवेदकों/शिकायतकर्ताओं का सीधा संवाद भी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से कराया जाकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं।       कलेक्टर के निर्देशन में जनसुनवाई आवेदनों को आॅनलाईन दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है। इसी कडी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने 78 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जनसुनवाई में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी सहित अन्य सभी कार्यालय प्रमुखों ने भी आवेदनों पर सुनवाई की। जनस...

मधुमक्खी पालन संबंधी प्रषिक्षण आज

Image
पन्ना 06 मार्च 18/उद्यानिकी विभाग पन्ना द्वारा जिले में ज्योति ग्राम उद्योग संस्थान सराहरनपुर (उ.प्र.) एवं मधुमक्खी बोर्ड कृषि मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तर पर 07 मार्च से 13 मार्च तक आवासीय प्रषिक्षण कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान पन्ना (पुराना पन्ना) में आयोजित किया जा रहा है। मधुमक्खी पालन प्रषिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक श्री के.पी. सिंह एवं श्री रोहित सेनी द्वारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण में जिले के पन्ना, अजयगढ, गुनौर, पवई, षाहनगर से 50 कृषकों को निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जाएगा। सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग पन्ना ने सभी किसानों से प्रशिक्षण में उपस्थित होकर मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 31-618

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन आज जाएगी जगन्नाथपुरी

Image
पन्ना 06 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 07 मार्च 2018 को जगन्नाथ पुरी के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि जगन्नाथ पुरी जाने के लिए 144 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है एवं 29 तीर्थयात्रियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। तीर्थदर्शन ट्रेन कटनी रेल्वे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। तीर्थयात्री तीर्थदर्शन ट्रेन से यात्रा पर जाने के लिए स्वयं के व्यय पर 7 मार्च को रात्रि 2 बजे तक कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचे। समाचार क्रमांक 32-619

भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत पंजीयन की तिथि बढी पंजीयन अब 24 मार्च तक

Image
पन्ना 06 मार्च 18/रबी 2017-18 में भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत पंजीयन के संबंध में राज्य शासन द्वारा 12 फरवरी से 12 मार्च के मध्य चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के निःशुल्क पंजीयन गेंहू धान का ई-उपार्जन करने वाली समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में पंजीयन किए जाने का निर्णय लिया गया था। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा पंजीयन अवधि को 24 मार्च 2018 तक बढाए जाने का निर्णय किसान हित में लिया गया है। उन्होंने जिले के कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि 24 मार्च के पूर्व किसान भाई समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों एवं कृषि उपज मंडी समितियों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 33-620

जल उपभोक्ता संस्थाओं का निर्वाचन 11 मार्च को

Image
पन्ना 06 मार्च 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने बताया है कि जल संसाधन संभाग पवई के अन्तर्गत जल उपभोक्ता संस्थाओं का निर्वाचन 11 मार्च को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। तहसील शाहनगर की संस्था चकरभटा का मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन ठेपा में, संस्था बोरी का मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन पौसी में, इमलिया का मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन शाहपुरखुर्द में तथा तहसील शाहनगर की संस्था इमलिया का मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला भवन शाहपुरकलां में मतदान होगा।  उन्होंने बताया कि मतदान सम्पन्न होने के तत्काल पश्चात मतदान केन्द्र पर ही मतगणना की जाएगी। मतदान दल, मतदान सामग्री के साथ 10 मार्च 2018 को प्रातः 9 बजे तहसील कार्यालय शाहनगर से मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करेंगे। मतदान एवं मतगणना समाप्ति उपरांत समस्त निर्वाचन सामग्री तहसील कार्यालय शाहनगर में जमा करेंगे।  उन्होंने पुलिस अधीक्षक पन्ना से निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान तथा मतगणना कार्य हेतु आवश्यक सुरक्षा बल अतिरिक्त तहसीलदार/निर्वाचन अधिकारी शाहनगर, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं सेक्टर ...

जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन 8 मार्च को

Image
पन्ना 06 मार्च 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2018 से जिले में सम्मान, सुरक्षा, स्वारक्षा, संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिनका समापन 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में किया जाना है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधिगण, अशासकीय संस्थाओं, स्व-सहायता समूहों के प्रतिनिधि तथा ग्रामीण/शहरी महिलाओं से 8 मार्च को जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।  समाचार क्रमांक 35-622

माह मार्च में लगेंगे महिला/पुरूष नसबंदी शिविर

Image
पन्ना 06 मार्च 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.के. अजयगढ, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पवई, शाहनगर को माह मार्च 2018 में पुरूष एवं महिला फिक्स डे नसबंदी कैम्प निर्धारित तिथियों में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। अपने-अपने क्षेत्र की आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को कैम्प की जानकारी अनिवार्य रूप से नोट कराएं। उन्होंने बताया है कि प्रत्येक सोमवार को अजयगढ में, प्रत्येक मंगलवार को गुनौर में, प्रत्येक बुधवार एवं देवेन्द्रनगर एवं शाहनगर में, प्रत्येक गुरूवार को पवई में, प्रत्येक शुक्रवार को अजयगढ़ में तथा प्रत्येक शनिवार को पवई, अमानगंज तथा शाहनगर में नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि नसबन्दी कैम्प आयोजित करने के एक दिन पूर्व अनुमानित नसबन्दी केस कितने है उसकी जानकारी जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से दें। जिससे एलटीटी सर्जन की व्यवस्था की जा सके।  समाचार क्रमांक 36-623

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 06 मार्च 18/तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 17 जुलाई 2017 को कुमारी उमा यादव पिता बृजपाल सिंह यादव निवासी बहेरा तहसील पन्ना की मृत्यु सर्प के काटने से हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने कलेक्टर न्यायालय में मृतका के निकटतम वैध वारिस पिता बृजपाल सिंह यादव को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतका के निकटतम वैध वारिस बृजपाल सिंह यादव निवासी बहेरा तहसील पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 37-624

पांच उत्पीडितों को राहत राशि मंजूर

Image
पन्ना 06 मार्च 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत 05 उत्पीडितों को 7 लाख 50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि ग्राम डोहली निवासी कु. मंगो बाई को 3 लाख रूपये, ग्राम लुधगवा निवासी बीरन गोड तथा ग्राम औरिया निवासी गुड्डन कोंदर को 75-75 हजार रूपये, ग्राम जनवार निवासी श्रीमती सुनीता आदिवासी तथा ग्राम तरोनी निवासी कु. सोम उर्फ सोमवती कोंदर को एक लाख 50 हजार-एक लाख 50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। समाचार क्रमांक 38-625

मंत्री सुश्री महदेले ने 44 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 06 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 44 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 32 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि धाम मोहल्ला पन्ना निवासी मीरा चैधरी, उर्मिला कुशवाहा, रानीबाग निवासी सरोज कुशवाहा, ग्राम मठली में भादुरी मण्डल, कुंवजन के अमर साहा, जमुनहाई के बिन्दा साहा, बकुली राय, बलराम डे, अमानगंज की ममता रैकवार, ग्राम राजापुर की तुलसी पाल, ग्राम पुखरा की फूला देवी, ग्राम मडैयन की रामसखी बाई, नत्थूलाल कुशवाहा तथा विमला बाई को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार बेनीसागर की सुशीला कुशवाहा, टिकुरिया के धीरेन्द्र प्रजापति, ग्राम उमरी के नरेन्द्र कुमार पटेल, जगात चैकी के नितिन शर्मा, दिव्यांशी शर्मा, टिकुरिया के रंजन प्रसाद पटेल, ग्राम मधौगंज के रामबाबू साहू, ग्राम शानगुरैया के संतोष कुमार बर्मन, ग्राम बहादुरगंज के भूपेन्द्र कुमार जाटव, माधौगंज के संदीप कुमार साहू, ग्राम मोहनपुरवा की लीलादेवी यादव तथा ग्राम मोहनपुरवा की मोनिका यादव को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।  ...

समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद के लिए 41 केन्द्र निर्धारित

Image
पन्ना 06 मार्च 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि जिलेभर में समर्थन मूल्य पर 41 खरीदी केन्द्रों में गेंहू की खरीद की जाएगी। जिसमें प्राथमिक साख सहकारी पहाडीखेरा, बृजपुर, प्रा.स.स. जनकपुर लक्ष्मीपुर, प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर, प्रा.स.स. राजापुर, प्रा.स.स. बिरवाही, प्रा.स.स. रैगढ, प्रा.स.स. अमानगंज प्रा.स.स. गुनौर, प्रा.स.स. सलेहा, प्रा.स.स. पवई, प्रा.स.स. करही, प्रा.स.स. सिमरिया, प्रा.स.स. रैयासांटा, प्रा.स.स. शाहनगर, प्रा.स.स. बोरी, प्रा.स.स. रैपुरा, प्रा.स.स. बघवारकला, प्रा.स.स. बगरोड, अजयगढ, धरमपुर तथा जवा. प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर को खरीदी केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार विप.स. गुनौर, विप.स. अजयगढ, प्रा.स.स. बराछ, प्रा.स.स. ककरहटी, प्रा.स.स. कमताना, प्रा.स.स. द्वारी, प्रा.स.स. कृष्णगढ, प्रा.स.स. मोहन्द्रा, प्रा.कृषि सा.स.स. पगरा, प्रा.कृ.सा.स.स. फतेहपुर, प्रा.कृषि सा.स.स. झरकुवा, प्रा.कृषि सा.स.स. बन्हारी, प्रा.कृ.सा.स.स. पिष्टा, प्रा.कृषि सा.स.स. महेबा, प्रा.कृ.सा.स.स. बिसानी, प्रा.कृषि सा.स.स. सुनवानीकला, प्रा.कृ.सा.स.स. मुडवारी, नानाजी विप.स.स. पवई तथा प्रा...

पात्र हितग्राही गैस कनेक्शन के लिए केवाईसी फार्म भरकर जमा करें

Image
पन्ना 06 मार्च 18/जिले में उज्जवला योजना के अन्तर्गत आर्थिक सर्वेक्षण 2011 (एएचएल टिन नम्बर) मे पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिलाने के उद्देश्य से जिले के राजस्व, खाद्य, आयल कम्पनी के अधिकारियों, उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं तथा गैस एजेन्सी के डीलर के सहयोग से सरलतापूर्वक गैस कनेक्शन दिलाने की व्यवस्था की गयी है।  उन्होंने पात्र उपभोक्ता से अनुरोध किया है कि जिनके पास आर्थिक सर्वेक्षण 2011 (एएचएल टिन नम्बर) है वह हितग्राही संबंधित उचित मूल्य दुकान के विक्रेता या संबंधित गैस एजेन्सी के पास जाकर गैस कनेक्शन लेने के लिए केवाईसी फार्म भरकर जमा करें। किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग पन्ना के फोन नम्बर 07732-252126, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों (खाद्य विभाग) के पास शिकायत दर्ज कराकर अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर सकते है। उन्होंने जिले जन...

लेखा प्रशिक्षण सागर में 2 अप्रैल से

Image
पन्ना 06 मार्च 18/लेखा प्रशिक्षण शाला सागर का 94वां नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र दिनांक 02 अप्रैल 2018 से प्रारंभ हो रहा है। प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला सागर ने पन्ना जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि नियमित लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरवाकर 20 मार्च 2018 तक लेखा प्रशिक्षण शाला सागर में भिजवाएं।  समाचार क्रमांक 42-628