कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 78 आवेदकों की समस्याएं
पन्ना 06 मार्च 18/आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शासन के निर्देशानुसार सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर के निर्देशन पर प्रत्येक विकासखण्ड में हर मंगलवार अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है एवं अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए आवेदकों/शिकायतकर्ताओं का सीधा संवाद भी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से कराया जाकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर के निर्देशन में जनसुनवाई आवेदनों को आॅनलाईन दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है। इसी कडी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने 78 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जनसुनवाई में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी सहित अन्य सभी कार्यालय प्रमुखों ने भी आवेदनों पर सुनवाई की। जनस...