Posts

Showing posts from April 17, 2018

कलेक्टर ने सुनी 105 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 105 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकांे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। जिला स्तरीय जनसुनवाई से कलेक्टर द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विकासखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की माॅनीटरिंग भी की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से सीधे आवेदक एवं आवेदक की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।      उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराक...

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण वार्ड एवं शौचालयों में समुचित साफ-सफाई न पाए जाने पर की नाराजगी व्यक्त प्रसव पूर्व की जांच नही करने पर एएनएम एवं आशा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री मंगलवार की सुबह 8.30 बजे जिला अस्पताल पन्ना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने मेटरनिटी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, आपरेशन थियेटर सहित सभी वार्डो एवं अस्पताल परिसर का मुआयना किया। इस दौरान वार्डो एवं शौचालयों में सफाई व्यवस्था ठीक नही पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। इस संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन श्री व्ही.एस. उपाध्याय को स्वयं पूरे चिकित्सालय का सुबह-शाम निरीक्षण करने एवं समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।     निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मेटरनिटी वार्ड में प्रसूति के लिए भर्ती महिलाओं से चर्चा की। उनके एमसीपी कार्ड का अवलोकन किया। जिसमें कार्ड पूर्ण रूप से भरे नही पाए गए। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में भर्ती 6 प्रसूति महिलाओं में खून की कमी पायी गयी। इन महिलाओं की प्रसव पूर्व की तीनों जांचें एएनएम द्वारा करना नही पाया गया। जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने संबंधित सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व की ...

कलेक्टर ने ली समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक फील्ड भ्रमण न करने वाले अधिकारियों पर की नाराजगी व्यक्त

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उनके द्वारा सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई प्रकरणों मंे निराकरण की साप्ताहिक प्रगति की विभागवार एवं अधिकारीवार समीक्षा की। साथ ही उन्होंने नलजल योजना, उपार्जन, प्रसव केन्द्रों पर समुचित सुविधा, ग्राम स्वराज अभियान, वन अधिकार दावों के निराकरण, श्रमिक पंजीयन, मिशन इन्द्रधनुष, सुपोषण अभियान सहित विभिन्न समसमायिक विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दिशानिर्देश दिए।     बैठक में कलेक्टर द्वारा पिछली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन की भी अधिकारीगण समीक्षा की गयी। पिछली बैठक में कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन फील्ड भ्रमण के निर्देश दिए गए थे। इसका पालन न करने वाले अधिकारियों पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को क्षेत्रीय गतिविधियों की पूरी जानकारी रहनी चाहिए। फील्ड पर भ्रमण नही करने वाले तथा अपने क्षेत्र की जानकारी नही रखने वाले अधिकारी अप्रिय स्थिति...

नेशनल लोक अदालत संबंधी प्रेस कान्फ्रेसिंग आज

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में 22 अप्रैल को सम्पूर्ण जिले मंे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया है कि लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से जिला न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कोष्टा की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से प्रेस कान्फ्रेसिंग में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 152-1070

उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी 25 अप्रैल से

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/पन्ना जिले में स्थित उथली खदानों से प्राप्त कुल 253 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि नीलामी 25 अप्रैल से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर चालू रहेगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा, तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 253 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 203.69 कैरेट तथा अनुमानित राशि 19 लाख 51 हजार 314 रूपये लगभग है, नीलामी में रखे जाएंगे। इसके अतिरिक्त छोटे-बडे किस्म के अनेक हीरों, जिनका वजन कुछ सेन्ट से कैरेट है, नीलाम में रखे जाएंगे। हीरा नीलाम नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी हीरा अधिकारी, हीरा कार्यालय पन्ना से (दूरभाष नं. 07732-252017) प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य ...

मृतक के वैध वारिस को मिली आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/अपर कलेक्टर दावा निपटान आयुक्त पन्ना ने बताया है कि 14 मार्च 2017 को ग्राम पिपरवाह में अज्ञात वाहन दुर्घटना के परिणाम स्वरूप कु. प्रतीक्षा यादव निवासी ग्राम पिपरवाह तहसील अमानगंज की मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने बताया कि मृतक कु. प्रतीक्षा यादव के निकटतम वैध वारिस उसके पिता दिनेश कुमार यादव निवासी ग्राम पिपरवाह तहसील अमानगंज को क्षतिपूर्ति के रूप में 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गयी है। समाचार क्रमांक 154-1072

’’परख’’ 19 को

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में 19 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से ’’परख’’ वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। जिसमें खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, अनुसूचित जनजाति कल्याण/अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अन्तर्गत विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए समीक्षा की जाएगी। इसी तरह ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग, गृह विभाग, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ जिला एनआईसी कक्ष में निर्धारित समय के पूर्व उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 155-1073

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा अजयगढ़-2 वितरण केन्द्र की स्वीकृति मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा अजयगढ़-2 वितरण केन्द्र की स्वीकृति

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल ने बताया है कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र वितरण कम्पनी लिमि. द्वारा अजयगढ़ वितरण केन्द्र क्षेत्र बड़ा होने के कारण अजयगढ-2 वितरण केन्द्र की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि अजयगढ़-2 वितरण केन्द्र में धरमपुर एवं खोरा ग्रामीण क्षेत्र के 7555 उपभोक्ता, एक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र, 25 कि.मी. 33 के.व्ही. लाइन 525 कि.मी. 11 के.व्ही. लाइन व 871 कि.मी. निम्नदाब लाइन को शामिल किया गया है। इस वितरण केन्द्र में 55 ग्रामों को जोड़ा गया है जिनकी जनसंख्या (वर्ष 2011 के अनुसार) लगभग 72048 है। समाचार क्रमांक 156-1074

विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु प्रोत्साहन योजना

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमि. द्वारा विद्युत चोरी रोकने के उद्देश्य से विद्युत चोरी पकड़ने में मद्द करने वाले नागरिकों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप राशि देने की योजना लागू की गयी है।     कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल ने बताया है कि बिलिंग राशि का निर्धारण होने और बिल की राशि का भुगतान प्राप्त होने के बाद वसूल की गयी राशि का 10 प्रतिशत अधिकतम रूपये 5 हजार की प्रोत्साहन राशि चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को दी जाएगी। विद्युत चोरी पकड़वाने वाले व्यक्ति का नाम, पता गोपनीय रखा जाएगा। चोरी की सूचना विद्युत विभाग के निकटवर्ती कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने विद्युत चोरी रोकथाम में अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह नागरिकों से किया है। समाचार क्रमांक 157-1075

शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन करने दायित्व सौंपे

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार मोबाईल एप पर नवीन प्राप्त ई.व्ही.एम. का शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन 15 से 25 अप्रैल 2018 तक किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने नवीन प्राप्त मशीनों को मोबाईल एप के माध्यम से शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन करने का दायित्व सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना विमल श्रीवास्तव, सहायक यंत्री लोक स्वा.यां.मेके. पन्ना प्रभू विश्नोई तथा अधीक्षक आई.टी.आई. पन्ना बी.डी. तिवारी को सौंपा है। अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. पन्ना बी.के. त्रिपाठी को मशीनें उठाने के लिए 4 विभागीय श्रमिक उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी 19 अप्रैल से 25 अप्रैल 2018 के मध्य कार्य पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। समाचार क्रमांक 158-1076

गोबर गैस संयंत्र से घर पर ही जैविक खाद प्राप्त कर रहे सुरेन्द्र उत्पादन भी बढ़ा, खाना बनाने का ईधन भी निःशुल्क मिला

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/पन्ना जिले के गुनौर विकासखण्ड के ग्राम कंचनपुर के कृषक सुरेन्द्र सिंह यादव गोबर गैस संयंत्र से निःशुल्क जैविक खाद प्राप्त कर रहे हैं। इससे न केवल उनके खेत की मृदा स्वास्थ्य में सुधार आया है बल्कि उत्पादन भी बढ़ गया है। उन्हें खाना बनाने का ईधन भी निःशुल्क प्राप्त हो रहा है।     कृषक सुरेन्द्र सिंह बताते हैं कि वह खेती के साथ-साथ पिछले 15 वर्षो से 15 नग मवेशियों का पालन करते आ रहे हैं। उनके पास एक हेक्टेयर सिंचित भूमि है। लेकिन वे मवेशियों से प्राप्त गोबर का सही उपयोग नही कर पा रहे थे। खेतों में रसायनिक खाद के उपयोग से खेतों की मिट्टी में सफेद चकत्ते बन गए थे। इन जगहों पर फसल कम होती थी और खेत की उर्वरा क्षमता दिन प्रति दिन कम होती जा रही थी। इससे उत्पादन में हर वर्ष कमी होने लगी थी।     इस बात से चिंतित सुरेन्द्र अपनी समस्या लेकर कृषि विभाग गुनौर के कर्मचारियों से मिले। वहां पर उन्हें बताया गया कि जब आपके पास 15 नग मवेशी (भैंसे) हैं तो आपको गोबर गैस संयंत्र का निर्माण कर जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने गोबर गैस संयंत्र के अन्...

बाल विवाह कानूनन अपराध है, शामिल होने वाले सभी अपराधी की श्रेणी में बाल विवाह रोकने कन्ट्रोल रूम स्थापित

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/अठारह साल से कम उम्र की लड़की तथा 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह कानूनन अपराध है। बाल विवाह में शामिल होने वाले समस्त रिश्तेदार, बाल विवाह में सेवा देने वाले सेवा प्रदाता जैसे बैंड वाला, पण्डित, नाई, घोड़ी वाला, खाना बनाने वाला, टेण्ट वाला, प्रिंटिंग प्रेस आदि समस्त सेवा देने वाले अपराधी की श्रेणी में आते हैं। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत विवाह में शामिल होने वाले सभी व्यक्ति एवं सेवा प्रदाता सजा के पात्र होंगे। जिसमें एक लाख रूपये जुर्माना अथवा 2 साल का कारावास अथवा दोनों हो सकते हैं।     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि 18 अप्रैल दिन बुधवार को अक्षय तृतीया का त्यौहार है। जिसमें जिले में बड़ी संख्या में विवाह समारोहों का आयोजन किया जाता है। इन विवाहों में बाल विवाह होने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने जिले की समस्त नागरिकों से बाल विवाह रोकने में सहयोग करने की अपील की है कि वे अपने आसपास होने वाले बाल विवाह की सूचना तत्काल अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, परिय...

चलाया जाएगा 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान अभियान के तहत ग्राम स्तर पर 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/पंचायती राज्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। अभियान के अन्तर्गत 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन ग्राम स्तर किया जाना है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एनआरएलएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना एवं समस्त कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर प्रत्येक ग्राम में सुबह ’’स्वच्छता प्रभात फेरी’’ का आयोजन कराएं। दोपहर में ओडीएफ विहीन ग्रामों को शौचालय विहीन घरों में स्वच्छाग्रहियों द्वारा जाकर इसे निर्मित करने हेतु परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने का कार्यक्रम ’’दस्तक अभियान’’ चलाया जाए।     उन्होंने निर्देश दिए कि खुले में शौच से मुक्त ग्रामों में स्वच्छता की निरंतरता हेतु अपससंहम ेंदपजंजपवद पदकमग अनुसार ’’आंकलन कार्यक्रम’’ दोपहर में किया जाए। प्रत्येक विद्यालय में शाम 4 बजे ’’स्वच्छता सभा’’ का आयोजन कराया जाए। जिसमें विद्यार्...

सशक्तवाहिनी योजना

Image
पन्ना 17 अप्रैल 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि सशक्तवाहिनी योजनान्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाना है।     उन्होंने बताया है कि तृतीय बैच का संचालन 01 मई से 31 जुलाई 2018 तक किया जाएगा। इच्छुक महिलाएं/बालिकाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष या अधिक हो तथा लम्बाई 158 से.मी. अथवा अधिक हो, जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाकघर पन्ना के पास से आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2018 है। जिसके उपरांत चयनित अभ्यिर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। समाचार क्रमांक 162-1080