प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर एन.आर.सी. के बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर एन.आर.सी. के बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण पन्ना 21 जुलाई 18/ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमता एवं गुणवत्ता के लिये मनोज खत्री कलेक्टर पन्ना के द्वारा डॉं. एल. के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर जिले के समस्त विकासखण्डों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर पायी जाने वाली कमियों को सुधार करवाने के लिए कहा गया है। डॉ. तिवारी दिनांक 21 जुलाई 2018 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर पहुंचकर स्वास्थ्य केन्द्र के औषधि वितरण कक्ष , ड्रेसर कक्ष , पैथोलॉजी कक्ष , प्रसव कक्ष , आपरेशन थियेटर , एन.आर.सी. , जनरल वार्ड , माहिला वार्ड , का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई का पूरी तरह से अभाव पाया गया। जिसके लिए तत्काल उपस्थित सफाई कर्मचारी को साफ-सफाई करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र में स्टोर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि स्टोर की सामग्री पूरी तरह से अस्त-व्यस्त पायी गयी जिसका संधारण स्टोर कीपर द्वारा नहीं किया गया था , इस अव्यवस्था को देखकर डॉ. त...