जलाभिषेक अभियान के अन्तर्गत ग्राम गुखौर मंे जल सम्मेलन आयोजित, निकाली गयी जल यात्रा; कमिश्नर ने जल संरक्षण का संकल्प दिलाया, जल क्रांति लाने की अपील की; खेत-तालाब निर्माण हेतु मौके पर प्रेरित हुए किसानों को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया; कमिश्नर ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं

पन्ना 20 जनवरी 18/जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम गुखौर में जनपद स्तरीय जल सम्मेलन का आयोजन किया गया। दो दिवसीय भ्रमण पर पन्ना आए संभागायुक्त सागर श्री आशुतोष अवस्थी दूसरे दिन ग्रामवासियों को जल संरक्षण का संदेश देने गुखौर पहुंचे। इस दौरान कमिश्नर के नेतृत्व में ग्रामवासियों के साथ जल यात्रा निकाली गयी। कमिश्नर श्री अवस्थी ने वर्तमान समय में जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए ग्रामवासियों को जल संकल्प दिलाया। सभी ने पानी से भरे हुए कलश हांथों में लेकर पानी को बर्वाद होने से रोकने तथा गांव का पानी गांव में रखने का संकल्प लिया जल सम्मेलन के दौरान मुनगे के लाभकारी गुणों से अवगत कराने तथा खेत तालाब निर्माण के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करने हेतु लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। खेत तालाब के लाभों से प्रेरित होकर मौके पर ही तालाब निर्माण के लिए तैयार हुए किसान भाईयों को इस पहल के लिए सराहना करते हुए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कमिश्नर ने चैपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर