Posts

Showing posts from January 20, 2018

जलाभिषेक अभियान के अन्तर्गत ग्राम गुखौर मंे जल सम्मेलन आयोजित, निकाली गयी जल यात्रा; कमिश्नर ने जल संरक्षण का संकल्प दिलाया, जल क्रांति लाने की अपील की; खेत-तालाब निर्माण हेतु मौके पर प्रेरित हुए किसानों को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया; कमिश्नर ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं

Image
 पन्ना 20 जनवरी 18/जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम गुखौर में जनपद स्तरीय जल सम्मेलन का आयोजन किया गया। दो दिवसीय भ्रमण पर पन्ना आए संभागायुक्त सागर श्री आशुतोष अवस्थी दूसरे दिन ग्रामवासियों को जल संरक्षण का संदेश देने गुखौर पहुंचे। इस दौरान कमिश्नर के नेतृत्व में ग्रामवासियों के साथ जल यात्रा निकाली गयी। कमिश्नर श्री अवस्थी ने वर्तमान समय में जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए ग्रामवासियों को जल संकल्प दिलाया। सभी ने पानी से भरे हुए कलश हांथों में लेकर पानी को बर्वाद होने से रोकने तथा गांव का पानी गांव में रखने का संकल्प लिया जल सम्मेलन के दौरान मुनगे के लाभकारी गुणों से अवगत कराने तथा खेत तालाब निर्माण के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करने हेतु लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। खेत तालाब के लाभों से प्रेरित होकर मौके पर ही तालाब निर्माण के लिए तैयार हुए किसान भाईयों को इस पहल के लिए सराहना करते हुए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कमिश्नर ने चैपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर

कमिश्नर ने किया गुनौर एवं देवेन्द्रनगर राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण; तहसील पन्ना, देवेन्द्रनगर तथा गुनौर के पटवारी हल्कों का भी निरीक्षण किया

Image
 पन्ना 20 जनवरी 18/कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा भ्रमण के दूसरे दिन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर, तहसीलदार गुनौर, तहसीलदार देवेन्द्रनगर, नायब तहसीदार ककरहटी एवं नायब तहसीलदार सलेहा के राजस्व न्यायालयों का रोस्टर निरीक्षण किया गया। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, देवेन्द्रनगर एवं गुनौर के चयनित हल्का पटवारियों के बस्ते का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पंजियां अद्यतन रखने तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।                           अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर तथा तहसीलदार गुनौर के न्यायालय के निरीक्षण के दौरान दायरा पंजी, राजस्व वसूली पंजी, अपील पंजी आदि का निरीक्षण किया गया। लंबित प्रकरणों की जांचकर उन्हें गुणदोष के आधार पर शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए गए। प्रतिलिपि शाखा में नकल के प्रकर...

श्री द्वारिकाधीश यात्रा के लिए अनुरक्षक नियुक्त

Image
पन्ना 20 जनवरी 18/संयुक्त कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत 22 से 27 जनवरी 2018 तक श्री द्वारिकाधीश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की व्यवस्था देखने के लिए 3 अनुरक्षकों की नियुक्ति की गई है। इनमें इन्द्र कुमार गौतम रा.नि. पन्ना प्रभारी ना.तह. पन्ना (9425144449), झण्डीलाल अहिरवार सहायक गे्रड-3 तहसील देवेन्द्रनगर (9009597624) तथा दीपक नामदेव श्रम शाखा पन्ना (8085502313) को नियुक्त किया गया है।     उन्होंने अनुरक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना टिकट किसी भी व्यक्ति को तीर्थ यात्रा में नही ले जाएंगे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यदि कोई चयनित व्यक्ति किसी कारणवश तीर्थयात्रा में नही जाता है तो उसके स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति को कतई नही ले जाएंगे। यदि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अनुरक्षक इसके लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। समाचार क्रमांक 173-173

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 20 जनवरी 18/तहसीलदार पवई के प्रतिवेदन अनुसार बद्री प्रसाद पिता श्री मतईयां सोनकर उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम टिकरिया तहसील पवई की मृत्यु तालाब में नहाते समय पानी में डूबने से हो गयी थी। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने ब्रदी प्रसाद की मृत्यु पानी में डूबने से होने के कारण मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी शीला सोनकर निवासी ग्राम टिकरिया तहसील पवई  जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 174-174

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 20 जनवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया कि इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना निवासी श्रीमती मोनी निशा को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। यह राशि श्रीमती मोनी निशा के उपचार के लिए मेट्रो होस्पिटल एण्ड केंसर रिसर्च सेंटर कुचैनी परिसर दमोह नाका जबलपुर को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 176-176

कमिश्नर सागर ने किया सामु.स्वा.केन्द्र देवेन्द्रनगर का औचक निरीक्षण

Image
पन्ना 20 जनवरी 18/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर का सागर कमिश्नर श्री आशुतोष अवस्थी तथा पन्ना कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंजीयन कक्ष की जानकारी ली। इसके बाद अस्पताल में उपस्थित मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाआंे के बारे में पूछा और निःशुल्क औषधि सरदार वल्लभ भाई पटेल केन्द्र के दवा वितरण के बारेे में पूछताछ की। कमिश्नर श्री अवस्थी ने दवाईयों के नाम हिन्दी मंे डिस्पले करने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रसूति कक्ष, ए.एन.सी./पी.एन.सी.कक्ष, अस्पताल के टाॅयलेट एवं जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से इलाज के बारे में खाना वितरण के संबंध में पूछताछ की गई। जिसमें मरीजों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में इलाज तथा खाना अच्छा मिलता है। कमिश्नर श्री अवस्थी द्वारा स्टाॅफ नर्स रूम और बी.एम.ओ. कक्ष का अवलोकन किया गया। जिसमें बी.एम.ओ. कक्ष में लगे सी.सी.टी.ब्ही. कैमरे द्वारा मोनीटरिंग एवं स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। बीएमओ डाॅ अभिषेक जैन एवं अस्पताल स्टाफ के द्वारा अस्पताल संचालन एवं व्यवस्थाओं की भी प्रसन्नता व्यक्...

ग्रामों के कुत्ते एंव बिल्लियों का टीकाकरण 29 जनवरी से

Image
पन्ना 20 जनवरी 18/पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघ पुनस्र्थापना योजना अन्तर्गत बाघों की सुरक्षा की दृष्टि से पार्क परिधि से लगे हुए ग्रामों के कुत्ते एवं बिल्लियों में चतुर्थ चरण में कैनाइन डिस्टैम्पर एवं अन्य 7 बीमारियों की रोकथाम हेतु टीकाकरण का कार्य 29 जनवरी से किया जाना है। संयुक्त संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व ने बताया है कि जिला छतरपुर परिक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम श्यामरा में 29 एवं 30 जनवरी को, ग्राम धमतुली में 31 जनवरी एवं 01 फरवरी को टीकाकरण लगाया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम बरदोहा मेें 2 फरवरी, करोंदिया में 3 एवं 5 फरवरी, काॅवर में 6 फरवरी, बरघवाहा में 8 फरवरी, मझोटा में 9 फरवरी, दुपरिया में 10 एवं 12 फरवरी, बाहरपुरा में 13 एवं 15 फरवरी, नादियाबैहर में 16 एवं 17 फरवरी, अवधपुरा में 18 फरवरी, रामसिलाटेक में 19 फरवरी तथा बमारी में 20 फरवरी को टीकाकरण लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला दमोह परिक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम समाधी में 21 एवं 22 फरवरी, धरिया में 23 एवं 24 फरवरी, धूला में 26 एवं 27 फरवरी, लूहरपुरा में 28 फरवरी एवं 01 मार्च को तथा बडेहार में 4 एवं 5 मार्च 2018 को टीकाकरण लगाया जाएगा। सम...

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर आज; निःशुल्क शिविर में बीपीएल धारी का होगा हृदय, कैंसर, घुटनांे सहित रीड की हड्डी का ईलाज

Image
पन्ना 20 जनवरी 18/स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन 21 जनवरी 2018 दिन रविवार को किया जा रहा है। इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले और लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज का ईलाज किया जाएगा। इस शिविर में हृदय रोग, गुर्दे संबंधी, कैंसर, घुटनों, रीड की हड्डी और जोड़ों संबंधी, न्यूरो संबंधी, जनमजात रोग, बांझपन का ईलाज किया जाएगा। इसमें राज्य बीमारी निधि के अंतर्गत चिन्हित बीमारियांे के बीपीएल धारी मरीजों को पात्रता दी गई है।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि शिविर में म.प्र. शासन से मान्यता प्राप्त प्रदेश के व अन्य प्रदेश के डाॅक्टर भाग लेगें। इसमंे एलबीएस हाॅस्टिपल भोपाल के हृदय रोग विशेषज्ञ, बंसल हाॅस्पिटल भोपाल, एलएन मेडिकल काॅलेज लैक सिटी हाॅस्पिटल भोपाल कटे फटे होंठ व तालू वाले, स्वस्तिक हाॅस्पिटल जबलपुर, नर्मदा हाॅस्पिटल भोपाल, कुनाल हाॅस्पिटल नागपुर से कैंसर रोग मेट्रो हाॅस्पिटल जबलपुर, सिटी हाॅस्पिटल जबलपुर, हलेजा हाॅस्पिटल भोपाल बहरापन और नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, दिव...