डीएलएड में नियमित प्रवेश के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि कल
पन्ना 10 जुलाई 18/स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2018-19 में डीएलएड में नियमिति प्रवेश के लिये शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले दौर में 12 जुलाई तक एमपी ऑनलाईन के जरिये रजिस्ट्रेशन होंगे। दिनांक 16 जुलाई को सीट आवंटन व प्रवेश की पहली सूची जारी होगी। आवंटित सीटों पर आवेदकों का प्रवेश व अपग्रेडेशन के लिये 16 व 22 जुलाई तक की सुविधा दी है। दिनांक 27 से 28 अगस्त तक आवंटित सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। इसमें वे छात्र रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे, जो पहले किसी वजह से नहीं करवा पाये थे। यही नहीं पहली सूची मे जिनका नाम नहीं आया था या फिर पसंद का कॉलेज अलॉट नहीं हुआ, ऐसे छात्र दोबारा च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। अगले साल से डीएलएड 04 साल का होगा। समाचार क्रमांक 121-2055