Posts

Showing posts from July 10, 2018

डीएलएड में नियमित प्रवेश के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि कल

पन्ना 10 जुलाई 18/स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2018-19 में डीएलएड में नियमिति प्रवेश के लिये  शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले दौर में 12 जुलाई तक एमपी ऑनलाईन के जरिये रजिस्ट्रेशन होंगे। दिनांक 16 जुलाई को सीट आवंटन व प्रवेश की पहली सूची जारी होगी। आवंटित सीटों पर आवेदकों का प्रवेश व अपग्रेडेशन के लिये 16 व 22 जुलाई तक की सुविधा दी है। दिनांक 27 से 28 अगस्त तक आवंटित सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। इसमें वे छात्र रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे, जो पहले किसी वजह से नहीं करवा पाये थे। यही नहीं पहली सूची मे जिनका नाम नहीं आया था या फिर पसंद का कॉलेज अलॉट नहीं हुआ, ऐसे छात्र दोबारा च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। अगले साल से डीएलएड 04 साल का होगा। समाचार क्रमांक 121-2055

आज मनाया जाएगा ऊर्जा विकास पर्व

पन्ना 10 जुलाई 18/प्रदेश में 11 जुलाई क¨ ऊर्जा विकास पर्व मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान रतलाम में आय¨जित किये जा रहे ऊर्जा विकास पर्व में शामिल ह¨ंगे। जिला-स्तरीय कार्यक्रम¨ं में मंत्रि-परिषद के सदस्य शामिल ह¨ंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रि-परिषद के सदस्य¨ं क¨ आवंटित जिल¨ं का आदेश प्रसारित किया है।   ऊर्जा विकास पर्व में ऊर्जा संबंधी परिय¨जनाअ¨ं से संबंधित कार्यक्रम आय¨जित किये जायेंगे। ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले पन्ना जिले में आय¨जित किये जा रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ह¨ंगी। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव छतरपुर में आय¨जित ऊर्जा विकास पर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ह¨ंगी। समाचार क्रमांक 122-2056

आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित प्रत्येक विकासखण्ड में बनाए जाएंगे 5-5 वर्मी कम्पोस्ट पिट

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में  आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कृषि क्षेत्र में अवर्षा की स्थिति में कृषि तकनीकी को अपना कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने के संबंध में चर्चा करते हुए जैविक खेती से कृषि को लाभ का धन्धा बनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही नाडेफ टांका, गोबर गैस संयंत्र, जैविक खाद एवं ईधन के बारे में कृषकों को प्रोत्साहित करने के संबंध में सदस्यों से सुझाव साझा किए गए। बोर्ड के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रस्तावों का सर्वसम्मति से अनुमोदन भी किया गया।     इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार बैठक में उप संचालक कृषि एवं सचिव आत्मा गवर्निंग बोर्ड श्री ए.पी. सुमन ने स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, सिंचाई पाईप लाईन का उपयोग कर कम पानी में अधिक सिंचाई पद्धत्तियां अपनाकर ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर कृषि को लाभ का धन्धा बनाए जाने पर जोर दिया। आत्मा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 के वार्षिक भौतिक/वित्तीय लक्ष्यपूर्ति कार्यक्रमों की समीक्षा एवं चर्चा के बाद उपस्थित सभी...

विभिन्न निरीक्षणों के दौरान रतनपुरा कार्यकर्ता बिना सूचना/अवकाश स्वीकृति के मिली अनुपस्थित सेवा से पृथक करने की कार्यवाही के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/विगत दिवसों में अलग-अलग तिथियों पर परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गुनौर, गुनौर परियोजना सहायक एवं सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा आंगनवाडी केन्द्र रतनपुरा सेक्टर द्वारी के निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती प्रत्नेहलता जैन बिना सूचना/अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पायी गयी थी। जिसके संबंध में उन्हें पूर्व में भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। लेकिन श्रीमती जैन के द्वारा उसका समाधानकारक उत्तर प्रस्तुत नही किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र के समस्त दस्तावेज, बर्तन, खिलौने एवं टीएचआर के बैग भी अनाधिकृत रूप से घर पर रखे पाए गए।     साथ ही शासकीय मोबाईल पर कार्य नही किया जाना एवं 3 से 6 वर्ष के किसी भी बच्चे का वजन एवं ऊंचाई आॅनलाईन अंकित किया जाना नही पाया गया। श्रीमती जैन के इन कृत्यों के कारण पदीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से न करने तथा शासन की योजनाआंे का लाभ हितग्राही को नही देने के आरोप में उनके कृत्य को अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए पद से पृथक करने की कार्यवाही के संबंध में परियोजना अधिकारी गुनौर सुश्री...

ग्राम पंचायत मनकौरा सरपंच पद का उप निर्वाचन निरस्त

पन्ना 10 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री मनोज खत्री ने बताया कि उप सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग श्री दीपक सक्सेना द्वारा ग्राम पंचायत मनकौरा के सरपंच पद के निर्वाचन की अधिसूचना जारी नही करने के निर्देश दिए गए हैं।     उन्होंने बताया कि न्यायालय आयुक्त सागर संभाग सागर के अपील प्रकरण क्र. 0453/अपील /2017-18 आदेश दिनांक 18 जून 2018 द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्ना का आदेश निरस्त कर दिया गया है। जिसके कारण ग्राम पंचायत मनकौरा के सरपंच का पद वर्तमान में रिक्त नही है। जिससे इस पद का उप निर्वाचन निरस्त करने का अनुरोध किया गया है। अतः उप सचिव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत मनकौरा के सरपंच पद के निर्वाचन की अधिसूचना जारी नही करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए हैं।  समाचार क्रमांक 125-2059

स्थाई शिक्षा समिति द्वारा जिले की प्रतिभाओं का सम्मान

पन्ना 10 जुलाई 18/स्थाई शिक्षा समिति जिला पन्ना द्वारा विगत दिवस जिले का मान बढाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इन प्रतिभाओं में मंडल परीक्षा परिणाम 2018 में जिले की प्रवीण्य सूची में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने इन प्रतिभाओं के साथ-साथ उनके अभिभावकांे एवं संबंधित शिक्षकांे को भी समारोह में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया तथा भविष्य में भी इसी तरह जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने के लिए प्रेरणात्मक उद्बोधन दिए। इस दौरान कार्यक्रम में गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन अपर संचालक शिक्षा डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा भी विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इन विद्यार्थियों का किया गया सम्मान      स्थाई शिक्षा समिति द्वारा कार्यक्रम में हाईस्कूल परीक्षा 2018 में प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची में स्थान पाने वाले छात...

सरल बिजली बिल/मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना प्रमाण पत्र वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज मंत्री सुश्री महदेले द्वारा 40 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर का भी किया जाएगा लोकार्पण

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/सरल बिजली बिल/मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम 11 जुलाई 2018 को सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का छत्रसाल पार्क पन्ना में दोपहर 01 बजे से किया गया है। जिसमें मंत्री सुश्री महदेले द्वारा हिनौता स्थित 132 के.व्ही. उपकेन्द्र के 40 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में पन्ना जिले के गरीबों एवं असंगठित मजदूरों के बिजली बिलों की माफी प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए जाएंगे। इस दौरान रतलाम के जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि जिले मंे सरल बिजली बिल के 18 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। जिसके तहत असंगठित मजदूरों के 200 रूपये के बिल आगामी माहों में जारी किए जाएंगे। इसी प्रकार समाधान योजना के 40 हजार हितग्राहियों को लगभग 28...

जिले में अब तक 85.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 85.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 80.5 मि.मी., गुनौर में 60.4 मि.मी., पवई में 111.5 मि.मी., शाहनगर में 85.4 मि.मी. तथा अजयगढ में 91.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 171.5 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 282.6 मि.मी., गुनौर में 153.9 मि.मी., पवई में 81.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 133.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 207.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 10 जून को जिले की औसत वर्षा 7.7 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 1.3 मि.मी., पवई में 5.8 मि.मी. तथा शाहनगर मंे 31.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 110-2044

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 248 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/शासन के निर्देशानुसार आमजन की अधिकारियों तक सीधे पहुंच बनाने एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 248 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अचंलों के ग्रामीण भी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण किया गया। शेष में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर के निर्देशन में आॅनलाईन...

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु आवेदन 15 जुलाई तक

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/           जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को नवीन आवेदन केन्द्र शासन के पोर्टल ूूूण्उीतकण्हवअण्पद पर संशोधित अंतिम तिथि 15 जुलाई तक ऑनलाइन प्रविष्टियां करनी होगी। अधिक जानकारी व आवेदन करने संबंधी सलाह के लिए जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 112-2046 राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2017-18 हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली द्वारा पुनरीक्षित आवेदन प्रक्रिया निर्देशित की गई थी। जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित की गयी है।

राष्ट्रीय बहादुरी पुरूस्कार/आवेदन 31 जुलाई तक

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/सामाजिक कुरीतियों या अपराध के विरूद्ध अपनी जान को जोखिम में डालते हुए 06 से 18 वर्ष तक के बालक/बालिका जिसने भी इन सामाजिक कुरीतियों या अपराधों को मिटाने में (01 जुलाई 2017 से 30 जून 2018) तक किसी व्यक्ति या समुदाय की मदद की हो, ऐसे बहादुर साहसी बालक/बालिकाओं को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रदाय किया जाता है।      सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास (सशक्तिकरण) पन्ना ने ऐस साहसी/बहादुर बालक/बालिकाओं से आवेदन 31 जुलाई 2018 तक जमा करने की अपील की है। आवेदक निःशुल्क आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी हेतु जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाक घर के पास इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07732-250579 है। समाचार क्रमांक 113-2047

विश्व जनसंख्या दिवस आज

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है। जिसके तहत 11 जुलाई से प्रारंभ होकर सप्ताह भर विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से दो प्रकार की गतिविधियों का संचालन एवं क्रियान्वयन होगा। जिसमें मोबीलाईजेशन, फोर्टनाईट दम्पति संपर्क पखवाडा दस जुलाई तक तथा द्वितीय चरण जिसमें पाॅपुलेशन फोर्टनाइट, जनसंख्या स्थिरता पखवाडा मनाया जाएगा जो 11 जुलाई से शुरू होगा और 24 जुलाई तक क्रियान्वित किया जाएगा।     पखवाडा अवधि के दौरान आशा, एएनएम द्वारा लक्ष्य दम्पति सर्वे रजिस्टर अपडेट किया जाकर लक्ष्य दम्पति को चिन्हित कर परिवार नियोजन की समझाईश दी जाएगी। जागरूकता संबंधी गतिविधियों में परिवार नियोजन नया लोगो, दीवार लेखन, नए परिवार कल्याण लोगो एवं स्लोगन आदि के माध्यम से संदेश दिया जाएगा। समाचार क्रमांक 114-2048

स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर के आसपास की गयी साफ-सफाई

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/जिला मुख्यालय नेहरू युवा केन्द्र के एनवायव्ही रोषनी षिवहरे ने बताया है कि 9 जुलाई 2018 को ग्राम नयागांव के बंजरगबली के मंदिर में नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं  द्वारा साफ-सफाई की गयी। युवा पीढ़ी को यह संदेष दिया गया कि हमे अपने घरों, स्कूल, मंदिर की साफ-सफाई प्रतिदिन करनी चाहिए। इसी दौरान ग्रामवासियों को जागरूक तथा स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित रोषन, रामरतन, अनुरागी, राहुल कोरी, दिनेष कोरी, वंषपाल अहिरवार उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 115-2049

पन्ना जिले में मणिपुर इम्फाल से आये स्टीविया के टिषूकल्चर के पौधे

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/सहायक संचालक उद्यानिकी एम.के. भट्ट ने बताया है कि उद्यानिकी विभाग म.प्र. शासन एवं नसर्ग एग्रोटेक के सौजन्य से पन्ना में स्टीविया की अनुबंध खेती की शुरूआत की गई है। जिले में श्री ए.के. मुदगल तकनीकी मार्गदर्षक संचालनालय उद्यानिकी भोपाल के मार्गदर्षन में कृषक हरीलाल कुषवाहा ग्राम जनकपुर, रामधाम लोध खोरा, माधवेन्द्र सिंह सिमरी, श्रीमति नीलम सिंह देवेन्द्रनगर एवं रमेष लोध ग्राम भदैया को 40-40 हजार स्टीविया के पौधे प्रदाय किये गये।     उन्होंने बताया कि कृषकों का खेत तैयार कराकर मेड़ों में स्टीविया के पौधे 15 से.मी. पौधे से पौधे की दूरी एवं 45 से.मी. कतार से कतार की दूरी पर रोपित कराये गये एवं स्वाईल कंडीसनर प्रदाय किया गया। रोपण के पहले दिन 15 वे दिन एवं 30 वे दिन मिट्टी में डालने का मार्गदर्षन दिया गया। जिले में स्टीविया की खेती किये जाने जाने हेतु कृषकों द्वारा कार्यालय/फील्ड स्तर पर लगातर जानकारी ली जा रही है। कृषकों द्वारा स्टीविया की खेती में निरंतर रूझान लिया जा रहा है। यदि इसी तरह कृषकों द्वारा निरंतर संपर्क कर स्टीविया की खेती करने की उत्सुकता बनी र...

नाबालिक बच्चों को नशीली वस्तु बेचने पर होगी सजा

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना ने बताया है कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मादक पदार्थ बेचना अपराध है। ऐसा करने पर 7 वर्ष तक की सजा अथवा एक लाख रूपये जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। उन्होंने समस्त दुकान विक्रेताओं से कहा है कि 18 वर्ष से कम बच्चों को शराब, तम्बाकू आदि उत्पाद न बेंचे। बच्चों को नशीली वस्तुओं की बिक्री की जाती है तो ऐसी स्थिति में बच्चों के शारीरिक, मानसिक, शोषण अथवा गैर-कानूनी कार्यवाही के प्रायोजन, अनैतिक व्यापार की संभावना बढ जाती है। किशोर न्याय (बालको की देखरेख पर संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 77 एवं 78 के तहत नशीली वस्तुओं के विक्रय अथवा नशीली वस्तुओं के आगमन हेतु उपयोग किए जाने पर सजा का प्रावधान है। समाचार क्रमांक 117-2051

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, कृषक उद्यमी तथा स्वर¨जगार य¨जना से लाभान्वित ह¨ंगे महिला स्व-सहायता समूह

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/राज्य शासन ने महिला स्व-सहायता समूह¨ं/फेडरेशन क¨ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी य¨जना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी य¨जना तथा मुख्यमंत्री स्वर¨जगार य¨जना से लाभान्वित करने का निर्णय लिया है।     अब प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूह/समूह फेडरेशन के सदस्य¨ं क¨ स्व-र¨जगार इकाई अ©र अन्य नवीन उद्यम स्थापित करने के लिये इन य¨जनाअ¨ं के अन्तर्गत लाभान्वित किया जायेगा। मुख्यमंत्री स्व-र¨जगार य¨जना का लाभ लेने के लिये समूह/फेडरेशन में कम से कम द¨ महिला सदस्य¨ं का न्यूनतम पाँचवी कक्षा उत्तीर्ण ह¨ना आवश्यक ह¨गा। शेष सदस्य¨ं क¨ न्यूनतम शैक्षणिक य¨ग्यता में छूट दी जायेगी। य¨जनाअ¨ं से लाभ प्राप्त करने के लिये जरूरी ह¨गा कि महिला स्व-सहायता समूह/फेडरेशन सक्रिय/क्रियाशील ह¨ं।     सूक्ष्म, लघु अ©र मध्यम उद्यम विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार समूह¨ं क¨ इन य¨जनाअ¨ं का लाभ पात्रतानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अ©र नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा दिलवाया जायेगा। सभी प्रकरण¨ं के प्रय¨जन, प्र¨त्साहन प्रबंधन अ©र अनुश्रवण आदि की कार्यवाही भी इन्हीं विभाग¨ं द्वारा की जाए...

’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार उठाएं लाभ

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार को म0प्र0 राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ संचालित है। कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना ने बताया है कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, आवेदक कम से कम 5वीं उत्तीर्ण हो व बेरोजगार हो तथा आवेदक पूर्व में किसी संस्था का डिफाल्टर न हो।     उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आवेदकों द्वारा उद्योग/सेवा में रूपये 50 हजार से रूपये 10 लाख तक के ऋण प्रकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है, जिसमें इकाई लागत का 30 प्रतिशत या अधिकतम 2 लाख अनुदान निर्धारित है। उन्होंने कहा है कि पात्रताधारी इच्छुक आवेदक अपने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अंकसूची, राशनकार्ड, आधारकार्ड, समग्र परिवार आईडी ए...

प्रदेश के 7 जिल¨ं में सामान्य से अधिक अ©र 22 जिल¨ं में सामान्य वर्षा दर्ज पन्ना जिले में 9 जुलाई तक अल्प वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 10 जुलाई 18/मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 9 जुलाई तक 7 जिल¨ं में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 22 जिल¨ं में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिल¨ं की संख्या 20 अ©र अल्प वर्षा वाले द¨ जिले हैं। अभी तक सर्वाधिक वर्षा छिंदवाड़ा जिले में 306.2 मिमी अ©र सबसे कम कटनी में 53.1 मिमी दर्ज की गयी है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले छिंदवाड़ा, रतलाम, शाजापुर, मुरैना, सीह¨र, रायसेन अ©र उमरिया है। सामान्य वर्षा वाले जिले सिवनी, मण्डला, नरसिंहपुर, शहड¨ल, इंद©र, धार, झाबुआ, खरग¨न, खण्डवा, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, मंदस©र, नीमच, देवास, आगर-मालवा, श्य¨पुर, भ¨पाल, विदिशा, राजगढ़, हरदा, अ©र बैतूल है। कम वर्षा वाले जिले जबलपुर, बालाघाट डिंड¨री, सागर, दम¨ह, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सिंगर©ली, सीधी, सतना, अनूपपुर, अलीराजपुर, भिण्ड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अश¨कनगर, दतिया अ©र ह¨शंगाबाद है। अल्प वर्षा वाले जिले कटनी अ©र पन्ना है।  समाचार क्रमांक 120-2054