शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं पर्व-पुलिस अधीक्षक शांति समिति की बैठक सम्पन्न

पन्ना 14 जून 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी की अध्यक्षता में ईद का पर्व मनाए जाने संबंधी शांति समिति सम्पन्न हुई। बैठक में सभी समाज के प्रतिनिधियों के बीच ईद का त्यौहार मनाए जाने संबंधी चर्चा की गयी। बैठक में कहा गया कि पन्ना के लोग शांतिपिय्र है। सभी त्यौहार आपस में मिलजुलकर मनाते हैं। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ईद का पर्व मनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल ने कहा कि आपसी भाईचारे का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना श्री अरूण पटैरिया को निर्देश दिए गए कि ईद के पर्व के अवसर पर नगर में साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था रखी जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक प्वाइंट में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा मोबाईल यूनिट निरंतर गश्त करेगी। उन्होंने कहा कि यातायात सुव्यवस्थित रूप से संचालित कराया जाएगा। जिससे किसी को असुविधा न हो। उन्होंने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि नगर के सार्वजनिक स्थलों पर की जाने वाली सजावट को त्यौहार के बाद निकाल लें। कहीं भी कानून व्यवस्था से ज...