Posts

Showing posts from June 14, 2018

शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं पर्व-पुलिस अधीक्षक शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 14 जून 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी की अध्यक्षता में ईद का पर्व मनाए जाने संबंधी शांति समिति सम्पन्न हुई। बैठक में सभी समाज के प्रतिनिधियों के बीच ईद का त्यौहार मनाए जाने संबंधी चर्चा की गयी। बैठक में कहा गया कि पन्ना के लोग शांतिपिय्र है। सभी त्यौहार आपस में मिलजुलकर मनाते हैं। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ईद का पर्व मनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल ने कहा कि आपसी भाईचारे का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए।     बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना श्री अरूण पटैरिया को निर्देश दिए गए कि ईद के पर्व के अवसर पर नगर में साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था रखी जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक प्वाइंट में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा मोबाईल यूनिट निरंतर गश्त करेगी। उन्होंने कहा कि यातायात सुव्यवस्थित रूप से संचालित कराया जाएगा। जिससे किसी को असुविधा न हो। उन्होंने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि नगर के सार्वजनिक स्थलों पर की जाने वाली सजावट को त्यौहार के बाद निकाल लें। कहीं भी कानून व्यवस्था से ज...

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 14 जून 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में पंचायत भवन ग्राम पंचायत जनकपुर में श्री मनोज कुमार तिवारी-न्यायिक मजिस्टेªट, जिला न्यायालय पन्ना के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना, श्री राकेश उमर्लिया सचिव ग्राम पंचायत जनकपुर, श्री धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय अधिवक्ता, श्री आशीष बोस एवं श्रीमती रूप नगायच पैरालीगल वालेन्टियर्स की सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।     श्री मनोज कुमार तिवारी-न्यायिक मजिस्टेªट ने शिविर में उपस्थित श्रमिकों एवं ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर ने हमें जो दिया है उसका धन्यवाद करते हुए हमें मानव धर्म का पालन करना चाहिए साथ ही अपने जीवन में लक्ष्य का संधान कर परिश्रम और ईमानदारी से आगे बढ़ना चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो के संरक्षण के लिए कई अहम कदम उठाये गये है, सर्वप्रथम हमें उन अधिकारों, कानूनों एवं योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए तभी हम उनका लाभ उठा सकते हैं। हमें म...

जप्तशुदा मोटर साइकिलों की होगी राजसात की कार्यवाही मोटर साईकिल मालिक 30 दिवस में प्रस्तुत करें दावा/आपत्ति

Image
पन्ना 14 जून 18/तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया है कि 10 मई 2018 को हल्का पटवारी 33 सिरस्वाहा, राजस्व निरीक्षक बृजपुर, होमगार्ड कमांडेन्ट, नायब तहसीलदार (परिवीछाधीन) एवं स्वयं उनके द्वारा सिरस्वाहा बांध में अवैध रूप से लगाई गयी हीरा खदानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बांध की पार पर कुछ मोटर साईकिलें खडी पायी गयी तथा अन्दर खुदाई करते व्यक्ति दिखाई दिए जो निरीक्षक अमले को देखकर पहाड पार कर जंगल की ओर भाग गए। मौके पर 4 मोटर साईकिल पायी गयी। स्थल पर मिली चार मोटर साईकिल हीरा खदान खोदने वालों की होना बताई गयी है। जिसमें मोटर साईकिल पैसन प्रो.-एमपी. 35 एम.ई-2988, महिन्द्रा सेन्डो एमपी. 35 एमबी-1303, पैसन एमपी 35 एमए-7186 एवं बजाज सीटी 100 बी (नम्बर नही) जिन्हें जप्त कर थाना बृजपुर की सुपुर्दगी में दी गयी। तहसीलदार पन्ना द्वारा जप्त चारों मोटर साईकिलों को राजसात किए जाने हेतु प्रतिवेदित किया गया है।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार जप्तशुदा मोटर साईकिलों के राजसात की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिस किसी...

जिले में अब तक 8.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 14 जून 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 8.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 7.2 मि.मी., गुनौर में 11.0 मि.मी., पवई में 7.0 मि.मी., शाहनगर में 18.6 मि.मी. तथा अजयगढ में 0.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र शाहनगर में तथा न्यूनतम वर्षा अजयगढ में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 8.5 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 7.0 मि.मी., गुनौर में 6.3 मि.मी., पवई में 11.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 18.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 14 जून को जिले की औसत वर्षा 0.4 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पवई में 2.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 187-1745

सडक दुर्घटना में मृतक के वैद्य वारिस को आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 14 जून 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया है कि 16 दिसंबर 2017 को दहलान चैकी-पहाड़ीखेरा बाईपास रोड पर वाहन क्र. एमपी. 35 एलए 0338 पलटने से हरनारायण नामदेव पिता जगन्नाथ नामदेव निवासी अजयगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी ईलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल रीवा में 17 दिसंबर 2017 को मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना द्वारा सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन (वाहन क्र. एमपी 35 एलए 0338) पलटने से हरनारायण नामदेव की मृत्यु होने पर मृतक के वैद्य वारिस पत्नी सुशीला नामदेव को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नी सुशीला नामदेव निवासी अजयगढ़ जिला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। समाचार क्रमांक 188-1746

स्वच्छता अभियान के तहत किया जा रहा नारा लेखन कार्य

Image
पन्ना 14 जून 18/श्री अरविंद यादव जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया कि रामकिषोर पटेल राष्ट्रीय स्वयं सेवक विकासखण्ड पवई ने स्वच्छ भारत समर इंटर्नषिप भारत सरकार द्वारा 1 मई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा तालाबों की साफ-सफाई, नारा लेखन एवं शौचालय का उपयोग अन्य विषय पर गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी प्रेरित किया जा रहा है। सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा प्रत्येक ब्लाक में यह कार्य किया जा रहा है।     उन्होंने बताया कि ग्राम हनुमतपुरा में नारा लेखन कार्य किया गया “जन-जन का नारा है पन्ना को स्वच्छ बनाना है” जिसमे समस्त गा्रमवासी युवाआंे ने इस कार्य की सराहना की एवं स्वच्छता की जानकारी दी गयी। घरों-घरों सम्पर्क कर कचडा के लिये गड्डा में डालने की सलाह दी गयी और घर में कचडा संग्रह करने के लिये कचडादानी बाॅक्स रखने को कहा एवं ग्राम के नव युवाओं को ग्राम को साफ रखने का संकल्प दिलाया जिसमें संत कुमार पटेल, शुभम पटेल, प्रतिपाल, जयकुमार, षिरोमणी, राजकिषोर, रहमान गफ्फार खान आदि का सहयोग सराहनीय रहा। समा...

सम्पूर्ण जिले में दस्तक अभियान का शुभारम्भ

Image
पन्ना 14 जून 18/दस्तक अभियान का शुभारम्भ 14 जून से जिले के समस्त विकासखण्ड में आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर मनोज खत्री के निर्देशन में जिले के समस्त विकासखण्ड में दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि जिला स्तर पर दस्तक अभियान का शुभारम्भ श्री मोहन लाल कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा शहरी क्षेत्र वार्ड नम्बर 10 में आर.पी. स्कूल के अन्दर आंगनबाड़ी में डॉ.प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।     इस दौरान डॉ. एल.के. तिवारी, डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय सिविल सर्जन एवं डॉ. सुबोध खम्परिया, हेमन्त राहगडाले, डॉ. ज्ञानेश डीसीएम उपस्थित रहकर वार्ड के दस्तक अभियान के चिन्हित बच्चों एवं महिलाओं को बुलाकर उनकी जाँच कर विटामिन-ए का घोल पिलाया गया। जैसा कि पूर्व में जानकारी डी गई थी, कि दस्तक अभियान का उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बिमारियों कि सामुदायिक स्तर पर सक्रीय पहचान द्वारा त्वरित प्रबन्धन कर, बल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। इसके तहत दस प्रकार क...

ऋण समाधान योजना की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 14 जून 18/ऋणों के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना चल रही है। किसान भाई आगामी 15 जून तक अपने बकाया ऋण के मूलधन की 50 प्रतिशत राशि जमा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के अनुसार लाभ लेने के लिए कृषक द्वारा मूलधन की 50 प्रतिशत राशि को 15 जून तक एक मुश्त अथवा किश्तों में जमा कराना होगा।      कृषक द्वारा जिस दिनांक को शेष आधे मूलधन की राशि चुकाई जायेगी, उसी दिन कृषक को इस राशि के बराबर का शून्य प्रतिशत ब्याज का नवीन नकद ऋण स्वीकृत कर दिया जायेगा। साथ ही उस दिनांक को खाते में शेष बकाया ब्याज की पूरी राशि माफ कर दी जायेगी। कृषक को नवीन ऋण मान के अंतर्गत उपलब्ध शेष साख सीमा का अतिरिक्त ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर वस्तुऋण के रूप में उपलब्ध होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि साख सहकारी समिति से सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 191-1749

पहला शा. कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ आवेदन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 14 जून 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि पहला शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु एमपी. आॅनलाईन के माध्यम से आवेदन 15 जून 2018 तक स्वीकार किए जाएंगे।     उन्होंने बताया कि शा. कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय तुलसीनगर भोपाल में प्रवेश सत्र 2018-19 म0प्र0 शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा प्रदेश की छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रतिभा उन्नयन के अवसर संस्कृत भाषा एवं साहित्य में सन्निहत ज्ञान विज्ञयता और दृष्टिशक्ति के प्रसार एवं कैरियर ओरिएन्टेड उत्कृष्ट शिक्षा की निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश का पहला शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ किया जा रहा है।     उन्होंने बताया कि यह विद्यालय संस्कृत शिक्षा के पारम्परारिक और आधुनिक पद्धतियों के मध्य समन्वय स्थापित कर प्रदेश स्तरीय विशिष्ट अध्ययन केन्द्र के रूप में स्थापित होगा। इस विद्यालय में कक्षा 12वीं त...

लेखा प्रशिक्षणार्थियों की विभागीय परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि आज

पन्ना 14 जून 18/संचालनालय कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी सूचना के अनुसार लेखा प्रशिक्षणार्थियों के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन सितंबर 2018 में किया जाना है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रशिक्षणार्थी एवं अनुत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी 15 जून 2018 तक अपने आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 3 प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र में भरकर 15 जून तक प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला सागर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा करना अनिवार्य है। प्रारूप संबंधित कोषालय में उपलब्ध है। समाचार क्रमांक 193-1751

पीओएस मशीन से आधार सीडिंग कार्य 30 जून तक

Image
पन्ना 14 जून 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि आयुक्त महोदय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल द्वारा 6 जून 2018 को दिए गए निर्देशानुसार 7 जून 2018 से पीओएस मशीन से आधार सीडिंग का कार्य किया जाना है। जिसमेें से शेष बचे हितग्राही जिनका समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी में आधार नम्बर दर्ज नही है तथा जिन हितग्राहियों के गलत आधार नम्बर दर्ज है वह अपने आधार नम्बर का संशोधन 30 जून 2018 तक अनिवार्य रूप से समग्र उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के पास जाकर पीओएस मशीन पर दर्ज कराएं। समाचार क्रमांक 194-1752

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून का कलेक्टर ने व्यवस्था हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

Image
पन्ना 14 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि 21 जून को चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक नजरबाग ग्राउण्ड पन्ना में मनाया जाएगा। कार्यक्रम का सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को कार्यो के सम्पादन का दायित्व सौंपा गया है।     उन्होंने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को मैदान की साफ-सफाई की व्यवसथा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को ले-आउट तथा मैदान तैयार करना एवं बिछायत करना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को बैठक व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना को स्टेज एवं माईक आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी को मैदान पर पृथक-पृथक सेक्टर बनाए जाकर पट्टी लगाकर प्रदर्शन करने, मुख्य नगरपालिका अधिकारी को मैदान पर जनरेटर/ विद्युत व्यवस्था, श्री प्रमोद अवस्थी व्याख्याता एवं सुश्री मीना मिश्रा व्याख्याता शिक्षा विभाग पन्ना को कार्यक्रम का ...