Posts

Showing posts from September 8, 2018

कलेक्टर ने ली मास्टर ट्रेनर्स की बैठक

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी मास्टर ट्रेनर्स की समीक्षा बैठक ली गयी। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन नियमों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करने तथा भारत निर्वाचन आयोग के नवीन नियमों एवं दिशानिर्देशों से अपडेट रहने के निर्देश दिए।     कलेक्टर श्री खत्री ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स मतदान दलों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्हें हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग भी कराई जाए। मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान यह बताया जाए कि जब वे मतदान केन्द्र पर जाएंगे तो किसी व्यक्ति विशेष से किसी प्रकार सुविधा प्राप्त न करें। आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन करें। दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें। मतदान केन्द्र में एजेण्ट के बैठने का उचित स्थान निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका में निहित निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करें तथा प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को प्रशिक्षित करें। उन्होंने मतदान दलों को ईव्हीएम एवं वीवीपैट का गहन प्रशिक्षण दिए जाने के ...

नेशनल लोक अदालत का श्री कोष्टा ने किया शुभारंभ

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पन्ना जिले में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में एडीआर सभागृह में माॅ सरस्वती एवं महात्मा गाॅधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प-माला अर्पण कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री जे.के. राव, विशेष न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्र, अपर जिला न्यायाधीश श्री अनुराग द्विवेदी, अपर जिला न्यायाधीश श्री संजीव सिंघल, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री आमोद आर्य सहित अन्य न्यायाधीशगण, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी, अन्य विभागों के अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, सुलहकर्ता सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पक्षकारगण, न्यायालयीन एवं प्राधिकरण के स्टाॅफ की उपस्थिती रही। समाचार क्रमांक 111-2799

नेशनल लोक अदालत सफलतापूर्वक सम्पन्न जिला न्यायाधीश द्वारा राजीनामा हुये पक्षकारों को पौधे वितरित किये गये

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/नालसा के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में पन्ना न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में लोक अदालत का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया।         पक्षकारों ने राजीनामा कर एक-दूसरे को पहनाई माला     लोक अदालत खण्डपीठ क्र. 04 के पीठासीन अधिकारी श्री संजीव सिंघल अपर जिला न्यायाधीश के खण्डपीठ में मोटर दुर्घटना में हुई सुरेश मिश्रा की मृत्यु होने पर उनके वारिस अजय मिश्रा एवं 06 अन्य लोगों द्वारा वाहन स्वामी एवं चालक गोरेलाल अहिरवार के विरूद्ध न्यायालय सदस्य मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण महोदय पन्ना के समक्ष मोटर दुर्घटना अधि0 के अन्तर्गत दावा प्रस्तुत किया गया था। दावा के उभयपक्षों ने आपसी राजीनामा के आधार पर तीन लाख पचास हजार रूपये तय की। जिस राशि का भुगतान होने पर 8 सितंबर 2018 को आयोजित लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी श्री संजीव सिंघल के समक्ष उभयपक्षों ने राजीनामा प्रस्तुत किया। जिससे प्रकरण निराकृत हुआ उभयपक्षों ने एक-दूसरे को माला पहनाई और गल...

नेशनल लोक अदालत में 295 प्रकरण निराकृत

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/जिला न्यायालय परिसर में उत्सव जैसे वातावरण में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.के. कोष्टा ने किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी मुहम्मद जीलानी ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में न्यायिक सहित विभिन्न विभागों के प्रकरण आपसी सुलह से निराकृत हुए। लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन के लगभग 3098 प्रकरण रखे गए थे इनमें 295 प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह से किया गया। जिसमें 46 लाख 96 हजार 358 रूपये के अवार्ड पारित किए गए। इससे 384 व्यक्ति लाभान्वित हुए। लोक अदालत में बीमा, बैंक, विद्युत मण्डल, नगरपालिका, सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों का निराकरण किया गया। समाचार क्रमांक 113-2801

सुकन्या समृद्धि योजना में अब 250 रूपए से भी खुलेगा खाता

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/ सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष तक की बालिकाओं का खाता अब 250 रूपए में भी खुलवाया जा सकेगा। दो बालिकाओं के माता-पिता इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके तहत अधिकतम डेढ़ लाख रूपए एक वित्तीय वर्ष में भरे जा सकते हैं। पूर्व में खाता खुलवाने के लिये न्यूनतम राशि एक हजार रूपए निर्धारित थी। जिसमें परिवर्तन किया गया है। इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे। जन्म प्रमाण-पत्र अथवा अंकसूची या इनके अभाव में ग्राम पंचायत के सरपंच या पार्षद के प्रमाणीकरण के आधार पर खाता खुलवाया जा सकता है। इसके साथ ही माता-पिता का आधारकार्ड चाहिये। समाचार क्रमांक 114-2802

जिले में अब तक 879.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 879.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 717.4 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 898.6 मि.मी., गुनौर में 754.6 मि.मी., पवई में 978.8 मि.मी., शाहनगर में 885.0 मि.मी. तथा अजयगढ में 878.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 717.4 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 809.7 मि.मी., गुनौर में 613.3 मि.मी., पवई में 753.0 मि.मी., शाहनगर में 775.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 635.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 08 सितंबर 2018 को जिले की औसत वर्षा 73.2 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 92.2 मि.मी., गुनौर में 83.4 मि.मी., पवई में 70.0 मि.मी., शाहनगर में 105.2 मि.मी. तथा अजयगढ़ मे...

मृतक के वैद्य वारिस को 15 हजार रूपये सहायता राशि स्वीकृत

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि 27 जनवरी 2018 को लगभग सुबह 5 बजे सतना-पन्ना राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक क्रमांक एमपी. 09 एच 9813 पटलने से ट्रक चालक भुवानी प्रसाद पिता गोकुल प्रसाद सेन निवासी धरमपुरा वार्ड क्र. 39 जिला दमोह की मृत्यु हो गयी थी।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन ( ट्रक क्रमांक एमपी. 09 एच 9813) के पलटने से ट्रक चालक भुवानी प्रसाद पिता गोकुल प्रसाद सेन निवासी धरमपुरा को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए भुवानी प्रसाद की मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस पत्नी श्रीमती सुनीता सेन पति भुवानी प्रसाद सेन निवासी धरमपुरा वार्ड क्र. 39 दमोह म0प्र0 को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। समाचार क्रमांक 116-2804

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।     पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना अजयगढ़ जिला पन्ना के अन्तर्गत गुमशुदा कु. रानी कुशवाहा के अपराध में संदेही राजेश कुमार पिता शारदा प्रसाद निवासी ग्राम बरकोला जिला बांदा, कु. नम्रता उर्फ डोली पिता अरविन्द यादव उम्र 16 साल के अपराध में अज्ञात आरोपी एवं कुमार हरीलाल पिता दीना कोंदर के अपराध में संदेही संतोष राजा निवासी पलथरा थाना बृजपुर पर 4-4 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार थाना अजयगढ अन्तर्गत कु. छोटी राजा पिता प्रहलाद सिंह गौड उम्र 14 साल के अपराध में अज्ञात आरोपी, कु. रोशनी पिता संतू कुशवाहा उम्र 16 साल के अपराध में अज्ञात आरोपी तथा कु. राधा पिता आशाराम अहिरवार उम्र 16 साल के अपराध में आरोपी प्रताप पाल निवासी एमएल मथुरा उ.प्र. पर 2-2 हज...

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 जिला स्तर से किया जाएगा 4 लाख रूपये का पुरस्कार वितरण

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के तहत विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र/उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राम पंचायत को जिला स्तर से चारों श्रेणी की स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 5-5 संस्थाओं को जिला स्तर से 20 हजार रूपये की राशि से 02 अक्टूबर 2018 को सम्मानित किया जाएगा।     उन्होंने कहा है कि इच्छुक संस्था जिला/जनपद पंचायत स्तर से 10 सितंबर 2018 तक नामांकन फार्म प्राप्त कर 10 सितम्बर 2018 तक जमा कर सकती हैं। जनपद पंचायत नामांकित संस्थाओं की स्वच्छता स्थिति का आंकलन कराकर प्रत्येक श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ 5 संस्थाओं का नामांकन 20 सितंबर 2018 तक जिला पंचायत भेजेगी। जनपद स्तर से प्राप्त नामांकन फार्म को जिला स्तर से अनुमोदित कर जिला स्तर से 02 अक्टूबर 2018 को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। पुरस्कार प्राप्त करने हेतु मापदण्ड एवं शर्ते नामांकन फार्म के साथ उपलब्ध होंगी। समाचार क्रमांक 118-2806

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय स्वीप कमेटी गठित

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत जिले में स्वीप गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पूर्व में नियुक्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के मनोनयन संबंधी समस्त आदेशों को निरस्त करते हुए जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय स्वीप कमेटी गठित की गयी है।     कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय स्वीप कमेटी के अध्यक्ष रहेंगे। डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं श्री बी.बी. पाण्डेय उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमेटी में सदस्य रहेंगे। श्री महेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना कमेटी में जिला स्वीप नोडल अधिकारी सदस्य/सचिव रहेंगे एवं श्री विनय श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती किरण खरे प्राचार्य शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना, श्री आर.पी. भटनागर प्राचार...

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 रिजर्व सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रपत्रों पर जानकारियां रिटर्निंग आॅफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने संबंधी दायित्वों के निर्वहन हेतु रिजर्व सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी हैं जिन्हें किसी भी विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाया जा सकेगा।     उन्होंने बताया कि श्री नीरज उईके प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग पन्ना, श्री एस.के. मिश्रा विकासखण्ड अधिकारी जिला पंचायत पन्ना, श्री रामयश कुरील सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, श्री आर.के. शर्मा महाप्रबंधक म0प्र0 सडक विकास प्राधिकरण ईकाई-02 पन्ना, श्री संतोष कुमार दीक्षित डिपो मैनेजर म0प्र0 पाठ्य पुस्तक निगम भण्डार पन्ना, श्री महेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना, श्री नवीन सिंह धुर्वे वाणिज् कर अधिकारी जिला पन्ना, डाॅ. संजीव सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक तेजस्विनी परियोजना पन्ना, श्री नीरज बडा जिला प्रबंधक एमपी. एग्रो स्टेट एग्रो लिमि. पन्ना, सुश्री कीर्ति प्रभा चंदेल सीडीपीओ...

जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक 11 सितंबर को

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/सचिव रो.क.स. एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना ने बताया है कि 11 सितंबर 2018 को प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गयी है। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री पन्ना द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 121-2809

जिले में सिटी वॉक फेस्टिवल आज प्रातः 7 बजे मोहनराज बिलास होटल चैराहे से प्रारंभ होगी वाॅक, प्रातः 9 बजे श्री जुगल किशोर जी मंदिर में समाप्त होगी शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील

Image
पन्ना 08 सितंबर 18/राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पर्यटन को बढावा देने के लिए सितंबर माह में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के तहत मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा सिटी वाॅक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। पन्ना जिले में पहली बार यह सिटी वाॅक फेस्टिवल 9 सितंबर 2018 से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर 9 सितंबर को प्रातः 7 बजे मोहनराज विलास होटल चैराहे से सिटी वाॅक प्रारंभ होगी। यह शहर के गांधी चैक होते हुए श्री जुगल किशोर जी मंदिर में समाप्त होगी। आम लोगों में अपने शहर के प्रति जागरूकता, लगाव और गौरव की भावना उत्पन्न करने के मकसद से यह आयोजन किया जा रहा है। ‘हमारा शहर-हमारी धरोहर’, ‘सुन्दर शहर -स्वच्छ शहर’, ‘हमारा शहर - अपना शहर’ जैसे स्लोगन के साथ सिटी वॉक फेस्टिवल में वॉक लीडर, वॉक आइकॉन और प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।     इस सिटी वाॅक में कोई भी स्थानीय व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके लिए आॅनलाईन पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के लिए ूूूण्पदकपंूपजीसवबंसेण्बवउ बेवसाईट पर विजिट किया जा सकता है। आॅनलाईन पंजीयन में किसी तरह की असुविधा होने पर अपनी जानकारी अथवा दस्तावेज मुख्य नगरपालि...