कलेक्टर ने ली मास्टर ट्रेनर्स की बैठक

पन्ना 08 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी मास्टर ट्रेनर्स की समीक्षा बैठक ली गयी। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन नियमों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करने तथा भारत निर्वाचन आयोग के नवीन नियमों एवं दिशानिर्देशों से अपडेट रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री खत्री ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स मतदान दलों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्हें हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग भी कराई जाए। मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान यह बताया जाए कि जब वे मतदान केन्द्र पर जाएंगे तो किसी व्यक्ति विशेष से किसी प्रकार सुविधा प्राप्त न करें। आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन करें। दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें। मतदान केन्द्र में एजेण्ट के बैठने का उचित स्थान निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका में निहित निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करें तथा प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को प्रशिक्षित करें। उन्होंने मतदान दलों को ईव्हीएम एवं वीवीपैट का गहन प्रशिक्षण दिए जाने के ...