Posts

Showing posts from August 9, 2018

किसान भाईयों से अपनी फसलों का बीमा 16 अगस्त के पूर्व कराने की अपील

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/मौसम की अनिश्चितता, प्राकृतिक आपदाओं, कीट एवं रोगों से किसी भी अधिसूचित फसल के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा आवरण एवं वित्तीय समर्थन प्राप्त हो सके, इस हेतु कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई हैं कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी फसलों का अतिशीघ्र 16 अगस्त के पूर्व फसल बीमा करवाना सुनिश्चित करें, जिससे फसलों में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई हो और जोखिम से बचा जा सके। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ खरीफ मौसम में ले सकते हैं। फसल बीमा योजना की भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि अब तक की सबसे कम दर किसानों की सुविधा के लिये रखी गई है।     फसल बीमा के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने अथवा समस्या समाधान हेतु निकटवर्ती बैंक शाखा, प्राथमिक सहकारी साख समिति, कृषि, उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले तथा विकासखण्ड स्तरीय शासकीय सेवकों से सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 136-2387

जिले में अब तक 402.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 402.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 640.6 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 424.2 मि.मी., गुनौर में 300.2 मि.मी., पवई में 359.7 मि.मी., शाहनगर में 368.0 मि.मी. तथा अजयगढ में 559.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 640.6 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 684.7 मि.मी., गुनौर में 592.1 मि.मी., पवई में 643.0 मि.मी., शाहनगर में 714.8 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 568.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 09 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 12.7 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना मंे 26.0 मि.मी., गुनौर में 20.0 मि.मी., पवई में 5.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 12.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की ...

ईआरओ नेट के संचालन में कठिनाई होने पर हेल्पलाईन नम्बर

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईआरओ नेट के संबंध में हेल्पलाईन नम्बर एवं काल सेन्टर के नम्बर जारी किए हैं। जिसमें हेल्पलाईन नम्बर 011-23052123, 23052124, 23052125, 23052126 एवं 011-23052124 दिए गए हैं। वाॅट्सएप एवं मैसेज के लिए 9599487953 नम्बर दिया गया है।     उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि जब भी ईआरओ नेट के संचालन में कोई कठिनाई हो तो तत्काल इन नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित करते हुए समस्या का निदान कराएं। जब तक समस्या पूरी तरह से निराकृत न हो जावे बार-बार सम्पर्क करते रहें तथा वाट्सएप नम्बर पर भी समस्या प्रेषित करें। समाचार क्रमांक 138-2389

नवीन पोस्टमार्टम भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला खनिज प्रतिष्ठान मंडल की बैठक दिनांक 20 सितंबर 2017 में लिए गए निर्णय अनुसार 14 लाख 10 हजार रूपये की नवीन पोस्टमार्टम भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।     उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ में नवीन पोस्टमार्टम भवन का निर्माण कार्य के लिए 14 लाख 10 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। क्रियान्वयन एजेन्सी लोक निर्माण विभाग पन्ना को बनाया गया है। यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अन्तर्गत जिला स्तर पर उपलब्ध राशि से विकलनीय होगी। समाचार क्रमांक 139-2390

अध्यापक को नोटिस

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा को 27 जुलाई 2018 को वाॅट्सएप में पोस्ट की गयी शिकायत के अनुसार 24 जुलाई 2018 की स्थिति में शासकीय हाईस्कूल मैन्हा बन्द रहा है। इस विद्यालय का समस्त स्टाफ विद्यालय में अनुपस्थित रहा है। जिससे विद्यालय के छात्रों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ है। छात्रों को 6 माह से मध्यान्ह भोजन भी नही मिल रहा है।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. मिश्रा ने अध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल मैन्हा श्री बाल्मीकि बागरी को पदीय दायित्वों का निर्वाहन, लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने श्री बागरी को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में अपना प्रतिवाद सप्रमाण 3 दिवस के अन्दर इस कार्यालय के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप/संबंधित कर्मचारी स्वतः उत्तरदायी माने जाएंगे। समाचार क्रमांक 140-2391

फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय पुनरीक्षण रिपोर्ट-2018 कमिश्नर श्री दुबे द्वारा राजनैतिक दलों के साथ बैठक आज

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 के निर्धारित कार्यक्रम में कमिश्नर सागर संभाग सागर/रोल प्रेक्षक की अध्यक्षता में 10 अगस्त 2018 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गयी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से भी अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 141-2392

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 चिकित्सक को मेडिकल के आधार पर अवकाश लेने की अनुशंसा न करने के निर्देश

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2018 के लिए वृहद संख्या में शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई जा रही है अथवा भविष्य में लगाई जाएगी। निर्वाचन की ड्यूटी से बचने के लिए अनेकों कर्मचारियों द्वारा मेडिकल प्रमाण पत्र का सहारा लिए जाने की संभावना को देखते हुए सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि चुनाव सम्पन्न होने तक एकल चिकित्सक द्वारा किसी भी शासकीय कर्मचारी को मेडिकल के आधार पर अवकाश लेने की अनुशंसा न करें।     उन्होंने कहा है कि कोई भी शासकीय सेवक बीमार होते हैं उनकी जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा की जाकर मेडिकल प्रमाण पत्र में स्पष्ट रूप से हिन्दी में लिखा जाए कि संबंधित शासकीय सेवक किस बीमारी से पीडित हैं, उन्हें कितने दिवस आराम की आवश्यकता है और यदि चुनाव ड्यूटी के अयोग्य हैं तो वे कौन सा शासकीय कार्य सम्पादित कर सकने में सक्षम हैं तथा पदीय दायित्व का निर्वहन किस प्रकार से कर सकते हैं। उन्होंने निर्देशों का पूर्णतः पालन करना सुनिश्चित करने तथा सभी चिकित्सकों को इस संबंध में सूचित करने के निर्देश दिए हैं। समाचा...

कमिश्नर श्री दुबे आज करेंगे निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कमिश्नर सागर संभाग सागर श्री मनोहर लाल दुबे रोल प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिनके द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रिपोर्ट आयोग को प्रेषित की जाना है। आयुक्त महोदय दिनांक 10 अगस्त 2018 को पन्ना जिले में निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को निर्वाचन संबंधी तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए हैं।     उन्होंने कहा है कि आयुक्त महोदय द्वारा किसी भी तहसील के किन्ही भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। जिसमें पदस्थ बीएलओ का बीएलओ बोर्ड में विवरण लिखा हुआ होना चाहिए। बीएलओ के पास आवश्यक मात्रा में कोरे प्रपत्र एवं अभिलेख अद्यतन होना चाहिए तथा आवेदक को पावती देना सुनिश्चित किया जाए। बीएलओ द्वारा अभी तक कितने फार्म लिए गए, कितने तहसील में जमा किए और जमा फार्मो की फीडिंग ई-रोल अपडेशन सहित पूर्ण होने का विवरण अभिलेख से प्रमाणित होना चाहिए। तहसील स्तर पर काॅल सेंटर की स्थापना करते हुए प्रभारी का नाम एवं नम्बर...

स्वतंत्रता दिवस को रहेगा शुष्क दिवस

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 15 अगस्त 2018 स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने शासन द्वारा अधिसूचित शुष्क दिवस के अनुक्रम में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन पन्ना जिले की समस्त देशी तथा विदेशी मदिरा दुकानें बन्द रहेगी। जिले में मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समाचार क्रमांक 145-2396

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने अधिकारियों की लगी ड्यिूटी

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले में संचालित समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों की ड्यिूटी लगाई गयी है। उन्होंने बताया कि लगभग 6 माह नियमित निरीक्षण किए गए जिससे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में काफी सुधार भी आया किन्तु विगत कुल माह से देखा जा रहा है। कि अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण नही किया जा रहा है। जिस कारण मध्यान्ह भोजन व्यवस्था में कुछ कमियां निर्मित हो रही हैं।     उन्होंने बताया कि मध्यान्ह भोजन के औचक निरीक्षण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह, जिला खनिज अधिकारी संतोष सिंह, जिला योजना अधिकारी राजेश कुमार साकेत, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृ.वि.के. जनकपुर बी.एस. किरार, उप संचालक कृषि ए.पी. सुमन, उप संचालक आत्मा कृषि एस.एल. धान्या, डीपीएमएनआरएलएम पन्ना डी.के. पाण्डेय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री सरिता अग्रवाल एवं कार्यपालन यंत्री लोक.स्वा.यां.वि. पन्ना महेन्द्र सिंह की ड्यिूटी लगाई गय...

जिला स्तरीय मिल बांचे म0प्र0 वालिंटियर उन्मुखीकरण कार्यक्रम 13 को

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि सत्र 2018-19 में मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 17 अगस्त 2018 के पंजीकृत वालिंटियर का उन्मुखीकरण कार्यक्रम डाइट पन्ना में 13 अगस्त 2018 को दोपहर 2 बजे से रखा गया है।     उन्होंने सभी पंजीकृत वालिंटियर एवं इच्छुक जनप्रतिनिधि/अधिकारी/कर्मचारी/ गणमान्य नागरिक/पदाधिकारी से कहा है कि इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम दिवस में होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने मिल बांचे कार्यक्रम में प्रत्येक सहभागी से अपेक्षा है कि 17 अगस्त 2018 को शाला जाने पर गिफ्ट ‘‘अ‘ बुक योजना अंतर्गत उपयोगी पुस्तक बच्चों/शाला हेतु लेकर दी जा सकती है। नवीन पंजीयन के लिए मोबाइल नम्बर 9425168440 पर सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 147-2398

एक्सीलेंस काॅलेज में प्रवेश के लिये 60 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता पर छूट

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय¨ं में प्रवेश के लिये विद्यार्थिय¨ं के हित¨ं क¨ ध्यान में रखते हुए अर्हकारी परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक¨ं की अनिवार्यता क¨ समाप्त किया गया है। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक¨ं की अनिवार्यता लागू नहीं ह¨गी। प्रवेश प्रक्रिया में अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति, पिछड़ा वर्ग (क्रीमिलेयर छ¨ड़कर) अ©र दिव्यांग श्रेणी के आवेदक¨ं क¨ नियमानुसार स्थान आरक्षित है।     प्रवेश नियम एवं मार्गदर्शी सिद्धांत 2018-19 की कण्डिका-3 में शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय¨ं में प्रवेश के लिये अर्हकारी परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक¨ं की अनिवार्यता के कारण विद्यार्थिय¨ं क¨ प्रवेश प्राप्त करने में कठिनाई ह¨ रही थी। इस कारण विभाग ने इन्हें छूट देने का निर्णय लिया। यह हैं 8 एक्सीलेंस काॅलेज शासकीय एमएलबी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ग्वालियर, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय ह¨शंगाबाद, शासकीय ह¨ल्कर विज्ञान महाविद्यालय इंद©र, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर, शासकीय स्नातक¨त्तर महाविद्यालय मुरैना, शासकीय ठाकुर ...

प्रधानमंत्री आवास योजना ’’ग्रामीण’’ जिले में अब तक 14498 हितग्राहियों के आवास पूर्ण

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/जिला पंचायत कार्यालय पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ’’ग्रामीण’’ के अन्तर्गत जिले को कुल 30717 आवास निर्माण कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जिसके विरूद्ध जिला पंचायत द्वारा 30488 आवास स्वीकृत किये गये है। इन आवासों में से अभी तक 29469 हितग्राहियों को प्रथम किश्त प्रदाय की गयी। जिन्होंने अपने आवास का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इनमें से 27354 हितग्राहियों द्वारा प्लिंथ स्तर का कार्य पूर्ण किया गया। जिसके आधार पर उन्हें द्वितीय किश्त दी गयी है। हितग्राहियों द्वारा किये गये कार्य के आधार पर छत स्तर पर 22573 हितग्राहियों को तृतीय किश्त दी गयी। तृतीय किश्त प्राप्त 22573 हितग्राहियों में से कुल 14498 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा उन्हें पक्की छत प्राप्त हो सकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण हेतु 1.20 लाख रूपये 04 किश्तों में प्रदाय किये जाते है तथा 15480-00 रूपये मजदूरी के रूप में मनरेगा के माध्यम से प्रदाय किये जाते है। प्रधानमंत्री आवास का निर्माण 270 वर्गफुट में किया जाता है। प्रधानमंत्री आवास से ...

मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम कन्ट्रोल रूम गठित कर कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 17 अगस्त 2018 हेतु कन्ट्रोल रूम गठित कर कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई गयी है। जिसमें जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के एपीसीएम डाॅ. अरविंद सिंह तथा अध्यापक राजेश मिश्रा, जनपद शिक्षा केन्द्र अजयगढ़ के बीएसी रामबिहारी शुक्ला तथा बीएसी रामेश्वर पटेल, जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना के बीएसी श्रीमती ज्योति एम शर्मा एवं लेखापाल सुभासिनी सिरोठियो, जनपद शिक्षा केन्द्र पवई के बीएसी श्रीमती संख्या पटेल एवं एमआरसी महेश्वरी पटेल, जनपद शिक्षा केन्द्र शाहनगर के बीएसी उदयभान सिंह एवं एमआरसी धर्मेन्द्र त्रिपाठी तथा जनपद शिक्षा केन्द्र गुनौर के बीएसी श्रीमती करूणा गर्ग एवं एमआरसी विनोद पटेल की ड्यिूटी लगाई गयी है। समाचार क्रमांक 150-2401

कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

पन्ना 09 अगस्त 18/संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के निर्देशानुसार सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार वर्ष 2017-18 में सर्वोत्तम कार्य करने वाले कृषकों को विकासखण्ड स्तरीय कृषक पुरस्कार सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार देने की व्यवस्था दी गई है। कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन 10 अगस्त 2018 तक आमंत्रित किए गए हैं।      जिले के ऐसे इच्छुक कृषक जिनके द्वारा फसल उत्पादन, उद्यानिकी, कृषि यंत्र कार्य, पशुपालन, मत्स्य में सर्वोत्तम कार्य किया हो अपना आवेदन ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर विकासखण्ड कार्यालय से प्राप्त कर आवेदन संपूर्ण जानकारी सहित अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय के यहां जमा कर सकते है। पात्र कृषकों का चयन शासन द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। समाचार क्रमांक 151-2402

लक्ष्य पूर्ति करने वाले जिले, जनपद अ©र ग्राम पंचायत ह¨ंगे पुरस्कृत

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/प्रधानमंत्री आवास य¨जना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले, जनपद अ©र ग्राम पंचायत¨ं क¨ पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तर पर 31 दिसम्बर तक 2 तिहाई लक्ष्य पूर्ति करने वाले प्रत्येक जिले क¨ 2.50 लाख रुपये, जनपद स्तर पर 80 प्रतिशत आवास पूर्ण करने वाली प्रत्येक जनपद क¨ एक लाख रुपये तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने वाली ग्राम पंचायत क¨ पंच-परमेश्वर य¨जना के तहत सी.सी. सड़क अ©र पक्की नाली निर्माण के लिए तीन लाख रुपये का अतिरिक्त आवंटन प्रदान किया जाएगा। पूर्व में 31 दिसम्बर, 2017 तक निर्धारित लक्ष्य¨ं क¨ पूर्ण करने वाले जिला, जनपद के पुरस्कार दिए जा चुके है। इनमें जिला श्रेणी में गुना, सागर अ©र राजगढ़ तथा जनपद पंचायत श्रेणी में गुना जिले में आर¨न, राघ¨गढ़ अ©र गुना, भ¨पाल जिले में बेरसिया, दतिया जिले में दतिया, राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़, सारंगगढ़, ब्यावरा अ©र सागर जिले में सागर विकासखंड¨ क¨ पुरस्कृत किया गया है। ग्राम पंचायत¨ं के चयन की प्रक्रिया जारी है। समाचार क्रमांक 152-2403

सहायक यंत्री/उपयंत्रियों की एफएलसी कार्य हेतु लगी ड्यिूटी

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि सहायक यंत्री/उपयंत्रियों की ड्यिूटी एफएलसी कार्य हेतु 10 अगस्त 2018 से शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में लगाई गयी है। जिसमें पीएचई विभाग के सहायक यंत्री संचित खेत्रपाल, प्रतीक जैन, उपयंत्री हरगोविंद गुप्ता, सुशील कुमार श्रीवास्तव, योगेश खरे, अजय कुमार अवस्थी, राजकिशोर दोहरे, जयप्रकाश कश्यप, राजेन्द्र कुमार मिश्रा, नरेन्द्र कुमार दुबे तथा रमाकांत सिंह की ड्यिूटी लगाई गयी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधीजन 10 अगस्त 2018 को शासकीय पाॅलीटेक्निक पन्ना में उपस्थित होकर नोडल अधिकारी पन्ना द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वाहन समस्त मशीनों की एफएलसी पूर्ण होने तक करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 153-2404

कमिश्नर एवं रोल प्रेक्षक श्री दुबे आज आएंगे पन्ना सर्वसाधारण मतदाता सूची संबंधी आपत्तियों के लिए कर सकते हैं सम्पर्क

Image
पन्ना 09 अगस्त 18/कमिश्नर सागर संभाग एवं रोल प्रेक्षक श्री मनोहर दुबे 10 अगस्त 2018 को पन्ना आएंगे। यहां वह जिलेवासियों की मतदाता सूची के संबंध में समस्याएं/शिकायतें सुनेंगे। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा कर मतदाता सूची संबंधी आपत्तियां सुनी जाएंगी।     उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री दुबे को पन्ना जिले का निर्वाचक रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मतदाता सूची से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी या शिकायत हो तो वे सीधे कमिश्नर एवं रोल प्रेक्षक श्री मनोहर दुबे से 10 अगस्त 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12.30 बजे संपर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 154-2405