Posts

Showing posts from September 6, 2018

निर्वाचन के संबंध में पत्रकारों की बैठक आयोजित पत्रकारों ने आगामी निर्वाचन के संबंध में उत्साहपूर्वक ली जानकारियां समझी व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली कलेक्टर द्वारा जिले में चल रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गयी

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा निर्वाचन के संबंध में पत्रकारों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले के पत्रकारों को जिले में चल रही आगामी निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। पत्रकारों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी जिज्ञासाएं व्यक्त की और विभिन्न जानकारियां ली। बैठक में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपैट की कार्य प्रणाली का भी प्रदर्शन किया गया। इन मशीनों से संबंधित पत्रकार साथियों के विभिन्न प्रश्नों के जबाव भी दिए गए।     बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री द्वारा जिले में चल रही निर्वाचन संबंधी जानकारियां देते हुए बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2018 निर्धारित की गयी है। जिले के मतदाताओं में जागरूकता फैलाने तथा उन्हें मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु प्रेरित करने के लिए अनेकों गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों में निर्वाचन संबंध...

जिले में अब तक 754.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 754.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 714.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 782.4 मि.मी., गुनौर में 636.2 मि.मी., पवई में 834.2 मि.मी., शाहनगर में 722.4 मि.मी. तथा अजयगढ में 4.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 714.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 806.7 मि.मी., गुनौर में 613.3 मि.मी., पवई में 749.0 मि.मी., शाहनगर में 775.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 625.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 06 सितंबर 2018 को जिले की औसत वर्षा 33.1 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 92.0 मि.मी., गुनौर में 45.0 मि.मी., पवई में 17.4 मि.मी., शाहनगर में 6.2 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 4.7 ...

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 साफ्टवेयर में फीडिंग हेतु सौंपे दायित्व

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयार हुई आॅनलाईन म्समबजपवद च्संददमत म्समबजपवद डवदपजवतपदह ैलेजमउ व िप्दबतमकपइसम म्समबजपवद का उपयोग करने हेतु निर्देश प्रसारित किए हैं। उन्होंने साफ्टवेयर में फीडिंग के लिए दायित्व सौंपे हैं। जिसमें श्री पुष्पेन्द्र तिवारी मैनेजर ई-गवर्नेन्स पन्ना को प्रभारी बनाया गया है। श्री पीयूष श्रीवास्तव प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना एवं श्री तरूण चैरसिया सहायक मैनेजर ई-गवर्नेन्स पन्ना को सहयोगी का दायित्व तथा श्री संतोष जडिया डाटा एन्ट्री आपरेटर जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना को सहायक का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित निर्धारित समयसीमा में समस्त फीडिंग करते हुए फीड की गई जानकारी का प्रिंट निर्वाचन पर्यवेक्षक के पास जमा करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 79-2767

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 97 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि देवेन्द्रनगर जिला पन्ना निवासी श्री जैनेन्द्र कुमार जैन को उपचार के लिए 97 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री जैन के उपचार के लिए मेडिट्रीना इन्स्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस नागपुर (महाराष्ट्र) को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 80-2768

मेधावी चारू को मिला प्रोत्साहन

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी उमावि पन्ना में अध्ययनरत मेधावी चारू ने 12वीं की परीक्षा 90 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। जिसके लिए मेधावी चारू को मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री जी द्वारा भोपाल में विगत माह आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया तथा लेपटाॅप क्रय करने के लिए 25 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गयी है। चारू ताम्रकार पन्ना शहर के बस स्टैण्ड के पास अपने परिवार के साथ रहती हैं। चारू वर्तमान में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में बीकाॅम प्रथम वर्ष की पढाई कर रही हैं। चारू कहती हैं कि 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक आने की खुशी तो थी ही, यह खुशी भोपाल में मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित होकर और लेपटाॅप के लिए राशि पाकर दोगुनी हो गयी है। इसके लिए चारू शासन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना लागू करने के लिए धन्यवाद देती हैं और कहती हैं कि इससे हमें और मेहनत के साथ आगे की पढाई करने की पे्ररणा मिली है।     योजना के बारे में जिला योजना अधिकारी शिक्षा विभाग श्री कैलाश सोन...

एल.एन.टी. मशीन को राजसात करने के आदेश

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग अजयगढ द्वारा 16 अप्रैल 2018 को संयुक्त रूप से भ्रमण के दौरान ग्रामी भीना मजरा चांदीपाठी केन नदी में स्वीकृत रेत खदान चांदीपाठी का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन नदी से एक एलएनटी मशीन त् 215 प्ब.7 त्वसमग ेतद 603क00495 नदी घाट से इमली के पेड से 200 मीटर पानी के बहाव क्षेत्र से एवं 500 मीटर दूर खेत में बबूल के पेड के पास जप्त कर पुलिस थाना अजयगढ की अभिरक्षा में खडा किया गया है।     कलेक्टर न्यायालय जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (1) के अनुसार अनाधिकृत उत्खनन एवं परिवहन के लिए शस्ति प्रथमवार, द्वितीयवार, तृतीयवार, व चतुर्थवार अधिरोपित किए जाने का लेख है। नियम 53 (2) में विहित प्रावधान अनुसार अवैध परिवहन/उत्खनन के प्रकरणों में खनिज का राजसात किए जाने का लेख किया गया है साथ ही म0प्र0 शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय के पत्रानुसार नदियों से रेत उत्खनन के दौरान मशीनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। खनिज अधिकारी पन्न...

सहायक अध्यापिका को नोटिस

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 29 अगस्त 2018 को अपरांह 2.12 बजे शा.प्रा.शा. आदिवासी बस्ती जुडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान शा.प्रा.शा. पठानटोला संकुल पटनातमोली सहायक अध्यापिका की शाला बंद पायी गयी तथा संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पायी गयी। उन्होंने श्रीमती वर्मा का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने सहायक अध्यापिका श्रीमती वर्मा को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का बिन्दुवार उत्तर प्रमाण सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपके अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी मानी जाएंगी। समाचार क्रमांक 83-2771

अजयगढ़ में मुख्यमंत्री कप खेल सम्पन्न फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, कुश्ती एवं कराते खेलों का हुआ आयोजन बृजपुर के उत्कृष्ट शा. उमावि में मुख्यमंत्री कप 11 सितंबर को

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/खेल और युवा कल्याण विभाग जिला पन्ना के तत्वाधान में वर्ष 2018-19 में युवा अभियान अन्तर्गत मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है। विकासखण्ड अजयगढ क उत्कृष्ट शा. उमावि. में मुख्यमंत्री कप का आयोजन दिनांक 4 सितंबर 2018 को किया गया। जिसमें विकासखण्ड अन्तर्गत 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, कुश्ती एवं कराते खेलों में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।     मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन डाॅ. प्रदीप अस्टेया जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, खेल और युवा कल्याण विभाग पन्ना से खेल प्रशिक्षक कु. निधि राय, राहुल गुर्जर, प्रकाश कुमार अहिरवार, श्रीमती प्रीति श्रीवास रजक सं. समन्वयक ने अपनी उपस्थिति खेल सम्पन्न कराए। साथ ही विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ पीटीआई संदीप खरे, संजय रैकवार, देशराज आदि प्रशिक्षक अध्यापकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।      खेलों में स्थान प्राप्त खिलाडियों को विद्यालय के प्राचार्य एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में मैडल ए...

मृतक के वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/तहसीलदार पवई जिला पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 18 मार्च 2018 को रात्रि में अंशुल कुमार चैधरी पिता ममलेश चैधरी उम्र 06 वर्ष निवासी ग्राम टिकरिया को जहरीले कीडे के काटने से दिनांक 19 मार्च 2018 को उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पवई जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई ने तहसीलदार पवई के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतक के निकटतम वैध वारिस पिता ममलेश चैधरी निवासी टिकरिया तहसील पवई जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 85-2773

सरल बिजली बिल एवं समाधान योजना का शीघ्र लें लाभ

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने बताया है कि दिनांक 4 सितंबर 2018 को पन्ना के सरल बिजली बिल में 50 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना में कुल 95962 हितग्राहियों को कुल 68 करोड, 40 लाख 70 हजार रूपये की राशि माफ की जा चुकी है। उन्होंने कहा है कि ऐसे समस्त हितग्राही जिनका असंगठित मजदूर अथवा कर्मकार मण्डल में पंजीयन है वे सभी सरल बिजली बिल योजना के पात्र होंगे तथा उन्हें 200 रूपये प्रतिमाह ही बिल जारी किया जाएगा। शेष राशि मध्यप्रदेश शासन द्वारा वहन की जाएगी। अभी भी पंजीयन चालू हैं। उन्होंने पन्ना जिले के समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि अभी तक किसी द्वारा लाभ नही लिया गया है तो नजदीकी वितरण केन्द्र में सम्पर्क कर शासन की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ अवश्य उठाएं। समाचार क्रमांक 86-2774

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।     पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना बृजपुर जिला पन्ना के अन्तर्गत गुमशुदा कु. करिश्मा पिता रामराज मिश्रा उम्र 15 साल के अपराध में संदेही भइया जी उर्फ नीतेश कहार एवं सूरज अहिरवार निवासी पहाडीखेरा पर 4 हजार रूपये तथा कु. परमज्योति पिता गुपली उर्फ गोपाली गौड उम्र 15 साल के अपराध में संदेही बल्लू पिता शोभा दीन गौड निवासी अहिरगवां पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपियों को जो कोई विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर गिरफ्तार कराएगा या बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग करेगा या गिरफ्तार करने एवं बालक/बालिकाओं की सूचना देगा उसे पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। ईनाम वितरण पर पुलिस अधीक्षक पन्ना का अंतिम निर्णय होगा। इस निर्णय के विरूद्ध किसी भी न्यायालय म...

निर्वाचक नामावली में दावे अ©र आपत्ति की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आय¨ग ने प्रदेश के फ¨ट¨ निर्वाचक नामावलिय¨ं में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं के लिये दाव¨ं एवं आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने के लिये अंतिम तिथि 7 सितम्बर 2018 तक निर्धारित की गयी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने अपील करते हुए कहा है कि जिले के सभी मतदाता बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठायें, मतदाता सूची में अपना नाम जरूर देखें और मतदाता सूची से संबंधित कोई दावे-आपत्तियां हो तो आज ही प्रस्तुत करें। समाचार क्रमांक 88-2776

मुख्य सचिव श्री सिंह आज करेंगे सागर संभाग की समीक्षा

पन्ना 06 सितंबर 18/मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह द्वारा राजस्व विभाग अ©र संबल य¨जना की संभागवार समीक्षा की जा रही है। श्री सिंह 7 सितंबर 2018 को सागर संभाग की समीक्षा करेंगे। यह समीक्षा प्रातः 10.30 बजे से वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से की जाएगी। जिसमें सागर संभाग के संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स अपने-अपने जिलों के एनआईसी में मौजूद रहेंगे। संभागीय समीक्षा में भोपाल एनआईसी मंे प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्त¨गी, श्री हरिरंजन राव अ©र प्रमुख सचिव श्रम श्री संजय दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। समाचार क्रमांक 89-2777

आज होगा पेंशन का एक साथ भुगतान

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में कियोस्क के माध्यम से वितरित की जाने वाली सामाजिक सहायता पेंशन का वितरण निर्वाध रूप से कराए जाने के लिए पूर्व माह की भांति इस माह भी 7 सितंबर 2018 को पेंशन का भुगतान कियोस्क शाखा के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा पहले ही कियोस्कवार/ग्राम पंचायतवार तैनात पर्यवेक्षक की उपस्थिति में पेंशन का भुगतान कराने के आदेश जारी किए गए हैं।     डाॅ. मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि सभी ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक 07 सितंबर 2018 को कियोस्क सेंटर पर उनकी ग्राम पंचायत के समस्त हितग्राहियों को जिनकी पेंशन कियोस्क शाखा से मिलती है को उपस्थित कराएं। साथ ही उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पर्यवेक्षण के लिए तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाकर अपने समक्ष पेंशन का वितरण कराना सुनिश्चित करते हुए निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी अनिवार्य रूप से भेजें। समाचार क्रमांक 90-2778

कार्यालय प्रमुख तत्काल सम्पत्ति विरूपण की करें रोकथाम कार्यवाही रिपोर्ट 09 सितंबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने कहा है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के पत्रानुसार राज्य एवं केन्द्रीय कार्यालय के प्रमुख तत्काल सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम करें। जिला प्रमुख इस आशय की रिपोर्ट दिनांक 09 सितंबर 2018 तक डिप्टी कलेक्टर एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री भूपेन्द्र रावत को इस प्रमाण पत्र के साथ देवंे कि उनके विभाग से संबंधित समस्त कार्यालय एवं सम्पत्ति पर सम्पत्ति विरूपण किया जा चुका है।     उन्होंने समस्त जिला प्रमुख जिला पन्ना, रिटर्निंग आफिसर 58 पवई, 59 गुनौर एवं 60 पन्ना, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मैनेजर एनएमडीसी मझगवां जिला पन्ना, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय पन्ना, प्राचार्य नवोदय विद्यालय पन्ना, शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम पन्ना एवं लीड बैंक आफिसर जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि यदि 09 सितंबर 2018 तक आपकी रिपोर्ट प्राप्त नही होती है तो यह माना जाएगा कि आपने निर्देश का पालन नही किया है। आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ अधिक...

मृतक के वैद्य वारिस को 15 हजार रूपये सहायता राशि स्वीकृत

Image
पन्ना 06 सितंबर 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई एवं तहसीलदार सिमरिया द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि ग्राम अतरहाई में दिनांक 31 मई 2018 को पानी का टैंकर शासकीय कार्य हेतु तालाब की पार से ले जाते हुए पलटने एवं उसमें दब जाने के कारण शेखलाल पिता भोला चैधरी निवासी अतरहाई तहसील सिमरिया को गंभीर चोटे आने से 01 जून 2018 को मृत्यु हो गयी थी।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन (ट्रेक्टर क्र. एमपी-35/एए-2761) के पलटने से शेखलाल की मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस श्रीमती बेटी बाई पत्नी शेखलाल चैधरी निवासी अतरहाई को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई एवं तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए शेखलाल की मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस श्रीमती बेटी बाई निवासी अतरहाई तहसील सिमरिया जिला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। समाचार क्रमांक 92-2780