निर्वाचन के संबंध में पत्रकारों की बैठक आयोजित पत्रकारों ने आगामी निर्वाचन के संबंध में उत्साहपूर्वक ली जानकारियां समझी व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली कलेक्टर द्वारा जिले में चल रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गयी

पन्ना 06 सितंबर 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा निर्वाचन के संबंध में पत्रकारों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले के पत्रकारों को जिले में चल रही आगामी निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। पत्रकारों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी जिज्ञासाएं व्यक्त की और विभिन्न जानकारियां ली। बैठक में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपैट की कार्य प्रणाली का भी प्रदर्शन किया गया। इन मशीनों से संबंधित पत्रकार साथियों के विभिन्न प्रश्नों के जबाव भी दिए गए। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री द्वारा जिले में चल रही निर्वाचन संबंधी जानकारियां देते हुए बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2018 निर्धारित की गयी है। जिले के मतदाताओं में जागरूकता फैलाने तथा उन्हें मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु प्रेरित करने के लिए अनेकों गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों में निर्वाचन संबंध...