मतदान करने की सामूहिक शपथ ली जाएगी 4 अक्टूबर को शपथ ग्रहण में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी सम्मिलित करें
पन्ना 29 सितंबर 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि 04 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे मतदान कराने के लिए सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाना है। शपथ ग्रहण में मतदाता के रूप में पंजीकृत बच्चों के अतिरिक्त सभी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी सम्मिलित किया जाना है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे इस बात की शपथ लेंगे कि वे अपने परिजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में एमडीएम में संलग्न स्व-सहायता समूहों को भी शपथ समारोह मेें सम्मिलित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय/महाविद्यालय/हाईस्कूल/उमावि, समस्त प्रधानाध्यापक शास./अशास./प्राथमिक/माध्यमिक जिला पन्ना ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह का व्यापक प्रचार-प्रसार कर महाविद्यालयों एवं शालाओं में दर्ज समस्त बच्चों की शपथ ग्रहण समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 381-3069
उन्होंने समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय/महाविद्यालय/हाईस्कूल/उमावि, समस्त प्रधानाध्यापक शास./अशास./प्राथमिक/माध्यमिक जिला पन्ना ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह का व्यापक प्रचार-प्रसार कर महाविद्यालयों एवं शालाओं में दर्ज समस्त बच्चों की शपथ ग्रहण समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 381-3069
Comments
Post a Comment