Posts

Showing posts from April 25, 2018

अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर 27 को

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में सभी विभागों द्वारा अनु.जाति/जनजाति कल्याण से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थितजनों को दी जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 235-1153

शिविर में साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था करने के निर्देश

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपाल के निर्देशानुसार 27 अप्रैल को शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ में अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने प्राचार्य शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ को निर्देश दिए है कि शिविर आयोजन के पूर्व विद्यालय की साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था सहित सहयोग करना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 236-1154

वन स्टाॅप सेन्टर विषय पर कार्यषाला आयोजित

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/कार्यालय जिला महिला सषक्तिकरण विभाग के तत्वाधान में ऊषा किरण योजना के अंतर्गत वन स्टाॅप सेन्टर विषय पर होटल डब्ल्यू एमराॅल्ड में दो दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन किया गया। दिनांक 23 एवं 24 अप्रैल 2018 को आयोजित प्रषिक्षण में राज्य स्तरीय प्रषिक्षक महिला सषक्तिकरण भोपाल से श्रीमती अरघा तिवारी एवं पुष्पा सिंह उपस्थित रहीं।     इस अवसर पर वन स्टाॅप सेंटर की अवधारणा, उद्देष्य एवं गतिविधि विषय पर प्रषिक्षकों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत शासन के निर्देषानुसार वन स्टाॅप सेन्टर के माध्यम से सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को संरक्षण एवं सहायता के लिये एक ही स्थान पर आश्रय, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, पुलिस सहायता उपलब्ध कराना एवं कानूनी सहायता/परामर्ष आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। किसी भी समस्या के निदान के लिये पीड़ित महिला/बालिका को वन स्टाॅप सेंटर आने के बाद और कहीं जाने की आवष्यकता नहीं होगी। सभी समस्याओं का निराकरण एक ही स्थान पर होगा। पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को तत्काल आपातकालीन, गैर आपातकालीन सुरक्षा एवं सहायता प्रदान क...

तेन्दूपत्ता संग्रहण की दर में वृद्धि-200 रूपये प्रति सैकड़ा गड्डी

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/प्रबंध संचालक/वनमण्डलाधिकारी जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्या. उत्तर वनमण्डल ने समस्त तेन्दूपत्ता संग्राहक सदस्यों को सूचित किया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2018 सीजन के तेन्दूपत्ता संग्रहण की दर में वृद्धि की गयी है। उन्होंने बताया कि 200 रूपये प्रति सैकड़ा गड्डी अथवा 2 हजार रूपये प्रति हजार की दर निर्धारित की गयी है। जिला यूनियन उत्तर वनमण्डल पन्ना में वर्ष 2018 सीजन हेतु 40500 मा.बो. तेन्दूपत्ता संग्रहण का अनुमान है। जिला यूनियन अन्तर्गत आने वाली सभी 21 प्राथ. वनो. सह. समितियों के अनुमानित कुल 17800 तेन्दूपत्ता संग्राहक तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य में संलग्न रहेंगे। जिन्हें शासन द्वारा वृद्धि की गयी नवीन दर से 8 करोड़ 10 लाख रूपये का भुगतान किया जाएगा।     उन्होंने तेन्दूपत्ता संग्राहक सदस्यों से अनुरोध किया है कि वर्ष 2018 सीजन में उच्च गुणवत्ता का अधिक से अधिक तेन्दूपत्ता संग्रहित करें। जिससे तेन्दूपत्ता संग्रहण से अधिक लाभ होने के साथ ही अधिकतम बोनस राशि भी भविष्य में प्राप्त हों। समाचार क्रमांक 238-1156

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का लगातार भ्रमण जारी

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा 25 अप्रैल 2018 को जनशिक्षा केन्द्र देवेन्द्रनगर, बमुरी, अहरीटोला, जिगदहा, गोल्ही मुडिया, गोल्ही गढिया, गोल्ही पाठक, नुनाही की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार गुनौर विकासखण्ड की मानिकपुरकला, कठवरिया, माल्हन, नयागांव, आदिवासी बस्ती जूडी, पिपरिया, पिछडा बस्ती रुन्ध तथा रुन्ध की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाआंे का निरीक्षण किया।     जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि प्राथमिक शाला बमुरी में श्रीमती अमिता जयसवाल के अतिरिक्त सभी शिक्षक 8.20 पर उपस्थित मिले। श्रीमती जयसवाल एक फरवरी 2015 से लगातार अनुपस्थित हैं इनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। अहरीटोला में हुकुम बाई वर्मा अनुपस्थित मिली। प्रा.शा. जिगदहा 8.15 पर बन्द पाई गई वही मा.शा. मंे श्री गोविन्द चैरसिया एवं श्री कंुज बिहारी गर्ग उपस्थित मिले जबकि प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाये गये। उ.मा.वि. जिगदहा में भी अधिकांश शिक्षक अनुपस्थित मिले जिन्हंे एस.सी.एन. जारी किया गया। गोल्ही पाठक में श्...

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा की सूची 3 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/अपर कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा 9 से 14 मई 2018 तक के लिए श्री पारसनाथ (शिखरजी) जाएगी। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर, शाहनगर, सिमरिया, अमानगंज, देवेन्द्रनगर तथा रैपुरा को निर्देश दिए है कि श्री पारसनाथ (शिखरजी) जाने वाले यात्रा के आवेदन 7 दिवस पूर्व 2 मई तक प्राप्त कर सूची 3 मई 2018 तक अनिवार्यतः भिजवाना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 240-1158

यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह लिस्सू आनन्द विद्यालय पन्ना में छात्र-छात्रओं को यातायात संबंधी दी गयी जानकारी

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह (23 से 30 अप्रैल तक) चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं श्री बी.के.एस. परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन-जागरूकता अभियान के तहत सूबेदार ज्योेति दुबे थाना प्रभारी यातायात जिला पन्ना द्वारा हमराह स्टाफ के साथ 25 अप्रैल को लिस्सू आनंद विद्यालय पन्ना में छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक एवं प्रोजेक्टर के जरिये विडियो दिखाकर तथा प्रजेन्टेशन के जरिये यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गयी। कस्बा पन्ना में भ्रमण कर आम जनता को सडक सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। समाचार क्रमांक 241-1159

अगरबत्ती से महिलाओं के जीवन में फैली खुशबू अगरबत्ती निर्माण इकाई ने खतवार की महिलाओं को किया सुदृढ़

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/पन्ना जिले के ग्राम खतवार की महिलाएं सामूहिक गतिविधि द्वारा अगरबत्ती निर्माण कर रही हैं। इससे न केवल वे आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुई हैं बल्कि उनके आदिवासी ग्राम का भी विकास हुआ है। पहले जहां अधिकारियों का ही भ्रमण बिरले होता था वहीं आज जिले के जनप्रतिनिधिगण भी आए दिन दौरा करने आते हैं और महिलाओं की सराहना करते हैं। यह सब मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संभव हुआ है।     जिले के बिरसिंहपुर क्लस्टर के अन्तर्गत आने वाला ग्राम है खतवार। जहां पर ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अगरबत्ती यूनिट की स्थापना की गयी है। इस ग्राम में 5 महिला समूहों का गठन किया गया है। इन पांचों समूह के सदस्य सामूहिक गतिविधि द्वारा अगरबत्ती का निर्माण कर रहे हैं। इस संबंध में समूह की महिलाएं बताती हैं कि हमारा गांव खतवार आदिवासी ग्राम है जो पहले काफी पिछडा हुआ था। गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। लेकिन जब से ग्राम में अगरबत्ती निर्माण इकाई की स्थापना की गयी है तब से हमारे गांव का काफी विकास हुआ है। हमारी आर्थिक स्थिति भी पहले से सुदृढ़ हो गयी है। महिलाएं बताती है कि दूरस...

आहरण संवितरण अधिकारियों एवं लेखापालों का प्रशिक्षण 27 को

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/जिले में कार्यरत शासकीय सेवकों को मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 (सातवें वेतनमान) अन्तर्गत दिनांक 01.01.16 से 30.06.17 तक के अन्तर की राशि का भुगतान शासन के निर्देशानुसार किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता ने बताया कि सातवें वेतनमान की एरियर राशि का गणना पत्रक एवं भुगतान की कार्यवाही आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के माध्यम से ही की जाना है। इसके लिए आईएफएमआईएस सर्वर पर उपलब्ध स्क्रीन पर प्रदर्शित भुगतानों का कर्मचारीवार विभाजन 30 अप्रैल 2018 तक दर्ज कराना अनिवार्य है, ताकि सिस्टम द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को देय एरियर राशि की गणना की जा सके।     उन्होंने बताया कि आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के माध्यम से एरियर राशि की गणना एवं डाटा फीडिंग आदि से संबंधित प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जिला कोषालय की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में 27 अप्रैल को अपरांह 2 बजे से आयोजित किया गया है। उन्होंने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों...

उपार्जन केन्द्र पिष्टा से 540 बोरी अमानक गेंहू जप्त

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान पिष्टा केन्द्र से ट्रक में लदा 540 बोरी गेंहू अमानक पाए जाने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जप्त कर लिया गया है। इन बोरियों के कुल 270 क्विंटल गेंहू को जप्त कर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को सुपुर्दगी पर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि यह गेंहू घुन लगा हुआ अमानक स्तर का पाया गया है। जिसके लिए उपार्जन केन्द्र के देवराज त्रिवेदी के विरूद्ध प्रकरण निर्मित करने की कार्यवाही की जा रही है। समाचार क्रमांक 244-1162

पिछड़ा वर्ग मेट्रिक छात्रवृत्ति-आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग प¨स्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं क¨ निर्देशित किया गया है कि जिन विद्यार्थिय¨ं द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन आॅनलाइन नहीं भरे गए हैं वे इस अवधि में अनिवार्य रूप से नियमानुसार तथा पात्रतानुसार अपने आवेदन करें। साथ ही पात्र विद्यार्थिय¨ं के छात्रवृत्ति आवेदन समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 245-1163