कलेक्टर ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक अधिकारियों को कम से कम 3 दिन फील्ड पर रहने के सख्त निर्देश दिए एएनएम कर्तव्य स्थल पर निवासरत हैं या नहीं, जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें -कलेक्टर

पन्ना 09 अप्रैल 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की समीक्षा के साथ-साथ नलजल योजना, मातृत्व वंदना योजना, उपार्जन, ग्राम स्वराज अभियान, असंगठित मजदूर पंजीयन, पिछडा वर्ग सम्मेलन की तैयारी आदि विभिन्न समसमायिक मुद्दों पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कोई भी शिकायत बिना जबाव के अगले स्तर पर नही पहुंचनी चाहिए। संबंधित अधिकारी एक दिन के अन्दर सभी शिकायतों में तर्कपूर्ण जबाव दर्ज करना सुनिश्चित करें। नलजल योजनाओं के दुरूस्तीकरण की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मुख्य कार्यपालन...