Posts

Showing posts from April 9, 2018

कलेक्टर ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक अधिकारियों को कम से कम 3 दिन फील्ड पर रहने के सख्त निर्देश दिए एएनएम कर्तव्य स्थल पर निवासरत हैं या नहीं, जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें -कलेक्टर

Image
पन्ना 09 अप्रैल 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की समीक्षा के साथ-साथ नलजल योजना, मातृत्व वंदना योजना, उपार्जन, ग्राम स्वराज अभियान, असंगठित मजदूर पंजीयन, पिछडा वर्ग सम्मेलन की तैयारी आदि विभिन्न समसमायिक मुद्दों पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।     बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कोई भी शिकायत बिना जबाव के अगले स्तर पर नही पहुंचनी चाहिए। संबंधित अधिकारी एक दिन के अन्दर सभी शिकायतों में तर्कपूर्ण जबाव दर्ज करना सुनिश्चित करें। नलजल योजनाओं के दुरूस्तीकरण की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मुख्य कार्यपालन...

जिले के 126 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार

Image
पन्ना 09 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के पालन में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जलाभिषेक अभियान के अन्तर्गत जिले के 126 तालाबों के जीर्णोद्धार (गाद निकासी) की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें जनपद पन्ना के 27, पवई के 22, अजयगढ़ के 20, शाहनगर के 42 एवं गुनौर जनपद के 15 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इन तालाबों का जीर्णोद्धार एक करोड़ 76 लाख 84 हजार रूपये की कुल लागत से किया जाएगा। प्रत्येक तालाब के लिए एक लाख रूपये से लेकर डेढ़ लाख रूपये तक की राशि स्वीकृत की गयी है। इनका जीर्णोद्धार मनरेगा योजना के अन्तर्गत किया जाएगा। जिनकी कार्य एजेन्सी ग्राम पंचायत होंगी। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को यह कार्य 15 जून के पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 69-987

मुख्यमंत्री ने दी डेढ़ लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 09 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को एक लाख 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि श्रीमती आरती प्रजापति ग्राम श्यामरडाडा तहसील देवेन्द्रनगर को उपचार के लिए एक लाख 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। यह राशि श्रीमती आरती प्रजापति के उपचार के लिए मेडिसीन होस्पिटल अम्लिदीह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर (सत्तीसगढ़) को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 70-988

विस्तारित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एक अप्रैल 2018 से लागू

Image
पन्ना 09 अप्रैल 18/भारत सरकार द्वारा विस्तारित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एक अप्रैल 2018 से लागू की गयी है। जिसके तहत अब सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति घरों में, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अन्त्योदय अन्न योजना वनवासी, अति पिछडावर्ग आदि को भी आर्थिक सामाजिक जातिगत जनगणना सूची से अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा।     जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि हितग्राही को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का केवासी फार्म, विस्तारित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना हेतु पूरक केवाईसी तथा रिफिल/ स्टाक का लोन हेतु अन्डरटेकिंग दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा। इसी तरह एससी एसटी जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना में एएचएल टिन नम्बर, अति पिछडावर्ग का प्रमाण पत्र, अन्त्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड, टी. एंड एक्स टी गार्डन जनजाति राज्य सरकार के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र, वनवासी वन विभाग या जनजाति कल्याण निगम द्वारा प्रमाणित सूची द्वीप एवं उपद्वीप राज्य सरकार के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र हितग्राहियों द्वारा ग्राहम एवं परिवारजनों का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन...

जिला चिकित्सालय में हाइड्रोसिल के आपरेशन सप्ताह का आयोजन आज से

Image
पन्ना 09 अप्रैल 18/स्वास्थ्य आयुक्त संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल के निर्देशानुसार 09 से 14 अप्रैल तक जिल में हाइड्रोसिल आपरेशन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवधि में जिला चिकित्सालय पन्ना में हाइड्रोसिल के मरीजों का अपरेशन निःशुल्क किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा जिले के हाइड्रोसिल के मरीजों से अपील की है कि जिला चिकित्सालय में ओपीडी समय पर पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात इस योजना का लाभ उठाएं। नवीन मरीज जिनका नाम पूर्व से संधारित सूची में नही है वे अपना पंजीयन जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में जाकर करा सकते हैं। सिविल सर्जन डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय के निर्देशानुसार एक विशेष ओ.टी. एवं वार्ड इस कार्य हेतु व्यस्थित की गयी हैं जहां मरीज और उनके परिजन स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ उठा सकते हैं।     उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए मरीजों को लाने एवं वापिस ले जाने हेतु जिला मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत को अधिकृत किया गया है। डाॅ. सी.एस. दुबे (सर्जन) एवं डाॅ. जी.पी. आर्या सहायक के रूप में जिला चिकित्सालय में हाइड्रोसिल मरीजों के आपर...

लेखा परीक्षा दल को निर्धारित प्रपत्र में वांछित डाटा एवं अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश

Image
पन्ना 09 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि भारत के नियंत्रक महालेखागार परीक्षा नई दिल्ली द्वारा समस्त विभागों एवं अधीनस्थ लेखा परीक्षित ईकाईयों का एक विस्तृत डेटा तैयार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में महालेखागार कार्यालय ग्वालियर से एक लेखा परीक्षण दल 9 अप्रैल से पन्ना जिले में आया हुआ है। आंकड़ों के संकलन हेतु दल द्वारा प्रारूप निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित प्रारूप् को भरकर हार्ड कापी एवं साफ्टकापी के साथ नियत समयसीमा (दो दिवस के भीतर) में दल प्रभारी श्री पंकज सेगर लेखा परीक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।     उन्होंने बताया कि अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री ओहरी का मोबाईल नम्बर 9425316771 एवं दल प्रभारी श्री सेगर का मोबाईल नम्बर 9131631448 है। कार्यालय प्रमुख/आहरण एवं संवितरण अधिकारी लेखा परीक्षा द्वारा चाही गयी जानकारी सुसंगत अभिलेख शीघ्र उपलब्ध कराएं एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करें। किसी भी तरह की समस्या होने पर म...

ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन 14 अप्रैल से 5 मई तक तिथिवार विभिन्न दिवसों पर होंगे विशिष्ट आयोजन

Image
पन्ना 09 अप्रैल 18/केन्द्र सरकार के तत्वाधान में दिनांक 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ’’ग्राम स्वराज अभियान’’ का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत विभिन्न दिवसों पर तिथिवार विशिष्ट आयोजन किए जाएंगे। इस आयोजनों के लिए संबंधित विभागों को नोडल बनाया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाएगा। इसी तरह 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 2 मई को किसान कल्याण दिवस एवं 5 मई को आजीविका दिवस मनाया जाएगा।     उन्होंने बताया कि अभियान में क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में प्राप्त राशि का विवरण, किए गए कार्य तथा इस वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्यो का विवरण समायोजन के लिए दीवार ले...

सात कार्यक्रमों के यूनिवर्सल कव्हरेज के लिए 4 गांव चिन्हित

Image
पन्ना 09 अप्रैल 18/पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 14 अप्रैल से 5 मई 2018 त ग्राम स्वराज अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत एक विशेष प्रयास ऐसे गांव के लिए किया जाना है, जहां निर्धन आवासरतों की संख्या अधिक है। प्रदेश में ऐसे 404 गांव चिन्हित किए गए हैं। जिनमें पन्ना जिले के 4 गांव शामिल है। इन गांवों में पन्ना जनपद का सिरस्वाहा, गुनौर जनपद का तिदुनहाई एवं मानिकपुर विष्णु तथा शाहनगर जनपद का रैगुवा गांव को चिन्हित किया गया है। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत शासन द्वारा इन गांवों में 7 कार्यक्रमों का यूनिवर्सन कव्हरेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इन 7 कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना), उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष को शामिल किया गया है। इन सातों कार्यक्रमों की परिपूर्णता के लिए विशेष अभियान- सबका साथ सबका विकास चलाया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी मुख...

’आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रूपये महीना’ ’सहायिकाओं का मानदेय 5 हजार रूपये महीना’ ’सेवानिवृत्ति आयु 62 साल’ ’उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को मिलेगा दीन दयाल पोषण पुरस्कार’ ’मुख्यमंत्री श्री चैहान ने की घोषणाएं’

Image
पन्ना 08 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रूपये और सहायिकाओं का मानदेय 5 हजार रूपये महीने बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही सेवानिवृत्ति की आयु भी शासकीय कर्मचारियों के समान 62 वर्ष की की जाएगी। उन्हें यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।     मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से आग्रह किया कि वे आंगनवाड़ी का उत्कृष्ट प्रबंधन करेंगी और कुपोषण मुक्त मध्यप्रदेश बनाने में पूरी मेहनत से काम करेगी। श्री चैहान रविवार को अपने निवास पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए पोषण अभियान पर आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में प्रदेश भर से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आव्हान करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश से कुपोषण की चुनौती को हमेशा के लिए समाप्त करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को बिना जांच किए नहीं हटाया जाएगा। यदि आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में चयन के लिए आ...