Posts

Showing posts from February 19, 2018

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति-31 मार्च तक स्वीकृत होंगे आॅनलाईन आवेदन

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 में पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों की आन लाईन स्वीकृति की तिथि 31 मार्च तक निर्धारित की गई है। पात्र विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपने आवेदन पत्र भर सकते है। सभी शासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यो को निर्देश दिये गए है कि नियमानुसार पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से प्राप्त कर शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति स्वीकृति का लक्ष्य सुनिश्चित करे। निर्धारित तिथि के बाद विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन मान्य नहीं किये जायेगे। समाचार क्रमांक 173-453

कृषक पुत्र-पुत्री के लिए मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के तहत कृषक पुत्र एवं पुत्री को कृषि आधारित परियोजना हेतु मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी एवं प्रशिक्षण का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए कृषक पुत्र या पुत्री को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा किसी भी बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।   परियोजना के लिए 10 लाख से 2 करोड़ रूपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। सामान्य वर्ग को 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख रूपये, बी.पी.एल. हेतु 20 प्रतिशत अधिकतम 18 लाख रूपये की मार्जिन मनी सहायता दी जाएगी। केटल फीड (संतुलित पशु आहार, फाडर ब्लाक बनाने की ईकाई), मिल्क प्रोसेसिंग से संबंधित इकाईयां, पोल्ट्री फीड से संबंधित इकाईयां स्थापित कर सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए उप संचालक पशुपालन से संपर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 174-454

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का नाम परिवर्तित

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आंशिक संशोधन किया गया है। अब इस योजना का नाम परिवर्तित कर दिया गया है। इस योजना का नाम पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के स्थान पर छात्रवृत्ति कक्षा 11 वीं, 12 वीं एवं महाविद्यालयीन रखा गया है। शासकीय व शासकीय स्ववित्तपोषी संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए आय का बंधन समाप्त कर दिया गया है। अशासकीय संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के शिक्षण शुल्क की वार्षिक आय सीमा 3 लाख से बढाकर 6 लाख कर दी गई है। समाचार क्रमांक 175-455

गेहूं खरीदी हेतु नवीन पंजीयन अब 22 फरवरी तक

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/रबी विपणन वर्ष 2018-19 अन्तर्गत गेहूं उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्रों के माध्यम से किसान नवीन पंजीयन 22 फरवरी तक करा सकेंगे। जिन किसानों द्वारा पिछले वर्ष गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन कराया था, उनको नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, वो किसान 22 फरवरी तक केवल अपने पंजीयन में बोए गए रकबे, बैंक खाता नम्बर, समग्र आईडी नम्बर में यदि सुधार की आवश्यकता हो तब आवश्यक सुधार करा लें। ऐसे कृषक जो पिछले वर्ष गेहूं का पंजीयन नहीं करा सके थे, वो नवीन पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि के अन्दर अपनी ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक की छायाप्रति, समग्र आईडी, आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी के साथ अपने निर्धारित खरीदी केन्द्र में पंजीयन करा लें। समाचार क्रमांक 176-456

बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाईन सेवा

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाईन सेवा आयोजित की जा रही है। परीक्षाओं के पूर्व तथा परीक्षा के समय एवं परीक्षा के पश्चात् होने वाले मानसिक तनाव एवं विषयगत कठिनाइयों से विद्यार्थी परेशान रहते है । उन्हें ऐसी स्थिति में उचित मार्गदर्शन की विशेष आवश्यकता होती है । विद्यार्थी अपनी व्यक्तिगत एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं को व्यक्त करने में संकोच अनुभव करते है । अतएव विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्व परीक्षा के समय एवं परीक्षा के पश्चात उचित मनोवैज्ञानिक व्यक्तिगत तथा अकादमिक मार्गदर्शन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने हेल्प लाईन सेवा प्रारंभ की है । जिसके माध्यम से परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तथा पश्चात भी विद्याार्थियों की मनोदशा के अनुरूप उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।            इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह हेल्प लाईन सेवा प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक...

आधार नम्बर 31 मार्च तक बैंक खाते में दर्ज कराएं

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/भारत सरकार द्वारा धनशोधन निवारण (अभिलेख का अनुरक्षण) नियम-2005 में संशोधन करते हुए अब आधार नम्बर को बैंक खाते में दर्ज करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिये 31 मार्च 2018 अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि के पश्चात बगैर आधार नम्बर वाले बैंक खातों से व्यवहार नहीं किये जा सकेंगे। भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार से अपेक्षा की गई है कि हितग्राहियों को सभी भुगतान आधार नम्बर के आधार पर ही किये जाए।        इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में 8 फरवरी की स्थिति में 81.6 प्रतिशत बचत एवं चालू खातों में आधार नम्बर दर्ज हुए हैं। इसके अतिरिक्त कुछ हितग्राही विशेषकर विद्यार्थियों के पृथक बैंक अकाउंट नहीं होने से उनको देय राशि का भुगतान उनके अभिभावकों के बैंक खातों में ही जमा हो रहा है। ऐसी स्थिति में आधार से माता-पिता, अभिभावक के बैंक खाते लिंक नहीं हो सकेंगे। ऐसे सभी विद्यार्थियों के स्वयं के नाम के बैंक खाते खुलवाते हुए आधार से लिंक करना आवश्यक है। समाचार क्रमांक 178-458

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने दिए बेलगाम ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर कार्यवाही के निर्देश विद्युत मंडल से विधिवत अनुमति लेकर ही करें कार्यक्रमों में बिजली का उपयोग-कलेक्टर

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने में कुछ ही दिन शेष हैं। बावजूद इसके जिले में बेलगाम ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तत्काल ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, विभाग प्रमुख, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।  बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मंडल की परीक्षाओं में जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं वे भलीभांति उसका निर्वहन सुनिश्चित करें। सभी परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। जिन केन्द्रों में बाउण्ड्रीबाल नही है वहां चूने की लाईन बनाकर चिन्हांकन करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी परीक्षा केन्द्रों में फर्नीचर उपलब्धता के लिए विशेष प्रयास करने क...

हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल परीक्षा वर्ष-2018 कानून व्यवस्था एवं नकल की रोकथाम हेतु उड़नदस्ता टीम गठित

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि हायर सेकेण्डरी/हाईस्कूल परीक्षा वर्ष-2018 की परीक्षाएं 01 एवं 05 मार्च 2018 से आयोजित हो रही हैं। परीक्षाओं के व्यवस्थित संचालन, परीक्षा केन्द्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं नकल की रोकथाम हेतु उड़नदस्ता टीम गठित की गयी है।  उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र शा. मनहर कन्या उमावि पन्ना, शा. आरपी. उमावि क्र. -2 पन्ना, शा. रूद्रप्रताप उ.मा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 1 पन्ना, शा. माडल उमावि पन्ना, शा. डाइट पन्ना, शा. उमावि. बराछ, शा. उमावि पहाडीखेडा पन्ना, शा. बालक उमावि देवेन्द्रनगर, शा. कन्या उमावि. ककरहटी तथा सरस्वती उमावि देवेन्द्रनगर बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता टीम गठित की गयी। जिसमें जे.एस. बघेल अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं गठित टीम का प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ में डाॅ. बबीता राठौर तहसीलदार पन्ना, लाखन सिंह चैधरी तहसीलदार देवेन्द्रनगर, विनोद पाठक नायब तहसीलदार बृजपुर तथा लक्ष्मण सिंह प्र. नायब तहसीलदार ककरहटी कानून व्यवस्था ए...

हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल परीक्षा वर्ष-2018 सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 रहेगी लागू

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेण्डरी/हाईस्कूल परीक्षा वर्ष-2018 की परीक्षाएं 01 एवं 05 मार्च 2018 से आयोजित हो रही हैं। जिसके लिए जिले मंे 46 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु जिला दण्डाधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत धारा 144 लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा सभी 46 परीक्षा केन्द्रों के लिए लगायी गयी है। परीक्षा केन्द्रों के 100 गज की परिधि में परीक्षार्थियों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को परीक्षा के दौरान प्रतिबंधित किया गया है। जिसके तहत परीक्षा केन्द्रों परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी तथा परीक्षा ड्यिूटी पर लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में 100 मीटर की दूरी तक नही जाएगा। परीक्षार्थी के साथ अन्य व्यक्ति परीक्षा केन्द्र तक प्रवेश नही कर सकेंगे। किसी भी व्यक्ति अथवा परीक्षार्थी के द्वारा परीक्षा केन्द्र तथा उसके आसपास शांति भंग करने पर उसके विरूद्ध ...

सौभाग्य योजना के तहत दिए जा रहे निःशुल्क विद्युत कनेक्शन आधार कार्ड प्रस्तुत कर प्राप्त कर कनेक्शन

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/प्रदेश के साथ-साथ जिलेभर में भी सौभाग्य योजना अन्तर्गत सर्वे कार्य तथा हर घर में बिजली पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल श्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि सौभाग्य योजना-प्रधानमंत्री हर घर सहज बिजली योजना के अन्तर्गत आजादी के 70 वर्ष बाद भी बिजली की पहुंच से शेष रह गए घरों को विद्युतीकृत किया जा रहा है। योजना मंे सभी हितग्राहियों को एक किट निःशुल्क प्रदाय की जा रही है। जिसमें एक नग एलईडी बल्व, होल्डर, स्विच, पावर प्वाइंट, बोर्ड, वायर तथा सर्विस केबल प्रदान की जा रही है। हितग्राही केवल आधार कार्ड के साथ सर्वे में कनेक्शन लेकर शासन की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए सभी वितरण केन्द्रों में भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने ऐसे सभी हितग्राहियों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है।  समाचार क्रमांक 166-446

नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी ने ली आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की बैठक

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/गत दिवस नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा भरत सिंह राजपूत द्वारा शाहनगर परियोजना के सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की बैठक ली गयी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक संचालक श्री विकाश गुप्ता ने बताया कि बैठक में श्री राजपूत ने लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, एनआरसी में अतिकुपोषित बच्चों की भर्ती आदि की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कार्यकर्ताओं की प्रगति शून्य पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए।  बैठक में श्री राजपूत ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाडी केन्द्रों में उपस्थिति बढाई जाए। निरीक्षणों में उपस्थिति कम पाए जाने पर कार्यकर्ताओं के मानदेय काटे जाएंगे। उन्होंने सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को एनआरसी का नियमित भ्रमण करने तथा कुपोषित बच्चों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में आंगनवाडी केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। परियोजना अधिकारी श्रीमती शेखून कुरैशी द्वारा मुनगे से पोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक दौरान परिक्षेत्र बीसानी एवं हरदुआ ...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4.97 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/नायब तहसीलदार कल्दा के प्रतिवेदन अनुसार वनाधिकार के प्राप्त पट्टे में बना कच्चे मकान में अचानक आग लग जाने से सम्पूर्ण मकान जलकर नष्ट हो गया तथा उसी के अन्दर सो रहे अरविन्द पिता समैया की भी जलकर मृत्यु हो गयी थी।   अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी सुबीता बाई को मृत्यु के लिए 4 लाख रूपये, मकान जलकर नष्ट होने के लिए 95 हजार 100 रूपये तथा मकान के अन्दर रखे समान के नष्ट होने के लिए 1900 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक अरविन्द के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी सुबीता बाई आदिवासी निवासी ग्राम रामनगर मुटहा जिला पन्ना को 4 लाख 97 हजार रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 168-448

वृहद रोजगार मेला 24 फरवरी को

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/उच्च षिक्षा म.प्र. शासन द्वारा जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं एवं षिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कॅरियर के विविध अवसर उपलब्ध कराने हेतु 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे को शासकीय पालीटेक्निक कालेज पन्ना के ग्राउन्ड में एक वृहद रोजगार मेले (श्रवइ.ंिपत) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया जावेगा। जिला रोजगार अधिकारी पन्ना ने जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के षिक्षित बेरोजगार एवं छात्र/छात्राएं से वृहद रोजगार मेले से लाभ उठाने की अपील की है।  समाचार क्रमांक 169-449

विधिक सेवा शिविर 25 फरवरी को

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के निर्देशानुसार 25 फरवरी को सुबह 10.30 बजे ग्राम सारंगपुर जिला पन्ना में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया है कि विधिक सेवा शिविर में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जनसामान्य को जागरूक किए जाने के साथ-साथ हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। विधिक सेवा शिविर का मूल उद्देश्य जागरूकता से सशक्तिकरण है।  उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से हितग्राहियों को 25 फरवरी प्रातः 10.30 बजे से सारंगपुर मंदिर प्रांगण (विधिक सेवा शिविर स्थल) में अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/सेवाओं से संबंधित स्टाॅल लगाएं एवं पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। लाभान्वित हितग्राहियों की सूची उसी दिन प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी को सौंपे।  सम...

उद्यानिकी कृषक का हुआ सम्मान

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/विगत दिनांे गुनौर विकास खण्ड के ग्राम सलैया में आयोजित अन्त्योदय मेले के अवसर पर गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी द्वारा सलैया के कृषक श्री हेतराम चैरसिया का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, श्री सतानंद गौतम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ गिरीष मिश्रा एवं सहायक संचालक उद्यान महेन्द्र मोहन भट्ट, शम्भूदयाल राजपूत (ग्रा.उ.वि.अधि.) रामस्वरूप वर्मा (ग्रा.उ.वि.अधि.) एवं ग्राम गंज से जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा चैरसिया एवं जनपद सदस्य श्रीमती ममता शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री भट्ट ने बताया कि श्री हेतराम ने ड्रिप सिंचाई के साथ सिमला मिर्च की खेती तथा प्रधानमंत्री सिंचाई योजनांतर्गत स्प्रिंक्लर पाइप तथा प्याज भंडार गृह 50 मैट्रिक टन के आषय पत्र दिये गये। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहां की अच्छे कार्यो का सम्मान आवष्यक है। इनके कार्यो को देखकर अन्य लोग प्रेरणा लेते है। शासन का उद्देष्य हर अंतिम व्यक्ति का विकास कर आगे बढाना है।  समाचार क्रमांक 171-451 ...

कौशल विकास केन्द्र में मेहमान प्रवक्ता देंगे प्रशिक्षण

Image
पन्ना 19 फरवरी 18/अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पन्ना ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना की गयी है। जिनमें मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अन्तर्गत संचालित किए जाने वाले माॅड्यूल के लिए मेहमान प्रवक्ताओं द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्य हेतु इच्छुक व्यक्ति 20 फरवरी तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पन्ना एवं संबंधित कौशल विकास केन्द्र में सम्पर्क कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संचालनालय कौशल विकास, मध्यप्रदेश जबलपुर की बेवसाईट ूूूण्उचेापससेण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है। कार्यालय अधीक्षक औद्योगिक संस्था पन्ना के दूरभाष क्रमांक 07732-250279 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।  समाचार क्रमांक 172-452