Posts

Showing posts from February 12, 2018

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान समारोह आज मंत्री सुश्री मेहदेले होंगी समारोह की मुख्य अतिथि

Image
पन्ना 11 फरवरी 18/मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान समारोह का आयोजन 12 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे कृषि उपज मंडी समिति गल्लामण्डी पन्ना में किया जाएगा। सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री पीएचई समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। आयोजित समारोह की अध्यक्षता श्रीमती मीना पाण्डेय अध्यक्ष मण्डी समिति पन्ना करेंगी। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, विधायक पवई श्री मुकेश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, नगरपालिका पन्ना अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत के सभापति श्री प्रहलाद सिंह लोधी तथा जनपद पंचायत पन्ना अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह उपस्थित रहेंगी।      मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान का आयोजन जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति पन्ना द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में किसानों को भावांतर भुगतान योजना के तहत भुगतान होने वाली राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। यह राशि किसानों के बैंक खातों में प्रे...

समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक आज अपरांह 3.30 बजे से

Image
पन्ना 11 फरवरी 18/समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक टी.एल. का आयोजन प्रत्येक सोमवार प्रातः 10.30 बजे से हुआ करता था। बैठक के आयोजन समय में परिवर्तन किया गया है। अब यह बैठक पूर्व की तरह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 12 फरवरी को अपरांह 3.30 बजे से आयोजित की जाएगी।  समाचार क्रमांक 96-376

पात्र हितग्राहियों की पहचान के लिए दल गठित

Image
पन्ना 11 फरवरी 18/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार गरीबी उन्मूलन मजदूरों महिला एवं बाल अधिकारों से संबंधित हितग्राहियों की पहचान करने के लिए दलों का गठन कर दिया गया है। इन दलों में अधिवक्ता एवं स्वयं सेवी रहेंगे। आगामी 25 फरवरी को सारंगपुर में शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में निवासरत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने की कार्यवाही की जाएगी। गठित दल इन ग्राम पंचायतों के पात्र हितग्राहियों की पहचान कर शिविर में लाभ दिलाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक दल गठित किया गया है। इस प्रकार 16 ग्राम पंचायतों के लिए 16 दल गठित किए गए हैं।      इस शिविर में ग्राम पंचायत पुरूषोत्तमपुर, जनकपुर, तिलगुवा, कृष्णाकल्याणपुर, सुनहरा, लक्ष्मीपुर, अहिरगुवा, बिलखुरा, रक्सेहा, जमुनहाई, रहुनिया, सिरस्वाहा, इटवाखास, बडगडीखुर्द, बृजपुर तथा मकरीकुठार से संबंधित ग्रामों के हितग्राहियों की पहचान करने के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इस कार्य में पृथ्वी ट्रस्ट द्वारा सहयोग किया जाएगा।  समाचार क्रमांक 97-377 ...

नेशनल लोक अदालत सम्पन्न ना कोई जीता ना कोई हारा, लोक अदालत का यही है नारा पिता ने उदारता का परिचय दे पुत्र को गले लगाया

Image
पन्ना 10 फरवरी 18/नालसा के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में पन्ना न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में लोक अदालत का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला न्यायालय पन्ना में श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में 10 फरवरी 2018 को एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर पन्ना में दीप प्रज्ज्वलन कर माॅ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के तस्वीर पर पुष्प-माला अर्पित कर नेशनल लोक अदालत का गरिमामयपूर्ण शुभारंभ किया गया।     शुभारंभ कार्यक्रम में अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ जे.के. राव तैलंग, श्री अमिताभ मिश्रा विशेष न्यायाधीश, श्री अनुराग द्विवेदी अपर जिला न्यायाधीश, श्री आमोद आर्य मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, श्री दिनेश सिंह राणा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री रवि कुमार बौरासी, श्रीमती वंदना सिंह न्यायिक मजिस्टेªट एवं अन्य न्यायाधीशगण, श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ श्री गिरीश मिश्रा, डीएफओ श्री सागर एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ पदाधिकारीग...

जल उपभोक्ता संथा के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने हेतु अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 10 फरवरी 18/मध्यप्रदेश कृषक संगठन निर्वाचन नियम 2014 में निहित प्रावधानों के तहत जल संसाधन संभाग पवई अन्तर्गत जल उपभोक्ता संथा के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि तहसील शाहनगर की संथा मलघन में प्रदेशित निर्वाचन क्षेत्र क्र. 01 एवं 05 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई ओ.पी. चक्रवर्ती को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार तहसील शाहनगर की संथा चकरभटा में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02 एवं 04 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई मुकेश चतुर्वेदी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील शाहनगर की संथा बोरी में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 04 एवं 06 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई आर.के. आर्या को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील शाहनगर की संथा हरवंशपुरा में प्...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 10 फरवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि मोहन्द्रा निवासी श्री शिवनारायण चैरसिया को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री चैरसिया के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है।  समाचार क्रमांक 93-373

शेष बचे एक मदिरा समूह मोहनपुरवा लाॅटरी आवेदन 10 से 15 फरवरी तक

Image
पन्ना 10 फरवरी 18/जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीनीकरण के आवेदन राहित शेष बचे 01 मदिरा दुकान मोहनपुरवा पन्ना/एफ-4 पर लाॅटरी आवेदन पत्र 10 से 15 फरवरी तक जमा किए जाएंगे। नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदन पत्र एवं इच्छुक पात्र आवेदकों से प्राप्त लाॅटरी आवेदन पत्रों का प्रक्रिया अनुसार परीक्षण कर निष्पादन की कार्यवाही गठित जिला समिति द्वारा 15 फरवरी को अपरांह 4 बजे से कार्यवाही पूर्ण होने तक सम्पादित की जाएगी। लाॅटरी आवेदन पत्रों के माध्यम से मदिरा समूह मोहनपुरवा पन्ना/एफ-4 में अगर कोई भी आवेदन प्राप्त नही होता है तो मदिरा एकल समूह का निष्पादन वर्ष 2018-19 के निर्धारित आरक्षित मूल्य के विरूद्ध ई-टेण्डर प्राप्त कर किया जाएगा। लाॅटरी आवेदन के साथ जमा किए जाने वाले अन्य अभिलेखों, निर्देशों आदि की जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी पन्ना से कार्यालयीन समय में (अवकाश के दिनों सहित) प्राप्त की जा सकती है।  समाचार क्रमांक 94-374

सतना-पन्ना रेलवे लाइन के लिए भूअर्जन की कार्यवाही जारी

Image
पन्ना 09 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा बताया गया कि सतना-पन्ना रेलवे लाइन के लिए जिले के विभिन्न ग्रामों में आने वाली भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही जारी है। अब तक पन्ना अनुभाग के 13 ग्रामों की भूमि का अवार्ड पारित हो चुका है। इसके अलावा अजयगढ़ एवं पन्ना अनुभाग के ग्रामों की अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का धारा 11 के तहत प्रकाशन किया जा चुका है। अवार्ड पारित करने की कार्यवाही प्रारंभ है।  इस संबंध में दी गयी जानकारी के अनुसार रेलवे के लिए जिन भूमियों के अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है उनमें देवेन्द्रनगर तहसील का ग्राम जिगदहा, नुनाही, रेमजी सागर, पिपरिया, दूवहिया, बमुरी, सिमरीवेस, फुलदरी, जमीनप्रतापसिंह, भिलसांय, फुलवारी, बालाधर तथा चैपरा शामिल है। इसी प्रकार पन्ना अनुभाग के जिन ग्रामों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है उसकी कार्यवाही जारी है। उन ग्रामों की भूमि का धारा 11 का प्रकाशन किया जा चुका है। जिसमें ग्राम बडोरा, सुनहरा, जमुनहाईखुर्द, तिलगवां, जनकपुर, बडागांव एवं रानीपुर शामिल है। इसी प्रकार अजयगढ अनुभाग के ग्राम भापतपुर कुर्मियान, सब्दुआ, दुगरहो, पडरह...

राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस का शुभारंभ

Image
पन्ना 09 फरवरी 18/राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस के शुभारंभ 9 फरवरी को कलेक्टर मनोज खत्री के मागदर्शन में डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय में श्री मोहन लाल कुशवाहा नगरपालिका अध्यक्ष एवं चिकित्सालय की टीम की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान कलेक्टर मनोज खत्री के निर्देशानुसार डाॅ. एल.के. तिवारी के नेतृत्व में डाॅ. नीरज जैन कार्यक्रम नोडल अधिकारी, डाॅ. प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी, श्रीमती ज्योति मण्डलोई डी.पी.एम., डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा डी.सी.एम., श्री हेमन्त राहंगडाले किशोर स्वास्थ्य समन्वयक, डाॅ. संजय अहिरवार सहित पूरी टीम के साथ केन्द्रीय विद्यालय पहुॅचकर 780 बच्चांे को कृमिनाशक गोली का सेवक कराया गया।  कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डाॅ. तिवारी द्वारा राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस की उपयोगिता एवं उससे मिलने वाले फायदे के बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चों की उत्सुकता यह जानने की थी कि इस कृमिनाशक गोली में कौन सा केमिकल या दवा रहती है। जिसके बारे में डाॅ. तिवारी द्वारा एलवेण्डाजोल नामक केमिकल या औषधि से बच्चांे को परिचय कराया। इस द...

बृहद कॅरियर अवसर रोजगार मेला 13 को

Image
पन्ना 09 फरवरी 18/जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को कॅरियर के विविध अवसर उपलब्ध कराने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे से शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। मेले में विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा वेतनिक रोजगार के लिए साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। यह मेला उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।  समाचार क्रमांक 81-361

आपदा पीडित को उपचार सहायता स्वीकृत

Image
पन्ना 09 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे हुए व्यक्ति को उपचार के लिए 12 हजार 700 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुनौर तहसील के ग्राम मुडवारी निवासी रामकरण लोध गत दिनों आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इनका उपचार सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय में कराया गया। इस आशय का प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन से संतुष्ट होते हुए कलेक्टर श्री खत्री ने 12 हजार 700 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर रामकरण लोधी को दिए जाने के आदेश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 82-362

कृषकों के पंजीयन एवं सत्यापन में लापरवाही बर्दाश्त नही-कलेक्टर सत्यापन के लिए 15 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित

Image
पन्ना 09 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसानों के पंजीयन एवं सत्यापन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जिले में अभी तक 17 हजार 452 कृषकांे पंजीयन हुआ है। पंजीकृत कृषकों में अभी तक 3 हजार 446 का सत्यापन किया गया है। कलेक्टर श्री खत्री ने निर्देश दिए है कि पंजीयन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15 फरवरी से पूर्व कार्यवाही कर ली जाए। जिससे आगामी आने वाले समय में कठिनाई का सामना न करना पडे।  समाचार क्रमांक 83-363

मुख्यमंत्री ने दी एक लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 09 फरवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए एक लाख रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम देवगांव निवासी श्री अश्विन कुमार पटेल को उपचार के लिए एक लाख रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री पटेल के उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू केंसर होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर ईदगाह हिल्स भोपाल को जारी की गयी है।  समाचार क्रमांक 84-364

कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक 21 फरवरी को

पन्ना 09 फरवरी 18/कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक 21 फरवरी को शाम 4 बजे से उप संचालक पशुपालन विभाग कार्यालय पन्ना में आयोजित की जा रही है। उप संचालक पशुपालन विभाग ने सभी संबंधितों से बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित सारगर्भित एवं सूक्ष्म एजेण्डा 19 फरवरी 2018 तक कार्यालय में भेजने एवं बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 85-365

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज

Image
पन्ना 09 फरवरी 18/न्यायमूर्ति श्री रंजन गोगोई, न्यायाधिपति, सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 10 फरवरी 2018 को सर्वोच्च न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय स्तर एवं तहसील न्यायालयों में आयोजित की जाएगी। न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया है कि निर्देशों का पालन करते हुए पन्ना जिले में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों मेें जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 10 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 10 फरवरी को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एन.आई. एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोडकर) आदि अन्य मामले रखे जाएंगे।  उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरण आपराधिक शमनीय अपराध, एन.आ...

भांग लाइसेन्स निष्पादन 15 फरवरी को

Image
पन्ना 09 फरवरी 18/जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भांग के फुटकर दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों का आगामी वित्तीय वर्ष के लिए लाइसेन्स का निवर्तन एवं निष्पादन की कार्यवाही 15 फरवरी को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।  समाचार क्रमांक 87-367

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन आज जाएगी द्वारिकाधीश

Image
पन्ना 09 फरवरी 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 10 फरवरी 2018 को द्वारिकाधीश के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि द्वारिकाधीश जाने के लिए 108 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। तीर्थदर्शन ट्रेन सतना स्टेशन से प्रस्थान करेगी। तीर्थयात्री तीर्थदर्शन ट्रेन से यात्रा पर जाने के लिए स्वयं के व्यय पर 10 फरवरी को रात्रि 10 बजे के पूर्व सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे।  समाचार क्रमांक 88-368

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 3 अनुरक्षक नियुक्त

Image
पन्ना 09 फरवरी 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में 10 फरवरी 2018 को तीर्थदर्शन ट्रेन द्वारिकाधीश के लिए प्रस्थान करेगी। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए 3 अनुरक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि सहायक गे्रड-3 तहसील अमानगंज सुखदेव सिंह धुर्वे (7987448719), सहायक अध्यापक छेवला संकुल शाहनगर दिनकर पांडे (9584817600) तथा पटवारी तहसील कार्यालय पन्ना प्रदीप कुमार खरे को नियुक्त किया गया है।  उन्होंने अनुरक्षकों को निर्देश दिए है कि बिना टिकिट किसी भी व्यक्ति को तीर्थ यात्रा में न ले जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यदि कोई चयनित व्यक्ति किसी कारणवश तीर्थयात्रा में नही जाता है तो उसके स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति को कतई नही ले जाएं। यदि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अनुरक्षक इसके लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।  समाचार क्रमांक 89-369

ग्रामीण तालाब को मछलीपालन/मत्स्याखेट के लिए दिया जाएगा पट्टे पर आवेदन 26 फरवरी तक

Image
पन्ना 09 फरवरी 18/मत्स्य पालन नीति 2008 एवं त्रिस्तरीय पंचायतों को मत्स्योद्योग के अधिकार कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम पंचायत शिकारपुरा विकासखण्ड पवई के अधिकार क्षेत्र के ग्रामीण तालाब को मछलीपालन/मत्स्याखेट, सिंघाडा खेती, कमल गट्टा जल कृषि (फसल) हेतु 10 वर्ष के लिए पट्टे पर दिया जाना है। जिसका खसरा नं. 63 जलक्षेत्र 2.480 हेक्टेयर है।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने इच्छुक स्थानीय पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियां/स्व-सहायता समूह/मछुआ समूह 15 दिन के अन्दर 12 फरवरी से 26 फरवरी 2018 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र पूर्ण भरकर कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग पन्ना में जमा कर सकते हैं। निर्धारित दिनांक एवं समय के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र मान्य नही होगा। निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदन पत्रों का मध्यप्रदेश शासन की मत्स्य पालन नीति 2008 के प्रावधान अनुसार प्राथमिकताक्रम के अनुसार चयन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि प्राथमिकता क्रम वंशानुगत मछुआ जाति/अनु.जन.जाति/अनु.जाति/पि छडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की स्थानीय पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियां/स्...