Posts

Showing posts from July 31, 2018

जिलेभर में गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस-कलेक्टर अधिकारी सौंपे गए दायित्व के अनुसार तैयारियां प्रारंभ करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में स्वत्रंता दिवस समारोह गरिमापूर्वक मनाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयोजन के संबंध में विचार विमर्श कर विभिन्न निर्णय लिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री खत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिन है, यह पूरे जिले में गरिमा और उल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस दिन पूरे जिले में आन-बान-शान से तिरंगा लहराएगा। मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित होगा। सभी अधिकारी सौपे गये दायित्व के अनुसार सभी तैयारियां करें। इसमें छोटी- छोटी बातांे का भी पूरा ध्यान रखे। समारोह में लाउड स्पीकर तथा माइक्रोफोन की व्यवस्था अच्छी रखें। समारोह हमें आकर्षक परेड तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की पूरी तैयारी करें। जिले के साथ-साथ तहसील तथा ग्राम पंचायतों में भी समारोहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाएं। सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन कराएं। कलेक्टर ने सभी शासकीय भवनों में स्वतंत्रता दिवस की रात में रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।    ...

जिला स्तरीय/विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का नामांकन

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि पन्ना जिले के जिला स्तरीय/ विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का नामांकन कर लिया गया है। जिसके तहत मास्टर ट्रेनर्स के लिए प्राध्यापक छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना डाॅ. एच.एस. शर्मा, डाॅ. पी.पी. गौर, डाॅ. एस.एस. राठौर, डाॅ. पीपी. मिश्रा, डाॅ. व्ही.के. दीक्षित, डाॅ. एस.पी. सिंह, डाॅ. ए.के. खरे, डाॅ. सी.एम. अग्रवाल, डाॅ. एसपीएस परमार, डाॅ. प्रभा अग्रवाल, डाॅ. श्रीमती ऊषा मिश्रा एवं डाॅ. गिरजेश शाक्य का नामांकन किया गया है। इसी प्रकार सहायक प्राध्यापक छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना डाॅ. आर.एम. दत्ता, डाॅ जे.के. वर्मा, डाॅ. विनय श्रीवास्तव, डाॅ. सरिता खरे, श्रीमती मीरा छिरौल्या, डाॅ. पी.के. मिश्रा, डाॅ. ए.के. सिंह, डाॅ. एम.के. सिन्हा, प्रा. अरबिल कुजूर, डाॅ. अखिलेश वर्मा, डाॅ. जे.एस. ठाकुर, श्री एस.एन. त्रिपाठी, श्रीमती सरोजिनी अग्रवाल, श्रीमती रजनी सोनी का नामांकन किया गया है।     उन्होंने बताया कि वरिष्ठ व्याख्याता डाईट पन्ना श्री रविप्रकाश खरे, श्री रमजान खान, व्याख्याता मनहर कन्या उमावि. पन्ना श्री प्रमोद अवस्थी, श्री राजकुमार...

जनकल्याण योजना से सखी को मिला संबल

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/सखी बाई के पति की अचानक मृत्यु हो जाने से उसके परिवार में जैसे दुखों का पहाड़ टूट पडा। एक ओर जहां परिवार के मुखिया की मृत्यु से घर की अर्थव्यवस्था लडखडा गयी थी। वही दूसरी ओर हुई भावनात्मक क्षति से खुद को संभाल पाना सखी के लिए मुश्किल था। उसके पति जैसे-तैसे मजदूरी करके घर चला रहे थे। वे काफी समय से बीमार भी चल रहे थे। जिनका ईलाज कर्ज लेकर कराने की नौबत आ गयी थी। ईलाज के बाद भी सखी के पति सूरजदयाल गौड निवासी ग्राम मनौर जनपद पंचायत पन्ना अचानक बहुत बीमार हो गए और उनकी मृत्यु हो गयी। ऐसे समय में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ने सखी और उसके परिवार को बडा सहारा दिया।     शासन द्वारा असंगठित मजदूरों के लिए प्रारंभ की गयी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अन्तर्गत सूरजदयाल गौड ने अपना पंजीयन कराया था। जिसके अन्तर्गत योजना के प्रावधान अनुसार सूरजदयाल गौड की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी श्रीमती सखी बाई गौड को 2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि और 5 हजार रूपये अन्त्येष्टि सहायता राशि प्रदान की गयी। अनुग्रह सहायता राशि से विपत्ति के ऐसे समय में उन्हें बडा संबल मिला। इससे उन्...

अध्यापक संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में हुआ संविलियन मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) में न¨टिफिकेशन प्रकाशित

पन्ना 31 जुलाई 18/प्रदेश के 224 सामुदायिक विकासखण्ड¨ं में स्कूल शिक्षा विभाग की शैक्षणिक संस्थाअ¨ं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की सेवाअ¨ं का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया गया है। इसका न¨टिफिकेशन मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) में 30 जुलाई, 2018 क¨ कर दिया गया है। इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्रीजी की घ¨षणा अनुसार मध्यप्रदेश पंचायत अध्यापक संवर्ग अ©र मध्यप्रदेश नगरीय निकाय अध्यापक संवर्ग के अधीन काम करने वाले अध्यापक संवर्ग क¨ स्कूल शिक्षा विभाग की सेवा में संविलियन किया जाना था। इसके अनुरूप ही 29 मई, 2018 क¨ हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया था। प्रदेश के 224 सामुदायिक विकासखण्ड¨ं में विभागीय शैक्षणिक संस्थाअ¨ं में स्थानीय निकाय¨ं के नियंत्रणाधीन नियुक्त एवं वर्तमान में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के सहायक अध्यापक, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक का शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है। इनकी नियुक्ति मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) शर्त एवं भर्ती नियम-2018 के अनुसार प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक अ©र उच्च माध्यमिक शिक्षक के प...

अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थिय¨ं के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति य¨जना वर्ष 2018-19 के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा एक से 10 तक के नवीन/नवीनीकरण छात्र-छात्राअ¨ं से शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति य¨जना में 30 सितम्बर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थिय¨ं क¨ नेशनल स्काॅलरशिप प¨र्टल ूूू.ेबीवसंतेीपचे.हवअ.पद पर आवेदन करना ह¨गा। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राअ¨ं से आवेदन केवल आॅनलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे। आॅफलाईन आवेदन¨ं पर विचार नहीं किया जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के अन्तर्गत, मुस्लिम, ईसाई, ब©द्ध, सिख, पारसी एवं जैन समुदाय क¨ अधिसूचित किया गया है। मध्यप्रदेश के लिए वर्ष 2018-19 में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन प्रकरण¨ं के लिए कुल 75 हजार 890 प्रकरण¨ं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें मुस्लिम छात्र-छात्राअ¨ं की संख्या 61 हजार 253, ईसाई-2 हजार 736, सिख एक हजार 942, ब©द्ध द¨ हजार 772, जैन 7 हजार 274, पारसी समुदाय के तीन विद्यार्थिय¨ं क¨ छात्रवृत्ति दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। नवीनीकरण प्रकरण¨ं के लिए लक्ष्य निर्धारित नहीं है। आयुक्त, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री र...

108 कॉल सेंटर से अब स्थानीय प्रशासन को भी एसएमएस से आयेगा अलर्ट

पन्ना 31 जुलाई 18/लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा आपतकालीन 108 सेवा को प्रभावी और बेहतर बनाने हेतु घटना प्रतिक्रिया प्रणाली एवं दुर्घटना उपरांत जल्द उपचार तथा जीवन बचाव की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। जिसके अंतर्गत अब प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को 108 कॉल सेंटर से एस.एम.एस. द्वारा स्थानीय एवं जिला स्तर महामारी एवं बडी दुर्घटना के संबंध में सूचित किया जायेगा। जिससे समय पर सूचना मिल जाने से स्थानीय एवं जिला स्तर पर त्वरित उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्था की जा सकेगी एवं दुर्घटनाओं तथा महामारियों से होने वाली जनहानि की संभावना को कम किया जा सकेगा। इस व्यवस्था अंतर्गत 108 कॉल सेंटर में प्राप्त होने वाले कॉल्स के आधार पर 60 प्रतिशत की दुर्घटनाओं का वर्गीकरण किया गया है जिसकी मदद से दुर्घटना के आकार एवं विस्तार के आधार पर स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा समन्वय स्थापित कर जिला स्तरीय महामारी एवं बडी दुर्घटनाओं से नागरिकों की सुरक्षा में मदद की जा सकेगी। समाचार क्रमांक 420-2253

“आयुष्मान भारत” योजना 15 अगस्त से होगी लाँच

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की “आयुष्मान भारत” योजना 15 अगस्त 2018 से लागू की जाएगी। योजना में सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना (एस.ई.सी.सी.) के आधार पर वंचित श्रेणी के 84 लाख परिवारों को शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के परिवारों और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के पात्रता पर्ची वाले सभी परिवारों को भी दिया जायेगा। योजना में शामिल परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाया जायेगा। योजना का लाभ शासकीय और निजी चिकित्सालयों के माध्यम से कैशलेस रूप में दिया जायेगा। इससे शासकीय अस्पतालों को उन्नत किया जा सकेगा और निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की उपलब्धता भी बढेगी। योजना के लागू होने पर प्रदेश के नागरिकों पर उपचार के आउट ऑफ पॉकेट खर्च में भी कमी आयेगी।         प्रदेश में असंगठित श्रेणी के मजदूरों के लगभग 20 लाख परिवार है। पात्रता पर्ची वाले ऐसे परिवार जो एस.ई.सी.सी. के आधार पर वंचित श्रेणी में शामिल नहीं है, उनकी संख्या लगभग 34 लाख है। इस प्रकार ...

जिला स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे 168 आवेदक

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। मंगलवार 31 जुलाई को आयोजित जनसुनवाई में 168 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विभिन्न आवेदन संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए अग्रेषित किए गए तथा कई आवेदनों का मौके पर भी निराकरण किया गया।     जनसुनवाई में आमजनता द्वारा बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। उल्लेखनीय है कि आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण एवं लोगों की अधिकारियों तक सरल पहुंच बनाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जिले में अनुभाग स्तर तक के कार्यालयों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जनसुनवाई के दौरान वीडियो कान्फ्रेन्स प्रारंभ करते हुए...

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 07 अगस्त को

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/माह अगस्त के प्रथम मंगलवार 07 अगस्त 2018 को समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों, विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी 3 अगस्त 2018 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ ही 07 अगस्त को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 402-2236

नेशनल लोक अदालत संबंधी बैठक आज

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 08 सितंबर 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।     उन्होंने बताया है कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण, व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सहयोग हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में 01 अगस्त 2018 को दोपहर 2 बजे से न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 403-2237

ग्रामीण क्षेत्र में ’’स्वच्छ सर्वेक्षण-2018’’ आज से शुरू

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/स्वच्छ भारत मिशन में शहरी क्षेत्र की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्र¨ं में भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 करवाया जायेगा। यह सर्वेक्षण 01 से 31 अगस्त, 2018 के मध्य ह¨गा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री ग¨पाल भार्गव ने ग्रामीण¨ं से सर्वेक्षण में बढ़-चढ़कर भागीदारी दर्ज कराने की अपील की है। उन्ह¨ंने निर्देश दिये कि सर्वेक्षण की तिथिय¨ं का ग्रामीण क्षेत्र¨ं में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।     पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा पूरे देश की 680 जिल¨ं में थर्ड पार्टी सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के भी 51 जिल¨ं के चुनिंदा 510 ग्राम¨ं का रेण्डमली चयन कर, यह सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी द्वारा चयनित ग्राम¨ं में स्वच्छता अभियान में करवाये गये कायर्¨ं की गुणात्मकता अ©र संख्यात्मकता का परीक्षण किया जायेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण तीन तरह से किया जायेगा। इसमें 35 प्रतिशत अंक सिटीजन फीडबैक से, 35 प्रतिशत अंक सर्विस लेवल प्र¨ग्रेस तथा 30 प्रतिशत अंक सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा मूल्यांकित किया जायेगा।     मूल्यांक...

जिले में अब तक 345.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 345.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 571.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 360.5 मि.मी., गुनौर में 232.2 मि.मी., पवई में 293.5 मि.मी., शाहनगर में 329.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 511.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 571.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 621.1 मि.मी., गुनौर में 541.8 मि.मी., पवई में 597.0 मि.मी., शाहनगर में 650.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 446.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2018 को जिले की औसत वर्षा 8.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 14.3 मि.मी., गुनौर में 7.0 मि.मी., पवई में 2.0 मि.मी., शाहनगर में 4.4 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 13....

पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों के आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि विगत वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष 2018-19 मंे भी जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्ययनरत् दिव्यांग छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरण दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद) पर आॅनलाईन प्रेषित किया जाना है।     उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्र/छात्राओं द्वारा प्री-मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक एवं टाॅप क्लास स्कालरशिप के आवेदन आॅनलाईन करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिनांक 23 जुलाई 2018 से पंजीयन होना प्रारंभ हो चुका है। वर्ष 2018-19 में जिले के अधिक से अधिक पात्र दिव्यांग छात्र /छात्राओं को भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किए जाने का लख्य रखा गया है। छात्रवृत्ति योजना की गाईड लाईन, पात्रता की शर्ते, छात्रवृत्ति की राशि एवं अन्य आवश्यक शर्ते भारत सरकार दिव्यांग सशक्तिकरण की वेबसाईट ूूूण्कपेंइपसपजलंििंपतेण्हवअण्पद विभाग की वेबसाईट ूूूण्ेवबपंसरनेजपबमण्उचण्हवअण्पद एवं राष्ट्रीय छात्रव...

सशक्तवाहिनी योजना महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कार्यालय जिला     जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने बताया कि लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6 बजे बजे तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में निःशुल्क कक्षाओं का संचालन 10 मई 2018 से किया जा रहा है। कक्षाओं में बालिकाओं को गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण होमगार्ड के मैदान में डिस्ट्रिक कमांडेंट श्री के.के. नरौलिया के मार्गदर्शन में सुबह 6 से 7 बजे तक दिया जा रहा है।     उन्होंने कहा है कि ऐसी महिलाओं/बालिकाओं जो पुलिस की तैयारी करना चाहती है वह महिला एवं बाल विकास विभाग के सशक्त वाहिनी योजना के नोडल अधिकारी/कर्मचारी आशीष शर्मा (सामाजि कार्यकर्ता) मोबाईल नम्बर 9806160616 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकती हैं और निःशुल्क परीक्षा की तैयारी कर सकती हैं। समाचार क्रमांक 407-2241

मछली पालन एवं सिंघाडा खेती हेतु ग्रामीण तालाबों को दिया जाएगा पट्टे पर आवेदन 16 अगस्त तक

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मत्स्यपालन नीति 2008 एवं त्रिस्तरीय पंचायतों को मत्स्योद्योग अधिकार कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम पंचायत महेबा विकासखण्ड गुनौर जिला पन्ना के अधिकार क्षेत्र में रिक्त पडे ग्रामीण तालाबों को मछलीपालन/मत्स्यखेट एवं सिंघाडा खेती, कमल गट्टा जल कृषि (फसल) हेतु 10 वर्ष के लिए पट्टे पर दिया जाना है। इच्छुक स्थानीय पंजीकृत, मछुआ सहकारी समितियाॅ/स्व-सहायता समूह/मछुआ समूह 15 दिन के अन्दर दिनांक 2 अगस्त से 16 अगस्त 2018 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र पूर्ण भरकर कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्याग पन्ना में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदन पत्रों का मध्यप्रदेश शासन की मत्स्य पालन नीति 2008 के प्रावधान अनुसार प्राथमिकताक्रम के अनुसार चयन किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि विकासखण्ड गुनौर की ग्राम पंचायत महेबा में गिरवाही तालाब, गडरहाई तालाब, मरघटाई तालाब, पुतनहाऊ तालाब, पुरैना तालाब, गठौरा तालाब, बुहता तालाब, मठया तालाब तथा खजलहाई तालाब को पट्टे पर दिया जाना है।     उन्होंने बताया कि समिति द्वारा ...

अधिसूचित 2 नवीन सेवाओं का लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आॅनलाईन पंजीयन

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सामान्य प्रशासन विभाग की लोक सेवा गारंटी अधिनियम अन्तर्गत अधिसूचित 2 नवीन सेवा को शामिल किया गया है। जिसमें अधिसूचित 2 नवीन सेवा क्र. 6.5- ’’हस्तलिखित मैन्युअल जाति प्रमाण पत्र की डिजिटल जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने (समयसीमा 3 कार्य दिवस)’’ एवं 6.6- ’’ऐसे नागरिक जिनके परिवार के किसी सदस्य (पिता/भाई /बहन) को पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया हो को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना (समयसीमा 15 कार्य दिवस)’’ संबंधी सेवाएं लोक सेवा केन्द्रों से आॅनलाईन प्रारंभ हो चुकी है, यह सेवा नागरिकों को निःशुल्क समय सीमा में प्रदाय की जाना है। सेवाओं के प्रदाय में व्यय राशि की प्रतिपूर्ति राज्य लोक सेवा अभिकरण भोपाल द्वारा संचालकों को की जाएगी।     उन्होंने समस्त लोक सेवा केन्द्र संचालक को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार इन सेवाओं के आवेदनों का आॅनलाईन पंजीयन प्रारंभ करें तथा अपने क्षेत्र के नागरिकों/विद्यालयों में सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त करें एवं आॅनलाईन पंजीयन कर संबंधित को पाॅवती प्रदाय करना स...

वैज्ञानिकों द्वारा धान उत्पादक कृषकों को समसामयिकी सलाह

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं डाॅ. आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक एवं श्री डी.पी. सिंह द्वारा कृषकों को खरीफ फसलों के विपुल उत्पादन हेतु समसामयिकी सलाह दी जाती है। धान की नर्सरी 2 से 3 सप्ताह की होने पर रोपाई कार्य पूर्ण कर लें। रोपाई से पहले खेत की अच्छी तरह से मचाई कर लें उसके बाद उर्वरक-यूरिया 15 से 17 कि.ग्रा., डी.ए.पी. 50 किग्रा. एवं म्यूरेट आॅप पोटाश 20 से 25 कि.ग्रा. प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर खेत में मिला दंे। रोपाई के समय खेत में पानी बहुत कम होना चाहिए। जल्दी पकने वाली किस्मों के लिए कतारों और पौधों की दूरी 15×10 से.मी. और मध्यम अवधि और देर से पकने वाली किस्मों की आपस की दूरी 20×10 से.मी. तथा संकर किस्मों को 20×20 से.मी. पर रोपाई करें।     वैज्ञानिकों ने बताया कि एक स्थान पर 2 से 3 पौधे की रोपाई करें और रोपणी ज्यादा दिन की होने पर 4 से 5 पौधे एक स्थान पर लगाये तथा संकर किस्म का 1 पौधा ही लगावें तथा पौधा सीधा रोपण करें। जिंक की कमी वाले खेतों में 8 कि.ग्रा. प्रति एकड़ जिंक सल्फेट तीन साल में एक ...

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि 01 अगस्त 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 31 जुलाई को किया गया है। आयोग द्वारा मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार एक अगस्त 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 10 के अधीन प्रारूप-5 (अनुलग्नक-6) में पन्ना जिले की विधानसभा-58, गुनौर-59 (अजा.) एवं पन्ना-60 के समस्त मतदान केन्द्रों के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में 31 जुलाई 2018 को किया जा चुका है। समाचार क्रमांक 411-2245

जिला शिक्षा केन्द्र परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपड

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में 30 जुलाई को अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपड किया गया। जिसमें आम, कदम, आवंला, कचनार एवं गुलमोहर के 15 वृक्षों का रोपड किया गया एवं इनकी सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड लगाते हुऐ इनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।     कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी, पीसूष रजंन श्रीवास्तव अरविन्द सिंह गौर सहायक यंत्री, रमाकान्त खरे बालिका शिक्षा, सचेन्द्र बहादुर खरे बी0आर0सी0 पन्ना, आबिद अली, एपीसीआईडी, हेमन्त सिंह, संतोष जडिया, भूमिजा शरण सिंह यादव, बाल मुकुन्द रैकवार, श्रीमती संजू देवी श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीला सेनी, पन्ना लाल चौरहा, गोपाल भाट, महेश पाण्डेय एवं संजय हुसैन सिद्दीकी का विशेष योगदान रहा। समाचार क्रमांक 412-2246

शासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश वितरण प्रधानाध्याकों को राशि बच्चों के खातों में जमा करने के निर्देश

Image
पन्ना 31 जुलाई 18/सत्र 2018-19 में शासकीय शालाओं में कक्षा 01 से 08 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश वितरण का कार्य शीघ्र किया जाना है। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु कुमार त्रिपाठी ने समस्त बीआरसीसी कहा है कि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए गणवेश की राशि प्रतिछात्र 600 रूपये के मान से शाला प्रबंधन समिति के खातों में सीधे राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा भेजी जा चुकी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि राशि बच्चों के खातों में 5 अगस्त 2018 के पूर्व जमा कराई जाए एवं 15 अगस्त के पूर्व बच्चों से गणवेश क्रय कराया जाए। बच्चों के खातों में राशि पहुंचे इसके लिए संबंधी क्षेत्र के जनशिक्षक उत्तरदायी होंगे।     उन्होंने बताया कि प्राथमिक शालाओं में कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों को आजीविका मिशन में क्रियाशील स्व-सहायता समूह के माध्यम से गणवेश सिलवाकर अगस्त माह में उपलब्ध कराई जाएगी जिसे बच्चों को वितरण कराया जाएगा। श्री त्रिपाठी द्वारा सभी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं जनशिक्षकों को गणवेश वितरण संबंधी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए है...

मंत्री सुश्री महदेले ने 63 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 63 जरूरतमंदों को एक लाख 89 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि पन्ना निवासी रजनी गुप्ता, कुन्ती बाई लोधी, मंजू लोधी, प्रकाश व्यास, गेंदा बाई, कुसुम जोशी, रश्मि शर्मा, लक्ष्मी बाई यादव, रामप्यारी कुशवाहा, सुक्की बाई कुशवाहा, कमला बाई, कुसुमलता खरे, आरती मिश्रा, परमलाल कुशवाहा, रामसरण शर्मा एवं एकता शर्मा को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। पन्ना निवासी शोभा शर्मा, रोहिणी शर्मा, सेजल शर्मा, संजय तिवारी, विष्णु लोधी, किशन कुशवाहा, रमेश कुमार गुप्ता, ग्राम सुनहरा की राजा बाई, लल्ला बाई, नारायण पाल, मोहनपाल, कंधी, ग्राम कृष्णाकल्याणपुर के भरत राजा, ग्राम बसई की रेखा बाई, सुनहरा की केशर बाई पाल, भईयाराम पाल, गेंदाबाई पाल, पुरूषोत्तमपुर की दौपति पाल, कंधी पाल, जग्गू पाल, ग्राम करिया के नेवालाल पाल एवं सुनहरा की सुशीला पाल को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम कृष्णाकल्याणपुर के राकेश कुमार उपाध्याय, बरहोंकुदकपुर के दामोदर प्रसाद तिवारी, ...