Posts

Showing posts from June 15, 2018

जिले के चिन्हित 77 ग्रामों में कीटनाशक दवा का छिड़काव प्रारंभ

पन्ना 15 जून 18/भारत सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाईन के अनुसार 2 एपीआई से अधिक एवं 5 से अधिक एसपीआर रखने वाले ग्रामों में अल्फासाईपर मैथ्रेन नामक 5 प्रतिशत सिन्थेटिक पायरेथ्राइड कीटनाशक दवा का छिड़काव वयस्क मच्छर मारने के लिए घरों के अन्दर 16 जून से 30 जुलाई के बीच पहले चरण में किया जा रहा है।     जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया है कि सिन्थेटिक पायरेथ्राइड कीटनाशक दवा का छिड़काव वयस्क मच्छर मारने के लिए जिले क चिन्हित 77 ग्रामों में किया जाएगा। जिसमें अजयगढ़ ब्लाके 12, देवेन्द्रनगर के 24, अमानगंज के 6, पवई के 31 और शाहनगर ब्लाक के 4 ग्राम सम्मिलित हैं। इन्ही ग्रामों में दूसरे चरण का छिडकाव एक सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच इसी वर्ष किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि छिडकाव केवल उन्हीं ग्रामों में किया जाएगा जहां पर प्रति एक हजार की आबादी पर कम से कम 2 मलेरिया के पाॅजीटिव प्रकरण दर्ज किए गए हो। एपीआई दो या इससे अधिक हो साथ ही स्लाइड पाॅजीटिव आने की दर संबंधित ग्राम में 5 प्रतिशत से अधिक हो अथवा कुल मलेरिया के प्रकरणों में 50 प्रतिशत से अधिक फैल्सी पैरम मलेरिया के प्...

छत्रसाल जयंती का दो दिवसीय कार्यक्रम 16 एवं 17 जून को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहेंगी मंत्री सुश्री महदेले कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्रीमती यादव भी होंगी सम्मिलित

पन्ना 15 जून 18/प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगरपालिका पन्ना द्वारा बुन्देल केशरी महाराज छत्रसाल जयंती का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 16-17 जून 2018 को स्थानीय छत्रसाल पार्क पन्ना में मनाया जा रहा है।         इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया है कि समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रहेंगी। कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव राज्यमंत्री पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), महिला एवं बाल विकास विभाग सम्मिलित होंगी। जयंती के प्रथम दिवस 16 जून को शाम 4 बजे श्री प्राणनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए छत्रसाल पार्क पहुंचेगी। कार्यक्रम में नगर की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि कार्यक्रम भूपेन्द्र यादव वर्ष 2018 की सिविल जज वर्ग-2 की परीक्षा में चयनित होने पर, कु. अपर्णा पाण्डे कक्षा 12वीं एवं कु. साक्षी मिश्रा कक्षा 10वीं की स्क...

बेरोजगार बना मालिक पिकप वाहन ने सुधारी राजेन्द्र के परिवार की आर्थिक स्थिति

Image
पन्ना 15 जून 18/राजेन्द्र प्रजापति पन्ना जिले के सिमरिया के रहने वाले हैं। जहां वे अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण राजेन्द्र 4 हजार रूपये मासिक वेतन पर एक प्रायवेट वाहन चलाने के लिए तैयार हो गए और अपने परिवार का भरण-पोषण करने लगे। लेकिन इतने कम वेतन से परिवार का खर्च चलाना बहुत कठिन हो रहा था। तभी उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली। जिसने आज उन्हें बेरोजगार से मालिक बना दिया है।     योजना की जानकारी लगते ही राजेन्द्र ने सीधे जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना के अधिकारियों से सम्पर्क किया। अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी लेने के बाद राजेन्द्र ने मालवाहक (पिकप) लेने के लिए 6 लाख रूपये का ऋण आवेदन भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला अन्त्यावसायी कार्यालय में जमा कर दिया। कार्यालय द्वारा राजेन्द्र का प्रकरण सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया शाखा सिमरिया को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया।     राजेन...

मत्स्याखेट पर प्रतिबंध आज से

Image
पन्ना 15 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अधिसूचना जारी करते हुए मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा 3 (2) के अन्तर्गत 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि में सभी प्रकार के मत्स्याखेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। वर्षा ऋतु में मत्स्य की वंशवृद्धि काल तथा उनके संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए इस अवधि को बंद ऋतु ( क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया गया है। इस दौरान मत्स्य विक्रय, विनिमय एवं परिवहन भी प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघनकर्ता को एक वर्ष का कारावास या रूपये 5 हजार या दोनों दण्ड दिए जा सकेंगे।     कलेक्टर ने जनसाधरण से अपील की है कि इस अवधि में किसी प्रकार मत्स्याखेट, मत्स्य क्रय-विक्रय अथवा मत्स्य परिवहन न ही स्वयं करें और न ही किसी अन्य को इस कार्य में सहयोग दें। समाचार क्रमांक 200-1758

मतदाता के डबल प्रविष्टियों का निराकरण करने के निर्देश व्ही.सी. में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 18 को करेंगे समीक्षा

Image
पन्ना 15 जून 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि मतदाता के डबल प्रविष्टियों का निराकरण 16 जून तक कर प्रतिवेदन इस कार्यालय अनिवार्य रूप से भिजवाएं।     उन्होंने बताया है कि प्रविष्टियों का अवलोकन करने से यह स्पष्ट हो रहा है कि मतदाता सूची में एक जैसे नाम/पिता/पति के नाम दर्ज हैं किन्तु इनके इपिक नम्बर एक समान नही है। इस संबंध में आपको बीएलओ से प्रत्येक मतदाता की जांच कराकर यदि एक ही मतदाता का एक से अधिक बार नाम दर्ज होना पाया जाता है तो उसका नाम निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए विलोपित करना है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 18 जून को पुनः वी.सी. में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा समीक्षा की जाएगी। समाचार क्रमांक 201-1759

नेशनल लोक अदालत 14 जुलाई को

Image
पन्ना 15 जून 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 14 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में जिला पन्ना में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों में श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में 14 जुलाई 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जीलानी ने बताया कि 14 जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एनआई एक्ट धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर) आदि अन्य मामले रखे जाना है।     उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय अपराध, एनआई एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी, एमएसीटी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर), वैवा...

मेन्टीनेन्स कार्य हेतु 17 जून को विद्युत सप्लाई रहेगी बंद

पन्ना 15 जून 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ने बताया है कि 17 जून को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक म0प्र0 ट्रांसमीशन कं.लि. द्वारा 132 के.व्ही. सब स्टेशन कटनी में मेन्टीनेन्स का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि शाहनगर, बघवार, रैपुरा, टिकरिया उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 के.व्ही. फीडरों के ग्रामों की सप्लाई बंद रहेगी। समाचार क्रमांक 203-1761

श्री द्विवेदी अपर लोक अभियोजक नियुक्त

पन्ना 15 जून 18/मध्यप्रदेश शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग भोपाल एवं राज्य शासन दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत प्रदत्त शाक्तियों के प्रयोग में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अधिवक्ता श्री सुनील कुमार द्विवेदी को पन्ना जिले के लिए अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। उन्हें आदेश दिनांक से एक वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए परिवीक्षा पर अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। साथ ही श्री द्विवेदी को नियम 17 (3) विभागीय नियमावली विधि एवं विधायी कार्य के अन्तर्गत अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक के रूप में पदाभिहीत किया गया है।     कलेक्टर ने बताया कि इस आदेश के अनुक्रम में ही श्री सुनील कुमार द्विवेदी अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक को मध्यप्रदेश शासन की ओर से माननीय न्यायालय के प्रकरणों में पैरवी करने के लिए आदेशित किया गया है। शासन के आदेशानुसार यह नियुक्ति परिवीक्षा अवधि के पूर्व किसी भी समय बिना कोई कारण बताए निरस्त की जा सकती है। समाचार क्रमांक 204-1762

जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेक्षकीय कार्य का दायित्व

पन्ना 15 जून 18/संचालित सत्र की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डीएलएड) नियमित प्रथम/द्वितीय वर्ष 2018 की परीक्षा 19 जून 2018 से आयोजित हो रही है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी द्वारा मंडल की परीक्षाओं में संवेदनशील परीक्षा केन्द्र शा. मनहर कन्या उमावि. पन्ना पर प्रेक्षकीय कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा को नियुक्त किया गया है। समाचार क्रमांक 205-1763

राजस्व निरीक्षक श्री गौतम कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त

पन्ना 15 जून 18/सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार संचालित सत्र 2017-18 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डीएलएड) नियमित प्रथम/द्वितीय वर्ष परीक्षा वर्ष 2018 दिनांक 19 जून 2018 से प्रारंभ हो रही है। इस परीक्षा के लिए 15 जून को प्रश्न पत्र एवं अन्य गोपनीय सामग्री निकालने के लिए श्री इन्द्र कुमार गौतम राजस्व निरीक्षक मंडल बृजपुर पन्ना को कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री गौतम प्रश्न पत्र एवं अन्य गोपनीय सामग्री थाना कोतवाली पन्ना से निकालने एवं परीक्षा केन्द्रों को समन्वय संस्था प्राचार्य के साथ जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में वितरण का कार्य करेंगे। समाचार क्रमांक 206-1764

कम्प्यूटर पिं्रट की अंकसूची एवं प्रमाण-पत्र देने पर भी मिलेगा कॉलेज में प्रवेश

पन्ना 15 जून 18/उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी पारम्परिक विश्वविद्यालयों और शासकीय महाविद्यालयों को 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी को कम्प्यूटर प्रिंट की अंकसूची और प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर मान्य करते हुए उनके प्रवेश की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी निर्देशित किया गया है कि विद्यार्थियों से इस संबंध में एक घोषणा-पत्र भी लिया जाये कि एक माह के भीतर संबंधित प्रमाण-पत्र आदि महाविद्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर देंगे।         विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कक्षा-12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों की मूल अंक-सूची एवं प्रमाण-पत्र के बिना प्रवेश की कार्यवाही नहीं करने की सूचना पर यह निर्देश जारी किये गये हैं। समाचार क्रमांक 207-1765

पाठ्यक्रम¨ं की न्यूनतम अर्हता निर्धारित

पन्ना 15 जून 18/उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी पारम्परिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव¨ं क¨ बी.ए., बी.एससी. अ©र बी.काम. आॅनर्स पाठ्यक्रम¨ं में प्रवेश के लिए न्यूनतम अर्हता से अवगत करवा दिया गया है। इन वार्षिक पाठ्यक्रम में सामान्य वर्ग के आवेदक¨ं के लिये अर्हताकारी परीक्षा में 60 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/जनजाति/दिव्यांग श्रेणी के आवेदक¨ं के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त ह¨ना अनिवार्य हैं। समाचार क्रमांक 208-1766