महिला स्वास्थ्य शिविर के आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न

पन्ना 15 फरवरी 18/जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में महिला स्वास्थ्य शिविर संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. ज्ञानेश मिश्र जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर, धमेन्द्र बागरी एम एण्ड ई अधिकारी मनीष विश्वकर्मा आर आई डाटा मैनेजर सहित समस्त ब्लाक के बीपीएम एवं सेक्टर सुपरवाईजर उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री खत्री ने ब्लाक स्तर से उपस्थित कर्मचारियों एवं सेक्टर सुपरवाईजर को निर्देशित किया कि महिला स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के पूर्व समस्त ग्रामों में चिन्हित आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें महिलाओं की बीमारी का चिन्हाकन कर उनकी सूची तैयार करें। जिससे महिला स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के समय बीमार एवं समस्या ग्रस्त महिलाओं को उनकी आवश्यकता अनुसार ईलाज मुहैया करवाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्राम स्तर पर आशा, एएनएम द्वारा सूची तैयार कर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जमा की जाएगी। उन्होंने कहा है कि जिन ग्राम पंचायतों के द्...