Posts

Showing posts from February 15, 2018

महिला स्वास्थ्य शिविर के आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 15 फरवरी 18/जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में महिला स्वास्थ्य शिविर संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. ज्ञानेश मिश्र जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर, धमेन्द्र बागरी एम एण्ड ई अधिकारी मनीष विश्वकर्मा आर आई डाटा मैनेजर सहित समस्त ब्लाक के बीपीएम एवं सेक्टर सुपरवाईजर उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री खत्री ने ब्लाक स्तर से उपस्थित कर्मचारियों एवं सेक्टर सुपरवाईजर को निर्देशित किया कि महिला स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के पूर्व समस्त ग्रामों में चिन्हित आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें महिलाओं की बीमारी का चिन्हाकन कर उनकी सूची तैयार करें। जिससे महिला स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के समय बीमार एवं समस्या ग्रस्त महिलाओं को उनकी आवश्यकता अनुसार ईलाज मुहैया करवाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्राम स्तर पर आशा, एएनएम द्वारा सूची तैयार कर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जमा की जाएगी।     उन्होंने कहा है कि जिन ग्राम पंचायतों के द्...

लेबर रूम एवं वर्न यूनिट का रेनोवेशन कार्य के लिए राशि स्वीकृत

Image
पन्ना 15 फरवरी 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिला खनिज प्रतिष्ठान मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला पन्ना के लेबर रूम एवं वर्न यूनिट का रेनोवेशन कार्य की स्वीकृति दी गयी है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय पन्ना में लेबर रूप एवं वर्न यूनिट का रेनेवेशन कार्य के लिए 13 लाख 49 हजार 841 रूपये की स्वीकृति दी गयी है। लोक निर्माण विभाग पन्ना को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है। यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अन्तर्गत जिला स्तर पर उपलब्ध राशि से विकलनीय होगी। समाचार क्रमांक 127-407

अनुपयोगी शासकीय वाहनों की होगी नीलामी

Image
पन्ना 15 फरवरी 18/कलेक्टर कार्यालय पन्ना अन्तर्गत अनुपयोगी घोषित शासकीय वाहनों की नीलामी ’जहां है जैसा है’ की स्थिति में खुली नीलामी के माध्यम किया जाना है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि कलेक्ट्रेट परिसर पन्ना में खडे वाहन एमपी 02 एए 2002 एम्बेस्डर कार वाहन का मेक वर्ष 2002, एमपी. 02-5303 मार्शल जीप मेक वर्ष 2000, एमपी. 02 आरडी 3505 महिन्द्रा जीप मेक वर्ष 2002, एमपी. 02 आरडी 3506 बोलेरो जीप मेक वर्ष 2007 तथा एमपी. 02 एव्ही 5083 मेजर जीप मेक वर्ष 2008 को खुली नीलामी में रखा गया है।     उन्होंने बताया कि अनुपयोगी वाहनों का निवर्तन हेतु 28 फरवरी 2018 को अपरांह एक बजे तक कार्यालय कलेक्टर पन्ना की नजारत शाखा में आप स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से अमानत राशि 10 हजार रूपये जमा करने के पश्चात ही बोली में सम्मिलित हो सकेगा। प्रत्येक वाहन हेतु पृथक-पृथक बोली अनिवार्य होगी। प्रत्येक वाहन हेतु 10 हजार रूपये का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी बैंक ड्राफ्ट/बैंकर्स चैक के माध्यम से कलेक्टर पन्ना के नाम से देय होगा। खुली नीलामी की विस्तृत शर्ते एवं अन्य जानकारी...

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

Image
पन्ना 15 फरवरी 18/गर्भवती महिलाओ को मजदूरी की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नगद प्रोत्साहन हेतु भारत सरकार द्वारा 01 जनवरी 2017 से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सुधार लाना है।      यह योजना पूर्व में पायटल आधार पर सागर एवं छिंदवाड़ा जिले में लागू की गयी थी। इस योजना हेतु 01 जनवरी 2017 पश्चात प्रथम जीवित बच्चे से संबंधी समस्त गर्भवती एवं धात्री माताएं पात्र होगी योजना अन्तर्गत तीन किश्तों के रूप में कुल 5 हजार रूपये की राशि हितग्राही को प्रदान की जाएगी।     प्रथम किश्त का भुगतान गर्भावस्था के 150 दिवस के अन्दर पंजीकरण पर कुल एक हजार रूपये। गर्भावस्था के 6 माह पश्चात प्रथम प्रसव पूर्व जांच उपरांत 2 हजार रूपये एवं बच्चे के जन्म एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के उपरांत कुल 2 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया जाएगा।      हितग्राही द्वारा आवेदन आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से किया जा सकेगा। योजना हेतु गर्भवती/धात्री का आधार कार्ड ए...

कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक 21 फरवरी को

Image
पन्ना 15 फरवरी 18/कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक 21 फरवरी को शाम 4 बजे से उप संचालक पशुपालन विभाग कार्यालय पन्ना में आयोजित की जा रही है। उप संचालक पशुपालन विभाग ने सभी संबंधितों से बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित सारगर्भित एवं सूक्ष्म एजेण्डा 19 फरवरी 2018 तक कार्यालय में भेजने एवं बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 130-410

जिले के 9 केन्द्रों में होगी राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा

Image
पन्ना 15 फरवरी 18/मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 दिनांक 18 फरवरी को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए पन्ना जिले में कुल 9 केन्द्र बनाए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में सहायक काॅर्डीनेटर नियुक्त कर दिए गए हैं।     यह परीक्षा शासकीय मनहर कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना, शा. आर.पी.-2 स्कूल पन्ना, शा. छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय (कला संकाय) पन्ना, शा. छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय (विज्ञान संकाय) जगात चैकी पन्ना, शा. आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना, महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल अजयगढ चैक पन्ना, लिस्यु आनन्द हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना तथा नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाईन पन्ना में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 9 बजे उपस्थिति दर्ज करानी होगी। राज्य लोेक सेवा आय...

कृषि सखियों को दिया गया सात दिवसीय प्रशिक्षण

Image
पन्ना 15 फरवरी 18/महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना अन्तर्गत 25 कृषि सखियों का जैविक कृषि आधारित सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कृषि सखियों को मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पन्ना अन्तर्गत संचालित महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना विकासखण्ड पवई के 50 ग्रामों का चिन्हांकन कर प्रत्येक ग्राम के 50-50 महिला किसानों कुल 2500 महिला किसानों के साथ कृषि की कम लागत पर आधारित जैविक खेती को बढावा दिया जाना है। कृषि सखियों को खेत की तैयारी, मृदा परीक्षण, बीज और अनाज में अन्तर, बीज की पहचान, नाडेप खाद, भूनॉडेप, टटिया खाद, मटका खाद, वर्मी कम्पोस्ट, जीवामृत, एजोला निर्माण, श्रीविधि से धान की खेती, कीट नियंत्रण हेतु पीला बोर्ड, प्रकाश प्रपंच, फेरोमेन ट्रेप, बीज भण्डारण, बीज निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में कृषि सखी श्रीमती तुलसी विश्वास, रोहणी सिंह, चन्द्ररेखा बाला, रश्मि राजा तथा मीरा लोधी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। स्टेट रिसोर्स पर्सन के रूप में दमोह जिले से श्री आशुतोष तिवारी द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया।      प्रशिक्षण समापन के अवसर पर जिला परि...

जिला जेल में लगेंगे उद्योग

Image
पन्ना 15 फरवरी 18/उप अधीक्षक जिला जेल पन्ना ने बताया कि जिला जेल में वर्ष 2017-18 में सिलाई उद्योग, कारपेन्ट्री उद्योग एवं फेब्रीकेशन उद्योग लगाए जाएंगे। जिसके लिए आवश्यक उपकरण एवं कच्चे माल की खरीदी की जाना है। जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी को प्रातः 12 बजे तक है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से 1.30 बजे के बीच 18 फरवरी तक जिला जेल पन्ना में सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 133-413

ग्राम पंचायतों में रिक्त उचित मूल्य दुकानों की स्थापना

Image
पन्ना 15 फरवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले की ग्राम पंचायतों में रिक्त उचित मूल्य दुकानों की स्थापना की जानी है। यह दुकानें पात्र संस्थाओं को संचालन के लिए दी जाएंगी। पन्ना अनुभाग में रंजोरपुरवा, सुनहरा, पुरूषोत्तमपुर एवं गहरा, गुनौर अनुभाग में ककरहटा, अजयगढ अनुभाग में मोहाना, बिल्हा तथा शाहनगर अनुभाग में जुगरवारा ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकान स्थापित की जानी है। उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उप धारा 1 के अन्तर्गत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व-सहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 27 फरवरी 2018 तक एमएफएसए पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं। जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र में दुकान आवंटन का अधिकार जिला आपूर्ति अधिकारी को एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी को दुकाने आवंटित करने का अधिकार है। समाचार क्रमांक 134-414

फरार आरोपी पर एक हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 15 फरवरी 18/थाना अमानगंज जिला पन्ना के अपराध क्रमांक 307/17 34 (2) आबकारी एक्ट में आरोपी बीर सिंह पिता भोला सिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी महेबा थाना अमानगंज जिला पन्ना फरार है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने फरार आरोपी बीर सिंह को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को एक हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 135-415