कैरियर काउंसिलिंग योजना-तृतीय चरण प्रारंभ जिले के 1878 विद्यार्थियों ने सुना मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन

पन्ना 03 जुलाई 18/मुख्यमंत्री कैरियर काउंसिलिंग योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा 3 जुलाई 2018 को भोपाल से किया गया। जिसके अन्तर्गत जिले के समस्त उत्कृष्ट विद्यालय जो कि पूरक परीक्षा केन्द्र हैं पर प्रोजेक्टर एवं एलसीडी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। योजना के तृतीय चरण के अन्तर्गत 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरक आए विद्यार्थियों को निराशा एवं हताश न होने तथा तकनीकी शिक्षा आईटीआई आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का व्यवसाय एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान जिले के 1878 विद्यार्थी काउंसिलिंग के लिए अपने-अपने क्षेत्र के पूरक परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित हुए। दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा दायक उद्बोधन को सुनने के बाद दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक तकनीकी शिक्षा विभाग के काउन्सलर्स द्वारा इन विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की गयी तथा आॅनलाईन एवं आॅफलाईन रजिस्ट्रेशन किए गए। समाचार क्रमांक 39-1971