Posts

Showing posts from July 3, 2018

कैरियर काउंसिलिंग योजना-तृतीय चरण प्रारंभ जिले के 1878 विद्यार्थियों ने सुना मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन

Image
पन्ना 03 जुलाई 18/मुख्यमंत्री कैरियर काउंसिलिंग योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा 3 जुलाई 2018 को भोपाल से किया गया। जिसके अन्तर्गत जिले के समस्त उत्कृष्ट विद्यालय जो कि पूरक परीक्षा केन्द्र हैं पर प्रोजेक्टर एवं एलसीडी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। योजना के तृतीय चरण के अन्तर्गत 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरक आए विद्यार्थियों को निराशा एवं हताश न होने तथा तकनीकी शिक्षा आईटीआई आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का व्यवसाय एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान जिले के 1878 विद्यार्थी काउंसिलिंग के लिए अपने-अपने क्षेत्र के पूरक परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित हुए। दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे के मध्य मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा दायक उद्बोधन को सुनने के बाद दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक तकनीकी शिक्षा विभाग के काउन्सलर्स द्वारा इन विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की गयी तथा आॅनलाईन एवं आॅफलाईन रजिस्ट्रेशन किए गए। समाचार क्रमांक 39-1971

सरल बिजली बिल तथा मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना का शुभारंभ जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित पन्ना जिले में 20133 हितग्राहियों के 16 करोड़ 37 लाख रूपये के बिल माफ

Image
 पन्ना 03 जुलाई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा 3 जुलाई 2018 को करौंद भोपाल से सरल बिजली तथा मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में जिले के पाॅंचों विकासखण्डों में भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योजना के तहत अब तक जिले में 20133 असंगठित श्रमिकों एवं बीपीएल कार्डधारी हितग्राहियों के 16 करोड़ 37 लाख रूपये के बिल माफ किए गए हैं। खण्ड स्तरीय कार्यक्रमों में भोपाल से मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी हितग्राहियों द्वारा देखा गया।     विकासखण्ड पन्ना में शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा की उपस्थिति में किया गया। इसी क्रम में गुनौर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, अजयगढ़ में जनपद अध्यक्ष श्री भरतमिलन पाण्डेय तथा नगर परिषद अध्यक्ष श्री संजू विश्वकर्मा, शाहनगर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सीमादेवी पाल तथा पवई में जनपद उपाध्यक्ष श्री अजयदेव बुन्देला की उपस्थिति मे...

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 170 आवेदकों की समस्याए

Image
पन्ना 03 जुलाई 18/शासन के निर्देशानुसार आमजन की अधिकारियों तक सीधे पहुंच बनाने एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 170 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अचंलों के ग्रामीण भी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण किया गया। शेष में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाईन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा...

जिले में अब तक 52.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 03 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 52.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 58.8 मि.मी., गुनौर में 54.4 मि.मी., पवई में 95.0 मि.मी., शाहनगर में 45.9 मि.मी. तथा अजयगढ में 10.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा अजयगढ में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 78.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 122.3 मि.मी., गुनौर में 68.6 मि.मी., पवई में 55.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 100.6 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 44.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 3 जून को जिले की औसत वर्षा 0.2 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में 1.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 29-1961

लापरवाही बरतने पर संकुल प्राचार्य टिकरिया को किया सचेत

पन्ना 03 जुलाई 18/अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संकुल प्राचार्य शा.उमावि. टिकरिया विकासखण्ड पवई को पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर भविष्य में ऐसी गलती न करने के लिए सचेत किया हैं। उन्होंने बताया कि श्रीमती शीला शर्मा सहायक अध्यापक शा.प्रा. शाला देवरी संकुल टिकरिया द्वारा संतान पालन अवकाश हेतु आवेदन पत्र संकुल प्राचार्य शा.उमावि. टिकरिया को दिया गया था, जो इस कार्यालय में दिनांक 16 मई 2018 को प्राप्त हुआ है।     उन्होंने बताया कि दिनांक 23 मार्च 2018 से 15 मई 2018 तक की अवधि मेें आपके द्वारा पत्र अपने स्तर पर लंबित रखा गया है जो शासन के निर्देशों एवं पदीय दायित्वों के प्रतिकूल है। उन्होंने संकुल प्राचार्य शा.उमावि. टिकरिया को भविष्य में ऐसी गलत न करने के लिए सचेत किया है। भविष्य में पदीय दायित्वों का दुरूपयोग करने पर आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी होंगे। समाचार क्रमांक 30-1962

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से बूथ लेवल एजेन्ट की सूची अपेक्षित बूथ लेवल एजेन्ट की सूची 10 जुलाई के पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 03 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से बूथ लेवल एजेन्ट की सूची प्राप्त करने हेतु लेख किया गया था। आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपेक्ष्य में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों से समय-समय पर आयोजित राजनैतिक दलों की बैठकों में बूथ लेवल एजेन्ट की सूची प्रदाय करने हेतु अनुरोध किया गया था। लेकिन वांदित बीएलए सूची आपसे आज दिनांक तक अप्राप्त है, आयोग द्वारा 10 जुलाई 2018 के पूर्व सूची चाही गयी है।     उन्होंने आयोग के निर्देशों के परिपालन में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों से अपेक्षा की है कि 7 जुलाई 2018 तक बूथ लेवल एजेन्ट (बी.एल.ए.) की सूची प्रदाय करें। जिससे समयसीमा में आयोग को सूची प्रेषित की जा सकें। समाचार क्रमांक 31-1963

असंगठित श्रमिक मुख्यमंत्री संबल योजना में अपना पंजीयन अवश्य कराएं पंजीकृत असंगठित श्रमिकों मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ

पन्ना 03 जुलाई 18/श्रम पदाधिकारी ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री संबल योजना में अपना पंजीयन अवश्य कराएं। उन्होंने बताया है कि योजनान्तर्गत मात्र तीन श्रेणी श्रमिक/व्यक्ति अपात्र होंगे, जो व्यक्ति आयकर दाता है, जो शासकीय सेवा में है एवं जिसके पास 2.5 (ढाई एकड) भूमि हो पात्र नही हांेगे।     उन्होंने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों को शाासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। जिसमें मुख्यमंत्री जन कल्याण (प्रसूति सहायता) योजना 2018 में पंजीकृत महिला श्रमिक का गर्भावस्था में अंतिम तिमाही में प्रसव के पूर्व जांच कराने पर 4 हजार रूपये तथा प्रसव होने के पश्चात् 12 हजार रूपये की सहायता दी जाएगी। योजना का संचालन लोक एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। योजना की स्वीकृति बीएमओ, सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन द्वारा की जाएगी।     उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण (अन्त्येष्टि सहायता) योजना 2018 मेें पंजीकृत असंगठित श्रमिक की मृत्यु होने पर अन्त्येष्टि हेतु ग्राम पंचायत सचिव द्वारा तत्काल 5 हजार रूपये की राशि मृतक के परिजन को ...

पेंशन धारियों को उनके घर तक किया जाएगा नगद राशि का भुगतान बैंक शाखा से 5 किलोमीटर दूरी वाले ग्रामों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश शिविर लगाकर किया जाएगा सामाजिक सुरक्षा तथा नरेगा की राशि का भुगतान

Image
पन्ना 03 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि वर्तमान में सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी पेंशनधारियों के खाते में वृद्धावस्था, दिव्यांगता और कल्याणी पेंशन आदि का भुगतान प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में उनके खाते में अंतरित हो रहा है। लेकिन खातों से राशि निकालने के लिए सामाजिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को लम्बी दूरियां तय करनी पडती है जिसके कारण वह वास्तविक लाभ से वंचित हो जाते हैं।     उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्रीजी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में बैंकों के माध्यम से पेंशनधारियों को उनके घर तक नगद राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के निर्देशानुसार बैंक शाखा से 5 किलोमीटर से अधिक दूर स्थित हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा की राशि उनके घर तक पहुंचाई जाए। इस संबंध में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा राज्य स्तरीय उप समिति का गठन किया गया और निर्णय लिया गया कि माह जुलाई 2018 से ऐसे तमाम हितग्राही जिन्हें निवास स्थान से बैंक 5 किलोमीटर की दूरी तय करके जाना पड़ता है उन हितग्रा...

एफएलसी के लिए अपेक्षित कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे

Image
पन्ना 03 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय की गयी नवीन ईव्हीएम की एफएलसी शीघ्र ही की जाएगी। जिसके लिए बीईएल बैंगलुरू के इंजीनियर उपस्थित होंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एफएलसी के लिए अपेक्षित कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।     उन्होंने बताया कि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं प्राचार्य शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना एफएलसी के लिए बडे हाॅल की व्यवस्था करेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना एफएलसी एरिया में वैरिकेट की व्यवस्था, प्राचार्य शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था, प्राचार्य शा.पा.महा. पन्ना एवं एफएलसी कार्य प्रभारी अधिकारी द्वारा हाॅल में किसी तरह का कोई अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस कम्पोनेन्ट नही होने की व्यवस्था करेंगे। प्राचार्य शा.पा.महा. पन्ना पीने के पानी एवं शौचालय की व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक पन्ना को राउण्ड दा क्लाक आम्र्ड पुलिस द्वारा सुरक्षा व्य...

वर्षाकाल हेतु अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07732-253362

Image
पन्ना 03 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्षाकाल के लिए अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का प्रभारी सुशील कुमार तोमर अधीक्षक भू-अभिलेख को नियुक्त किया है। श्री तोमर का मोबाइल नम्बर 9669535588 एवं कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07732-253362 स्थापित है।     उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम के सुचारू रूप से संचालन एवं प्रतिदिन तहसीलों से वर्षा के आंकड़े एकत्रित कर वरिष्ठ कार्यालयों को प्रेषित करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। कन्ट्रोल रूम में राजेन्द्र मरकाम (9685522792) सहा. गे्रड-3 भू-अभिलेख पन्ना एवं अरविन्द सिंह (7566940049) भृत्य भू-अभिलेख पन्ना की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगायी गयी है। इसी प्रकार सुधीर खेर (9424736531) सहा. ग्रेड-3 कृषि विभाग पन्ना एवं रामकिशोर सोनी (9993959697) भृत्य भू-अभिलेख पन्ना की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगायी गयी है। कमला पाण्डेय (9826868737) स्थल सहा. जल संसाधन विभाग पन्ना एवं पीताम्बर उपाध्याय (9893832934) भृत्य भू-अभिलेख पन्ना की ड...

नेशनल लोक अदालत में मिलेगी विद्युत प्रकरणों में छूट

Image
पन्ना 03 जुलाई 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 14 जुलाई को सम्पूर्ण जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।         सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि लोक अदालतों में विद्युत विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार विद्युत प्रकरणों में छूट प्रदान की गयी थी। दिनांक 14 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में भी ऊर्जा विभाग के निर्देशानुसार विद्युत संबंधी प्रकरणों में समझौता करने के लिए छूट लागू रहेगी। उन्होंने बताया है कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 138 एवं 126 के अन्तर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 14 जुलाई 2018 को होने वाली वार्षिक नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को नियमानुसार छूट दी जाएगी।     उन्होंने बताया कि प्रिलिटिगेशन स्तर पर:-...

संचालक मंडल के अध्यक्ष, सदस्य तथा प्रतिनिधियों का निर्वाचन पूर्ण

पन्ना 03 जुलाई 18/श्री अशोक ओहरी रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित उत्तर वन मण्डल पन्ना के संचालक मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के परिपालन में 30 जून 2018 को पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें श्री गनपत सेन निवासी प्रतापपुर अजयगढ़ (अनारक्षित वर्ग) संचालक मंडल के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जबकि श्री दयाराम अहिरवार निवासी ग्राम किशनपुर (अनुसूचित जाति वर्ग), श्री खिल्लू पटेल निवासी ग्राम बगहा (अनारक्षित वर्ग), श्री उद्री साहू निवासी ग्राम रामपुर (अनारक्षित वर्ग), श्री फूलचन्द्र लोध निवासी ग्राम रिछाही (अनारक्षित वर्ग), श्री खूब सिंह निवासी धरमपुर (अनारक्षित वर्ग), श्री दीना गौड निवासी ग्राम सुनहरा (अनुसूचित जनजाति वर्ग) एवं श्री बैसखुआ कोरी निवासी ग्राम रानीपुरा (अनारक्षित वर्ग) सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह श्री रामप्रसाद यादव निवासी वनहरीकला (अनारक्षित वर्ग) प्रतिनिधि वनोपज संघ भोपाल एवं श्री कौशल सिंह यादव निवासी दहलानचैकी (अ...