Posts

Showing posts from May 21, 2018

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 21 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 40 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि वार्ड नं. 5 पवई निवासी श्री मोहन प्रजापति को 40 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि मेट्रो होस्पिटल एण्ड केंसर रिसर्च सेंटर कुचैनी परिसर दमोह नाका जबलपुर को जारी की गयी है।  समाचार क्रमांक 228-1426

अभियुक्त राजेन्द्र कुमार उर्फ बम्बईया पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 21 मई 18/थाना कोतवाली जिला पन्ना के अपराध क्र. 38/90 धारा 342, 294, 323 ता.हि. दण्डिक अपील/रिविजन प्रकरण क्रमांक एचसीए 1083/1990 में अभियुक्त राजेन्द्र कुमार उर्फ बम्बईया पिता पीतम्बर दीक्षित उम्र 35 वर्ष निवासी चमनई थाना मुडासन अलीगढ़ हाल तारा थाना अमानगंज को शेष सजा भुगताने हेतु लगातार गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।  प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त राजेन्द्र कुमार उर्फ बम्बईया पिता पीतम्बर दीक्षित उम्र 35 वर्ष निवासी चमनई थाना मुडासन अलीगढ़ हाल तारा थाना अमानगंज को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 2 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 229-1427

आतंकवाद विरोधी दिवस पर ली गई शपथ

Image
पन्ना 21 मई 18/हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। जिले के समस्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस पर पूर्वान्ह 11 बजे शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सभी कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारियों ने शामिल होकर शपथ ग्रहण की। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्ट्रेट परिसर में लगने वाले सभी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ग्रहण कराई गई। उन्होंने कहा कि आतंकवाद देश के सामने सबसे बडी चुनौती है। राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों का दमन करने में सहयोग करें।  समाचार क्रमांक 230-1428

मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन 23 मई को प्रातः 8 बजे से पन्ना में शिविरों का लाभ उठाएं युवा-कलेक्टर

Image
पन्ना 21 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में विकासखण्ड स्तर पर ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत तीसरा  विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन आई.टी.आई. काॅलेज पन्ना में 23 मई को प्रातः 8 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इसी तरह जनपद पंचायत गुनौर में 24 मई को तथा जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई 2018 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन सम्मेलनों में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराए जाएंगे। ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राॅशर पर दर्शाने तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं।  साथ ही कलेक्टर श्री खत्री ने पन्ना विकासखण्ड के युवाओं एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक सभी व्यक...

दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 21 मई 18/कार्यालय जिला शिक्षा केन्द पन्ना में 15 मई 2018 को जिला जेण्डर कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सर्वशिक्षा अभियान अन्तर्गत जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं बालिका छात्रावासों में रिक्त हो रहे वार्डन के पदों के विरूद्ध वार्डन पद पर प्रतिनियुक्ति/अतिरिक्त प्रभार हेतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर वरीयता क्रम निर्धारित कर अनन्तिम सूची तैयार की गयी। तैयार की गयी अनन्तिम सूची को जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के सूचना पटल पर दावा-आपत्ति हेतु चस्पा किया गया है।  जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने कहा है कि अनन्तिम सूची में दर्ज जिन अभ्यर्थियों को आपत्ति है वे अपना दावा-आपत्ति 22 जून 2018 तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि उपरांत कोई आपत्ति मान्य नही होगा।  समाचार क्रमांक 232-1430

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 21 मई 18/ मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना वर्ष 2018-19 के लिए कृषकांे का चयन किया जाना है। चयनित कृषकों को अध्ययन हेतु चीन देश की यात्रा के लिए भेजा जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि विभाग श्री रविन्द्र मोदी ने बताया कि योजना के तहत चयनित किसानों को खेती की नवीन एवं उन्नत तकनीकों का अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होगा। योजना के अंतर्गत कृषि एवं सम्बद्ध विषयों (मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, रेशम पालन एवं उद्यानिकी) से जुड़े प्रगतिशील कृषकों को योजना में निहित प्रावधानों के आधार पर चयनित कर विदेश में नवीन कृषि तकनीकी विपणन एवं मूल्य संवर्धन आदि के अध्ययन हेतु अपनी खेती को लाभकारी बनाने के लिये भेजा जायेगा। यात्रा की अवधि दस दिवस की रहेगी।  इच्छुक किसान को शपथ पत्र के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 22 मई 2018 तक देना होगा। आवेदन पत्र किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, पशु पालन, मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी विभाग के जिला एवं विकास खंड कार्यालयों में उपलब्ध रहेंगे। इस योजना में कृषकों को भाग लेने ...

’’अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’’ कांस्य प्रतिमाओं में शैव परम्परा छायाप्रति प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदर्शनी प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी

Image
पन्ना 21 मई 18/संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल के तत्वाधान में ’’अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’’ के अवसर पर 19 से 24 मई 2018 तक कांस्य प्रतिमाओं में शैव परम्परा छायाचित्र प्रदर्शनी का जिला पुरातत्व संग्रहालय हिन्दूपत महल पन्ना में शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा सरस्वती माॅ की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया। प्रदर्शनी के विषय में अतिथियों को जानकारी डाॅ. गोबिन्द बाथम पुरातत्वीय अधिकारी द्वारा दी गयी।  जिला पुरातत्व संग्रहालय हिन्दूपत महल पन्ना के संग्रहाध्यक्ष ने बताया है कि शिव, गणेश, कार्तिकेय मानवाकार, नदी उमामहेश्वर, पार्वती, व शैव परिवार से संबंधित कांस्य प्रतिमाओं की प्रदर्शनी लगायी गयी है। श्री कुशवाहा द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। उन्होंने नगर के आमजन से अपनी संस्कृति की इन अनुपम धरोहरों के छायाचित्रों को देखने का अनुरोध किया। साथ ही पुरातत्व विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लगातार नगर की आमजन को अपनी संस्कृति के दर्शन करने के ल...

सर्किट हाउस पन्ना में दो दिवसीय बैंच आयोजित दो दिवसीय बैंच में 19 प्रकरणों पर हुई सुनवाई, 8 प्रकरण नस्तीबद्ध

Image
पन्ना 21 मई 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना ने बताया है कि गत दिवस सर्किट हाउस पन्ना में राज्य महिला आयोग भोपाल की तरफ से 2 दिवसीय बैंच का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यमंत्री श्रीमती संध्या सुमन राय व मंत्री अंजूर सिंह बघेल गंभीर अपराधिक प्रकरणों पर सुनवाई की गयी। दिनांक 17 मई 2018 को बैंच में 32 प्रकरण रखे गए थे। जिसमें 9 प्रकरण पर सुनवाई की गयी और 3 प्रकरण नस्तीबद्ध किए गए।  उन्होंने बताया कि 18 मई 2018 की बैंच में 29 प्रकरण रखे गए थे जिनमें 10 प्रकरणों पर सुनवाई की गयी 5 प्रकरण नस्तीबद्ध किए गए। शेष 5 प्रकरणों की जांच पुनः पुलिस अधीक्षक पन्ना से कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर श्रीमती अनीता राय निज सचिव, श्रीमती अंजू सिंह बघेल, श्रीमती मधुबाला चतुर्वेदी निज सचिव, श्रीमती संध्या सुमन राय, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत, श्रीमती करूणा अवस्थी पर्यवेक्षक परियोजना पन्ना ग्रामीण, अंजली गुप्ता पर्यवेक्षक पन्ना शहरी, विमला शुक्ला पर्यवेक्षक गुनौर आदि उपस्थित रही। बैंच के दौरान उप सहयोगी कार्यकर्ता आईसीपीएस दिवाकर चैबे...

विवाह सहायता योजना से लाभान्वित होने वाली पहली कल्याणी बनी गणेशी मुख्यमंत्रीजी द्वारा प्राप्त हुआ दो लाख रूपये की राशि का प्रमाण पत्र

Image
पन्ना 21 मई 18/छः वर्ष पूर्व जब गणेशी के पति की मृत्यु हुई तो गणेशी पर जैसे दुःखों का पहाड़ टूट पड़़ा। पति को खोने का गम और अपनी तीन संतानों के पालन पोषण की चिंता ने गणेशी को जैसे और भी परेशान और दुखी कर दिया था। ऐसे समय में अपने ससुराल वालों का साथ ही उसका एक मात्र सहारा बचा था। लेकिन पति की मृत्यु के बाद से उसके ससुराल वालों का व्यवहार ही उसके लिए बदल गया था। कोई भी उसकी और उसके बच्चों की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नही था। विधवाओं को आज भी कई सामाजिक उलाहनाएं सहनी पडती हैं।  इन्हीं सब बातों को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा विधवाओं को कल्याणी सम्बोधन दिया गया है। इसके साथ ही विधवा विवाह योजना के संबंध में मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना लागू की गयी है। जिसमें कल्याणी के पुनर्विवाह पर 2 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने का प्रावधान रखा गया है। पुनर्विवाह कर इस योजना का लाभ उठाने वाली विकासखण्ड अजयगढ़ की निवासी गणेशी खंगार जिले की पहली कल्याणी बन गयी हैं। विगत दिवस 17 मई 2018 को खजुराहो में आयोजित श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्रीजी द्वारा दम्पत्...

विधवा महिलाओं को अब मिलेगी मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन अब बीपीएल का बंधन नहीं

Image
पन्ना 21 मई 18/प्रदेश में निवासरत कल्याणी को सामाजिक सुरक्षा प्रदाय करने एवं जीवन निर्वाह के लिए प्रतिमाह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना प्रारंभ की गयी है। अब सामाजिक सुरक्षा विधवा पेंशन में पूर्व से लाभ लेने वाली समस्त विधवा (कल्याणी) महिलाओं को भी मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना में सम्मिलित करते हुए पूर्व की तरह लाभ दिया जाता रहेगा। प्रदेश सरकार ने विधवा महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन में गरीबी रेखा से नीचे के परिवार की सदस्य होने संबंधी शर्त को हटा दिया है। अब यदि कोई महिला विधवा है और वह गरीब परिवार की सदस्य नहीं भी है तो उसे पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। हाल ही में प्रदेश सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। योजना के प्रावधानों के अनुसार आयकर न देने वाली 18 से 79 वर्ष तक की विधवा महिला को प्रति माह 300 रुपये और 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर प्रति माह 500 रुपये की पेंशन दी जायेगी।  समाचार क्रमांक 237-1435

अब युवाअ¨ं क¨ उनकी य¨ग्यतानुसार मिलेगा र¨जगार ’’माय एमपी र¨जगार प¨र्टल लांच’’

Image
पन्ना 21 मई 18/विद्यार्थियों को कैरियर विकल्पों एवं संभावाआंे के संबंध में मार्गदर्शन एवं काउंसिलिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 मई 2018 को ’’ हम छू लेंगे आसमां’’ योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान द्वारा भोपाल के टी.टी. नगर माॅडल स्कूल से किया गया। इस अवसर पर युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ’’माय एमपी र¨जगार प¨र्टल’’ भी लांच किया गया है। यह प¨र्टल युवाअ¨ं क¨ उनकी शैक्षणिक य¨ग्यता, क्षमता एवं रुचि के अनुसार र¨जगार उपलब्ध करवाने तथा निय¨जक क¨ अपने व्यवसाय की जरूरत के अनुसार य¨ग्य उम्मीदवार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिपूर्ण है। युवा सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश क©शल विकास एवं र¨जगार निर्माण ब¨र्ड द्वारा यह प¨र्टल तैयार किया गया है। इस प¨र्टल के माध्यम से युवक अपनी य¨ग्यतानुसार स्वयं की प्र¨फाइल क¨ प¨र्टल पर रजिस्टर कर र¨जगार खाता ख¨ल सकेगा। प¨र्टल के माध्यम से वह अपनी पसंद के र¨जगार की जगह, कार्य-क्षेत्र, सेक्टर एवं जाॅब र¨ल का निर्धारण कर सकता है। प्र¨फाइल एकाउंट में सर्च करने पर उसे मालूम ह¨...

समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित जिला अस्पताल के सीसीटीव्ही. कैमरे कलेक्टर कार्यालय के कम्प्यूटर से लिंक करने के निर्देश गौशालाओं के रंगरोगन के लिए दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें उप संचालक-कलेक्टर समाधान एक दिवस के अन्तर्गत प्राप्त शत प्रतिशत आवेदनों का सुनिश्चित करें निराकरण-कलेक्टर

Image
पन्ना 21 मई 18/गत दिवसों में जिले के स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला अस्पताल में घटित घटनाओं की पुनरावृत्ति नही होनी चाहिए। दोषी अधिकारी/कर्मचारी की जांचकर उन पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिला अस्पताल के सीसीटीव्ही कैमरे मेरे कार्यालय के कम्प्यूटर से लिंक किए जाएं। जिला अस्पताल की गतिविधियां सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से लगातार जिला प्रशासन की निगरानी में रहेंगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।  उन्होंने कहा कि भारत शासन द्वारा वंचित परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदाय करने के लिए आयुष्मान भारत योजना लायी गयी है। जिसका शुभारंभ अगस्त 2018 में किया जाएगा। इसके पूर्व वंचित परिवारों का सर्वे महत्वपूर्ण चरण है। यह शासन की एक मात्र योजना है जिसमें वर्तमान मंे सर्वे अनुसार पात्र पाए गए परिवारों और परिवार के सदस्यों को आर्थिक, सामाजिक एवं जातिगत जनगणना 2011 के आंकड़ों में जोड़ने एवं हटाने की प्रक्रिया की जाकर वास्तविक जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा सकता है...

’’हम छू लेंगे आसमां’’ अभिनव पहल का हुआ शुभारंभ

Image
पन्ना 21 मई 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से ’’हम छू लेंगे आसमां’’ लायी गयी है। इस अभिनव पहल का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा भोपाल से किया गया। उन्होंने प्रदेशभर के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों से आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के माध्यम से एक साथ सीधा संवाद किया। पन्ना जिले के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों पर भी मुख्यमंत्री जी के सीधे प्रसारण को कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा देखा एवं सुना गया। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गयी थी।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस कुशवाहा ने बताया कि योजना के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मुख्यमंत्रीजी से प्रश्न पूछे जाने के लिए फोन इन सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी थी। पन्ना माॅडल स्कूल की होनहार छात्रा कु. शीलू पटेल ने भी मुख्यमंत्रीजी से प्रश्न किया। उसने पूछा कि यदि परिस्थितिवश 12वीं के बाद कोई बच्चा बाहर पढ़ने नही जा पाता तो पन्ना जिले में उच्च शिक...