Posts

Showing posts from September 13, 2018

मनाया गया मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग स्थापना दिवस ’’अन्न का अधिकार-मानव अधिकार’’ विषय पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के स्थापना दिवस 13 सितंबर 2018 के अवसर पर ’’अन्न का अधिकार-मानव अधिकार’’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल कुशवाहा नगरपालिका अध्यक्ष पन्ना की मौजूदगी मंे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी जिला प्रमुखों ने अन्न का अधिकार-मानव अधिकार विषय पर अपने विचार रखें तथा सभी ने सामूहिक रूप से अन्न का दुरूपयोग रोकने का संकल्प लिया।     कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिसके बाद जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार द्वारा कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा ने कहा कि आज यदि इस विषय पर चर्चा करने की आवश्यकता पड रही है तो इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं। सबको अन्न का अधिकार मिल सके इसके लिए हम सबको ही अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आना होगा और आज से ही संकल्प लेना होगा कि न हम स्वयं अन्न का दुरूपयोग करेंगे न होने देंगे। हम स्वयं चिंतन करें और अप...

प्रधानमंत्री मातृ वंदना ने दूर की सुमित्रा की चिंता

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/पन्ना जिले के गुनौर विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम महेबा में निवास करने वाले श्री बलीराम बंशकार का विवाह 2015 में सुमित्रा बंशकार से हुआ। बलीराम खेतीहर मजदूर हैं जिनके पास स्वयं की खेती नही है। दिहाडी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे बलीराम के साथ सुमित्रा भी विवाह के बाद हांथ बटाने लगी। इसी बीच सुमित्रा और उसके परिवार को परिवार में शिशु के आने की बात पता चली। इस खबर से एक ओर जहां उनका परिवार खुशियां मना रहा था वहीं गर्भवती सुमित्रा और उसके पति के चेहरे पर चिंता की लकीरे भी दिख रही थी कि आने वाले शिशु की प्रारंभिक देखभाल और सुमित्रा के खानपान के लिए आवश्यक रूपयों की व्यवस्था कैसे करेंगे।     इस चिंता से सुमित्रा का वजन गिरने लगा साथ ही खून की कमी होने लगी। एक दिन ग्राम की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती अनीता दुबे ने गृहभेंट के दौरान सुमित्रा से मिलने पहुंची। उसने पाया कि सुमित्रा पहले से बहुत कमजोर हो गयी है और परेशान भी लग रही है। पूछने पर सुमित्रा ने गर्भवती होना एवं घर मंे रूपये का अभाव होना बताया। सुमित्रा बताती हैं कि मेरी  परेशानी सुनकर आंगनवाडी ...

अध्यापक संवर्ग 15 सितम्बर तक करवायें आॅनलाइन पंजीयन

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश जनजाति एवं अनुसूचित-जाति शैक्षणिक संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम-2018 के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग की जनजातीय कार्य विभाग में नियुक्ति के संबंध में निर्देश प्रसारित किये गये हैं। जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति की प्रक्रिया में आॅनलाइन शिक्षक प्र¨फाइल पंजीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। अभी तक अध्यापक संवर्ग के लगभग 25 हजार 735 शिक्षक¨ं द्वारा पंजीकरण की कार्यवाही की गई है। शेष अध्यापक संवर्ग क¨ समझाइश दी गई है कि वह 15 सितम्बर तक अपना प्र¨फाइल पंजीकरण करवायें। समाचार क्रमांक 186-2874

सौभाग्य योजना से रोषन हुये जिले के 32 हजार से भी ज्यादा घर

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना “सौभाग्य योजना“ में पन्ना जिले के 32 हजार 375 घरों में रोषनी पहुंचाने का काम सम्पन्न हो गया है। इनमें से कई मजरे/टोले और घर ऐसे थे जो आजादी के इतने सालों बाद भी अंधेरे में जीवन बिता रहे थे। इस संबंध में कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि पन्ना जिले को पूर्व में 31 अक्टूबर तक पूर्ण विद्युतीकृत किया जाना था, लेकिन युध्द स्तर पर प्रयास करते हुये समस्त 395 ग्राम पंचायतों के 942 आबाद ग्रामों में सभी मजरों/टोलों में विद्युतीकरण का शत-प्रतिषत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। समाचार क्रमांक 170-2858

स्वीप गतिविधियों के उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला/प्रशिक्षण आज भोपाल में

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि दिनांक 14 सितंबर 2018 को प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में स्वीप गतिविधियों के उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला/ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।     उन्होंने डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पन्ना, श्री महेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एंव सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पन्ना एवं डाॅ. विनय श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना एवं सहायक स्वीप नोडल अधिकारी जिला पन्ना से कहा है कि जिला स्तर पर की गयी कार्यवाहियों पर आधारित जानकारी 05 स्लाईड की पीपीटी, जिले में स्वीप गतिविधियों से संबंधित क्रियाकलापों के छायाचित्र/वीडियो (साफ्ट काॅपी) साथ ले जाकर 14 सितंबर 2018 को प्रस्तुत करें। समाचार क्रमांक 171-2859

अध्यापक की दो वेतनवृद्धि रोकी

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 7 सितंबर 2018 को शा. हाईस्कूल दिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री दीपक कुमार अहिरवार अध्यापक दिनांक 4 से 7 सितंबर 2018 तक अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में श्री अहिरवार द्वारा कोई अवकाश आवेदन पत्र अथवा सूचना प्राचार्य शा. हाईस्कूल दिया को नही दी गयी है। संबंधीजन बगैर किसी सूचना के अवैधानिक रूप से अनुपस्थित रहे हैं। इनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है।     उन्होंने मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) के अन्तर्गत श्री अहिरवार की 2 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं। संबंधित संकुल प्राचार्य उक्ताशय की प्रविष्टि संबंधित के सेवा अभिलेख में दर्ज कर पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराएं। समाचार क्रमांक 172-2860

अध्यापक को नोटिस जारी नोटिस का जबाव 7 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि श्री भानु प्रताप सिंह ग्राम सिमराकलाॅ थाना सुनवानीकलाॅ द्वारा श्री प्रतिपाल पटेल अध्यापक शा.मा.शा. गढी करईया संकुल शा. उमावि. सुनवानीकलाॅ के विरूद्ध आरोप अधिरोपित किए हैं। जिसमें श्री पटेल एक अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है आए दिन गांव में लडाई झगडा करते है एवं नियमित रूप से स्कूल नही जाते हैं, जब कभी स्कूल जाते हैं तो मात्र एक घंटे के लिए। पूरे क्षेत्र में राजनीति कर क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं। श्री पटेल के विरूद्ध विभिन्न आरोप अधिरोपित किए गए हैं। श्री पटेल का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने श्री पटेल को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने अध्यापक श्री प्रतिपाल पटेल को निर्देश दिए हैं कि 07 दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का बिन्दुवार उत्तर प्रमाण सहित स्वयं उपस्थित होकर इस कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर ...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 17 सितंबर को

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/संयुक्त कलेक्टर पन्ना ने बताया है कि 21 सितंबर को मोहर्रम, दिनांक 10 अक्टूबर से देवी नवरात्रि (नवदुर्गा) का आरंभ, 19 अक्टूबर को दशहरा (विजयादशमी) एवं 24 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाना है। जिसके संबंध में 17 सितंबर 2018 को शाम 4 बजे त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला मजिस्ट्रेट श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं अशासकीय सदस्यों से 17 सितंबर को शाम 4 बजे बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 174-2862

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि श्री प्रेमचन्द्र गौड निवासी नई बस्ती हरदुआ कैम्प बिल्हा जिला पन्ना को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 175-2863

आबकारी विभाग ने दविश देकर 20 किलो महुॅआ लाहन एवं 22 पाॅच देशी मदिरा प्लेन की जप्त

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत आबकारी विभाग पन्ना द्वारा अवैध रूप से शराब बनाने एवं बेचने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी पन्ना ने बताया है कि आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त प्रभारी पन्ना श्री रमाकांत बघेल द्वारा 11 सितंबर को ग्राम धनोखर एवं एवं आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त प्रभारी पवई श्री कृष्ण कुमार पटेल द्वारा 12 सितंबर को ग्राम नन्ही बघवार में मय आबकारी बल के दविश दी जाकर अवैध मुआ लाहन/शराब की जप्ती की गयी है।     उन्होंने बताया कि आरोपी सुमेर सिंह पिता विजय सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम धनोखर थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना के मकान में तलाशी के दौरान 20 किलो महुॅआ लाहन बरामद होने से विधिवत जप्त कर मौके पर नष्टीकरण कराया गया। आरोपी कुंवरमन रैकवार पिता विश्राम रैकवार उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम नन्ही बघवार थाना रैपुरा जिला पन्ना के मकान में तलाशी के दौरान 22 पाॅव देशी मदिरा प्लेन के बरामद होने से विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गय...

मतदान दल गठन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्ति में संशोधन

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने कार्यालयीन आदेश 27 अगस्त 2018 में मतदान दल गठन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्ति में संशोधन किया है। उन्होंने आंशिक संशोधन करते हुए श्री गिरीश कुमार मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना के स्थान पर श्री अशोक कुमार चतुर्वेदी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना को मतदान दल गठन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 177-2865

पब्लिक प्रापर्टी के विरूपण की रोकथाम की जानकारी प्रति शनिवार प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य एवं केन्द्रीय कार्यालय के प्रमुख तत्काल सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम कर इस आशय की रिर्पोट श्री भूपेन्द्र रावत डिप्टी कलेक्टर एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकारी को इस प्रमाण पत्र के साथ उनके विभाग से संबंधित समस्त कार्यालयों एवं सम्पत्ति पर सम्पत्ति विरूपण किया है कि जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर प्रति शनिवार निर्वाचन हो जाने तक प्रतिवेदन प्रपत्र के साथ भेजें। डिप्टी कलेक्टर श्री रावत ने समस्त जिला प्रमुख से कहा है कि जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर यथाशीघ्र इस कार्यालय को प्रस्तुत करें। समाचार क्रमांक 178-2866

भृत्य दो दिवस अवैतनिक

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 7 सितंबर 2018 को शा. उमावि टिकरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री मंगल प्रसाद यादव भृत्य 06 से 07 सितंबर 2018 तक संस्था से अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थिति अवधि के संबंध में संस्था में संबंधीजन का कोई अवकाश आवेदन अथवा सूचना नही पायी गयी। संबंधीजन बगैर किसी सूचना के अवैधानिक रूप से अनुपस्थित रहे हैं। इनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है।     उन्होंने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अन्तर्गत श्री यादव की अनुपस्थित अवधि (कुल 02 दिवस) को अवैतनिक करते हुए डाइज नाॅन कर दिया है। संबंधित संकुल प्राचार्य उक्ताशय की प्रविष्टि संबंधित के सेवा अभिलेख में दर्ज कर पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराएं। समाचार क्रमांक 179-2867

सशक्तवाहिनी योजना महिलाओं एवं बालिकाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा तैयारी का प्रशिक्षण प्रशिक्षण 15 सितंबर से

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/कार्यालय जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास पन्ना द्वारा सशक्तवाहिनी योजनान्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए निःशुल्क लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण दिया जाना है।     सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ज्योति पाण्डेय ने बताया है लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में कक्षाओं का संचालन दिनांक 15 सितंबर 2018 से किया जाना है। कक्षाओं में कुल 50 बालिकाओं को गण्तिा, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण डिस्ट्रिक कमांडेट होम गार्ड जिला पन्ना की देखरेख और मार्गदर्शन में प्रदाय किया जाएगा। जिन भी महिलाओं/बालिकाओं ने इस प्रशिक्षण हेतु आवेदन किया है वह दिनांक 15 सितंबर 2018 से नियमित कक्षा में उपस्थित होवें तथा जो महिला/बालिकाएं आवेदन करना चाहती है वह दिनांक 15 सितंबर 2018 के पूर्व आवेदन जमा कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर जिला कार्यक्रम अधिकारी/सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला पन्ना के क...

फसल पंजीयन 20 सितंबर तक

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार ने बताया है कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, म¨टा अनाज अ©र अन्य फसल¨ं के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया क¨ सरल किया गया है। पंजीयन की तिथि 20 सितम्बर तक निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि किसान पंजीयन दिनांक 20 सितंबर 2018 तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए हैं कि कृषकों के द्वारा खसरा अथवा वन अधिकार पट्टे इत्यादि में से कोई दस्तावेजी साक्ष्य की स्वप्रमाणित छायाप्रति ली जाए पृथक से राजस्व विभाग का प्रमाणीकरण नही मांगा जावे। भू अभिलेख ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता नही होगी। पंजीयन केन्द्रों पर एक ही बैंक खाता अनिवार्य होगा। संयुक्त भूमि खाते की स्थिति में समस्त खाताधारियों के पंजीयन केन्द्र पर उपस्थिति अथवा उनसे किसी प्रकार का सहमति पत्र/शपथ पत्र लिए जाने संबंधी कोई भी निर्देश नही हैं। संयुक्त खाताधारियों की स्थिति में किसी भी एक खाताधारी द्वारा आवेदन दिए जाने पर निम्नानुसार पंजीयन किया जाएगा। समाचार क्रमांक 181-2869

श्रमोदय विद्यालय भोपाल का प्रारंभ 17 से चयनित छात्र-छात्राओं से 15 एवं 16 सितंबर को उपस्थिति रहने की अपील

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/श्रम पदाधिकारी पन्ना ने बताया कि सचिव भसंकम भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार श्रमोदय विद्यालय भोपाल का प्रारंभ 17 सितंबर 2018 से होने जा रहा है। जिसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय में चयनित छात्र-छात्राओं का 15 एवं 16 सितंबर को भोपाल में उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने जिले से चयनित छात्र-छात्राओं से दिनांक 15 एवं 16 सितंबर 2018 को श्रमोदय विद्यालय भोपाल में उपस्थित रहने की अपील की है। समाचार क्रमांक 182-2870

कमिश्नर सागर श्री दुबे आज आऐंगे पन्ना

पन्ना 13 सितंबर 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर सागर संभाग सागर श्री मनोहर दुबे का माह सितंबर 2018 का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम अनुसार कमिश्नर श्री दुबे 14 सितंबर 2018 को प्रातः 9 बजे सागर से पन्ना हेतु प्रस्थान करेंगे। पन्ना में दोपहर 12.30 बजे से पन्ना टाईगर रिजर्व की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण हेतु रोल प्रेक्षक की द्वितीय चरण की जांच एवं शाम 6 बजे पन्ना से छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।  समाचार क्रमांक 183-2871

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 13 सितंबर 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।     पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार कोतवाली पन्ना के अन्तर्गत गुमशुदा कु. रागिनी वर्मा पिता रामदास वर्मा उम्र 18 साल निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना के अपराध में संदेही आबिद खान पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपियों को जो कोई विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर गिरफ्तार कराएगा या बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग करेगा या गिरफ्तार करने एवं बालक/बालिकाओं की सूचना देगा उसे पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। ईनाम वितरण पर पुलिस अधीक्षक पन्ना का अंतिम निर्णय होगा। इस निर्णय के विरूद्ध किसी भी न्यायालय में अपीलीय कार्यवाही का अधिकारी वादियों को नहीं होगा। समाचार क्रमांक 184-2872