पशुओं को संक्रमण की बीमारियों से बचाने शत प्रतिशत टीकाकरण करें-कलेक्टर

पन्ना 26 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं पन्ना को निर्देश दिए हैं कि वर्षाजनित एवं संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले के शत प्रतिशत पालतू पशुओं का टीकाकरण कराएं। इस मौसम में फैलने वाली खुरपका, मुंहपाका बीमारियों के बचाव की कार्यवाही में तेज गति लाएं। लोगांे को इस बात की जानकारी दें कि पशुओं को इन बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है। जिससे बगैर किसी झिझक के पशुपालक अपने पशुओं का टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित औषधालयों में पर्याप्त मात्रा में रोग प्रतिरोधक टीके एवं इन रोगों की दवा उपलब्ध कराएं। जिन क्षेत्रों के पशुओं में इस बीमारी की लक्षण दिखाई दे रहे हैं उन क्षेत्रों में अभियान चलाकर टीकाकरण करने के साथ-साथ रोकथाम के अन्य उपाय करें। इन पशुओं में इस तरह की बीमारी देखने को मिलती है तो उसका तत्काल उपचार करें जिससे बीमारी को पूरी तरह रोका जा सके। समाचार क्रमांक 327-3015