Posts

Showing posts from September 26, 2018

पशुओं को संक्रमण की बीमारियों से बचाने शत प्रतिशत टीकाकरण करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं पन्ना को निर्देश दिए हैं कि वर्षाजनित एवं संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले के शत प्रतिशत पालतू पशुओं का टीकाकरण कराएं। इस मौसम में फैलने वाली खुरपका, मुंहपाका बीमारियों के बचाव की कार्यवाही में तेज गति लाएं। लोगांे को इस बात की जानकारी दें कि पशुओं को इन बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है। जिससे बगैर किसी झिझक के पशुपालक अपने पशुओं का टीकाकरण कराएं।  उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित औषधालयों में पर्याप्त मात्रा में रोग प्रतिरोधक टीके एवं इन रोगों की दवा उपलब्ध कराएं। जिन क्षेत्रों के पशुओं में इस बीमारी की लक्षण दिखाई दे रहे हैं उन क्षेत्रों में अभियान चलाकर टीकाकरण करने के साथ-साथ रोकथाम के अन्य उपाय करें। इन पशुओं में इस तरह की बीमारी देखने को मिलती है तो उसका तत्काल उपचार करें जिससे बीमारी को पूरी तरह रोका जा सके।  समाचार क्रमांक 327-3015

वही मतदान दल सफलतापूर्वक मतदान कराता है जो सही ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करता है-कलेक्टर मतदान प्रक्रिया की बरीकियों को प्रशिक्षण में ध्यान से सीखें-कलेक्टर

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/जिले के निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों में मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। प्रशिक्षण के लिए तैयार किए गए मास्टर ट्रेनर निर्धारित केन्द्रों में मतदान दलों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दे रहे हैं। हर प्रशिक्षण केन्द्र में ईव्हीएम मशीन, वीवीपैट के साथ रखी गयी है। जिसके माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही मतदान सम्पन्न कराने के लिए लगने वाली प्रत्येक सामग्री को प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र में रखा गया है। इसी सामग्री के माध्यम से मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर मतदान की बरीकियों को समझाया जा रहा है। विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने स्वयं पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वही मतदान दल सफलतापूर्वक मतदान कराता है जो अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करता है और मतदान कराने की बरीकियों को समझ लेता है।  जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 26 मतदान दल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित है। इन सभी केन्द्रों में दो पारियों में दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक केन्द्र में 2-2 मास्टर ट्रेनर प्र...

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आज

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 27 सितंबर 2018 को अपरांह 4 बजे से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 पर चर्चा की जाएगी। इसी दिन मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।  समाचार क्रमांक 329-3017

समाधान आॅनलाईन संबंधी जानकारी शीघ्र भेजें

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने समाधान आॅनलाईन से संबंधित सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि विभागीय गतिविधियों योजनाओं की प्रगति की जानकारी 29 सितंबर 2018 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। इस संबंध में होने वाली बैठक में जानकारी के साथ कलेक्टर वीडियो कान्फ्रेसिंग हाॅल में जानकारी के साथ उपलब्ध रहें। समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सीधे जिले की गतिविधियां एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाती है।  समाचार क्रमांक 330-3018

गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनोज खत्री ने 2 अक्टूबर 2018 महात्मा गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने तथा मद्य भण्डारगृह पन्ना/अमानगंज से किसी प्रकार का मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।  समाचार क्रमांक 331-3019

मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के समस्त रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिए हैं कि फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के अंतिम प्रकाशन की कार्यवाही 27 सितंबर 2018 को प्रत्येक मतदान केन्द्र में कराई जाए। प्रकाशन के बाद जानकारी 11 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजें। जिससे प्रकाशन संबंधी जानकारी समय पर आयोग को भेजी जा सके।  समाचार क्रमांक 332-3020

हाथी जन्मोत्सव कार्यक्रम 02 अक्टूबर 2018

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में 14 हाथियों का एक परिवार है जिसमें सबसे बुजुर्ग सदस्य के रूप में वत्सला हथिनी विद्यमान है जिसकी अनुमानित उम्र लगभग 100 वर्ष है। सम्भवतः यह दुनिया की सबसे बुजुर्ग हथिनी है। उसके जन्म से संबंधित प्रमाणिक दस्तावेजों की खोजबीन कराई जा रही है। इस वर्ष पन्ना जिले के स्वीप आइकान हेतु वत्सला का नाम जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना द्वारा प्रस्तावित किया जा चुका है। हाथियों के इस परिवार में सबसे छोटा सदस्य बापू (हाथी) है जिसका जन्म 02 अक्टूबर 2017 को हुआ था। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने 02 अक्टूबर 2018, बापू हाथी के प्रथम जन्म दिवस को हाथी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जो आगामी वर्षो में भी अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 16 अप्रैल को पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी तरह दिनाॅंक 02 अक्टूबर 2018 को वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का प्रारंभ पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी जन्मोत्सव मना कर किया जावेगा। पन्ना के आमजन/विद्यार्थियों/गणमान्य नागरिकों/ मीडिया एवं पर्यावरण प्रेमियों क...

सेक्टर आफिसरों के द्वितीय भ्रमण की तिथि संशोधित

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के नियुक्त समस्त सेक्टर आफिसरों को द्वितीय भ्रमण करने के निर्देश दिए गए थे। अपरिहार्य कारणों से भ्रमण की तिथियों में संशोधन कर दिया गया है। अब सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर का भ्रमण 28 एवं 29 सितंबर 2018 को करेंगे। भ्रमण के उपरांत प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र पर 30 सितंबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि भ्रमण के दौरान सभी बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करने के उपरांत प्रतिवेदन में सही जानकारी प्रस्तुत करें।  समाचार क्रमांक 334-3022

प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों के पद

पन्ना 26 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी द्वारा बताया गया है कि जिले में रिक्त विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों के पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से की जाएगी। इन पदों पर प्रतिनियुक्ति के इच्छुक उच्च श्रेणी शिक्षक/अध्यापक संवर्ग के उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेजों के साथ एक छायाप्रति के साथ 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे तक उपस्थित होकर काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। रिक्त पदों की जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।  समाचार क्रमांक 335-3023

लोक सेवा सप्ताह प्रारंभ

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/प्रदेश में लोक सेवाओं के गारंटी अधिनियम 2010 दिनांक 25 सितंबर 2010 से प्रभावशील है। वर्तमान में 47 विभागों की 446 सेवाएं अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित की गयी हैं। इनमें 261 सेवाएं आॅनलाईन लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही हैं। शासन द्वारा अधिनियम के प्रभावशील होने की नौवीं वर्षगांठ 25 सितंबर से लोक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है। यह 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान 2 अक्टूबर को समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामवासियों को लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। लोक सेवा दिवस के दौरान समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी विद्यालयों में लोक सेवाआंे के संबंध में वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों को लोक सेवा केन्द्रांे पर भ्रमण कराकर सेवा प्रदाय की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।  समाचार क्रमांक 336-3024

सहायक अध्यापकों को नोटिस जारी

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 19 सितंबर 2018 को अपरांह 3.45 बजे शा.प्रा. शाला रामनगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शा.प्रा.शा. रामनगर संकुल झरकुआ जिला पन्ना श्री महेन्द्र मिश्रा सहायक अध्यापक एवं श्री योगेश पाण्डेय बगैर किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। श्री मिश्रा एवं श्री पाण्डेय का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने श्री त्रिपाठी एवं श्री पाण्डेय को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।  उन्होंने सहायक अध्यापक श्री महेन्द्र मिश्रा एवं श्री योगेश पाण्डेय को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का बिन्दुवार उत्तर प्रमाण सहित इस कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने जाएंगे।...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 30 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि कु. ज्वाला अहिरवार निवासी माधोगंज रोड अजयगढ को उपचार के लिए 30 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि कु. ज्वाला के उपचार के लिए मल्टीस्पेसिलिटी होस्पिटल 269/1 मिसरोड भोपाल को जारी की गयी है।  समाचार क्रमांक 338-3026

दिव्यांग छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक के आवेदन 30 सितंबर तक एवं पोस्ट मैट्रिक के आवेदन 30 अक्टूबर तक

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि विगत वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष 2018-19 में भी जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्यययनरत दिव्यांग छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरण दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद) पर आॅनलाईन भेजा जाना है।  उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्र/छात्राओं द्वारा प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाॅप क्लास स्कालरशिप के आवेदन आॅनलाईन करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिनांक 23 जुलाई 2018 से पंजीयन होना प्रारंभ हो चुका है। जिसके अन्तर्गत प्री-मैट्रिक के आवेदन 30 सितंबर एवं पोस्ट मैट्रिक के आवेदन 30 अक्टूबर 2018 अंतिम तिथि शासन द्वारा निर्धारित है। वर्ष 2018-19 में जिले के अधिक से अधिक पात्र दिव्यांग छात्र/छात्राओं को भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजना से लाभांवित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। छात्रवृत्ति योजना की गाईड लाईन, पात्रता की शर्ते, छात्रवृत्ति की राशि एवं अन्य आवश्यक शर्ते भारत सरकार दिव्यांग सशक्त...

अवैध उत्खनन करने पर एल.एन.टी. मशीन को राजसात करने के आदेश

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि संयुक्त टीम अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार के द्वारा दिनांक 30 मई 2018 को भ्रमण के दौरान ग्राम जिगनी की अवैध रेत खदान का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मशीन एलएनटी जेड एक्स 210 एलसीएच-1 सीरियल नम्बर एसीई 002333 से रेत का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर मशीन को जप्त कर थाना चैकी चंदौरा में खडा किया गया।    कलेक्टर न्यायालय जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (1) के अनुसार अनाधिकृत उत्खनन एवं परिवहन के लिए शस्ति प्रथमवार, द्वितीयवार, तृतीयवार, व चतुर्थवार अधिरोपित किए जाने का लेख है। नियम 53 (2) में विहित प्रावधान अनुसार अवैध परिवहन/उत्खनन के प्रकरणों में खनिज का राजसात किए जाने का लेख किया गया है साथ ही म0प्र0 शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय के पत्रानुसार नदियों से रेत उत्खनन के दौरान मशीनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53(3) के अनुसार जप्त औजार, मशीन वाहन को राजसात किए जाने की ...

कम मतदान एवं अधिक जेण्डर गेप वाले मतदान केन्द्रों स्वास्थ्य शिविर

पन्ना 26 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कम मतदान प्रतिशत एवं अधिक जेण्डर गेप वाले मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं। शिविर आयोजन के लिए विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी से समन्वय स्थापित कर मतदान केन्द्रों पर महिलाओं एवं वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराए जाएंगे।  समाचार क्रमांक 341-3029

पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन द्वारा प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित आॅनलाईन पंजीयन 30 सितंबर तक

पन्ना 26 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत कक्षा 7 से 10वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।  आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का विषय बेहतर पर्यावरण के लिए तेल बचत निर्धारित है। इन प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता कक्षा 7 से 10वीं तक के लिए चित्रकला प्रतियोगिता 2 समूह में आयोजित होगी। प्रथम समूह में कक्षा कक्षा 5 से 7 तक तथा द्वितीय समूह में कक्षा 8 से 10वीं तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के लिए आॅनलाईन पंजीयन किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी ूूूण्चबतंबवउचमजपजपवदण्वतह पर 30 सितंबर 2018 तक पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा वैयक्तिक प्रश्नोत्तरी के लिए 13 से 17 वर्ष आयु समूह के बच्चों के लिए आॅनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इस आशय क...

समीक्षा बैठक आज

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने बताया है कि अध्यक्ष राज्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग भोपाल की अध्यक्षता में 27 सितंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत पन्ना के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।  समाचार क्रमांक 343-3031

अजयगढ आंगनबाडी/सहायिका/मिनी कार्यकर्ता की अनन्तिम सूची जारी चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां 01 अक्टूबर तक

पन्ना 26 सितंबर 18/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अजयगढ ने बताया है कि गठित खण्ड स्तरीय चयन समिति एकीकृत बाल विकास योजना अजयगढ की बैठक दिनांक 25 सितंबर 2018 को आयोजित की गयी। जिसमें जनपद पंचायत अजयगढ की आंगनबाडी कार्यकर्ता/ सहायिका/मिनी कार्यकर्ता का चयन किया गया जिसकी अनन्तिम सूची जारी की गयी है।  उन्होंने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र भवानीपुर में श्रीमती कमला कुमारी लोध, पडरहा में श्रीमती कौशिल्या अहिरवार एवं भानपुर में श्रीमती राजाबेटी यादव का आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद पर चयन किया गया है। इसी प्रकार आंगनबाडी केन्द्र भारतपुर कुर्मियान में श्रीमती हल्की बाई कोंदर, केदारपुर में श्रीमती गुडिया उर्फ गुड्डी, गुमानगंज में श्रीमती नीतू प्रजापति, कीरतपुर में श्रीमती ललिता रैकवार तथा बरौली-2 में श्रीमती माया देवी प्रजापति का आंगनबाडी सहायिका के पद पर चयन किया गया है। आंगनवाडी केन्द्र नाहरपुर मंे कु. संगीता कोंदर का आंगनबाडी मिनी कार्यकर्ता के पद चयन किया गया है।  उन्होंने बताया कि पदों के चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां दिनांक 25 सितंबर से 01 अक्टूबर 2018 तक कार्या...

रिटर्निंग आफिसरों का प्रशिक्षण 28 से भोपाल में

Image
पन्ना 26 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिले के सभी रिटर्निंग आफिसरांे का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 28 एवं 29 सितंबर 2018 को आरसीव्हीपी प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जिले के श्री सिकलचन्द्र परस्ते संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर, श्री जुवान सिंह बघेल संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ, श्री अभिषेक सिंह ठाकुर डिप्टी कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी पवई, श्री भूपेन्द्र रावत डिप्टी कलेक्टर पन्ना तथा सुश्री आयुषी जैन डिप्टी कलेक्टर पन्ना को प्रशिक्षण में जाने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 345-3033