Posts

Showing posts from July 22, 2018

मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 7 अगस्त को

Image
मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 7 अगस्त को पन्ना 22 जुलाई 18/ जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि रवीन्द्र नाथ टैगौर की पुण्यतिथि पर 7 अगस्त 2018 को  जिले की समस्त माध्यमिक , शालाओ में मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में वालेण्टियर पहुंचे इस हेतु 20 जुलाई तक गणमान्य व्यक्तियां , गैर सरकारी संस्थाओ , जनप्रतिनिधियो का उनकी सुविधा युक्त प्राथमिक , माध्यमिक शालाओ में वालेण्टियर हेतु पंजीयन किया जा रहा है। उन्होंने 25 जुलाई के पूर्व अपना पंजीयन कराने की अपील की है।                    उन्होने बताया कि मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत शाला विकास एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा हेतु समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है। मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत एक बार उपस्थित होने वाले वालेंटियर द्वारा हिन्दी पाठ्य पुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय मे उपलब्ध रूचि कर पुस्तकांं में किसी पुस्तक के अंश अथवा पाठ का वाचन किया जाएगा। वा...

पर्यटन क्विज हेतु प्रतिभागी विद्यार्थियों का पंजीयन अब 24 जुलाई तक होगा

Image
पर्यटन क्विज हेतु प्रतिभागी विद्यार्थियों का  पंजी यन अब 24 जुलाई तक होगा पन्ना 22 जुलाई 18/ मध्यप्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन स्थलों की जानकारी के संबंध में जागरूकता लाने हेतु मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा निजी एवं शासकीय स्कूलों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता सभी जिलों में एक साथ जिला स्तर पर 31 जुलाई को दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके बाद द्वितीय चरण में प्रथम चरण की 6 विजेता टीमें भाग लेंगी इनमें प्रत्येक जिले की विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। क्विज प्रतियोगिता में विजेता 3 टीमों को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाइयों में 2 रात्रि 3 दिवस ठहरने हेतु कूपन प्रदान किया जायेगा तथा 3 उप विजेता टीमों को 1 रात्रि व 2 दिन ठहरने हेतु कूपन प्रदान किया जायेगा। इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीयन 24 जुलाई तक सायं 5.30 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी , प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय या जिला टूरिज्म प्...

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर दीवार पर होगी पशु-पक्षी के चित्र उकेरने की प्रतियोगिता 3 श्रेणियों की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को मिलेंगे 33-33 हजार रुपये के पुरस्कार

Image
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर दीवार पर होगी पशु-पक्षी के चित्र उकेरने की प्रतियोगिता 3 श्रेणियों की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को मिलेंगे 33-33 हजार रुपये के पुरस्कार पन्ना 22 जुलाई 18/ वन विभाग की मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को प्रदेश के 6 शहरों में दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। पन्ना , सीहोर , बैतूल , छिन्दवाड़ा , रायसेन और सतना में 3 श्रेणियों में होने वाली इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएँ और आम नागरिक भाग ले सकेंगे। प्रथम श्रेणी में कक्षा- 9 वीं से 12 वीं तक , द्वितीय श्रेणी में कॉलेज के छात्र-छात्राएँ और तृतीय श्रेणी में आम नागरिक , महिलाएँ और व्यवसायिक पेंटर भाग ले सकेंगे।                    प्रतियोगियों को एकल अथवा दल के रूप में ( 5 सदस्य , स्कूल वर्ग में एक शिक्षक को सम्मिलित करते हुए अधिकतम 5 सदस्य) प्रतियोगिता स्थल पर 5×3 फीट की दीवार उपलब्ध करवायी जायेगी। दीवार पर पेंटिंग डिस्टेंपर अथवा वॉटरप्रूफ कलर से बनानी होगी , ताकि पा...

सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पन्ना 22 जुलाई 18/ सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं मे अध्ययनरत सामान्य निर्धन वर्ग के परिवार जिनकी समस्त स्त्रोतो से आय 54000 रूपये से अधिक न हो , ऐसे छात्र को 300 रूपये एवं छात्रा को 400 रूपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।                इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी , संकुल प्राचार्य अथवा संबंधित विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क किया जा सकता है।  

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में 21 प्रकार की दिव्यांगताएं शामिल

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में 21 प्रकार की दिव्यांगताएं शामिल पन्ना 22 जुलाई 18/ सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत जागरूकता के लिए 21 प्रकार की दिव्यांगताओं को शामिल किया गया है। अधिनियम में पूर्व में प्रचलित 7 प्रकार की दिव्यांगताओं के स्थान पर अब 21 प्रकार की दिव्यांगताएं शामिल की गई है। अधिनियम के अंतर्गत दिव्यांगता के 21 प्रकार एवं उनके लक्षण जैसे चलन दिव्यांगता , बौनापन , मांसपेशी दुर्विकास , तेजाब हमला पीड़ित , दृष्टि बाधित , अल्पदृष्टि , श्रवण बाधित , कम , ऊंचा सुनना , बोलने एवं भाषा की दिव्यांगता , कुष्ठ रोग से मुक्त , प्रमस्तिष्क घात , बहु दिव्यांगता , बौद्धिक दिव्यांगता , सीखने की दिव्यांगता , स्वलीनता , मानसिक रूगणता , बहु-स्केलेरोसिस , पार्किसंस , हेमोफीलिया , थेलेसीमिया , सिकल कोशिका रोग शामिल है।

फसल गिरदावरी के निर्देश

फसल गिरदावरी के निर्देश पन्ना 22 जुलाई 18/ फसल गिरदावरी प्रतिवर्ष की जाने वाली एक महत्वपूर्णं प्रक्रिया है जो कि वर्ष में दो बार खरीफ एवं रबी सीजन की बुवाई के पश्चात् की जाती है एवं भू-अभिलेखों में दर्ज की जाती है। प्रचलित पद्धति में कई बार जानकारी समय में अद्यतन नहीं होने या गलत हो जाने पर कई बार कृषक उन्हें प्राप्त होने वाले लाभों से वंचित रह जाते हैं। इन्हीं बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए फसल गिरदावरी संबंधी एप्लीकेशन का विकास मैप आई.टी. के सहयोग से राजस्व विभाग द्वारा किया गया है। इस एप को मोबाईल फोन में उपलोड कर लोकेशन ऑन करना पड़ेगा जिसके बाद इसमें ऑनलाईन जानकारी अपलोड होगी। जैसे ही जानकारी सर्वर पर अपलोड होगी , संबंधित     कृषक को उसे मोबाईल नंबर पर उससे संबंधित खसरों में फसल गिरदावरी के अंतर्गत दर्ज की गई जानकारी जिसमें बोवाई के अतिरिक्त वृक्षारोपण मकान या अन्य निर्माण आदि से संबंधित विवरण एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेगी। इसमें एक ओटीपी भी होगा , जब पटवारी द्वारा यह ओटीपी एप में डाला जायेगा तभी जानकारी को अंतिम माना जायेगा। इस एप को मोबाईल फोन में अपलोड कर...

विभिन्न निर्माण कार्यां का भूमिपूजन/ शिलान्यास /लोकार्पण कार्यक्रम आज मंत्री सुश्री मेहदेले के मुख्य आतिथ्य में मनाया जाएगा विकास-पर्व

Image
विभिन्न निर्माण कार्यां का भूमिपूजन/ शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम आज मंत्री सुश्री मेहदेले के मुख्य आतिथ्य में मनाया जाएगा विकास-पर्व पन्ना 22 जुलाई 18/ पन्ना जिले के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन/षिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम दिनांक 23 जुलाई 2018 को विकास-पर्व के रूप में आयोजित है। कार्यक्रम का आयोजन सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य आतिथ्य में कलेक्ट्रेट परिसर (महेन्द्र भवन) में अपरान्ह 4 बजे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष खजुराहो सांसद श्री नागेन्द्र सिंह होंगे। कार्यक्र्रम में श्री गणेष सिंह सांसद सतना , श्री मुकेष नायक विधायक पवई , श्री महेन्द्र सिंह बागरी विधायक गुन्नौर , श्री यादवेन्द्र सिंह परिहार विधायक नागौद , श्री रविराज सिंह यादव अध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना , श्री महेन्द्र सिंह यादव उपाध्यक्ष बु.वि.प्रा. , श्री मोहन लाल कुषवाहा अध्यक्ष नगर पालिका पन्ना एवं श्री सतानन्द गौतम सदस्य जि.यो.स.पन्ना विषिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों , गणमान्य नागरिकों , पत्र...