मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 7 अगस्त को

मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 7 अगस्त को पन्ना 22 जुलाई 18/ जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि रवीन्द्र नाथ टैगौर की पुण्यतिथि पर 7 अगस्त 2018 को जिले की समस्त माध्यमिक , शालाओ में मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में वालेण्टियर पहुंचे इस हेतु 20 जुलाई तक गणमान्य व्यक्तियां , गैर सरकारी संस्थाओ , जनप्रतिनिधियो का उनकी सुविधा युक्त प्राथमिक , माध्यमिक शालाओ में वालेण्टियर हेतु पंजीयन किया जा रहा है। उन्होंने 25 जुलाई के पूर्व अपना पंजीयन कराने की अपील की है। उन्होने बताया कि मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत शाला विकास एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा हेतु समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है। मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत एक बार उपस्थित होने वाले वालेंटियर द्वारा हिन्दी पाठ्य पुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय मे उपलब्ध रूचि कर पुस्तकांं में किसी पुस्तक के अंश अथवा पाठ का वाचन किया जाएगा। वा...