Posts

Showing posts from September 2, 2018

जिला स्तरीय मीडिया सेल गठित:सहायक संचालक जनसंपर्क पन्ना को मीडिया सेल का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Image
जिला स्तरीय मीडिया सेल गठित सहायक संचालक जनसंपर्क पन्ना को मीडिया सेल का नोडल अधिकारी बनाया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म 0 प्र 0 भोपाल द्वारा जिला स्तर पर गठित मीडिया मॉनीटरिंग सर्टीफिकेषन कमेटी द्वारा किये जाने वाले कार्यां की सूचना हेतु जिला स्तर पर मीडिया सेल का गठन करने के निर्देष दिये गये हैं। जिसके पालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा एमसीएमसी कमेटी द्वारा किये जाने वाले कार्यां/निर्णयों को प्रकाषित करने हेतु जिला स्तरीय मीडिया सेल का गठन किया गया है। सहायक संचालक जनसंपर्क पन्ना को मीडिया सेल का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जबकि श्री उमाषंकर दुबे निर्वाचन पर्यवेक्षक स्थानीय निर्वाचन संलग्न जिला निर्वाचन कार्यालय पन्ना एवं श्री सुधीर कुमार धामी सहायक ग्रेड- 3 जनसंपर्क विभाग पन्ना को सहयोगी का दायित्व सौंपा गया है।

गौरा को पन्ना तहसील में शामिल करने प्रस्ताव भेजने के निर्देष

गौरा को पन्ना तहसील में शामिल करने प्रस्ताव भेजने के निर्देष पन्ना 02 सितंबर 18/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार पन्ना द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्रामवासियों द्वारा ग्राम पंचायत गौरा को पन्ना तहसील में शामिल किया जाये। इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार पन्ना को शासन नियमों के अनुसार विधिवत प्रस्ताव तैयार कर अधीक्षक भू-अभिलेख जिला पन्ना को भेजने के निर्देष दिये हैं।

मतदाता सूची से हटाये जायेंगे स्थायी वारंटियों के नाम

मतदाता सूची से हटाये जायेंगे स्थायी वारंटियों के नाम   पन्ना 02 सितंबर 18/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देषों के अनुसार स्थायी वारंटियों के नाम स्वविवेक से कार्यवाही करते हुये मतदाता सूची से हटाये जाने हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा पूर्व में पत्र प्रेषित कर 06 माह या उससे अधिक अवधि के गैर-जमानती वारंटियों की थानावार सूची भेजकर कार्यवाही करने के निर्देष समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को दिये गये थे। जिस संबंध में तहसीलदार गुन्नौर द्वारा 07 एवं तहसीलदार अजयगढ़ द्वारा 08 स्थायी वारंटी की कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। शेष तहसीलदारों से जानकारी अप्राप्त है। उन्होंने शेष सभी तहसीलदारों से यह जानकारी निर्धारित प्रारूप में अविलंब भेजने के निर्देष दिये हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए ईनाम घोषित

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए ईनाम घोषित पन्ना 02 सितंबर 18/ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के कोतवाली पन्ना के गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की गयी है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।                पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना कोतवानी पन्ना के अन्तर्गत गुमशुदा कु. रोजी बानो पिता करीम मोहम्मद उम्र 15 साल निवासी ककरहटी , कु. सरस्वती पिता रामसजीवन उम्र 15 साल निवासी ग्राम वसई एवं कु. पूनम कुषवाहा पिता रामकिषुन उम्र 15 साल निवासी आगरा मोहल्ला के अपराध में अज्ञात आरोपी पर 4-4 हजार रूपये तथा कु. प्रीति पिता नत्थू चर्मकार उम्र 15 साल निवासी ककरहटी थाना कोतवाली पन्ना के अपराध में अज्ञात आरोपी पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपियों को जो कोई विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर गिरफ्तार कराएगा या...

प्रषिक्षण निरस्त

प्रषिक्षण निरस्त पन्ना 02 सितंबर 18/ उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रषिक्षण 03 सितंबर 2018 को शा. छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में आयोजित किया गया था। दिनांक 03 सिंतबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी होने के कारण यह प्रषिक्षण निरस्त कर दिया गया है। यह प्रषिक्षण अब स्वास्थ्य विभाग के साथ 05 सिंतबर 2018 को आयोजित होगा।

उल्टी दस्त से प्रभावित ग्राम जमुनियां पहुंचे सीएमएचओ डॉ. तिवारी

Image
उल्टी दस्त से प्रभावित ग्राम जमुनियां पहुंचे सीएमएचओ डॉ. तिवारी पन्ना 02 सितंबर 18/ ग्राम जमुनियां , बरहा में लोगों के उल्टी दस्त से पीड़ित होने की सूचना मिलने पर डॉ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिनांक 02 सितम्बर 2018 को ग्राम जमुनियां , बरहा में स्वयं उपस्थित होकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान इस ग्राम में कुल 12 मरीजों के उल्टी दस्त से प्रभावित होने की जानकारी मिली। जिनमें से 5 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर एवं 2 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज में ईलाज के लिए रेफर किया गया था।   वहां उनका ईलाज किया जा रहा है एवं एक 70 वर्षीय वृद्ध की ईलाज उपरांत सीएचसी गुनौर में मृत्यु हो गई है। शेष सभी उल्टी दस्त से पीड़ित वर्तमान में स्वस्थ्य है एवं चिकित्सीय दल की ड्यूटी लगाकर उनके उपचार हेतु निरंतर ग्राम में निगरानी की जा रही है।              सीमएचओ डॉ. तिवारी द्वारा जानकारी लेने पर ग्रामवासियां ने बताया कि ग्राम के एक विशेष क्षेत्र के लोग जो प्रभावित हुए है उनक...

तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित जूते-चप्पल में नहीं कोई रसायन

तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित जूते-चप्पल में नहीं कोई रसायन पन्ना 02 सितंबर 18/ वनमण्डलाधिकारी उत्तर सामान्य वनमण्डल ने बताया कि उत्तर वनमण्डल में कुल 28530 तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते-चप्पलों का वितरण मध्यप्रदेष राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल के माध्यम से किया गया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते-चप्पलों का वितरण करने के पूर्व प्री डिलीवरी टेस्टिंग एवं पोस्ट डिलीवरी टेस्टिंग कराई गई है। सामग्री का भली-भांति परीक्षण देष के प्रतिष्ठित सीएसआईआरके केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान चेन्नई के माध्यम से कराया गया है। परीक्षण की दोनों जटिल प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद पूर्ण रूप से संतुष्ट होने पर संग्राहकों को जूते-चप्पल वितरित किये गये थे। किन्तु कुछ लोगों द्वारा यह भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है कि इन जूते-चप्पलों में त्वचा कैंसर उत्पन्न करने वाले रसायन हैं। उन्होंने सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि सामग्री वितरित करने के पूर्व सभी मानकों का परखा गया है , किसी भी तरह की अफवाहों से प्रभावित न हों और बिना किसी भय के जूते-चप्पल का उपयोग करें।