समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत फसलों का पंजीयन 29 तक
पन्ना 27 सितंबर 18/जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने बताया है कि 26 सितंबर 2018 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत नियत फसले धान, ज्वार, सोयाबीन, उडद, मक्का, कपास, मंूग, मूंगफली, तिल एवं रामतिल का पंजीयन किए जा रहे है जिसकी निर्धारित तिथि 29 सितंबर 2018 तक नियत की गयी है। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया है कि निकट के पंजीयन केन्द्रांे में जाकर अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराए दिनांक 29 सितंबर 2018 के उपरांत पंजीयन की तिथि में वृद्धि नही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 348-3036
समाचार क्रमांक 348-3036
Comments
Post a Comment