Posts

Showing posts from June 6, 2018

बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर की वीडियो कान्फ्रेन्स आज

पन्ना 06 जून 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में समस्त बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजरों का 7 जून को प्रातः 9 बजे से वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजरों को डोर टू डोर के संबंध में निर्देश प्रदान किए जाएंगे।     उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि समस्त बीएलओ एंव बीएलओ सुपरवाईजरों को निर्देश जारी करते हुए तहसील स्तर पर वीडियो कान्फ्रेन्स की व्यवस्था करें। वीडियो कान्फ्रेन्स मं समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, निरीक्षणकर्ता अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उस्थित रहेंगे एवं अभी तक किए गए कार्यो का निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। समाचार क्रमांक 69-1627

लावारिस सफेद रंग की स्कारपियो जप्त स्वामित्व दावा की अवधि 6 माह

पन्ना 06 जून 18/थाना प्रभारी शाहनगर द्वारा 7 जनवरी 2016 को ग्राम खमतरा के आगे रोहनिया रोड के किनारे मैदान में एक सफेद रंग की स्कारपियो पुरानी नम्बर एमपी 54 सी 0647 लावारिस अवस्था में पाए जाने पर जप्ती पत्रक के अनुसार जप्त कर लावारिस सम्पत्ति का निराकरण हेतु परिवाद प्रस्तुत किया गया है।     अपर जिला मजिस्टेªट ने निर्देश दिए है कि जप्त स्कारपियो के संबंध में प्रकरण प्रकाशन दिनांक से 6 माह के अन्दर न्यायालयीन समय पर उपस्थित होकर जो भी व्यक्ति अपना स्वामित्व रखता हो वह सम्पत्ति के संबंध में आवश्यक अभिलेखों सहित अपना दावा प्रस्तुत करें। वाद म्याद प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा। समाचार क्रमांक 70-1628

अहिरगुवां सिन्हाई में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

Image
पन्ना 06 जून 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ0 बी0 एस0 किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं श्री एन0 के0 पन्द्रे, कार्यक्रम सहायक द्वारा गत दिवस गांव अहिरगुवां सिन्हाई में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिकों ने कृषकों को पर्यावरण को शुद्ध एवं गैसों के सन्तुलन बनाये रखने में पौधों/जंगलों की उपयोगिता एवं महत्वता पर प्रकाश डाला। हमें पेड़ पौधांे की उचित देखभाल एवं प्रबंधन करना चाहिए। पौधे ही हमें जीवन वायु आक्सीजन देते हैं। हानिकारिक गैस कार्बनडाई आॅक्साईड को अवशोषित कर लेते हैं साथ ही पेड़-पौधे हमें फल, फूल एवं इमारती लकड़ी प्रदान करते हैं और पेड़ों की अधिकता होने से अच्छी बरसात होती है। प्रत्येक व्यक्ति को 2-4 पौधे अपने खेतों पर एवं घरों के आस पास की बाड़ियों में अवश्य लगाना चाहिए और बच्चों को भी पेड़ों के प्रति आकर्षित करा उनके लाभों से अवगत कराना चाहिए। जिससे घर खेतों, एवं जंगल के पौधों को हानि न पहुचायंे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने पेड़ लगाने एवं उन्हें बचाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में हरिहर सिंह यादव, राजेन्द्र यादव, भोजराज यादव, श्यामप्रकाश शुक्ला, कल्...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

पन्ना 06 जून 18/तहसीलदार देवेन्द्रनगर के प्रतिवेदन अनुसार 6 मई 2018 को सुदीप कुशवाहा पिता पवन कुशवाहा निवासी गड़ीपडरिया तहसील देवेन्द्रनगर की विन्द्रावन बांध में ट्यूब के सहारे नहाते समय डूब जाने से उसकी मृत्यु हो गयी थी।      तहसीलदार के प्रतिवेदन, संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा तथा प्रकरण में संलग्न दस्तावेजों, पीएम रिपोर्ट व पंचनामा के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने मृतक के निकटतम वैध वारिस पिता श्री पवन कुशवाहा निासी गढीपडरिया तहसील देवेन्दनगर जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार देवेन्द्रनगर को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 72-1630

सुपर-100 चयन परीक्षा वर्ष 2018 के फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून

पन्ना 06 जून 18/स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत सुपर-100 चयन परीक्षा वर्ष 2018 के फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गयी है। स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत सुपर-100 योजना का उद्देश्य प्रत्येक जिले के शासकीय स्कूलों मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें शासकीय उत्कृष्ट सुभाष उमावि भोपाल या शासकीय मल्हाराश्रम उमावि इन्दौर में कक्षा 11वीं में अध्ययन हेतु छात्रावासी के रूप में प्रवेश दिया जाना है। इसके साथ-साथ देश के प्रख्यात व्यावसायिक संस्थाओं के पाठ्यक्रमों इंजीनियरिंक/मेडिकल/सी.ए. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देकर तैयारी कराना है।     वर्ष 2018 में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी अ.जा./अ.ज.जा. वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों और 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी अन्य वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों हेतु चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 28 जून 2018 को जिला ...

जिला व्यापार संवर्धन बोर्ड की बैठक आज

Image
पन्ना 06 जून 18/श्री मदन मोहन गुप्ता राज्यमंत्री (दर्जा) अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन व्यापार संवर्धन बोर्ड भोपाल की अध्यक्षता में जिला व्यापार संवर्धन बोर्ड की बैठक 7 जून 2018 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार पन्ना में आयोजित की गयी है।     जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना के महाप्रबंधक श्री ए.आर. रजक ने बताया कि बैठक में जिले के सभी व्यापारिक एवं आद्यौगिक संगठनोें के प्रतिनिधि तथा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेगें। समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश में व्यापारियों, व्यवसाायियों के व्यावसाय हेतु सुविधाओं, विस्तार व्यापार व्यावसाय में आने वाली कठिनाइयों की जानकारियों को प्राप्त करना एवं उनके निराकरण का शासकीय स्तर पर प्रयास करना, मध्यप्रदेश में व्यापार नितियों के निर्माण के संबंध मे चर्चा एवं सुभाव आमंत्रित करना। बैठक के पश्चात प्रशासकीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर जिले में व्यापार हेतु बुनियादी सुविधाओं के बारे मेें जानकारी प्राप्त करने एवं सुझाव सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाकर निर्णय लिया जायेगा।    समाचार क्रमांक 74-1632

बीएलओ सुपरवाईजरों को कारण बताओ नोटिस नोटिस का जबाव तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 06 जून 18/रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बीएलओ सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं। जिसमें राममिलन प्रजापति पटवारी तहसील पवई, सुशील चन्द्र जडिया पटवारी तहसील पवई, विनय गौतम पटवारी तहसील पवई, घनश्याम पटेल पटवारी तहसील पवई, उमेश गर्ग सीएसी तहसील शाहनगर, विद्यासागर कुररिया अध्यापक तहसील शाहनगर, रामकिशोर अहिरवार सीएसी तहसील शाहनगर, शांशक खरे सीएसी तहसील शाहनगर, डी.के. पटेल एव्हीएफओ पन्ना, रामकृष्ण यादव अध्यापक तहसील पन्ना, लोकेन्द्र सिंह उपयंत्री नगरपालिका पन्ना तथा प्रमोद कुमार मिश्रा आरएईओ कृषि विभाग पन्ना को बीएलओ सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है।     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा 25 मई को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में निर्देश दिए गए थे कि बीएलओ के कार्य का सतत निरीक्षण करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने बताया कि दिनांक 2 जून को तहसील पन्ना एवं 4 जून को तहसील पवई एवं शाहनगर में बीएलओ के कार्य का निरीक्षण कराया गया जिसमें यह पाया गया है कि बीएलओ सुपरवाईजरों द्वारा आज दिनांक तक एक बार भी स्थल पर बीएलओ द्वार...

विद्युत विभाग ने श्री जैन को दी 4 लाख रूपये की मुआवजा राशि

पन्ना 06 जून 18/कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल पन्ना ने बताया है कि श्री सुभाष चन्द्र जैन ग्राम महेबा के पुत्र श्री राज जैन (ऋषभ जैन) की घातक विद्युत दुर्घटना में 30 अक्टूबर 2016 को मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने बताया कि म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि. के संभागीय कार्यालय पन्ना से मुआवजा राशि 4 लाख रूपये का भुगतान मृतक के पिता श्री सुभाष चन्द्र जैन को 4 जून 2018 को संभागीय कार्यालय विद्युत मण्डल पन्ना में किया गया। समाचार क्रमांक 76-1634

कलेक्टर द्वारा गुखौर में गर्मी मूंग प्रदर्शन का अवलोकन एवं कृषकों से चर्चा प्याज उत्पादकों को भी भण्डारण की सलाह दी

Image
पन्ना 06 जून 18/मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुरूप कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने एवं वर्ष 2022 तक कृषि आय को दोगुना करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा कृषकों को तीसरी फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उसी क्रम में पन्ना जिले की देवेन्द्रनगर तहसील के अन्तर्गत ग्राम गुखौर के कृषकों द्वारा तीसरी फसल के अन्तर्गत गर्मी की मंूग की खेती की गयी है। कृषि विज्ञान केन्द्र के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन मूंग का कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ0 बी0 एस0 किरार एवं डाॅ0 आर0 के0 जायसवाल के साथ अवलोकन किया गया।      इस संबंध में जानकारी देते हुए डाॅ. किरार ने बताया कि इन कृषकों द्वारा मूंग की किस्म आई0 पी0 एम0 02-03 की खेती की गयी है। कलेक्टर श्री खत्री ने लाभान्वित कृषक राससखा, रामाआश्रे कुशवाह, जितेन्द्र कुशवाह, राजकुमार कुशवाह, रामभगत, रमाकान्त, आदि से प्रदर्शन में अपनायी गई तकनीक पर चर्चा की और एक पौधे में फलियों की गिनती कराई गई। जिसमें 40-46 फलियां रहीं और एक फली में 12 दाने पाये गये। कृषकों ने बताया कि पूर्व...

पन्ना जिले के 77 ग्रामों में होगा कीटनाशक दवा का छिडकाव अकुशल श्रमिकों की अल्प एवं सीमित समय हेतु होगी भर्ती

Image
पन्ना 06 जून 18/संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल के पालन में पन्ना जिले में 77 ग्रामों में गत वर्ष अधिक मलेरिया बुखार प्रकोप के कारण 5 प्रतिशत सिन्थेटिक पायरेथ्राइड (अल्फासाइपर मेथ्रिन) कीटनाशक दवा का छिडकाव कार्य किया जाना है। छिडकाव कार्य हेतु 5 एसएफडब्ल्यू अर्द्धकुशल मान से एवं 25 एफडब्ल्यू अकुशल मान से श्रमिकों की अल्प एवं सीमित समय हेतु भर्ती की जाएगी।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि दवा छिडकाव कार्य पन्ना जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक प्रथम चक्र एवं 01 सितंबर से 15 अक्टूबर तक द्वितीय चक्रय के रूप में किया जाएगा। भर्ती की प्रक्रिया चयन समिति द्वारा अल्प एवं सीमित समय के लिए की जाएगी। अल्प एवं सीमित समय हेतु भर्ती किए गए श्रमिकों के पद की योग्यता 8वीं उत्तीर्ण होगी। स्थानीय विकासखण्ड मंे पूर्व में कीटनाशक दवा का छिडकाव कार्य कर चुके अनुभवी व्यक्तियों को चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। अल्प एवं सीमित समय हेतु भर्ती किए गए श्रमिको को कलेक्टर द्वारा वर्तमान निर्धारित अर्धकुशल/अकुशल दर के रूप में पारिश्रमिक का भुगतान जितने दिन कार्य...

सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 06 जून 18/पन्ना जिले की शाहनगर तहसील के अन्तर्गत 12 मई 2018 को आमा नर्सरी के पुल के पास पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना हो गयी थी। जिसमें कुल घायल 15 व्यक्तियों में से 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी द्वारा इन तीनों घायलों में से प्रत्येक को 7500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।     इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सडक दुर्घटना में ज्ञात वाहन (पिकअप वाहन क्र.एमपी 20-जीए-5528) के दुर्घटना ग्रस्त होने से 15 व्यक्ति घायल हुए थे। जिनमें श्री काशीराम चैधरी निवासी लुधगवां, श्री पप्पू चैधरी निवासी लुधगवां एवं श्री मोहन चैधरी निवासी कचैरी गंभीर रूप से घायल हुए थे। मध्यप्रदेश शासन के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर अधिकतम 7500 रूपये दिए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत जिला प्रशासन द्वारा इन तीनों घायलों को कुल 22500 रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की गयी है। समाचार क्रमांक 79-1637

’’हम छू लेंगे आसमां’’ का द्वितीय चरण 8 जून से मुख्यमंत्री जी से दूरभाष क्र. 0755-2762590 पर पूछ सकते हैं प्रश्न

Image
पन्ना 06 जून 18/मध्यप्रदेश शासन की अभिनव योजना ’’हम छू लेंगे आसमां’’ का द्वितीय चरण 8 जून से प्रारंभ होने जा रहा है। यह 8 से 15 जून 2018 तक चलेगा। इस दौरान 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण तथा 70 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्रीजी द्वारा प्रातः 10 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन तथा आकाशवाणी द्वारा प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक प्रदेश के सभी दूरदर्शन तथा आकाशवाणी स्टेशनों से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन के बाद वे विकासखण्ड तथा जिला स्तर के उत्कृष्ट विद्यालयों में उपस्थित विद्यार्थियों से फोन इन सुविधा द्वारा उनके प्रश्नों के उत्तर भी देंगे। इसके लिए विद्यार्थी दूरभाष क्र. 07755-2762590 पर प्रश्न पूछ सकते हैं।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश देते हुए कहा है कि 8 जून को ऐसे सभी विद्यार्थियों को आमंत्रित कर उनके बैठने की समुचित व्यवस्था करें। विद्यार्थियों को अल्पाहार की व्यवस्था की जाए...

वृहद ’’टूरिज्म जाॅब फेयर’’ 8 जून को रीवा में जिले के युवा भी शामिल हो प्राप्त कर सकते हैं रोजगार

पन्ना 06 जून 18/मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हाॅस्पिटेलिटी कौशल काउंसिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए वृहद ’’टूरिज्म जाॅब फेयर’’ का आयोजन किया जा रहा है। यह जाॅब फेयर 8 जून 2018 को रीवा में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि इस जाॅब फेयर में पर्यटन क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित संस्थाए, प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के स्थानों के लिए 3 हजार से अधिक सुनिश्चित रोजगार अवसरों के साथ प्रतिभागिता करेंगी।     उन्होंने बताया कि रोजगार अवसरों में आधारभूत सेवाओं के साथ-साथ विशेषज्ञ सेवाओं (मल्टीक्यूजीन कुक, किचन हेल्पर, वेटर, स्टीवर्ड, हाउस कीपिंग सुपरवाईजर, फ्रंट आॅफिस मैनेजर, लेखापाल, एचआर. मैनेजर, सुपरवाईजर, यूटिलिटी मैनेजर, टिकटिंग क्लर्क आदि) से संबंधित रोजगार उपलब्ध होंगे। इनमें कुशल शैक्षणिक योग्यता प्राप्त आवेदकों के साथ-साथ कम पढे-लिखे लेकिन इच्छुक आवेदकों के लिए भी अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने जिले के युवाओं से इस जाॅब फेयर में अधिक स...

अशासकीय शालाआंे की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिये आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से प्रारंभ

Image
पन्ना 06 जून 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार आर.टी.ई. के तहत अशासकीय शालाआंे की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिये आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से प्रारंभ की जा रही है आनलाईन आवेदन 8 जून से 23 जून 2018 तक किये जा सकंेगे। 23 जून के बाद आनलाईन आवेदन स्वीकार्य नही हांेगे। आवेदन पत्र जिला शिक्षा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द (बी.आर.सी), जनशिक्षा केन्द्र, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, एवं जिला शिक्षा अधिकरी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकेगे। निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदकों का चयन आनलाईन लाटरी द्वारा 30 जून को किया जायेगा। स्कूल आवंटन की जानकारी बी.आर.सी. कार्यालय के सूचना बोर्ड मे उपलब्ध रहेगी। आवेदकों को पोर्टल से जनरेट प्रति को अपने पास सुरक्षित रखना होगा। यदि किसी अभिभावक को आनलाईन आवेदन मे कोई कठिनाई है तो वह जनशिक्षा केन्द्र या बी.आर.सी. कार्यालय या जिला शिक्षा केन्द्र में सम्पर्क स्थापित कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।      उन्होंने बताया कि जिला परियोजना समन्वयक द्वारा समस्त...

ग्राम लोढ़ापुरवा में उल्टी दस्त की शिकायत स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार हेतु 24 घण्टे उपलब्ध

पन्ना 06 जून 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.क.े तिवारी ने बताया कि पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम लोढ़ापुरवा में उल्टी दस्त की बीमारी की सूचना मिलने पर दिनांक 06 जून 2018 को प्रातः 08-00 बजे अजयगढ़ की मेडिकल टीम भेजी गयी। जिसमें अजयगढ़ बीएमओ डाॅ. के.पी. राजपूत, सुपरवाईजर श्री फूलचन्द्र अहिरवार एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ आवश्यक औषधियां लेकर ग्राम मंे पहुंचा। ग्राम मंे पहुंचने पर 14 बच्चे कल से उल्टी दस्त से पीड़ित पाये गये। जिनमें से 6 बच्चों को 108 से रेफर कर अजयगढ में भर्ती कराया गया। जबकि 3 बच्चे नरैनी अस्पताल में भर्ती कराए गए। शेष बच्चों का उपचार ग्राम में ही आवश्यक औषधियां देकर किया गया। इसके अलावा ग्राम में एक 70 वर्षीय महिला श्रीमती देवरति रावत थी, जो कि आज ही रात्रि में बीमार हुई एवं दो दस्त लगने से उसकी मृत्यु हो गई। इसके अतिरिक्त एक और 26 वर्षीय महिला वंदना रावत थी जिसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि वह विकलांग एवं मानसिक रोग से लंबे समय से बीमार थी। उसका उपचार इलाहाबाद में चल रहा था, इलाहाबाद से 03 जून 2018 को लौटी थी एवं उसी दिन उसकी मृत्यु हो गई।  ...

जनकपुर में स्टीविया की खेती के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित पन्ना जिले को स्टीविया की खेती में माॅडल बनाने की तैयारी

Image
पन्ना 06 जून 18/शासकीय उद्यान रोपणी जनकपुर में 6 जून 2018 को स्टीविया की खेती के संबंध में कृषकों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें भोपाल से आए हुए वैज्ञानिक श्री ए.के. मुदगल द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में जिले के समस्त विकासखण्डों के कृषकों ने भाग लिया।     इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एम.एम. भट्ट ने बताया कि प्रशिक्षण में श्री मुद्गल द्वारा स्टीविया की खेती पर जोर देते हुए कहा कि कृषकों द्वारा जितना उत्पाद तैयार किया जाएगा उसके क्रय करने की जिम्मेदारी उद्यानिकी विभाग एवं संबंधित कम्पनी की होगी। श्री मुद्गल ने बताया कि एक एकड़ की लागत लगभग 80 हजार रूपये होगी जिसमें 35 से 40 हजार पौधे लगाए जाएंगे। प्रथम वर्ष पौधों की पूर्ण राशि लगभग 40 हजार रूपये कृषक द्वारा एक मुश्त नगद अथवा ऋण लेकर जमा करनी होगी। शेष 40 हजार रूपये की राशि 5-5 हजार रूपये की किश्त के रूप में दी जा सकती है। उद्यान विभाग द्वारा प्रथम वर्ष में 30 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाएगा।     उन्होंने बताया कि जिन कृषकों को सिंचाई के लिए ड्रिप की आव...

सौभाग्य से काजल का घर हुआ रोशन

Image
पन्ना 06 जून 18/रोशनी का महत्व वही समझ सकता है जो रोज अंधेरों से लडता है। ऐसी ही लड़ाई पिछले 70 वर्षो से काजल और उसका परिवार लडता आ रहा था। लेकिन अब काजल का जीवन रोशनी से भर उठा है। वह अब रात में भी पढ़ाई कर पाती है। अंधेरे को ही अपनी तकदीर मान चुकी काजल और उसका परिवार शासन को धन्यवाद देते हुए नही थक रहा है और इसकी वजह है सौभाग्य योजना से काजल के घर तक बिजली का पहुंचना।     आजादी के 70 वर्ष बाद भी काजल के घर रोशनी नही पहुंची थी। पन्ना जिले की देवेन्द्रनगर तहसील के ग्राम तिदुनहाई में रहने वाला काजल पिता बलीराम का परिवार अंधेरे को ही अपनी तकदीर मान जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्रीजी की महत्वाकांक्षी योजना ’’प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य योजना’’ के तहत ग्राम तिदुनहाई के 74 घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इन्ही में से एक काजल का घर भी है। पहले उसके घर के सभी लोगों को सारे काम दिन की रोशनी में ही करने पडते थे। रात में डिब्बी जलाकर जैसे तैसे समय काटते रहते थे। पढाई तो अंधेरा होने के बाद घर के दूसरे कार्य करना भी बहु...