Posts

Showing posts from March 21, 2018

जैविक खाद एवं उन्नत कृषि से प्याज उत्पादन में मिली बढौत्तरी प्याज का बढ़ा हुआ आकार मिलने से पूरन सिंह ने इस वर्ष भी की है खेती

Image
पन्ना 21 मार्च 18/पन्ना जिले के ग्राम विरासन के निवासी कृषक पूरन सिंह ठाकुर पहले गेंहू एवं सोयाबीन की परम्पारिक खेती करते थे। पिछले 3 वर्षो से इसमें नुकसान उठा रहे थे। जिसके बाद इन्होंने प्याज की खेती करने का निश्चय किया। लेकिन बिना तकनीक के सीधे बीज छिडकाव द्वारा खेती करने से इसमें भी बहुत कम उत्पादन लगभग 30 क्विंटल प्रति एकड प्राप्त हुआ। फसल बदलने के बाद भी पूरन सिंह को निराशा ही हांथ लगी। फिर एक दिन इन्होंने आत्मा योजना के अन्तर्गत आयोजित कृषक संगोष्ठी में भाग लिया और इनके निराशा आशा में बदल गयी। पूरन सिंह बताते हैं कि संगोष्ठी के माध्यम से उन्हें कृषि विशेषज्ञ एवं बीटीएम द्वारा प्याज की उन्नत कृषि कार्यमाला के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने बीटीएम पवई के निर्देशन में जैविक खाद एवं वैज्ञानिक पद्धति से प्याज की उन्नत खेती प्रारंभ कर दी। पूर्व में जहां खेती में उत्पादन लागत अधिक व प्याज का उत्पादन कम प्राप्त होता था वही तकनीकी प्याज की खेती से मेरा उत्पादन लगभग 190 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुआ। प्याज का आकार भी अधिकतम 125 ग्राम तक प्राप्त किया। समय पर दवा व संतु...

गेंहू खरीदी केन्द्रों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक आज

Image
पन्ना 21 मार्च 18/रबी विपणन वर्ष 2018-19 में गेंहू खरीदी केन्द्रों पर नियुक्त किए गए अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 22 मार्च को अपरांह 3 बजे से आयोजित की गयी है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने सभी गेंहू खरीदी केन्द्रों पर नियुक्त अधिकारियों से कहा है कि नियत दिनांक 22 मार्च को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 197-783

जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 27 को

Image
पन्ना 21 मार्च 18/कार्यालय दक्षिण वनमंडल पन्ना में वनविभाग की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से किया गया है। वनमंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना श्रीमती मीनाकुमारी मिश्रा ने शासन द्वारा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के अध्यक्षों से अपील की है कि 23 मार्च तक बैठक से संबंधित एजेण्डा प्रस्तुत करें एवं 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से आयोजित बैठक में उपस्थित रहकर संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक का सम्पादन कराएं। समाचार क्रमांक 198-784

प्री पुलिस एवं अन्य परीक्षाओं की भर्ती हेतु शारीरिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 21 मार्च 18/डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट के.के. नारौलिया ने बताया है कि होमगार्ड कैम्प पन्ना में 01 फरवरी से महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत चलाए गए प्री पुलिस भर्ती एवं अन्य परीक्षाओं की भर्ती के लिए शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का समापन 21 मार्च 2018 को समारोहपूर्वक किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सत्यपाल जैन पी.सी., एस.एस. यादव एएसआई, श्रीमती अंजुला द्विवेदी एएसआई (एम), शिवनारायण बागरी हव.अनु., ना. 134 पंचम सिंह, म.सै. ऊषा तिवारी एवं म.सै. 120 राजकुमारी सम्मिलित रहे। महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा भेजी गयी कुल 20 बालिकाओं को मैदानी व शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके पूर्व 43 बालिकाओं का प्रशिक्षण संचालित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल से तीसरा महिला सशक्तिकरण सुरक्षा एवं स्व रक्षा संबंधी प्रशिक्षण होमगार्ड कैम्प पन्ना में एक माह के लिए निःशुल्क आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण होमगार्ड कैम्प पन्ना में एवं क्लास रूम कोचिंग महिला सशक्तिकरण कार्यालय में शासन की ओर से निःशुल्क प्रदाय की जाती है। अधिक से अधिक बालिकाएं इसमें भाग लें। उन्होंने बताया कि होमगार्ड सिविल डिफेन्स वालेन्टियर...

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 2 अनुरक्षक नियुक्त

Image
पन्ना 21 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 23 मार्च 2018 को वैष्णव देवी के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि वैष्णव देवी जाने के लिए 35 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। तीर्थदर्शन ट्रेन सतना रेल्वे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। तीर्थयात्री तीर्थदर्शन ट्रेन से यात्रा पर जाने के लिए स्वयं के व्यय पर 23 मार्च को सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे। समाचार क्रमांक 200-786

पेन इंडिया वाई फाई के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 21 मार्च 18/सचिव भारत सरकार संचार मंत्रालय दूरसंचार विभाग द्वारा भारत सरकार की डिजिटल इंडिया के लिए जिले में ग्राम पंचायतों को भारत नेट आॅप्टिक फाईबर कनेक्टिबिटी एवं बीबीएनएल द्वारा पेन इंडिया वाई फाई के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल आफिसर नियुक्त करने की अपेक्षा की गयी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने पन्ना जिले में भारत नेट आॅप्टिक फाईबर कनेक्टिबिटी एवं बीबीएनएल द्वारा पेन इंडिया वाई फाई के सफल क्रियान्वयन हेतु मृदुल कुमार श्रीवास्तव सीनियर डाटा मैनेजर मनरेगा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री श्रीवास्तव का मोबाईल नम्बर 9685660100 एवं ई-मेल आईडी उतपकनसण्तपदावव/हउंपसण्बवउ है। समाचार क्रमांक 202-788

सहायक अध्यापक श्री बेड़िया निलंबित

Image
पन्ना 21 मार्च 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि राम प्रसाद बेड़िया सहायक अध्यापक शा.प्रा.शा. कुदरा (बम्हौरी) के विरूद्ध अपराध क्र. 11/18 कायम कर विवेचना में लिया गया है। श्री बेडिया को पुलिस हिरासत में लिया जाकर न्यायालय में पेश किया गया है। कार्यालय संकुल प्राचार्य शा.उमावि. पगरा के अनुसार श्री बेडिया को अपराधिक प्रकरण में पुलिस 17 जनवरी 2018 को गिरफ्तार कर ले गयी थी जो अपराधिक प्रकरण में जेल में बंद है। श्री बेडिया का यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिश्रा ने श्री बेडिया को मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम-8 (क) (3) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री बेडिया का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पवई जिला पन्ना रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। समाचार क्रमांक 203-789

चुनाव कार्य हेतु मशीनों को तैयार करने अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 21 मार्च 18/कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जिले को नवीन ई.व्ही.एम. एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनें प्रदाय की जा रही हैं। इन मशीनों को सुरक्षित प्राप्त करने, भण्डारित कराने, आयोग द्वारा निर्धारित साफ्टवेयर में मशीनों की प्रविष्टि करने तथा चुनाव के दौरान मशीनों की एफएलसी कराकर चुनाव कार्य के लिए मशीनों को तैयार करने आदि कार्यो के लिए नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बी.व्ही. अहिरवार कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना (9039025111) को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना (9584306630), प्रभु विश्नोई सहायक यंत्री लो.स्वा.यां.वि. मैकेनिकल उपखण्ड पन्ना (9981033428), रोहित मालवीय सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना (8109555893) तथा एम.के. गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पन्ना (9425765019) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए है कि जिला स्तरीय नोडल अधिकार...

मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं में 25 से भी अधिक नकल प्रकरण दर्ज शांतिपूर्ण संचालित हो रही परीक्षाएं

Image
पन्ना 21 मार्च 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाएं जिले में शांतिपूर्वक संचालित हो रही हैं। इनमें अब तक कुल 27 नकल प्रकरण निरीक्षण दल, पर्यवेक्षक तथा केन्द्राध्यक्ष द्वारा दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा ने बताया कि हायर सेकेण्डरी मण्डल परीक्षाएं एक मार्च से जिले के 44 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही हैं। जिसमें दिनांक 20 मार्च 2018 तक कुल नामांकित 12938 परीक्षार्थियों में 12377 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए हैं। जिनमें विशिष्ट हिन्दी, विशिष्ट अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, इतिहास, भौतिकी, व्यवसाय अध्ययन, कृषि, गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, उच्च गणित आदि विषयों की परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी हैं। अब तक कुल 21 नकल प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसी तरह हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से 46 परीक्षा केन्द्रों में प्रारंभ हुई। जिसमें अब तक कुल नामांकित 16790 परीक्षार्थियों में से 16151 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए है। दिनांक 20 मार्च तक सामान्य संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान आदि विषयों की परीक...

कलेक्टर ने गोद लिए 2 अतिकुपोषित बच्चे

Image
पन्ना 21 मार्च 18/जिले में कुपोषण की समस्या को देखते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा इसे एक चुनौती के रूप में लिया गया है। पिछले दिनों आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान नवाचार करते हुए स्वयं दो अतिकुपोषित बच्चों को गोद लेने के साथ-साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अति कुपोषित बच्चों को गोद लेकर कुपोषण से जंग में सहभागिता की अपील की गयी थी। बच्चों को गोद लेने संबंधी जिले में किए गए नवाचार के तहत गत दिवस 20 मार्च को कलेक्टर ने दहलान चैकी के दो अतिकुपोषित आदिवासी बच्चों को गोद लिया। यह दोनों बच्चे अति कम वजन के बच्चे हैं। दोनों बच्चों को कलेक्टर द्वारा गुड, चना व मूंगफली तथा स्वच्छता किट प्रदाय की गयी। इन दौरान कलेक्टर ने ग्रामवासियों एवं महिलाआंे से सुपोषण के संबंध में चर्चा भी की। ग्राम के उपस्थित सभी बच्चों को गुड खिलाकर सुपोषण का संदेश दिया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत को भी 2 अति कम वजन के बच्चों को गोद लेने एवं समय-समय पर ग्राम दहलान चैकी तथा अन्य ग्रामों के भ्रमण के निर्देश दिए। समाचार क्रमांक 206-792

ग्राम जनवार में उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषकों का एक दिवसीय प्रषिक्षण

Image
पन्ना 21 मार्च 18/जिले के ग्राम जनवार में उद्यानिकी विभाग विकासखण्ड शाहनगर के 60 एवं विकासखण्ड आजयगढ 40 कृषकों का एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रषिक्षण में कृषकों को मधुमक्खी पालन का सैद्वांतिक (प्रेक्टिकली) प्रषिक्षण बताया कि कैसे किसान खेती के साथ-साथ अन्य उद्योग में मधुमक्खी पालन कर अच्छा लाभ कमा सकते है, साथ ही मषरूम की खेती को करना भी कृषको को दिखाया गया। जिले के जनवार ग्राम के कृषक श्री लक्ष्मणदास सुखरामनी द्वारा कृषकों के भ्रमण दल को एजोला, वर्मीखाद, पशुपालन एवं मल्टीलेयर खेती के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान एम.एम. भट्ट, शम्भूदयाल राजपूत, यमन सिंह कुषरे, एच.के. सायलवार, कंधीलाल आदि उद्यानिकी अमला उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 207-793

वन्यप्राणी के षिकारी को मांस सहित किया गिरफ्तार

Image
पन्ना 21 मार्च 18/वन मण्डल उत्तर पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज में जंगली सुअर को मारकर काटकर आरोपी अपने घर पर रखा था। जिसको वन विभाग की टीम ने मांस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खिरवां मे एक व्यक्ति द्वारा जंगली जानवर का षिकार किया गया है। परिक्षेत्राधिकारी द्वारा षिकार की जानकारी उप वनमंडल अधिकारी विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह को दी गई। नरेन्द्र सिंह द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल, परिक्षेत्र सहायक अजीत खरे, वनरक्षक अंजनी दीक्षित, संजय पटेल, अखिलेष सिंह, मुकेष बिसारिया, संजीव मिश्रा, विनोद मौर्य, अब्दुल अजीज कुरैषी, मनीराम वर्मा की टीम बनाकर कार्यवाही के लिये तत्काल ग्राम खिरवां भेजा टीम द्वारा बड़े धैर्य के साथ ग्राम खिरवां मे पाई गई मुखबिरी स्थल पर पहुॅचकर मकान की घेराबंदी की गई। घर के बाहर से आवाज देने पर एक व्यक्ति बाहर  आया। उसने अपना नाम रमपतवा बताया। मकान मालिक को विष्वास मे लेकर पाई गई खबर के बारे मंे पूछताछ की गई जो पहले टालमटो...

मध्यान्ह भोजन में लापरवाही -स्व-सहायता समूह पृथक

Image
पन्ना 21 मार्च 18/मध्यान्ह भोजन में लापरवाही के कारण स्व-सहायता समूह पटौरी जनपद पंचायत पवई को पृथक कर दिया गया है। इस संबंध में कार्यालय जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला पटोरी जनपद पंचायत पवई में मध्यान्ह भोजन की जांच की गई थी। जांच में पाया गया कि मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्वक तथा निर्धारित मात्रा में प्रदाय नही किया जा रहा है। छात्रों ने भी निरीक्षण के दौरान बताया कि उन्हे भरपेट भोजन प्रदाय नही किया जाता। भोजन में कीडे़ भी मिलते है जिससे बच्चे घर से टिफिन लेकर आते है। दुर्गा स्व-सहायता समूह पटोरी को इस संबंध में 23 फरवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। समूह को उत्तर प्रस्तुत करने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया गया था। परंतु समूह द्वारा आज दिनांक तक उत्तर प्रस्तुत न करने के कारण दुर्गा स्व-सहायता समूह पटोरी को प्राथमिक शाला पटोरी एवं माध्यमिक शाला पटोरी के मध्यान्ह भोजन क्रियान्वयन के दायित्व से पृथक कर दिया गया है। साथ ही शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक शाला पटोरी...

अचार तुड़ाई एवं संग्रहण 25 मई तक प्रतिबंधित

Image
पन्ना 21 मार्च 18/वन मण्डलाधिकारी दक्षिण मीना कुमारी मिश्रा ने मध्यप्रदेश वन उपज (जैव विविधता संरक्षण और पोषणीय कटाई) नियम 2005 की धारा 2 (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वनमण्डल दक्षिण पन्ना के वन परिक्षेत्र सलेहा, कल्दा, पवई, मोहन्द्रा रैपुरा एवं शाहनगर के वनक्षेत्रों में अचार तुड़ाई एवं संग्रहण पर 25 मई 2018 तक प्रतिबंधित लगाया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोई व्यक्ति/संस्था प्रतिबंधित वनक्षेत्रों में प्रतिबंधित अवधि में अचार की तुड़ाई या संग्रहण करते पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 77 के तहत कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 210-796

लोक सुनवाई 25 अप्रैल को ग्राम मझगायं में

Image
पन्ना 21 मार्च 18/कार्यपालन यंत्री जल संसाधन युवराज वारके ने बताया है कि मझगायं मध्यम परियोजना की लोक सुनवाई 25 अप्रैल 2018 को प्रातः 11.30 बजे से अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में ग्राम मझगायं तहसील अजयगढ़ के शासकीय स्कूल परिसर/पंचायत भवन परिसर में किया जाना है। इच्छुक नागरिक लोक सुनवाई में सम्मिलित होकर परियोजना के संबंध में सुझाव, विचार, टीका-टिप्पणी अथवा आपत्ति लिखित/मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 211-797