Posts

Showing posts from March 27, 2018

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 110 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 27 मार्च 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 110 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकांे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में हर मंगलवार अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है। कलेक्टर के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के आवेदन परिसर मंे सीढियों के नीचे स्थापित काउंटर के माध्यम से लिए ज...

पन्ना की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में अन्त्योदय मेला आज

Image
पन्ना 27 मार्च 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि 28 मार्च को सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला, सह जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेन्द्र सिंह बागरी विधायक गुनौर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमाधवेन्द्र सिंह, जिला योजना समिति पन्ना के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, जनपद पंचायत पन्ना अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह तथा जनपद पंचायत पन्ना उपाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह यादव उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि शासन के निर्देशानुसार विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाए एवं अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से मेले में आए हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए। वितरण राशि की जानकारी अन्त्योदय मेला आयोजन के पूर्व जनपद ...

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति बैठक आज

Image
पन्ना 27 मार्च 18/जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 28 मार्च को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 286-872

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आज

Image
पन्ना 27 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक 28 मार्च को प्रातः 10.15 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। कलेक्टर ने संबंधित सभी अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 288-874

जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक अब 31 को

Image
पन्ना 27 मार्च 18/कार्यालय दक्षिण वनमंडल पन्ना में वनविभाग की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन 27 मार्च को किया जाना था। जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। वनमंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना श्रीमती मीनाकुमारी मिश्रा ने बताया है कि संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक अब 31 मार्च को आयोजित की जाएगी। उन्होंने शासन द्वारा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के अध्यक्षों से अपील की है कि 31 मार्च को अपरान्ह 3 बजे उपस्थित रहकर संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक का सम्पादन कराएं। समाचार क्रमांक 289-875

किसान पंजीयन की तिथि 31 मार्च तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी

Image
पन्ना 27 मार्च 18/राज्य शासन द्वारा रबी 2017-18 अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए चिन्हांकित कृषि उपज मण्डियों को प्राईज सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) के तहत खरीदी केन्द्र घोषित किया गया है। इन केन्द्रों पर मार्कफेड एवं नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य 10 अप्रैल से 31 मई तक किया जाएगा।        भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत किए गए इन तीनों फसलों के पंजीयन न्यूनतम समर्थन मूल्य के प्रयोजन के लिए वैध माने जाएंगे। भावान्तर योजना के अंतर्गत इन फसलों के पंजीयन की तिथि 24 मार्च निर्धारित की गई थी। अब यह तिथि बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने पंजीयन से शेष रह गए जिले के सभी किसान भाईयों से अपील की है कि 31 मार्च तक नजदीकी उपार्जन केन्द्र अथवा कृषि उपज मण्डियों के माध्यम से अपने पंजीयन कराएं तथा योजना का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 290-876

साक्षर भारत योजनांतर्गत नवसाक्षरों के मूल्यांकन हेतु परीक्षा आज

Image
पन्ना 27 मार्च 18/राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार साक्षर भारत योजना अंतर्गत नवसाक्षरों के मूल्यांकन हेतु 28 मार्च को ग्राम स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे के द्वारा चिन्हित कर प्रौण शिक्षा केन्द्रों में नामांकन उपरांत अध्ययनरत नवसाक्षरों को उक्त परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। साक्षरता अभियान के पूर्व नवसाक्षर स्कूल ड्रॉप आउट व ऐसे व्यक्ति जो पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं, परंतु किसी प्रकार का प्रमाणीकरण नहीं है, उनको भी परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। इनकी आयु 15 वर्ष या इससे अधिक होना आवश्यक है। नवसाक्षर परीक्षा का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत भवन प्रौण शिक्षा केन्द्र सरकारी स्कूल में 28 मार्च को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक किया जायेगा। परीक्षा तीन घंटे की होगी। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला प्रौण शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 291-877

माॅ तुझे प्रणाम योजना-आवेदन 31 मार्च तक

Image
पन्ना 27 मार्च 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश के युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के अन्तर्गत युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर आवेदन 31 मार्च 2018 तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तर पर श्रेष्ठ 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियाॅ) का चयन भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर चयन में 02 एनसीसी से, 02 एनएसएस से, 02 खिलाडी एवं 02 मेधावी छात्र, 02 स्काउट/सामाजिक कार्यकर्ता/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियाॅ जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक हो का चयन किया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर युवाओं का चयन आवेदन पत्र प्राप्त कर चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा लाॅटरी के माध्यम से किया जाएगा। अनुभव यात्रा के चयन के लिए युवाओं...

मृतक के वैध वारिस को मिली सहायता राशि

Image
पन्ना 27 मार्च 18/कार्यालय कलेक्टर/दावा निपटान आयुक्त पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जुलाई 2016 को सिमरिया ग्राम चिखला मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन दुर्घटना के परिणाम स्वरूप श्री हजारी चैधरी पिता कुन्नाई चैधरी निवासी ग्राम ककरा पटवारी हल्का सिंघौरा तहसील अमानगंज की मृत्यु हो गयी थी। अपर कलेक्टर/दावा निटान आयुक्त श्री अशोक ओहरी ने मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नी श्रीमती श्रोता चैधरी निवासी ग्राम ककरा तहसील अमानगंज जिला पन्ना को क्षतिपूर्ति के रूप में 25 हजार रूपये स्वीकृति प्रदान की है। समाचार क्रमांक 293-879

रेत का अवैध उत्खनन करते पायी गयी जप्त 8 और मशीनें होंगी राजसात मशीनों की अनुमानित कीमत 2 करोड़ से अधिक कलेक्टर ने दिए नीलामी/निविदा प्रक्रिया के निर्देश

Image
पन्ना 27 मार्च 18/अजयगढ क्षेत्र से विगत माहों के दौरान नदियों से मशीनों द्वारा रेत के अवैध उत्खनन के विभिन्न प्रकरण दर्ज किए गए थे। जिनमें मौके पर लिप्त पायी गयी मशीनों को जप्त कर लिया गया था। इनमें से 6 प्रकरणों में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जप्त की गयी कुल 8 मशीनों को मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 की कंडिका 3 में उल्लेखित प्रावधानों एवं शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजसात करने के आदेश पारित किए हैं। इन मशीनों की कुल अनुमानित कीमत 2 करोड से भी अधिक बताई गयी है। उन्होंने इन मशीनों को राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी नीलामी/निविदा प्रक्रिया द्वारा निवर्तित करने की कार्यवाही के निर्देश जिला खनिज अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी पन्ना को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय ने 22 मई 2017 को जारी अपने पत्र के माध्यम से नदियों से रेत उत्खनन के दौरान मशीनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। पिछले दिनों अवैध उत्खनन एवं लोडिंग के 9 प्रकरणों में जप्त की गयी 11 मशीनों को राजसात करने की कार्यवाही की गयी है। इसी क्रम में कलेक...

निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना दिव्यांग के साथ विवाह करने पर मिलेगी 2 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि

Image
पन्ना 27 मार्च 18/सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों और वृद्धजनों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन्ही में से एक है निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना। योजना के तहत दम्पत्ति में से किसी एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रूपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि एवं प्रशंसा पत्र देने का प्रावधान है। पूर्व में यह राशि 50 हजार रूपये थी। इसी तरह विवाहित दम्पत्ति में से दोनों के दिव्यांग होने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि एकमुश्त दी जाती है। साथ में प्रशंसा पत्र भी प्रदाय किया जाता है। पात्रता के लिए दम्पत्ति आयकर दाता नही होना चाहिए। यदि दिव्यांग व्यक्ति मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत सामूहिक विवाह करता है तो 25 हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता राशि सामग्री एवं कन्या के मोबाइल के लिए 3 हजार रूपये की राशि दिए जाने के प्रावधान भी हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं योजना का लाभ उठाने के लिए कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना में सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 295-881

मुख्यमंत्री कृषक उत्पादकता प्रोत्साहन योजना उपार्जन केंन्द्रों के साथ-साथ अधिसूचित मंडियों में भी बेचा जा सकेगा गेंहू

Image
पन्ना 27 मार्च 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत किसान भाईयों को कृषक उत्पादकता प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। जिन कृषकों के द्वारा ई-उपार्जन योजना के अन्तर्गत गेंहू का विक्रय करने हेतु पंजीयन कराया गया है उनको पंजीयन अनुसार अपनी पात्रता सीमा तक ई-उपार्जन के अलावा गेंहू का मण्डी में विक्रय करने पर योजना के तहत 265 रूपये प्रति क्विंटल तक दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। यह राशि तब भी देय होगी जबकि गेंहू न्यूनतम समर्थन मूल्य अथवा उससे अधिक दर पर मण्डी में बेचा गया हो। उन्होंने बताया कि पंजीकृत कृषक अपनी पात्रता सीमा तक दोनों स्थानों पर अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र रहेगा। वह पात्रता सीमा के अन्दर कुछ उपज की मात्रा उपार्जन केन्द्र पर तथा शेष उपज अधिसूचित मण्डी में बेच सकेगा। लेकिन उसे उपार्जन में विक्रय मात्रा के अनुसार उसकी पात्रता सीमा तक ही योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित कृषकों को ई-उपार्जन का पंजीयन, आधार कार्ड की प्रति, मोबाईल नम्बर, अन्य मण्डी के दस्तावेज, प्...

शिक्षा विभाग का नया गवर्नेन्स प्लेटफाॅर्म-एम-शिक्षा मित्र अप्रैल माह से अनिवार्य होगा एम-शिक्षा मित्र एप का उपयोग जिला शिक्षा अधिकारी नियमित करेंगे माॅनीटरिंग

Image
पन्ना 27 मार्च 18/स्कूल शिक्षा विभाग ने इन्टरनेटयुक्त स्मार्ट फोन को ध्यान में रखते हुए विभाग के एजुकेशन पोर्टल पर एनआईसी के सहयोग से एम-शिक्षा मित्र एप को गवर्नेन्स प्लेटफाॅर्म के रूप में विकसित किया है। विभाग द्वारा शासकीय विद्यालयों के कर्मचारी एवं शिक्षकों के लिए एक अप्रैल 2018 से एम-शिक्षा मित्र एप का उपयोग अनिवार्य किया जा रहा है। इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एप के द्वारा प्राप्त उपस्थिति एवं जानकारी के आधार पर वेतन जनरेट किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन एप में दी गयी जानकारी की समीक्षा करेंगे। इस एप के माध्यम से सभी शालाओं की प्रोफाईल, नामांकन, पदस्थ शिक्षक, सुविधाएं, अधोसंरचना, लोकेशन, शाला में दर्ज विद्यार्थियों की सूची, शालाआंे को राज्य स्तर से प्राप्त वित्तीय फंड की जानकारी आदि को समाहित किया गया है। इसके अलावा एप में पे-स्लिप, अवकाश आवेदन पंजीयन, ई-सेवा पुस्तिका, शिक्षकों की विभागीय एवं सेवा संबंधित शिकायतों का पंजीयन एवं ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है। इस एप में विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति, विद्यार्थियों को दी जाने वाली...

जिला उद्यानिकी फल एवं सब्जी परिरक्षण कार्यषाला प्रारंभ फलों एवं सब्जियों को सूक्ष्म जीवाणुओं से बचाने फल परिरक्षण ही मददगार विशेषज्ञ डाॅ-जैन

Image
पन्ना 27 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना एवं उद्यानिकी विभाग पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यषाला प्रांरभ हुई। फलों एवं सब्जियों को सूक्ष्म जीवाणुओं से बचाने के लिए फल परिरक्षण ही मददगार होगा। उक्त प्रेरक विचार जेएनकेवीवी जबलपुर के विषेषज्ञ डाॅ0 पी0के0 जैन ने रखे। वे इस कार्यषाला में किसानों को मार्गदर्षन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे पूर्व जमाने में मैथी पालक अन्य भाजियों को सुखाकर दाल में डालत थे और बेमौसम सब्जियों का आनन्द लेते थे। आज पान को भी परिरक्षित कर पैकेट में बंद कर विदेष में भेज रहे हैं। करोंदे की जैली तैयार की जा सकती है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों को आज उद्यानिकी की फसलें उगाकर कम समय में अधिक लाभ कमाया जा सकता है। अतः किसानों को उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। इंदौर से आयी विषेषज्ञ कुमारी प्रियंका भदौरिया एवं मिलन पाल ने परिरक्षण की तकनीकी जानकारी दी तथा महिलाओं को प्रयोग करके दिखाया।   कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के प्रमुख डाॅ0 बी0ए0 किरार ने बताया कि यदि हम बाजार में चना...

शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण योजना खरीफ 2017 में वितरित ऋण जमा करने की तिथि बढी

Image
पन्ना 27 मार्च 18/सहकारी बैंकों से सम्बद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) द्वारा खरीफ 2017 में वितरित  अल्प अवधि फसल ऋण जमा किए जाने की तिथि में वृद्धि की गयी है। खरीफ 2017 में वितरित ऋण जमा करने की तिथि पूर्व में 28 मार्च निर्धारित की गयी थी। शासन द्वारा इसे बढाते हुए 27 अप्रैल 2018 कर दिया गया है। किसान भाई 27 अप्रैल तक सहकारी बैंकों के माध्यमों से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर प्राप्त अल्पावधि फसल ऋण जमा कर सकते हैं। शासन द्वारा शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण दिए जाने की यह योजना वर्ष 2017-18 में भी निरंतर रखे जाने के निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं। समाचार क्रमांक 299-885

किसान भाईयों से नरवाई न जलाने की अपील

Image
पन्ना 27 मार्च 18/यह समय गेंहू की फसल कटाई का है। किसान भाई अब अपने खेतों को अगली फसल के लिए तैयार करेंगे। कुछ क्षेत्रों में जहां गेंहू तथा धान की कटाई हार्वेस्टर से कराने का चलन बढा है। वहां किसानों द्वारा अगली फसल के लिए खेत खाली करने हेतु नरवाई को खेत में ही जला दिया जाता है। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति में कमी आती है। मिट्टी में उपस्थित सूक्ष्म जीवों को नुकसान पहुंचता है। पर्यावरण को क्षति होती है और पशुओं के उपयोग में लाए जा सकने वाले फसल के अवशेष भी नष्ट हो जाते हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस प्रथा की रोकथाम के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए उपयोगी यंत्रों जैसे-स्टॅªा रीपर, हैप्पी सीडर, जीरोटिलेज सीड ड्रिल, रोटावेटर, श्रेडर, मलचर, रीपर आदि यंत्रों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन यंत्रों के उपयोग से नरवाई में आग लगाने की जरूरत नही होगी। नरवाई के भूसे में परिवर्तित होने से किसान भाईयों को अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त होगा। इन यंत्रों को खरीदने के लिए किसानों को अनुदान सहायता भी दी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा किसान भाईयों से फसल अवशेष प्रबं...

कोई दावा प्राप्त न होने पर जप्त ट्रेक्टर बेचा जाएगा

Image
पन्ना 27 मार्च 18/अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री अशोक ओहरी द्वारा थाना प्रभारी मडला द्वारा प्रकरण में जप्त की गयी बिना दावे वाली सम्पत्ति लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर डी आई-275 इंजन क्र. आरएई-000591 का अधिहरण शासन पक्ष में करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने थाना प्रभारी मडला को संगत नियम, प्रावधानों के अन्तर्गत अधिहरित सम्पत्ति को बेचने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 301-887