Posts

Showing posts from February 2, 2018

सप्ताह में एक बार ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने के निर्देश

Image
पन्ना 02 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा सिविल सर्जन एवं पेथालाजिस्ट ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय पन्ना को सप्ताह में एक बार ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिवस एक दैनिक समाचार पत्र में ’ब्लड बैंक शोपीस बना हुआ है’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए डाॅ. तिवारी ने बताया है कि ब्लड बैंक में ब्लड की क्षमता 200 यूनिट की है। लेकिन 10 यूनिट रक्त की व्यवस्था भी उपलब्ध नही है। जिला ब्लड बैंक में क्षमता से कम ब्लड की व्यवस्था होने पर प्रसव के लिए आयी एनेमिक गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के उपचार में परेशानी का सामना करना पडता है। ब्लड बैंक में ब्लड की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला ब्लड बैंक पन्ना में प्रति सप्ताह ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित कर ब्लड की व्यवस्था ग्रूप के अनुसार अनिवार्यतः करने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 24-304

राज्यमंत्री श्री जोशी ने किया पाॅलीटेक्निक काॅलेज पवई का लोकार्पण जिले के विद्यार्थियों को श्री जोशी ने दी नई सौगातें, दो नये कोर्स शुरू होने के साथ मिलेगी छात्रावास की सुविधा, प्रत्येक ब्लाक में खुलेंगे आईटीआई केन्द्र गांव के बच्चों को हिन्दी में भी तकनीकी शिक्षा देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य, जिले का युवा उठाए लाभ -राज्यमंत्री श्री जोशी

Image
पन्ना 02 फरवरी 18/मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत निर्मित शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पवई जिला पन्ना के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम राज्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार), श्रम, स्कूल शिक्षा श्री दीपक जोशी के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री जोशी ने फीता काटकर नवनिर्मित भवन में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन को हरी झण्डी दिखाई। इसके साथ ही श्री जोशी ने जिले के युवाओं को पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में 2 नये कोर्स प्रारंभ  करने, छात्र-छात्राओं के लिए 50-50 सीटर छात्रावास तथा प्रत्येक ब्लाक में आई.आई.टी. केन्द्र की नयी सौगातें दी। इस दौरान जिले की राज्यमंत्री, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), महिला एवं बाल विकास श्रीमती ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक पवई श्री मुकेश नायक, विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री ...

नेशनल लोक अदालत 10 फरवरी को सम्पत्तिकर/जलकर, प्रभार एवं अन्य करों के अधिभार पर मिलेगी छूट

Image
पन्ना 02 फरवरी 18/न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डी.एस. राणा ने बताया है कि 10 फरवरी को जिला न्यायालय पन्ना सहित तालुक विधिक सेवा समिति पवई एवं अजयगढ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समस्त राजीनामा योग्य, प्रकरणों के साथ नगरपालिका परिषद, नगर परिषद के सम्पत्तिकर/जलकर के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के पत्रानुसार वर्ष 2018 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों में नगरपालिका निगम तथा नगरपालिका परिषद/ नगर परिषद के सम्पत्तिकर/जलकर संबंधी प्रकरणों के निराकरण में सम्पत्तिकर अधिभार (सरचार्ज), जल उपभोक्ता प्रभार में शर्तो के साथ छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सम्पत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिसमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जलकर के ऐसे प्रकरण जिसमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार तक...

कक्षा 3 से 8 के वार्षिक मूल्यांकन की तिथियों में संशोधन

Image
पन्ना 02 फरवरी 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि कक्षा 3 से 8 के वार्षिक मूल्यांकन की तिथियों में संशोधन किया गया है। उन्होंने समस्त बीआरसीसी प्रधानाध्यापकों प्राथमिक/माध्यमिक शाला को अवगत कराया है कि अब यह मूल्यांकन 28 फरवरी से 22 मार्च 2018 तक सम्पन्न होगा। जिसके टाइम टेबिल की प्रतियां एजूकेशन पोर्टल से प्राप्त कर तिथिवार मूल्यांकन सम्पन्न कराएं। उन्होंने बताया है कि कक्षा 1 से 2 का मूल्यांकन अभ्यास पुस्तिका वर्कबुक के आधार पर शाला स्तर पर किया जाए जिसे फरवरी माह मंे ही सम्पनन कराना है। कक्षा 5 व 8 के मूल्यांकन कार्य को 31 मार्च 2018 तक पूरा कर प्रगति पत्रक समारोह आयोजित कर पालकों एसएमसी सदस्यों के समक्ष वितरित करें। शेष निर्देश यथावत रहेंगे। समाचार क्रमांक 19-299

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अन्तर्गत भ्रामक पंजीकरण से बचें

Image
पन्ना 02 फरवरी 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि पन्ना जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लागू है। योजना के संबंध में भ्रामक पंजीकरण के आवेदन विभिन्न फोटो काॅपी की दुकानों पर बेचे जा रहे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अभिदाता पंजीकरण फार्म जिसने 08 से 32 वर्ष के लिए इस तरह के आवेदन भरे जाते हैं। जिसमें सभी बेटियों के लिए 2 लाख रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस तरह का कोई भी पंजीकरण फार्म न तो जारी किया है और न ही भरवाया जा रहा है। ऐसी कोई योजना नही है जिसमें 2 लाख रूपये बेटी को दिया जाएगा।     जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने सभी से अपील की है कि इस तरह के भ्रामक पंजीकरण से बचें एवं कोई भी व्यक्ति इस तरह के फार्म भरवाता है तो उनके खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। ऐसे प्रकरण से संबंधित जानकारी के लिए जिला अधिकारी महिला सशक्तिकरण कार्यालय पन्ना/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा/विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी से शिकायत कर सही जानकारी प्राप्त करें। समाचार क्रमांक 20-300

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 02 फरवरी 18/तहसीलदार रैपुरा के प्रतिवेदन अनुसार इन्द्रानी पति स्व. श्री लबैया उर्फ लमैया कोरी उम्र 60 वर्ष निवासी पिपरियाकला मजरा खेरो तहसील रैपुरा की मृत्यु 3 नवंबर 2017 को सर्पदंश से हो गयी थी। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक इन्द्रानी के निकटतम वैध वारिस उसके पुत्र प्रेमलाल कोरी निवासी पिपरियाकला मजरा खेरो तहसील रैपुरा जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार रैपुरा को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 21-301

तारा में पौध किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम पर प्रषिक्षण

Image
पन्ना 02 फरवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना द्वारा गत दिवस ग्राम तारा विकासखण्ड पन्ना में पौध किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम पर एक प्रषिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख तथा डाॅ. आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक, पूर्व सरपंच, पंच एवं 158 कृषक/महिलाओं ने भाग लिया।      कार्यक्रम में डाॅ. किरार ने स्थानीय किस्मों का संरक्षण क्यों आवष्यक है उसके बारे में कहा कि किसान लम्बे समय से धान, उडद, उडद, कोदो-कुटकी, मक्का, गेहूॅ, अलसी एवं सब्जियों को उसमें किसी विषेष गुणों के कारण पैदा करता आ रहा है। भारत सरकार ऐसे विषेष गुण रखने वाली किस्में धीरे-धीरे विलुप्त हो जाये इसलिये उन किस्मों को कृषकांे सेे सेम्पल लेकर तथा उनका आवेदन फार्म भरकर पौध किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा संरक्षण का कार्म कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा कराया जा रहा है। स्थानीय किस्मांे में अलग -2 विषेषताऐं पायी जाती है। धान की कुछ स्थानीय किस्में असिंचित क्षेत्र में 60 दिन में पक जात...

भूमि पूजन समारोह आज-सांसद श्री सिंह करेंगे भूमिपूजन

Image
पन्ना 02 फरवरी 18/कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना ने बताया है कि कटन-गिरवारा- फतेहपुर-सिमरी मार्ग, लम्बाई 16.60 कि.मी. (लागत रू. 741.65 लाख) का भूमि पूजन समारोह 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे सांसद खजुराहो श्री नागेन्द्र सिंह के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्री रविराज सिंह यादव करेंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से भूमिपूजन समारोह में 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 23-303