Posts

Showing posts from May 5, 2018

ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत मनाया गया आजीविका दिवस मुख्य कार्यक्रम छत्रसाल पार्क पन्ना में आयोजित विभिन्न विभागों ने लगाए स्टाॅल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी रोजगार मेला भी आयोजित, 14 बेरोजगारों का हुआ चयन कृषि सखियों ने अपने अनुभव साझा किए, औरों को प्रोत्साहित किया आजीविका मिशन की महिलाओं को कुल एक करोड़ 6 लाख रूपये की राशि तथा सिलाई मशीन वितरित प्रधानमंत्री आवास योजना 18-19 के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया

Image
 पन्ना 05 मई 18/शासन के निर्देशानुसार 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत विभिन्न दिवसों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था। इसी कड़ी में 5 मई 2018 को जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में आजीविका दिवस मनाया गया। आजीविका दिवस का मुख्य कार्यक्रम छत्रसाल पार्क पन्ना में आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्य कर रही कृषि सखियों ने मंच से अपने अनुभव साझा कर अन्य लोगों को भी जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया। विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। मिशन के विभिन्न सदस्यों को चेक एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वरोजगार मेले का आयोजन भी किया गया था। जिसके अन्तर्गत 7 कम्पनियों के माध्यम से कुल 14 बेरोजगारों को रोजगार हेतु चयनित किया गया है। कार्यक्रम में मिशन की विभिन्न महिलाओं को चेक के माध्यम से ऋण राशि एवं सिलाई मशीन भी वितरित की गयी।     कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सतानन्द गौतम सदस्य जिला योजना समिति द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस...

4-4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण भोपाल में 9 मई से 5 जुलाई तक

Image
पन्ना 05 मई 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सर्टिफिकेशन प्रोग्राम विषयक 4-4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में 9 मई से 5 जुलाई 2018 तक प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।     उन्होंने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर पवई, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर पवई तथा तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर रैपुरा को 9 मई से 12 मई 2018 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर गुनौर, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर गुनौर, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर देवेन्द्रनगर को 6 जून से 9 जून तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर पन्ना, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर पन्ना, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर अजय...

अवैध काॅलोनियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ काॅलोनी के नियमितीकरण के संबंध में दावे-आपत्ति 30 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें

Image
पन्ना 05 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मध्यप्रदेश द्वारा नगरपालिका अधिनियम के अन्तर्गत बनाए गए मध्यप्रदेश (काॅलोनाइजर का रजिस्ट्रेशन निर्बन्धन तथा शर्ते) नियम 1998 तथा समय-समय पर जारी आदेशों के प्रावधानों के अन्तर्गत 17 अवैध काॅलोनियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है।     उन्होंने बताया कि (परसुराम कालोनी) कर्नल इन्द्र बहादुर सिंह पिता पदम बहादुर सिंह लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्र. 14, आनन्दी लाल पिता कल्लू गडरिया राघवेन्द्र वार्ड क्र. 11, रूपकिशोर पिता रतन लाल कुशवाहा लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्र. 14, डीलन पिता रतन लाल कुशवाहा लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्र. 14, सोनी लाल पिता खुट्टी पूरविया राघवेन्द्र वार्ड क्र. 11 के नियमितीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है। इसी प्रकार शंकर पिता शोभा लाल लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्र. 14, (पदमावती काॅलोनी) श्रीमती मालती अग्रवाल पुत्री नर्मदा प्रसाद टिकुरिया भगत सिंह वार्ड क्र. 4, श्रीमती रूकमणी देवी पत्नी रामकिशोर अग्रवाल एवं गायत्री द्विवेदी पति उमाशंकर राघवेन्द्र वार्ड क्र. 11, राजाभैया, महादेव, चुन्नीलाल...

सशक्तवाहिनी योजना/निःशुल्क आवेदन 10 मई तक पुलिस भर्ती में चयन हेतु युवतियों/बालिकाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण

Image
पन्ना 05 मई 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि राज्य में महिलाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने हेतु पुलिस के प्रति महिलाओं में विश्वास जगाने हेतु पुलिस विभाग में महिलाओं की नियुक्ति पर्याप्त संख्या में करने के लिए सशक्त वाहिनी योजना प्रारंभ है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।     उन्होंने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु योग्य बालिकाओं का चयन किया जाना है। जिनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं लम्बाई 158 से.मी. हो, ऐसी इच्छुक बालिकाएं जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाकघर के पास पन्ना में निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर 10 मई 2018 तक जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 07732-250579 पर सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 51-1249

जन समुदाय को लू (तापघात) के प्रकोप से बचाव हेतु सुझाव

Image
पन्ना 05 मई 18/भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में मई-जून माह में लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। प्रदेश में पिछले 15 वर्षो के आंकडों के अध्ययन से यह तथ्य परिलक्षित होता है कि ऐसे वयस्क व्यक्ति लू से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं जो लू के दौरान दिन में खुले में रहकर कार्य करते हैं। जिसके कारण उन पर अत्यधिक ताप तथा आद्रता का प्रभाव पड़ता है। इनमें अधिकांश वह श्रमिक होते हैं जो कृषि, उद्योग अथवा अन्य व्यापारिक अथवा औद्योगिक गतिविधियों में सम्मिलित होते हैं। लू से होने वाली इस जनहानि को आवश्यक सावधानी लेकर कम किया जा सकता है। लू (तापघात) के प्रभाव, लक्षण एवं प्राथमिक उपचार     लू के कारण अनेक तरह के प्रभाव पड़ते हैं। जिन्हें सूर्य दाह (सन बर्न), ताप के कारण शारीरिक ऐठन (हीट क्रैम्प), अत्याधिक थकावट एवं शारीरिक खिचाव तथा ताप दाह (हीट स्ट्रोक) के रूप में देखा जा सकता है। सूर्य दाह के लक्षणों को त्वचा पर लाल चकत्ते आना, सूजन, फफोले, बुखार, सिर दर्द आदि के माध्यम से पहचाना जा सकता है। ऐसी स्थिति में प्रभावित को बार-बार नहलाना चाहिए जिस...

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वैष्णोदेवी यात्रा की सूची 21 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 05 मई 18/अपर कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा 25 से 30 मई 2018 तक के लिए माता वैष्णोदेवी जाएगी। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर, शाहनगर, सिमरिया, अमानगंज, देवेन्द्रनगर तथा रैपुरा को निर्देश दिए है कि माता वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रा के आवेदन 7 दिवस पूर्व 20 मई तक प्राप्त कर सूची 21 मई 2018 तक अनिवार्यतः भिजवाना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 53-1251

जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित संचालक स्वास्थ्य भारत सरकार ने चिन्हित ग्रामों में कार्यक्रमों के यूनिवर्सल कव्हरेज की समीक्षा की

Image
पन्ना 05 मई 18/भारत सरकार के निर्देशानुसार जिलेभर में 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा जिले के 4 ग्रामों सिरस्वाहा, मानिकपुर विष्णु, तिदुनहाई एवं रैगुवा का चिन्हांकन 7 कार्यक्रमों के यूनिवर्सल कव्हरेज के लिए किया गया है। जिसकी समीक्षा के लिए 4 मई को सर्किट हाउस पन्ना में भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी श्री सुदीप श्रीवास्तव संचालक स्वास्थ्य एवं श्री के.डी. झा अपर सचिव खाद्य प्रसंस्करण द्वारा संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने चिन्हांकित सातों कार्यक्रमों (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना तथा मिशन इन्द्रधनुष) मेें लक्ष्यपूर्ति की अधिकारीवार एवं ग्रामवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ग्राम भ्रमण के दौरान प्रकाश में आयी विसंगतियों एवं समस्याओं के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए।     बैठक में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत लक्ष्यपूर्ति की समीक्...