ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत मनाया गया आजीविका दिवस मुख्य कार्यक्रम छत्रसाल पार्क पन्ना में आयोजित विभिन्न विभागों ने लगाए स्टाॅल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी रोजगार मेला भी आयोजित, 14 बेरोजगारों का हुआ चयन कृषि सखियों ने अपने अनुभव साझा किए, औरों को प्रोत्साहित किया आजीविका मिशन की महिलाओं को कुल एक करोड़ 6 लाख रूपये की राशि तथा सिलाई मशीन वितरित प्रधानमंत्री आवास योजना 18-19 के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया

पन्ना 05 मई 18/शासन के निर्देशानुसार 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत विभिन्न दिवसों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था। इसी कड़ी में 5 मई 2018 को जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में आजीविका दिवस मनाया गया। आजीविका दिवस का मुख्य कार्यक्रम छत्रसाल पार्क पन्ना में आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्य कर रही कृषि सखियों ने मंच से अपने अनुभव साझा कर अन्य लोगों को भी जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया। विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। मिशन के विभिन्न सदस्यों को चेक एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वरोजगार मेले का आयोजन भी किया गया था। जिसके अन्तर्गत 7 कम्पनियों के माध्यम से कुल 14 बेरोजगारों को रोजगार हेतु चयनित किया गया है। कार्यक्रम में मिशन की विभिन्न महिलाओं को चेक के माध्यम से ऋण राशि एवं सिलाई मशीन भी वितरित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सतानन्द गौतम सदस्य जिला योजना समिति द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस...