Posts

Showing posts from February 21, 2018

सामान्य सभा की बैठक आयोजित पन्ना जिले में मेडिकल काॅलेज की स्थापना का प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित

Image
पन्ना 21 फरवरी 18/जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव की अध्यक्षता में सामान्य सभा/सामान्य प्रशासनिक समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से पन्ना जिले में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के प्रस्ताव पर चर्चा कर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक मंे जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ग्राम कल्दा को आदिवासी विकासखण्ड बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजने रखा गया। समिति द्वारा इसका भी अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले में मेडिकल काॅलेज की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया। शासन द्वारा दमोह, खजुराहो एवं सतना लोक सभा क्षेत्र के अन्तर्गत मेडिकल काॅलेज खोलने के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी चाही गयी है। इन बिन्दुओं के आधार पर जिले में मेडिकल काॅलेज खोले जाने की आवश्यकता और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। समिति के अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने मेडिकल काॅलेज की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पन्ना जिला विभिन्न क्षेत्रों में पिछडा हुआ है। मेडिकल काॅलेज आने से जिले का बहुमुखी वि...

वन विभाग द्वारा बन्दर पकडने की कार्यवाही प्रारंभ

Image
पन्ना 21 फरवरी 18/अनुविभागीय अधिकारी दक्षिण वन मण्डल श्री हेमन्त यादव ने बताया कि शाहनगर क्षेत्र में बन्दरों के आतंक को देखते हुए विभाग द्वारा बंदरों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पिछले 3 दिनों में कुल 33 बन्दरों को पकडा गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही शाहनगर एवं मथुरा वन क्षेत्र की टीम द्वारा 18 फरवरी से प्रारंभ की गयी है। जिसके अन्तर्गत 18 फरवरी को 15 तथा 19 फरवरी को 5 एवं 20 फरवरी को 13 बन्दर पकडे गए हैं। समाचार क्रमांक 193-473

नकली सौन्दर्य प्रसाधन विक्रय पर होगी कार्यवाही-कलेक्टर

Image
पन्ना 21 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा विगत दिनों समाचार पत्रों में छपी नकली सौन्दर्य प्रसाधन विक्रय होने की जानकारी प्राप्त हुई कार्यवाही की गयी। उन्होंने उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन को निर्देश दिए कि बाजार में बिकने वाले सौन्दर्य प्रसाधनों की जांच की जाए। इस पर कार्यवाही करते हुए औषधि निरीक्षक द्वारा नगर के विभिन्न सौन्दर्य प्रसाधन विक्रेताओं के यहां जाकर सौन्दर्य प्रसाधनों के सेम्पल लिए गए है। लिए गए बिलों को जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री खत्री द्वारा नकली सामग्री विक्रय पर सतत निगरानी करने एवं कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 194-474

प्राप्त लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करें -कलेक्टर किया जाएगा समीक्षा बैठकों का आयोजन

Image
पन्ना 21 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 समाप्ति की ओर है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति शत प्रतिशत की जानी है। उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा है कि लक्ष्यपूर्ति हेतु विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएं। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि विभाग द्वारा जिन योजनाओं के तहत राशि प्राप्ति होती है, उस राशि का उययोग करना अतिआवश्यक है। यदि राशि का उपयोग किया जाकर लक्ष्यपूर्ति नही की जाती है तो राशि लैप्स होने की संभावना रहती है। प्राप्त आवंटन राशि का पूर्ण उपयोग एवं योजना के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित करें। सभी कार्यालय प्रमुख विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के लिए प्रगति सहित नस्तियां प्रस्तुत करें। समाचार क्रमांक 195-475

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 21 फरवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया है कि ग्राम गढ़ोखर निवासी युवराज सिंह को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 196-476

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 23 फरवरी को जाएगी अजमेर सरीफ

Image
पन्ना 21 फरवरी 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 23 फरवरी 2018 को अजमेर सरीफ के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि अजमेर सरीफ जाने के लिए 28 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है एवं 3 तीर्थयात्रियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। तीर्थदर्शन ट्रेन सतना स्टेशन से प्रस्थान करेगी। तीर्थयात्री तीर्थदर्शन ट्रेन से यात्रा पर जाने के लिए स्वयं के व्यय पर 23 फरवरी को सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे। समाचार क्रमांक 197-477 प्राचार्यो की बैठक आज

प्राचार्यो की बैठक आज

Image
पन्ना 21 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछडा वर्ग के छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुसूचित जाति/जनजाति आवास सहायता योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। यह बैठक 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने प्राचार्य शासकीय अग्रणी महाविद्यालय छत्रसाल पन्ना, समस्त प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पन्ना, प्राचार्य पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना एवं पवई, प्राचार्य डाईट पन्ना एवं प्राचार्य आईटीआई पन्ना/गुनौर/मोहन्द्रा से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 198-478

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 26 को

Image
पन्ना 21 फरवरी 18/संयुक्त कलेक्टर पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में 26 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि एजेण्डानुसार बिन्दुवार जानकारी 23 फरवरी 2018 तक अनिवार्य रूप से इस कार्यालय को भिजवाएं एंव नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में सम्पूर्ण जानकारी सहित उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 199-479

श्री बघेल कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त

पन्ना 21 फरवरी 18/जिला मजिस्ट्रेट श्री मनोज खत्री ने मण्डल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी/हाई स्कूल परीक्षा-2018 की गोपनीय सामग्री प्रेषण एवं वितरण कराने के लिए श्री जे.एस. बघेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना को कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया है। कलेक्टर ने बताया है कि गोपनीय सामग्री 22 एवं 23 फरवरी 2018 के मध्य जिला समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट आर.पी. उमावि. इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना से जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था के प्रेषण एवं वितरण कराने के लिए श्री बघेल को कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उन्होंने श्री बघेल को निर्देश दिए है कि वह माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन में गोपनीय सामग्री का वितरण कराना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 200-480

गेंहू उपार्जन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

Image
पन्ना 21 फरवरी 18/गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में गेंहू उपार्जन वर्ष 2018-19 के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि बैठक में कलेक्टर द्वारा खरीदी केन्द्रों में नियुक्त नोडल अधिकारियों, सहकारिता विभाग, बैंक अधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से संयुक्त चर्चा करते हुए उपार्जन केन्द्रों पर की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर कृषकों से संबंधित आवश्यक सूचनाएं फ्लेक्स तैयार कर प्रदर्शित की जाएं। कृषकों को विक्रय किए गए उत्तम गुणवत्ता (एफएक्यू) गेंहू के एवज में धनराशि का भुगतान अबिलम्व किया जाए। उपार्जन केन्द्रों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था टेन्ट लगाकर की जाए। बैठक में कलेेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय महाप्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि उपार्जन केन्द्र पर गेंहू लाने वाले कृषकों के नाम, पता, वाहन का प्रकार एवं क्रमांक तथा लायी गयी गेंहू की मात्रा पृथक से रजिस्टर संधारित करें। जिसमें संबंधित कृषक के हस्ता...

गोपनीय सामग्री संबंधित थानों से निकालने अधिकारी कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त

Image
पन्ना 21 फरवरी 18/हायर सेकेण्डरी/हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2018 की परीक्षाएं 01 एवं 05 मार्च से आयोजित हो रही हैं। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र एवं अन्य गोपनीय सामग्री संबंधित थानों से निकालने हेतु अधिकारियों को थाने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट श्री मनोज खत्री ने बताया है कि थाना कोतवाली पन्ना के लिए तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर, पुलिस चैकी बराछ के लिए राजस्व निरीक्षक तहसील पन्ना जमुना प्रसाद रावत, पुलिस चैकी ककरहटी के लिए प्र.नायब तहसीलदार ककरहटी लक्ष्मण सिंह को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पुलिस थाना देवेन्द्रनगर में तहसीलदार देवेन्द्रनगर पन्ना लाखन सिंह चैधरी, पुलिस थाना बृजपुर में प्र. नायब तहसीलदार बृजपुर विनोद पाठक, पुलिस चैकी पहाडीखेरा में श्रम निरीक्षक पन्ना यू.सी. शर्मा, पुलिस थाना सलेहा में प्र. नायब तहसीलदार सलेहा रामनरेश गौतम, पुलिस थाना गुनौर में तहसीलदार गुनौर एम.पी. उदैनिया, पुलिस चैकी महेबा में प्र.नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार प्रजापति, पुलिस थाना अमानगंज में प्र. तहसीलदार अमानगंज रविन्द्र सिंह, पुलिस थाना पवई में तहस...

बाल विकास परियोजना द्वारा चलाया जा रहा है स्नेह शिविर चलाया जाएगा चतुर्थ चरण का स्नेह शिविर 24 तक

Image
पन्ना 21 फरवरी 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा पन्ना ने बताया है कि कुपोषण से प्रबंधन हेतु समुदाय आधारित पोषण पुनर्वास केन्द्रों की दर्ज पर प्रत्येक त्रैमास में 12 दिवसीय स्नेह शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें कम वजन एवं अतिकम वजन के बच्चों को शामिल कर 12 दिवस तक चिन्हांकि केन्द्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि वर्तमान में पन्ना जिले की 05 बाल विकास परियोजना में चतुर्थ चरण का स्नेह शिविर 12 से 24 फरवरी 2018 तक 261 चिन्हांकित बच्चों हेतु आयोजित किया जा रहा है। जिसमंे परियोजना पन्ना ग्रामीण के ग्राम बिल्हा, इटवातिरहा, मझगवां-2, सिलधरा-2, देवरी, परियोजना गुनौर के अन्तर्गत ककरहटा, सुगरहा, सनौरा, दवेगांव, रिछौडा, बरौहा, सिल्हा, मेहगुवां, मडैयन, परियोजना अजयगढ के ग्राम धरमपुर, बडीरूद, बजरंगपुर, परियोजना पवई के ग्राम मनकी, करही, सुनवानी खुर्द, परियोजना पन्ना नवीन के केन्द्र क्र. 30, 05 एवं परियोजना शाहनगर के ग्राम आमा में स्नेह शिविर आयोजित किया जा रहा है। स्नेह शिविरों के समापन पश्चात 06 माह तक क्यूरेटिव गतिविधियों का संचालन पोषण सहयोगिनी द...

गेहूं खरीदी हेतु नवीन पंजीयन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 21 फरवरी 18/रबी विपणन वर्ष 2018-19 अन्तर्गत गेहूं उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्रों के माध्यम से किसान नवीन पंजीयन 22 फरवरी तक निर्धारित की गयी है। जिन किसानों द्वारा पिछले वर्ष गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन कराया था, उनको नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, वो किसान 22 फरवरी तक केवल अपने पंजीयन में बोए गए रकबे, बैंक खाता नम्बर, समग्र आईडी नम्बर में यदि सुधार की आवश्यकता हो तब आवश्यक सुधार करा लें। ऐसे कृषक जो पिछले वर्ष गेहूं का पंजीयन नहीं करा सके थे, वो नवीन पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि के अन्दर अपनी ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक की छायाप्रति, समग्र आईडी, आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी के साथ अपने निर्धारित खरीदी केन्द्र में पंजीयन करा लें। समाचार क्रमांक 204-484