सामान्य सभा की बैठक आयोजित पन्ना जिले में मेडिकल काॅलेज की स्थापना का प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित

पन्ना 21 फरवरी 18/जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव की अध्यक्षता में सामान्य सभा/सामान्य प्रशासनिक समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से पन्ना जिले में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के प्रस्ताव पर चर्चा कर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक मंे जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ग्राम कल्दा को आदिवासी विकासखण्ड बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजने रखा गया। समिति द्वारा इसका भी अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले में मेडिकल काॅलेज की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया। शासन द्वारा दमोह, खजुराहो एवं सतना लोक सभा क्षेत्र के अन्तर्गत मेडिकल काॅलेज खोलने के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी चाही गयी है। इन बिन्दुओं के आधार पर जिले में मेडिकल काॅलेज खोले जाने की आवश्यकता और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। समिति के अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने मेडिकल काॅलेज की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पन्ना जिला विभिन्न क्षेत्रों में पिछडा हुआ है। मेडिकल काॅलेज आने से जिले का बहुमुखी वि...