जल उपभोक्ता संस्था के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
पन्ना 27 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने जल संसाधन संभाग पवई अन्तर्गत जल उपभोक्ता संस्था के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि संस्था 10001 देवेन्द्रनगर निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2, 3, 4, 9 एवं संस्था 10003 आधार सागर देवेन्द्रनगर निर्वाचन क्षेत्र 3 एवं 6 तथा संस्था 10004 मुटवा में तहसीलदार देवेन्द्रनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं श्री एम.के. दोहरे उपयंत्री संसाधन पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10002 लोकपाल सागर पन्ना निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1, 2 एवं संस्था 10016 भवानीपुर पन्ना निर्वाचन क्षेत्र 2, 6 एवं संस्था 10013 रमखिरिया पन्ना निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 एवं 3 तथा संस्था 10005 बराछ पन्ना में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार पन्ना को निर्वाचन अधिकारी एवं यू.पी. अवस्थी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, देवकीनंदन शर्मा उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, के.पी. नामदेव उपयंत्री जल संसाधन पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10015 बरौहां अमानगंज निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4, 6 एवं संस्था 10012 जसवंतपुरा अमानगंज निर्वाचन क्षेत्र 3 एवं 4 तथा संस्था 10017 महेबा अमानगंज निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4 एवं 6 में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार अमानगंज को निर्वाचन अधिकारी एवं एन.आर. भारती उपयंत्री जल संसाधन पन्ना, आर.आर. खान उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10032 श्यामरडाडा गुनौर निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2, 5 में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार गुनौर को निर्वाचन अधिकारी एवं आर.एल. लोधी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि संस्था 10006 भापतपुर अजयगढ निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1, 5 एवं संस्था 10009 बनहरीकला अजयगढ़ निर्वाचन क्षेत्र 1 एवं 5 तथा संस्था 10014 नरदहा अजयगढ निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 एवं 5 में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार अजयगढ को निर्वाचन अधिकारी एवं बृजेश कुमार गुप्ता उपयंत्री जल संसाधन पन्ना, आर.एल. शर्मा उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10007 करही पवई निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3, 5 एवं संस्था 10011 अमहा पवई निर्वाचन क्षेत्र 5, 6 तथा संस्था 10029 सिमरा पवई निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 एवं 2 में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार पवई को निर्वाचन अधिकारी एवं जे.एल. काछी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई, आर.एस. द्विवेदी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई एवं अरूण खराडे उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10008 सुडौर शाहनगर निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2, 3 एवं संस्था 10019 सलैया फेरनसिंह निर्वाचन क्षेत्र 1, 6 एवं संस्था 10020 देवरा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3, 5 तथा संस्था 10030 जमड़ा शाहनगर निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3 एवं 6 में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं सुनील कुर्मी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई, ओ.पी चक्रवर्ती उपयंत्री जल संसाधन पवई एवं आर.के. आर्या उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10010 मनकी रैपुरा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3, 6 एवं संस्था 10031 बडागांव रैपुरा निर्वाचन क्षेत्र 3, 5 एवं संस्था 10018 पटी रैपुरा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3, 5 में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार रैपुरा को निर्वाचन अधिकारी एवं एम.आई खान उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई एवं जी.पी. अहिरवार उपयंत्री जल संसाधन पवई को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि म0प्र0 कृषक संगठन निर्वाचन नियम 2014 एवं राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों के अन्तर्गत निर्वाचन संबंधी सम्पूर्ण कार्यवाही कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।
समाचार क्रमांक 358-3046
उन्होंने बताया कि संस्था 10001 देवेन्द्रनगर निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2, 3, 4, 9 एवं संस्था 10003 आधार सागर देवेन्द्रनगर निर्वाचन क्षेत्र 3 एवं 6 तथा संस्था 10004 मुटवा में तहसीलदार देवेन्द्रनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं श्री एम.के. दोहरे उपयंत्री संसाधन पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10002 लोकपाल सागर पन्ना निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1, 2 एवं संस्था 10016 भवानीपुर पन्ना निर्वाचन क्षेत्र 2, 6 एवं संस्था 10013 रमखिरिया पन्ना निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 एवं 3 तथा संस्था 10005 बराछ पन्ना में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार पन्ना को निर्वाचन अधिकारी एवं यू.पी. अवस्थी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, देवकीनंदन शर्मा उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, के.पी. नामदेव उपयंत्री जल संसाधन पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10015 बरौहां अमानगंज निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4, 6 एवं संस्था 10012 जसवंतपुरा अमानगंज निर्वाचन क्षेत्र 3 एवं 4 तथा संस्था 10017 महेबा अमानगंज निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4 एवं 6 में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार अमानगंज को निर्वाचन अधिकारी एवं एन.आर. भारती उपयंत्री जल संसाधन पन्ना, आर.आर. खान उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10032 श्यामरडाडा गुनौर निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2, 5 में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार गुनौर को निर्वाचन अधिकारी एवं आर.एल. लोधी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि संस्था 10006 भापतपुर अजयगढ निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1, 5 एवं संस्था 10009 बनहरीकला अजयगढ़ निर्वाचन क्षेत्र 1 एवं 5 तथा संस्था 10014 नरदहा अजयगढ निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 एवं 5 में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार अजयगढ को निर्वाचन अधिकारी एवं बृजेश कुमार गुप्ता उपयंत्री जल संसाधन पन्ना, आर.एल. शर्मा उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10007 करही पवई निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3, 5 एवं संस्था 10011 अमहा पवई निर्वाचन क्षेत्र 5, 6 तथा संस्था 10029 सिमरा पवई निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 एवं 2 में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार पवई को निर्वाचन अधिकारी एवं जे.एल. काछी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई, आर.एस. द्विवेदी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई एवं अरूण खराडे उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10008 सुडौर शाहनगर निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2, 3 एवं संस्था 10019 सलैया फेरनसिंह निर्वाचन क्षेत्र 1, 6 एवं संस्था 10020 देवरा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3, 5 तथा संस्था 10030 जमड़ा शाहनगर निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3 एवं 6 में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं सुनील कुर्मी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई, ओ.पी चक्रवर्ती उपयंत्री जल संसाधन पवई एवं आर.के. आर्या उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10010 मनकी रैपुरा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3, 6 एवं संस्था 10031 बडागांव रैपुरा निर्वाचन क्षेत्र 3, 5 एवं संस्था 10018 पटी रैपुरा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3, 5 में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार रैपुरा को निर्वाचन अधिकारी एवं एम.आई खान उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई एवं जी.पी. अहिरवार उपयंत्री जल संसाधन पवई को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि म0प्र0 कृषक संगठन निर्वाचन नियम 2014 एवं राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों के अन्तर्गत निर्वाचन संबंधी सम्पूर्ण कार्यवाही कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।
समाचार क्रमांक 358-3046
Comments
Post a Comment