राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न बैठक में दी निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की जानकारी

पन्ना 27 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक जिला निर्वाचन कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक में मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

    बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धुर्वे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण 2018 के तहत सभी मतदान केन्द्रांे में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है। बैठक में बताया गया कि जिले में मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम जोडे गये है। वही अपात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये है। मतदाता सूची में नये मतदाता के रूप में महिलाओं के नाम जुडने से लिंगानुपात के अंतर में कमी आयी है। जिले के सेवा निर्वाचकों के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि पन्ना विधानसभा क्षेत्र में 155, गुनौर में 77 तथा पवई में 32 मतदाता सूची में शामिल है। बैठक में सभी राजनैतिक प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की सीडी उपलब्ध करने के साथ सेवा निर्वाचकों की मतदाता सूची की प्रति भी उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही उन्होंने बताया गया जिला निर्वाचन कार्यालय से राजनैतिक दल फोटोयुक्त मतदाता सूची प्राप्त कर सकते है। सम्पन्न हुयी बैठक में भाजपा से आशीष तिवारी, सौरभ तिवारी, कांग्रेस से मानसिंह, संदीप प्रसाद, बसपा से एस.बी. रमन तथा ने.कां.पा. से मनमोहन जडिया, राजेश दुबे आदि उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 347-3035

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति