Posts

Showing posts from August 24, 2018

गठित संयुक्त जांच दल द्वारा मिष्ठान भण्डार व होटलों की जांच

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार 24 अगस्त 2018 को गठित संयुक्त जांच दल द्वारा जिले में मिष्ठान भण्डार व होटलों की जांच की गयी। श्री भूपेन्द्र रावत डिप्टी कलेक्टर पन्ना, सुश्री नम्रता उप पुलिस अधीक्षक पन्ना, सुश्री सरिता अग्रवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री अरूण पटैरिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं श्रीमती नीतू खरे एवं श्री दिनेश गडिरया औषधी प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की गयी। उन्होंने बताया कि बल्देव स्वीट्स, केशरवानी स्वीट्स, राजाहोटल, न्यू शिवम कानपुर स्वीट्स, कानपुर स्वीट्स मार्टस एवं बस स्टैण्ड के होटलों की जांच कर मिठाई के सेम्पल लिए गए तथा घरेलु गैस सिलेण्डरों को जप्त करने की कार्यवाही की गयी। जांच दल द्वारा संबंधितांे को स्थल पर साफ-सफाई बनाए रखने के संबंध में निर्देशित किया गया है।  समाचार क्रमांक 324-2575

एक दिवसीय पैरालीगल वालेन्टियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 24 अगस्त 2018 को ए.डी.आर. सभागृह जिला न्यायालय परिसर पन्ना में श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं महात्मा गाॅधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर ’एक दिवसीय पैरालीगल वालेन्टियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया गया। पैरालीगल वालेन्टियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री अरूण कुमार सिंह प्रधान न्यायाधीश - कुटुम्ब न्यायालय, श्री माखनलाल झोड़ सचिव-जि.वि.से.प्रा., श्री मनोज कुमार तिवारी न्यायिक मजिस्टे््रट, श्रीमती वंदना सिंह न्यायिक मजिस्टे््रट, श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री दिनेश इमले जेल अधीक्षक जिला जेल पन्ना, श्रीमती ज्योति पांडे महिला सशक्तिकरण अधिकारी, चाईल्ड लाईन, लोकसेवा गारण्टी योजना कार्यालय से संबद्ध प्रतिनिधिगण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना, तालुक विधिक सेवा समिति पवई एवं अजयगढ़ अन्तर्गत सूचीबद्ध, उपस्थित पैरा...

पन्ना में निकली मतदाता जागरूकता की अभूतपूर्व रैली कलेक्टर ने किया हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के दिशा निर्देशन में पन्ना जिले में आज एक अभूतपूर्व भव्य मतदाता रैली का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट महेंद्र भवन से इस रैली का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उनके साथ जिले के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। इस रैली में लगभग 2000 स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पन्ना जिले में स्वीप गतिविधियों का जोर-शोर से आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पन्ना जिले के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय एवं स्कूलों के बच्चों की रैली कलेक्ट्रेट परिसर महेंद्र भवन से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई छत्रसाल पार्क में समाप्त हुई।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस रैली में सबसे आगे एनसीसी सीनियर डिवीजन छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय का दल चल रहा था, उसके पीछे छत्रसाल...

अब सोफिया भी खिलखिलाकर हंसेगी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से उपचार हुआ संभव

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/जब सोफिया का जन्म हुआ तब नर्सो ने बताया कि उसके मुंह के ऊपरी तालू मंे छेद है तो उसकी माॅ को यकीन नही हुआ। सोफिया की माॅ ने बताया कि सोफिया को जब दूध पिलाया तो नाक से बाहर निकल आता था। यह देखकर उन्हें सोफिया की गहरी चिंता हुई। तभी नर्सो ने बताया कि घबराने की कोई जरूरत नही है। इसका आपरेशन द्वारा ईलाज संभव है। लेकिन यह आपरेशन एक वर्ष की उम्र के बाद होता है। यह सुनकर सोफिया की माॅ को थोडी राहत तो मिली। लेकिन यह एक वर्ष का समय काटना उनके लिए बेहद कठिन था। सोफिया ठीक से न तो दूध पी पाती थी और न ही कुछ और खा पाती थी। जिसके कारण वह कमजोर होती जा रही थी।     सोफिया का परिवार पन्ना जिले के पवई विकासखण्ड में रहता है। सोफिया की एक बडी बहन भी है। जिसकी उम्र 2 वर्ष है। सोफिया का ईलाज संभव है यह जानकर उसका परिवार उम्मीद बांधे एक साल का वक्त गुजार तो रहा था लेकिन सोफिया के पिता मोहम्मद शकील एक छोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का जैसे-तैसे भरण-पोषण कर रहे थे। ऐसे में आपरेशन में आने वाले खर्चे को लेकर उन्हें चिंता बनी रहती थी।      फिर एक दिन राष्ट्रीय ...

आगामी विधानसभा चुनाव-2018 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सोशल मीडिया पर उपलब्ध सोशल मीडिया पर भी मिलेगी निर्वाचन संबंधी सूचनाएं

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/विधानसभा निर्वाचन-2018 की सूचनाएं और समाचार सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध कराये जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ट्वीटर, फेसबुक, यूट्यूब पर उपलब्ध रहेगा। इससे निर्वाचन संबंधी सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से भी आम लोगों को मिल सकेंगी। श्री व्ही. एल. कान्ताराव ने बताया कि युवा मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये फेसबुक पर बमवउच बमवउच ेअममच के नाम से, साथ ही ट्वीटर और यू-ट्यूब पर बमवउच म्समबजपवद 2018 के नाम से अकाउंट बनाये गये हैं। श्री कान्ताराव ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने एवं संशोधन करवाने संबंधित जानकारी भी सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त की जा सकेगी। निर्वाचन में ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएट मशीन के उपयोग की जानकारी और दिव्यांग मतदाताओं के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का भी प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी मतदाता अपने एपीक संबंधी जानकारी के लिये डच्ढेचंबमझ म्च्प्ब्ढ-ैचंबम-झम्च्प्ब् छन्डठम्त् टाईप कर 51969 पर भेज कर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, मतदान के...

नेटवर्क विहीन मतदान केन्द्रों में की जाएगी वायरलेस सेट/रनर की व्यवस्था

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विगत दिनों ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्रियों के माध्यम से जिले के मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मोबाइल नेटवर्क की जानकारी संकलित कराई गयी थी। जिसमें 38 मतदान केन्द्रों कोई नेटवर्क उपलब्ध नही होना प्रतिवेदित किया गया है।     इस संबंध में उन्होंने जिले के समस्त तहसीलदारों से इन मतदान केन्द्रों में नेटवर्क है अथवा नही के साथ दूरी का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इनके अतिरिक्त यदि अन्य मतदान केन्द्रों में नेटवर्क न हो तो उनका नाम भी सूची में शामिल करें। चुनाव के समय यह जानकारी अतिमहत्वपूर्ण है। जिन मतदान केन्द्रों में नेटवर्क उपलब्ध नही होगा वहां वायरलेस सेट/ रनर की व्यवस्था करना होगी। इसका आंकलन अभी से किया जाना आवश्यक है। उन्होंने इस कार्य को पूरी गंभीरता के साथ करते हुए जानकारी सत्यापन प्रतिवेदन के साथ एक दिवस अन्दर प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 305-2555

जिले में अब तक 585.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 585.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 662.5 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 596.4 मि.मी., गुनौर में 458.4 मि.मी., पवई में 630.8 मि.मी., शाहनगर में 575.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 665.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 662.5 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 736.9 मि.मी., गुनौर में 605.1 मि.मी., पवई में 666.6 मि.मी., शाहनगर में 714.8 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 589.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 15.2 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 4.0 मि.मी., गुनौर में 5.0 मि.मी., पवई में 25.0 मि.मी., शाहनगर में 26.2 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 1...

अध्यापक संवर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्त किए जाने संबंधी कार्यवाही संबंधितों के अभिलेख के आधार पर जानकारी तैयार करने के निर्देश

पन्ना 24 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 के अन्तर्गत अध्यापक संवर्ग के लोक सेवकों को स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्त किए जाने संबंधी कार्यवाही समय-सीमा में की जाना है। उन्होंने समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संकुल प्राचार्य शा. हाईस्कूल/उमावि. जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि प्रपत्र 1, 2 एवं 3 पर संबंधितों के सेवा अभिलेख के आधार पर जानकारी आयुक्त महोदय द्वारा समय-सारणी जारी किए जाने के पूर्व तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। निर्देशों का समय पर पालन न होने की दशा में संबंधितों को उत्तरदायी मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 309-2560

’’विशेष विद्युत लोक अदालत’’ आज

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में जिला न्यायालय पन्ना तथा तहसील न्यायालय पवई में 25 अगस्त 2018 को ’’विशेष विद्युत लोक अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है।     जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया है कि आयोजित विशेष विद्युत लोक अदालत में बिजली चोरी, अधिक बिजली बिल और बकायादारी से जुडे कानूनी मामलों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। साथ ही लोक अदालत के माध्यम से कम्पनी द्वारा संबल योजना के हितग्राहियों को लाभ प्राप्त होगा। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, बीपीएल कार्डधारी और संनिर्माण कर्मकार कल्याण में पंजीकृत हितग्राही बगैर राशि जमा कराए अपना प्रकरण समाप्त करा सकते हैं।     उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह दिनांक 25 अगस्त 2018 को आयोजित हो रही विशेष विद्युत लोक अदालत में विवाद से संबंधित दस्तावेज लेकर उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराकर योजना का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 310-2561

भण्डारित स्कंध की खुली नीलामी आज से लायसेन्सधारी व्यापारियों को किया जाएगा विक्रय

पन्ना 24 अगस्त 18/प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग एवं प्रबंध संचालक विपणन संघ भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले का शेष स्कंध (चना, मसूर एवं सरसों) जो गोदाम एवं मण्डी परिसर में भण्डारित है, उसे निकटतम मण्डी परिसर में खुली नीलामी द्वारा लाइसेन्सधारी व्यापारियों को विक्रय किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रामकन्या कछावा ने बताया कि इन निर्देशों के परिपालन में जिले की पवई एवं देवेन्द्रनगर मण्डी में 25 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे से नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। यह प्रक्रिया स्कंध का विक्रय होने तक निरंतर दिनांक 28 अगस्त तक निर्धारित समय से सांयकाल तक (अवकाश दिवस छोडकर) जारी रखी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विपणन अधिकारी /मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी केन्द्रीय बैंक/जिला आपूर्ति नियंत्रक पन्ना के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 311-2562

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 17 फरवरी 2018 को सुबह शिवम पिता भागचन्द्र पाल उम्र 04 वर्ष निवासी सारंगपुर की सांरगधर मंदिर चैपडा के पानी में डूब जाने से उसकी मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पन्ना जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतक के निकटतम वैध वारिस पिता भागचन्द्र पाल निवासी सारंगपुर तहसील व जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 312-2563

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 निर्वाचन कार्य के लिए श्री यादव को भारमुक्त करने के निर्देश

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि जिला निर्वाचन कार्यालय में जिन विभागों के कर्मचारी संलग्न किए गए हैं उन सभी के पास विभागीय कार्य भी है जिससे निर्वाचन कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्रनगर को निर्देश दिए हैं कि विभाग के अन्य कर्मचारियों को डाटा एन्ट्री आॅपरेटर नरेन्द्र यादव के द्वारा किए जा रहे कार्य के दायित्व सौंपकर इस कार्यालय के लिए मुक्त करें। उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी सूचित किया गया था कि लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में प्रदत्त शक्तियों के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी को किसी भी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, वाहन, मशीनरी, उपकरण, लेने का अधिकार प्रदत्त है जिसका उपयोग इस कार्यालय द्वारा किया जा रहा हैं।     उन्होंने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्य में बाधक न बनें तथा निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में अपना स्वयं का सहयोग प्रदान करंे। आप बिना किसी टीका टिप्पणी और पत्राचार के श्री यादव को इस कार्यालय के लिए तुरंत मुक्त कर देंगे। समाचार क्रमांक 313-2564

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 निर्वाचन संबंधी बैठकों में उपस्थित रहने के निर्देश

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हए कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रत्येक टी.एल. बैठक में निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की जाती है। उन्होंने उप संचालक राष्ट्रीय उद्यान पन्ना एवं वन मण्डलाधिकारी दक्षिण/उत्तर वनमंडल पन्ना से कहा है कि निर्वाचन की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक टी.एल. बैठक में उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 314-2565

आज लोक अदालत में बिजली चोरी के प्रकरण होंगे समाप्त

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ने बताया है कि जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में जिला न्यायालय पन्ना तथा तहसील न्यायालय पवई में 25 अगस्त 2018 को ’’विशेष विद्युत लोक अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिजली चोरी के प्रकरणों को समाप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।     उन्होंने पन्ना जिले के अन्तर्गत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि म0प्र0 शासन के निर्णय अनुसार विद्युत के विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण माननीय न्यायालय में दर्ज है अथवा प्रकरण माननीय न्यायालय में दर्ज करने की प्रक्रिया में है उन सभी प्रकरणों को शर्तो पर न्यायालय से वापिस किया जाना है एवं अन्य जो प्रक्रिया में है उसे समाप्त किया जाना है। उन्होंने कहा है कि घरेलू प्रकरण में आपका नाम असंगठित श्रमिक की श्रेणी में दर्ज हो अथवा कर्मकार एवं संनिर्माण कल्याण मण्डल में दर्ज हो। समस्त कृषकों के पम्प/ट्यूबबेल/थे्रसर आदि के दर्ज प्रकरण। संबंधित जानकारी एवं दस्तावेजों के साथ आयोजित लोक अदालत 25 अगस्त 2018 को विशेष विद्युत न्यायालय पन्ना एवं पवई ...

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिला जेल पन्ना में विशेष मुलाकात हेतु निर्देश

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/उप अधीक्षक जिला जेल पन्ना ने बताया है कि शासकीय अवकाश होने पर भ 26 अगस्त 2018 के दिन जिला जेल पन्ना में परिरूद्ध पुरूष बंदियों की मुलाकात उनके परिवार के महिला सदस्यों से कराई जाएगी। उन्होंने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।     उन्होंने बताया कि पुरूष बंदियों से मुलाकात हेतु केवल उनके परिवार की महिला सदस्यों व 06 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को ही जेल गेट के अन्दर प्रवेश दिया जाएगा। महिला बंदिनियों के भाईयों को दोपहर 01 बजे के बाद का मुलाकात का समय दिया जाता है। एक बंदी से मुलाकात का समय अधिकतम 10 मिनट निर्धारित किया गया है। मुलाकात प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्पादित की जाएगी। बंदियों के परिजन अनिवार्य रूप से अपनी पहचान हेु ड्रायविंग लायसेन्स, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड इत्यादि में से कोई एक लेकर आएं। अपने कीमती सामान पर्स, मोबाइल, इत्यादि अपने परिजन को बाहर देकर ही जेल गेट पर प्रवेश करें। किसी भी सामान के खो जाने पर जेल प्रशासन की कोई जबावदारी नही रहेगी। बने हुए भोजन की अनुमति नही दी जाती है, केवल मौसमी फल व 200 ग्राम मिठाई ही ज...

सहायक अध्यापक को नोटिस सात दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया है कि मंगलदीन प्रजापित निवासी देवरा भापतपुर थाना अजयगढ द्वारा कलेक्टर महोदय को जगप्रसाद कौंदर सहायक अध्यापक शा.प्रा.शा. खैरो जनशिक्षा केन्द्र सब्दुआ संकुल केन्द्र शा.उमावि. बनहरीकलाॅ के विरूद्ध शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। जिसके अनुसार श्री कौंदर के विरूद्ध आरोप बिन्दु क्रमांक 01 से 03 अनुसार आरोपित किए गए हैं। आरोप गंभीर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहे हैं। क्यों न आपके विरूद्ध मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) में निहित प्रावधान के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।     उन्होंने सहायक अध्यापक श्री कौंदर को निर्देश दिए है कि लगाए गए आरोपों के संबंध में अपना प्रतिवाद प्रमाण सहित 07 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। नियत समयावधि में जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी होंगे। समाचार क्रमांक 317-2568

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 10 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम खिरवा निवासी श्री देवेन्द्र सिंह बुन्देला को उपचार के लिए 10 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 318-2569

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 प्रत्येक श्रेणी की चार संस्थाओं को किया जाएगा सम्मानित

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 अन्तर्गत विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राम पंचायत में से प्रत्येक श्रेणी की 4 संस्थाओं को 20 हजार रूपये से पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया जाना है।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि इच्छुक संस्था जनपद स्तर से 10 सितंबर 2018 तक नामांकन फार्म प्राप्त कर सकती हैं। जनपद पंचायत नामांकित संस्थाआंे की स्वच्छता स्थिति का आंकलन कराकर प्रत्येक श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ 5 संस्थाओं का नामांकन 20 सितंबर 2018 तक जिला पंचायत भेजेगी। जनपद स्तर से प्राप्त नामांकन फार्म को जिला स्तर से अनुमोदित कर जिला स्तर से 02 अक्टूबर 2018 को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने हेतु 100 अंक का मापदण्ड रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत शासकीय/अशासकीय भवन की साफ-सफाई एवं पुताई के लिए 20 अंक, ग्राम की नालियों की साफ-सफाई एवं कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़...

एनटीएसई-एनएमएमएसएस की परीक्षा 4 नवंबर 2018 को आवेदन पत्र निःशुल्क भरने की प्रक्रिया 6 अगस्त से प्रारंभ

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि नियंत्रक एनटीएसई राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के अनुसार     उन्होंने सभी हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक से कहा है कि इस परीक्षा के आवेदन संबंधित छात्रांे को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भरवाने हेतु निर्देशित करें। छात्र द्वारा पूर्ण रूप से भरा गया आवेदन पत्र प्रधानाध्यापक द्वारा अग्रेषित कर संकुल प्राचार्य के द्वारा सत्यापित किया जाएगा। आॅनलाईन प्रविष्टि कराए गए आवेदन पत्र की हार्ड कापी संकुल स्तर पर संधारित कराई जाएगी। समाचार क्रमांक 320-2571 एनटीएसई-एनएमएमएसएस की परीक्षा 4 नवंबर 2018 को आयोजित की जानी है। जिसके आवेदन पत्र निःशुल्क भरने की प्रक्रिया डच् व्दसपदम  कियोस्क के माध्यम से दिनांक 6 अगस्त 2018 से प्रारंभ हो चुकी है।

दिया गया वीवीपीएटी मषीन का प्रषिक्षण

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट पन्ना द्वारा 24 अगस्त 2018 को मतदाताओं को जागरूक करने के लिये कार्यालय सहायक संचालक उद्यान के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव हेतु वीवीपेट (वोटर वेरीफाई पेपर एडिट ट्रायल) मषीन का प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही वेलिट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट की जानकारी भी दी गई। जिसमें बताया गया कि वीवीपेट को कन्ट्रोल यूनिट से साथ ही वेलिट यूनिट को वीवीपेट से कनेक्ट किया जाता है, तथा सी (क्लोज) आर (रीजल्ट) एवं सी (क्लीयर) को एक साथ दबाकर मषीन की पूर्व कमांड को रिसेट किया जाता है। वोटिंग के लिये मषीन जब तैयार हो जाती है तो कमांड बटन दबाने के बाद वोटर अपना मनचाहा मतदान कर सकते है। साथ ही वोटर जब अपना वोट करता है तो वह मतदान पर्ची वी.वी.पेट मषीन मंे 7 सैकेन्ड तक देख सकता है। वोटर द्वारा की गई वोटिंग की पर्ची 7 सेकेण्ड के बाद कटकर वीवीपेट मषीन में गिर जाती है।  समाचार क्रमांक 321-2572

शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम 31 अगस्त को

Image
पन्ना 24 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया कि जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन किया गया था। उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार अपरिहार्य कारणों से ’’मिल बाॅंचें मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम की पूर्व निर्धारित तिथि 17 अगस्त 2018 की जगह 31 अगस्त 2018 तय की गयी है। कार्यक्रम दिवस की गतिविधियां 17 अगस्त की ही तरह निर्धारित समय पर की जाएगी। उन्होंने शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं से आशा की है कि ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम 31 अगस्त 2018 की तैयारी उत्सव की भांति अच्छी तरह से करेंगे। समाचार क्रमांक 322-2573

पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री पटवा का दौरा कार्यक्रम

पन्ना 24 अगस्त 18/प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा 24 अगस्त 2018 की रात्रि पन्ना जिला मुख्यालय में आगमन एवं रात्रि विश्राम के बाद शनिवार 25 अगस्त 2018 को प्रातः 9 बजे मडला पहुंचेगे। जहां वह केन नदी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं. अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि विसर्जन में शामिल होंगे। समाचार क्रमांक 323-2574