Posts

Showing posts from July 16, 2018

मिल बांचे मध्य प्रदेश कार्यक्रम 07 अगस्त को

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 अगस्त 2018 को रवीन्द्र नाथ टैगौर की पुण्य तिथि पर जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में ‘‘मिल बांचे कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया जाएगा। जिले की सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विगत वर्ष की भांति वालिंटियर रजिस्टेªशन किया जा रहा है जिसमें जिले के सम्माननीय जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का पंजीयन सुविधा युक्त शालाओं में 25 जुलाई 2018 तक पूर्ण किया जाना है।      इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत शाला विकास एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा हेतु समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम में एक बार उपस्थित होने वाले वालिंटियर द्वारा हिन्दी पाठ्य पुस्तक  अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रुचिकर पुस्तकों में किसी पुस्तक के अंश अथवा पाठ का वाचन किया जाएगा। वाचन के उपरांत कक्षा में उपस्थित बच्चों को रुचिकर प्रश्न...

पर्यटन क्विज के लिये प्रत्येक जिले से एक क्विज मास्टर को प्रशिक्षण

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिये मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 31 जुलाई को सभी 51 जिला मुख्यालय पर स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से पर्यटन क्विज का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता का संचालन प्रत्येक जिले के चयनित शिक्षक द्वारा किया जायेगा। चयनित शिक्षक को क्विज मास्टर के रूप में नामांकित किया जायेगा। इन क्विज मास्टर का प्रशिक्षण 25 जुलाई को सुबह 10 बजे पलाश रेसीडेंसी, टी.टी. नगर, भोपाल में रखा गया है। प्रतियोगिता के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं। समाचार क्रमांक 200-2134

शासकीय विद्यालयों के कक्षा-8 तक के छात्रों को गणवेश वितरण

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/प्रदेश में कक्षा-1 से 8 तक के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को इस वर्ष शिक्षण सत्र में निःशुल्क गणवेश वितरण किया जा रहा है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कलेक्टर्स को जारी निर्देश में कहा गया है कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये इस वर्ष महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से तैयार गणवेश के वितरण का कार्य 33 जिलों में किया जायेगा। शेष जिलों में गणवेश वितरण के लिये शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से कार्यवाही की जायेगी। विद्यार्थियों को गणवेश के लिये उनके खाते में राशि अंतरित की जायेगी। गणवेश वितरण की जानकारी एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज करने के लिये जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं। समाचार क्रमांक 201-2135

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2018 पंजीयन 20 जुलाई तक - क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2018 में कक्षा 9 से 12वीं हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के 03 श्रेष्ठ विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। जिनके चयन का सम्पूर्ण अधिकार विद्यालय प्राचार्य/प्रबंधन का होगा, जिसमें छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 03 होगी (बालक-बालिकाएं मिलाकर कुल 3 ही सदस्य होंगे)। उन्होंने समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी क. मनहर पन्ना, शासकीय माॅडल स्कूल-पन्ना, पवई, अजयगढ़, जवाहर नवोदय/केन्द्रीय विद्यालय/डी.ए.व्ही. मझगवां से कहा है कि अपने विद्यालय की टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित कराएं। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 जुलाई शाम 5.30 बजे तक एवं क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी। क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु समस्त प्रतिभागियों को मार्गदर्शी शिक्षक सहित 31 जुलाई को प्रातः 9 बजे प्रतियोगिता स्थल शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना (छत्रसाल पार्क के पास) में उपस्थित होना अनिवार्य है।     उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय चरण मे...

कलेक्टर ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक सभी वार्डो में कीटनाशक का छिडकाव अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप निर्धारित समय के अन्दर आवेदक को वांछित सहायता उपलब्ध कराना ही सीएम हेल्पलाईन का मुख्य उद्देश्य है। अधिकारी इन प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए एल-1 स्तर पर ही शत प्रतिशत संतुष्टि के साथ निराकरण कराएं। कोई भी शिकायत बिना जबाव के अगले स्तर पर नही पहुंचनी चाहिए।     कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा अधिक रहता है। सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सभी वार्डो में कीटनाशक का छिडकाव अनिवार्य रूप से कराएं तथा जिला प्रशासन को रिपोर्ट करें। मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के साथ-साथ सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई के समुचित इंतजाम करें। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर स्वरोजगार योजनाओं का हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस संबंध में उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्...

जिले में अब तक 167.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 167.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 159.4 मि.मी., गुनौर में 111.2 मि.मी., पवई में 162.3 मि.मी., शाहनगर में 157.2 मि.मी. तथा अजयगढ में 245.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 338.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 370.4 मि.मी., गुनौर में 297.9 मि.मी., पवई में 313 मि.मी. तथा शाहनगर में 433 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 276.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 16 जून को जिले की औसत वर्षा 5.0 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में 24.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 191-2125

विधानसभावार/तहसीलवार नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आज

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा 2018 ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का जागरूकता वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिए गए थे। प्राप्त निर्देशानुसार विधानसभावार/तहसीलवार नोडल अधिकारियों एवं प्रचार वैन के साथ जाने हेतु दायित्व सौंपे गए है। इस संबंध में 17 जुलाई 2018 को दोपहर 2 बजे से शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कला संकाय बस स्टैण्ड के पास पन्ना में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।     उन्होंने बताया कि डाॅ. एच.एस. शर्मा प्राध्यापक एवं जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. आर.एम. दत्ता सहायक प्राध्यापक, डाॅ. जे.के. वर्मा सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल महा. पन्ना तथा डाॅ. पी.के. सहायक प्राध्यापक शा. महाविद्यालय पवई प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 192-2126

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन अनुसार रामकेश पिता रावेन्द्र कुशवाहा उम्र 5 वर्ष निवासी मझगवां सरकार तहसील अमानगंज जो रिश्तेदारी में मामा के यहां ग्राम बरतला गयी थी, की बरतला स्थित लेट्रिंग टैंक के पानी में डूबने स मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पवई जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया।     अनुविभागहीय अधिकारी राजस्व पवई ने तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतिका रामकेश के निकटतम वैध वारिस उसके पिता रावेन्द्र कुमार निवासी ग्राम मझगंवा सरकार तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहाया राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार सिमरिया/पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 193-2127

भुगतान के संबंध में आपत्ति 25 जुलाई तक प्रस्तुत करें

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के अनुसार लोक सभा निर्वाचन 2014 के दौरान ओम स्टूडियो गुनौर द्वारा की गयी वीडियोग्राफी का देयक क्र. 10/09.10.2014 के अनुसार 14 लाख 12 हजार 215 रूपये का देयक भुगतान हेतु प्रस्तुत किया गया था। जिसकी प्री-आडिट संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा सागर से कराया गया। उनके द्वारा प्रस्तावित राशि 8 लाख 62 हजार 715 रूपये भुगतान हेतु स्वीकृत योग्य पायी गयी है।     उन्होंने बताया कि भुगतान के पूर्व जो वीडियोग्राफी का कार्य कराया गया एवं सामग्री प्राप्त की गयी उसके लिए जारी की गयी निविदा एवं निविदा के बाद जो कार्य आदेश दिए गए जिसका तुलनात्मक पत्रक तैयार किया गया एवं स्टाक रजिस्टर में दर्ज किया गया जिसका प्रमाण पत्र देयक में अंकित है। उन्होंने कहा है कि संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा की प्री आडिट रिपोर्ट एवं प्रस्ताव की प्रतियां कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गयी है। यदि किसी भी व्यक्ति/संस्था को इस भुगतान के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वह कार्यालयीन समय में द...

स्वच्छ भारत समर इंटरषिप के अन्र्तगत बच्चों के साथ हाथ धुलाई कार्यक्रम

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा पन्ना ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय गा्रम मनकी में छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया। जिसमें स्वच्छता के संबधं में जानकरी दी गई। छात्र-छात्राओं को यह संदेष दिया गया कि षौच करने के बाद अपने हाथ साबुन तथा डिटोल से अच्छी तरह से धोना चाहिए तथा खाना खाने के पहले हाथ धोना चाहिए। यह संदेष सभी छात्र-छात्राओं को दिया गया। सहायक प्राधायपक सतानंद पाठक एंव प्रधानाध्यापक जगदीष पटेल, सरपंच नत्थू साहू ने अपने उदबोधन में छात्र-छात्राओं को पंचायत स्तर की योजनाओं जैसे पीएम आवास, उज्जवला योजना, इन्दा्र जलधारा योजना, भारत तीर्थ दर्षन योजना, वृद्धा पेंषन योजना, षौचालय आदि पर जानकारी दी गई। रामकिषोर पटेल ने युनीसेफ द्वारा निर्धारित 7 प्रकार के हाथ धुलाई विधिवत करके बताया। छात्र-छात्राओं व ग्रामीणजनांे से आव्हान किया कि विभिन्न प्रकार के रोग हाथों के माध्यम से भोजन से षरीर में विक्टेरिया से फैलते है जिससे विभिन्न बीमारी को आमंत्रण देते है। इसलिए आज से सभी उपस्थितजन समुदाय संकल्प लें कि नियमित हाथ धुलाई करेंगे व रोगों से मुक्त रहेंगे।...

संकुल प्राचार्य श्रीमती दुबे को मिला नोटिस

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/अपर संचालक शिक्षा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि सहायक शिक्षक शा.प्रा. शाला बलगहा संकुल बा. अमानगंज प्रमोद कुमार खरे द्वारा संकुल प्राचार्य शा. बालक उमावि अमानगंज श्रीमती किरण दुबे पर निम्न कार्य पूर्ण ना किए जाने के आरोप अधिरोपित किए गए हैं। जिसमें श्रीमती किरण दुबे द्वारा संबंधित जीपीएफ पासबुक अद्यतन नही कराई गयी है। जुलाई 2007 से डीए का एरियर्स नही भरा गया है। साॅतवे वेतनमान का 21 माहों के एरियर्स भुगतान के संबंध में अब तक कोई कार्यवाही नही की गयी। शासन के आदेशानुसार ग्रीष्मावकाश में शासकीय कार्य किया जिसके अर्जित अवकाश आपके द्वारा दर्ज नही किए जा रहे हैं। इनके अलावा अन्य लापरवाहियां बरती गयी हैं।     उन्होंने बताया कि श्रीमती दुबे का यह कृत्य घोर लापरवाही एवं पदीय दायित्वों के प्रतिकूल है, जो म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में निहित प्रावधानों के विपरीत होकर गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। उन्होंने श्रीमती दुबे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जबाव 7 दिवस में प्रमाण सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नियत समयावधि में आ...

निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित निर्माण कार्य समयावधि के अंदर और गुणवत्ता पूर्ण कराएं-विधायक श्री बागरी सीसी जारी होने के बाद ही कार्यो को पूर्ण माना जाएगा, पूर्ण कार्याे की सीसी फोटोग्राफ के साथ शीघ्र प्रस्तुत करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/सभी निर्माण विभाग निर्माण कार्याे के लिये दी गई किष्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र विस्तृत जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ फोटोग्राफ भी प्रस्तुत करें, तभी निर्माण कार्य पूर्ण माना जाएगा। सभी पूर्ण हो चुके कार्याे की सीसी फोटोग्राफ के साथ एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत की जाएं। यह निर्देष कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये। यह बैठक विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी द्वारा विधानसभा गुनौर अंतर्गत वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्याे के पूर्ण/अपूर्ण की समीक्षा के लिये आयोजित की गई थी।      बैठक के प्रारंभ में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी द्वारा निर्माण एजेंन्सीवार  वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक के विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यो की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। विधायक श्री बागरी द्वारा फील्ड भ्रमण के दौरान निर्माण कार्याे में मिली कमियों से जिला प्रषासन को अवगत कराया गया। उन्हांेने कहा कि मुख्...

बेसहारा बच्चों का सहारा बनी फाॅस्टर केयर योजना

Image
पन्ना 16 जुलाई 18/बनेहरीकला अजयगढ़ के अरविंद एवं दिनेश बसोर, टांई गुनौर की मानसी एवं शिवांशी राजपूत तथा सुमित एवं राधा विश्वकर्मा जैसे जिले के कई बेसहारा बच्चों को अब सहारा मिल गया है। यह सहारा उन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही फाॅस्टर केयर योजना के अन्तर्गत प्रदाय की जा रही है आर्थिक सहायता से मिला है।      महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत चलाई जा रही फाॅस्टर केयर योजना की नवीन गाईड लाईन के अनुसार ऐसे अनाथ, बेसहारा एवं जरूरतमंद बच्चे जिनके माता-पिता नही हैं, उन्हंे योजना के तहत प्रति माह 2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह आर्थिक सहायता ऐसे बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए उनके बैंक खाते में प्रदाय की जाती है। इतना ही नही आर्थिक संबल देने के साथ-साथ योजना में संरक्षक रखने का प्रावधान भी किया गया है। इन बच्चों को अस्थाई रूप से ऐसे संरक्षक अथवा पोषक परिवार में रखा जाता है जो आर्थिक रूप से सक्षम हो तथा इन अनाथ, बेसहारा एवं जरूरतमंद बच्चों को अपने पास रखना चाहता हो। यह बच्चों का सगा संबंधी नही होना चाहिए।     यह कल्याणका...

पीएचसी बंद पाये जाने पर स्टाफ नर्स को नोटिस अनुपस्थित पाये जाने पर किया अवैतनिक

Image
पन्ना 15 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देषानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा गत दिवस प्रातः 11 बजे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पन्ना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी बंद पाया गया तथा संविदा स्टाफ नर्स श्रीमति रेखा सेन बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गई। साथ ही पिछले कई दिनों से लगातार  अरबन पीएचसी समय पर नहीं खुलने और पदस्थ स्टाफ के उपस्थित नहीं रहने की जानकारी भी प्रकाष में आ रही है।         इस प्रकार संविदा स्टाफ नर्स अरबन पीएचसी श्रीमति रेखा सेन द्वारा अपने कार्याें में रूचि न लेते हुए पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किये जाने के आरोप में उन्हें 24 घण्टे के अंदर अपना प्रतिउत्तर देने हेतु डाॅ. तिवारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। निर्धारित समयावधि में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर नहीं दिये जाने अथवा प्रतिउत्तर समाधान कारक न पाये जाने पर नियोक्ता अधिकारी द्वारा संविदा सेवा नियम 2017 कण्डिका 15 के पैरा (1) में उल्लेखित सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत अनुबंध समाप्त करने की ...

फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨

Image
पन्ना 15 जुलाई 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला कलेक्टर क¨ पत्र भेजकर व¨टर लिस्ट के प्रारूप के प्रकाशन के पहले की गतिविधिय¨ं की जानकारी दी है। फ¨ट¨युक्त व¨टर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨ना है।समस्त जिल¨ं में बीएलअ¨ं के ड¨र-टू-ड¨र सर्वे के बाद वेण्डर द्वारा फार्म की डाटा एन्ट्री का कार्य किया जा चुका है। एक जुलाई से चार जुलाई तक मतदान केन्द्र¨ं के युक्तियुक्तकरण संबंधी प्रस्ताव तैयार कर लिए गये है। अनुम¨दित मतदान केन्द्र¨ं का ई.आर.एम.ए. में युक्तियुक्तकरण, कंट्र¨ल टेबल अपडेशन अ©र निर्वाचक¨ं के स्थानातरण संबंधी कार्य 21 जुलाई तक पूरा ह¨ जायेगा। फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली का इन्ट्रीगेशन (एकीकरण) 23 जुलाई क¨ ह¨गा। व¨टर लिस्ट का मुद्रण एवं 11 सैट तैयार करने का कार्य 30 जुलाई तक एवं प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨गा। समाचार क्रमांक 183-2117

रचनात्मक पहल से सफलता का सृजनः सेवा के सधे हाथ, कार्य कर रहे साथ-साथ

Image
पन्ना 15 जुलाई 18/विंध्य की सुरम्य वनस्थली में स्थित जिला पन्ना के ग्रामीण अंचल पुराना पन्ना क्षेत्र में स्थित शासकीय माध्यमिक षाला में अध्ययनरत् दिव्यांग बच्चों ने प्रगति पथ पर अग्रसर हो षाला को नई पहचान दी है। ये वे दिव्यांग हैं जो मध्यप्रदेष सरकार की षिक्षा के लोक व्यापीकरण योजना से सीधे लाभान्वित होकर सरकार की बहुमुखी षिक्षा नीति की सफलता की कहानी को दृष्टिपटल पर अंकित कर रहे हैं और आत्मविष्वास के साथ समाज की मुख्यधारा से जुड़कर प्रगति पथ पर अग्रसर हैं। ष्षासकीय माध्यमिक षाला पुराना पन्नासमावेषी षिक्षा में एक आदर्ष पाठषाला के रूप में सुस्थापित हो गई है। इस षाला में बच्चों की नियमित उपस्थिति है। षिक्षा मंदिर में बच्चे उमंग- उत्साह से पढ़ने आते हैं। बच्चे समूह में बैठकर पढ़ते हैं और सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि यह है कि सामान्य और दिव्यांग विद्यार्थी एक साथ मिल-जुल कर लिखना पढ़ना सीख रहे हैं और यही दृष्य प्रदेष सरकार की ”समानता के लिये षिक्षा“ के स्वरूप का आभास कराता है।  समय-समय पर षासन की षिक्षा नीति में आवष्यकतानुसार गुणात्मक सुधार होता गया । सन् 2005 में सर्व षिक्षा अभियान योजना ...

पेट्रोलियम एवं केरोसिन लायसेंस नवीनीकरण के लिए करें ऑनलाईन आवेदन

Image
पन्ना 15 जुलाई 18/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सेवा पेट्रोलियम एवं केरोसिन लायसेंस रिन्यूवल की अनुमति प्रदान की जाती है। नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एनआईसी के द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल सर्विस प्लस के माध्यम से एक जुलाई से यह सेवा ऑनलाईन की गई है, जिसमें आम नागरिक घर बैठे या समीप के कामन सर्विस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। आम नागरिक ीजजचरूध्ध्ेमतअपबमवदसपदम.हवअ.पद वेबसाइट पर जाकर स्वयं को पंजीकृत कर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। प्रारंभ में इस सेवा को ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों मोड पर प्रारंभ किया गया है। समाचार क्रमांक 185-2119

सीएमएचओ द्वारा पीएचसी हरदुआ खमरिया एवं रैपुरा का किया गया निरीक्षण

Image
पन्ना 14 जुलाई 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा 13 जुलाई 2018 को कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार पवई एवं शाहनगर ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसके तहत पवई ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदुआ खमरिया में अपनी उपस्थिति देते हुए स्वास्थ्य केन्द्र के ओप   ीडी, लेबर रूम, वार्ड, निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र मंे पदस्थ स्टाफ नर्स सोना अहिरवार, ए.एन.एम लक्ष्मी राजपूत एवं सफाईकर्मी उपस्थित पाये गये। डाॅ. तिवारी द्वारा उपस्थित स्टाफ के साथ बैठक कर स्वास्थ्य केन्द्र के सुचारू संचालन में आने वाली कठिनाईयों को संज्ञान में लिया स्टाफ नर्स सोना अहिरवार से स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक उपकरण, औषधि एवं एन्टी रैबीज एवं एन्टी स्नेक इंजेक्शन की उपलब्धता की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। आवश्यक सामग्री एवं उपकरण हेतु अपने समक्ष सूची तैयार कर जिला स्तर से नर्सिंग मेन्टर की टीम को भेजकर त्वरित उपलब्धता एवं व्यवस्था के निर्देश दिये, एवं स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण हेतु आई हुई महिला हितग्...

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा एसीएबीसी प्रषिक्षण हेतु कृषि विषय के युवाओं से आवेदन 23 जुलाई तक

पन्ना 14 जुलाई 18/केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री-बिजनेस सेन्टर स्थापनार्थ प्रषिक्षण के चतुर्थ बैच का आयोजन नोडल प्रषिक्षण संस्थान उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेष (सेडमैप) में दिनांक 01 अगस्त 2018 से किया जा रहा है। प्रषिक्षण में हितग्राहियों का चयन दिनांक 26 जुलाई को साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। कृषि विषय में इंटरमीडियेट/कृषि स्नातक/कृषि स्नातकोत्तर युवा जो कृषि संबंधित व्यवसाय स्थापनार्थ रूचि रखते हों प्रषिक्षण हेतु अंतिम तिथि दिनांक 23 जुलाई से पूर्व आवेदन कर सकते हैं। दो माह के रहवासीय प्रषिक्षण पष्चात एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस सेन्टर, डेयरी, बकरी पालन, पोल्ट्री, पाॅलीहाउस, कस्टम हायरिंग आदि हेतु नाबार्ड पुनर्वित्तपोषण पर बैंकों के माध्यम से 20 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा है। जिस पर  अजा/अजजा/महिला वर्ग को 44 प्रतिषत एवं अन्य को 36 प्रतिषत अनुदान का प्रावधान है। अन्य किसी भी जानकारी हेतु 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल अथवा श्री षरद मिश्रा नोडल अध...

जिले में अब तक 150.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 14 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 150.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 159.4 मि.मी., गुनौर में 111.2 मि.मी., पवई में 134.5 मि.मी., शाहनगर में 143.5 मि.मी. तथा अजयगढ में 203.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 334.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 370.4 मि.मी., गुनौर में 296.9 मि.मी., पवई में 308 मि.मी. तथा शाहनगर में 420.8 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 274 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 14 जून को जिले की औसत वर्षा 8.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र गुनौर में 5.0 मि.मी., पवई में 3.0 मि.मी., शाहनगर में 15.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ मंे 18.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 175-2109

बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 विभिन्न धाराओं में दण्ड एवं जुर्मान का प्रावधान

पन्ना 14 जुलाई 18/न्यायालय बाल कल्याण समिति जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75 में बालक के प्रति क्रूरता के लिए धारा 79 मंे किशोर बालक कर्मचारी के शोषण के लिए धारा 82 में नियोजित किसी संस्था में बालक को शारीरिक दण्ड देता है तो किशोर न्याय (बालकांे की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के अनुसार विभिन्न धाराओं में दण्ड एवं जुर्माने का प्रावधान किया गया है। बाल कल्याण समिति ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 30 की उपधारा 2 के अधीन बालकों की सुरक्षा और भलाई से संबंधित एवं उनको प्रभावित करने वाले मुद्दों की जांच किया जाना सुनिश्चित किया है।  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 30 के अन्तर्गत कंडिका 3 के अन्तर्गत जांच हेतु बाल कल्याण अधिकारियों अथवा/और, परिवीक्षा अधिकारी अथवा /और, बाल संरक्षण अधिकारी (टीम) अथवा और गैर सरकारी संगठनों को सामाजिक अन्वेषण करने और समिति के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए जाने का निर्णय लिया है। अधिनियम की धारा...

मृतक के वैध वारिस को 4 हजार रूपये की अन्त्योष्टि सहायता स्वीकृत

Image
पन्ना 14 जुलाई 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि आवेदक श्री कृष्ण मुरारी शर्मा निवासी ग्राम द्वारी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि मेरे पिता श्री घनश्याम शर्मा निवासी ग्राम द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मृत्यु 26 मार्च 2018 को गयी है। जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मिलने वाली सहायता राशि (अन्त्येष्ठी राशि) दिलाए जाने का निवेदन किया गया है।  उन्होंने मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के निहित प्रावधानों के तहत श्री घनश्याम शर्मा निवाासी ग्राम द्वारी का स्वर्गवास 23 जून 2018 को हो जाने के कारण उनके वैध वारसान को 4 हजार रूपये की अन्त्योष्टि सहायता स्वीकृत की जाकर तहसीलदार अमानगंज को स्वीकृत राशि पुनराबंटित करने हुए राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने तहसीलदार अमानगंज को निर्देशित किया है कि त्वरित स्वीकृत राशि आहरित कर स्व. श्री घनश्याम शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी निवासी ग्राम द्वारी तहसील अमानगंज जिला पन्ना के वैध वारसान को भुगतान करें।  समाचार क्रमांक 177-2111

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 14 जुलाई 18/राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2017-18 हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली द्वारा पुनरीक्षित आवेदन प्रक्रिया निर्देशित की गई थी। जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित की गयी है।            जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को नवीन आवेदन केन्द्र शासन के पोर्टल ूूूण्उीतकण्हवअण्पद पर संशोधित अंतिम तिथि 15 जुलाई तक ऑनलाइन प्रविष्टियां करनी होगी। अधिक जानकारी व आवेदन करने संबंधी सलाह के लिए जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 178-2112

पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत गैस कनेक्शन प्रदाय करने के निर्देश

Image
पन्ना 14 जुलाई 18/आयुक्त महोदय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि अन्त्योदय अन्य योजना, एससीएसटी एवं पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों को विस्तारित उज्जवला योजना अन्तर्गत शत प्रतिशत गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाएं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी पात्र हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि अन्त्योदय अन्य योजना, एससीएसटी एवं पीएम आवास तथा परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति, एससीएसटी परिवार की महिला का जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक खाता नम्बर की छायाप्रति एवं समग्र परिवार आईडी लेकर निकटतम गैस एजेन्सी में आवेदन जमा कर गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।   उन्होंने पात्र हितग्राहियों से कहा है कि पीओएस मशीन से आधार सिडिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमें से शेष बचे हितग्राही जिनका समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी में आधार नम्बर दर्ज नही है तथा जिन हितग्राहियों के गलत आधार नम्बर दर्ज हैं वह अपने आधार नम्बर का संशोधन अनिवार्य रूप से समग्र आईडी में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के पास जाकर पीओएस मशीन में दर्ज कराएं। जिन हितग...

लेखा प्रशिक्षण शाला सागर में एक अगस्त से प्रारंभ

Image
पन्ना 14 जुलाई 18/कार्यालय प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला सागर से प्राप्त जानकारी के अनुसार लेखा प्रशिक्षण शाला सागर का 95वां नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र दिनांक 01 अगस्त 2018 से प्रारंभ हो रहा है। प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला सागर ने सागर संभाग के समस्त कार्यालय प्रमुखों को सूचित किया है कि वे नियमित लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर भरवाकर दिनांक 20 जुलाई 2018 तक लेखा प्रशिक्षण शाला सागर में भिजवाएं।  समाचार क्रमांक 180-2114

नेशनल लोक अदालत सफलतापूर्वक आयोजित

Image
पन्ना 14 जुलाई 18/राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पन्ना जिले में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में एडीआर सभागृह में माॅ सरस्वती एवं महात्मा गाॅधी के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प-माला अर्पण कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री जे.के. राव, विशेष न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्रा, अपर जिला न्यायाधीश श्री अनुराग द्विवेदी, प्रशिक्षु अपर जिला न्यायाधीश श्री संजीव सिंघल, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री आमोद आर्य, मुख्य न्यायाधीश वर्ग-1 श्री मनोज तिवारी, मुख्य न्यायाधीश वर्ग-2 श्री रवि कुमार बौरासी एवं अन्य न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, सुलहकर्ता सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पक्षकारगणों, न्यायालयीन एवं प्राधिकरण के स्टाॅफ की उपस्थिती रही...