Posts

Showing posts from September 14, 2018

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि श्री धर्मेन्द निवासी मौकछ तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री धर्मेन्द के उपचार के लिए भोपाल फैक्चर होस्पिटल ई-3/28-ए एरिया काॅलोनी भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 188-2876

एमसीएमसी तथा मीडिया सेल के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आज भोपाल में

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि 15 सितंबर 2018 को प्रातः 9.30 बजे आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में एमसीएमसी तथा मीडिया सेल के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 15 सितंबर 2018 को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 189-2877

अध्यापक संवर्ग आॅनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश जनजाति एवं अनुसूचित-जाति शैक्षणिक संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम-2018 के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग की जनजातीय कार्य विभाग में नियुक्ति के संबंध में निर्देश प्रसारित किये गये हैं। जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति की प्रक्रिया में आॅनलाइन शिक्षक प्र¨फाइल पंजीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। अभी तक अध्यापक संवर्ग के लगभग 25 हजार 735 शिक्षक¨ं द्वारा पंजीकरण की कार्यवाही की गई है। शेष अध्यापक संवर्ग क¨ समझाइश दी गई है कि वह 15 सितम्बर तक अपना प्र¨फाइल पंजीकरण करवायें। समाचार क्रमांक 190-2878

अध्यापक/सहायक शिक्षक की वेतन आहरण पर लगाई रोक

पन्ना 14 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा दिनांक 7 सितंबर 2018 को शा.मा. शाला एवं प्रा. खण्ड मकरी कुठार जिला पन्ना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि संस्था में पदस्थ श्री उपेन्द्र पटेल अध्यापक, श्री शिवसहाय कुशवाहा सहायक शिक्षक एवं श्री देशराज शर्मा सहायक शिक्षक शैक्षणिक कार्य के प्रति पूर्णतः उदासीन हैं। संबंधित शिक्षक छात्रों की दक्षता एवं उपस्थिति बढाने में सफलता प्राप्त कर संबंधित संकुल प्राचार्य इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही कर देते है तब तक संबंधितों की वेतन आहरण पर रोक लगाई गयी है। उन्होंने संबंधित संकुल प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराएं। समाचार क्रमांक 191-2879

जनशिक्षक श्री सिंह को मिला नोटिस

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 7 सितंबर 2018 को जनशिक्षा केन्द्र टिकरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री दिलीप सिंह जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र टिकरिया संकुल टिकरिया जिला पन्ना बगैर किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। श्री सिंह का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने जनशिक्षक श्री सिंह को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने जनशिक्षक श्री दिलीप सिंह को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर प्रमाण सहित इस कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने जाएंगे। समाचार क्रमांक 192-2880

नियोजन संबंधी समस्त दस्तावेज गुरूजी जमा करें 18 सितंबर तक

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने कहा है कि ऐसे गुरूजी जो वर्तमान में कार्यरत है, का नियोजन संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 में किन्ही कारणवश नही हो सका है अपनी नियुक्ति संबंधी समस्त दस्तावेजों की एक स्व-प्रमाणित प्रति 18 सितंबर तक अनिवार्यतः जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में जमा करें।     उन्होंने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि अपने खण्ड अन्तर्गत कार्यरत ऐसे गुरूजियों को अपने स्तर से भी सूचित करें, जिससे कोई भी गुरूजी दस्तावेज जमा करने से वंचित न रह पाए। उन्होंने संबंधित गुरूजियों से कहा है कि स्व-प्रमाणित प्रति के साथ मूल अभिलेख लेकर आना अनिवार्य है। समाचार क्रमांक 193-2881

सेक्टर अधिकारियों की बैठक आज

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत समस्त सेक्टर अधिकारी (नियमित एवं रिजर्व) नियुक्त किए गए हैं। नियुक्ति आदेश में दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने-अपने सेक्टर का भ्रमण कर 15 सितंबर 2018 तक प्रथम प्रतिवेदन प्रस्तुत करना है। उन्होंने समस्त सेक्टर अधिकारियों की 15 सितंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी है। समस्त सेक्टर अधिकारी बैठक में आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित रहने की अपेक्षा की गयी है। समाचार क्रमांक 194-2882

स्वीप गतिविधियों की समीक्षा बैठक 16 सितंबर को

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत स्वीप गतिविधियों की समीक्षा के लिए 16 सितंबर 2018 को दोपहर 12 बजे से डाईट पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने समस्त प्राचार्य हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी, समस्त प्राचार्य मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय जिला पन्ना को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक कक्षा के वर्ग/सेक्शन हेतु एक समन्वयक नियुक्त करने की सूची। सभी कक्षाओं के छात्र निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य होंगे जिसकी सूची। प्रत्येक विद्यालय में चुनावी साक्षरता क्लब के गठन की सूची एवं अभी तक की गयी गतिविधियों का विवरण। प्रत्येक छात्र को उपलब्ध कराए गए संकल्प पत्र व अपने अभिभावकों (माता एवं पिता से पृथक-पृथक) से हस्ताक्षर कर शाला में जमा कराए गए संकल्प पत्रों की सूची। शाला में आयोजित कराए गए क्विज की दिनांकवार जानकारी। मतदाता जागरूकता के संबंध में आयोजित की गयी रैली की दिनांकवार एवं उपस्थिति संख्यावार जानकारी साथ में लावें। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेशित। समाचार क...

निजी हीरा खदान क्षेत्र सरकोहा में श्री शर्मा को मिला हीरा

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/हीरा अधिकारी पन्ना ने बताया है कि 14 सितंबर 2018 को निजी हीरा खदान क्षेत्र सरकोहा में अस्थाई अनुज्ञापत्र श्री प्रकाश कुमार शर्मा पिता श्री बुद्धूलाल शर्मा निवासी जनकपुर जिला पन्ना को हीरा थान 01 वजन 12.58 कैरेट का प्राप्त हुआ है जो चेहरा उज्जवल किस्म रूख का है। समाचार क्रमांक 196-2884

मास्टर ट्रेनर्स की बैठक आज

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि मास्टर ट्रेनर्स की बैठक 15 सितंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से आयोजित की गयी है। यह बैठक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में आयोजित होगी। बैठक में समस्त मास्टर ट्रेनरों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 197-2885

कम मतदान एवं अधिक जेण्डर गेप वाले मतदान केन्द्रों स्वास्थ्य शिविर

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कम मतदान प्रतिशत एवं अधिक जेण्डर गेप वाले मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं। शिविर आयोजन के लिए विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी से समन्वय स्थापित कर मतदान केन्द्रों पर महिलाओं एवं वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराए जाएंगे। समाचार क्रमांक 198-2886

मतदान केन्द्र क्षेत्रों में महिला सखी नियुक्त करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि जेण्डर गेप वाले मतदान केन्द्रों में स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के लिए महिला सखी नियुक्त की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन मतदान केन्द्रों में जेण्डर गेप है उन केन्द्रांे पर महिलाओं संबंधी गतिविधियां जैसे रंगोली, समूह गान, व्यंजन प्रतियोगिता, कैण्डल मार्च आदि का आयोजन कराए जाएं। महिला सखी द्वारा गर्भवती एवं 80 वर्ष से अधिक असमर्थ बुजुर्ग महिलाओं की पहचान कर मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान किया जाए। इस संबंध में विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी से समन्वय स्थापित कर गतिविधियों का संचालन कराया जाए। समाचार क्रमांक 199-2887

स्वीप गतिविधियों को गंभीरतापूर्वक करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा स्वीप गतिविधियों से संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 प्रतिशत वोटर टर्नआउट एवं मतदान केन्द्र पर जेण्डर गेप 3.5 प्रतिशत तक करना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए व्यक्तिगत सम्पर्क कर मतदाता को मतदान के लिए आमंत्रित किया जाए। स्वीप गतिविधियों के आयोजन एवं रिर्पोटिंग हेतु विधानसभा स्तर पर स्वीप कोर कमेटी, तहसील स्तर पर तहसीलदार, नगरीय क्षेत्रों मंे संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस संबंध में बूथवार गतिविधियों का आयोजन कर प्रत्येक सोमवार को समयसीमा बैठक में अध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी स्वीप कोर कमेटी विधानसभावार पावर प्रजेन्टेशन देंगे। आयोजित गतिविधियों की जानकारी गूगल ड्राइव पर उपलब्ध कराए गए प्रपत्रों पर भी भरने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 200-2888

निर्वाचन व्यय निगरानी संबंधी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण 17 सितंबर को

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा जिले में निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए जिला स्तर पर दो अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया है। इसमें कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता एवं संभागीय लेखा अधिकारी लोक निर्माण विभाग पन्ना श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह को शामिल किया गया है। दोनों अधिकारियों को 17 सितंबर 2018 को प्रातः 9.30 बजे से आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 201-2889

मीडिया कार्यशाला 17 सितंबर को

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना ने बताया है कि राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन 17 सितंबर 2018 को अपरांह 3 बजे से कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पन्ना में किया गया है। उन्होंने सभी पत्रकार एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से मीडिया कार्यशाला में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 202-2890

प्रत्येक शाला/काॅलेज में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन व जागरूकता गतिविधियाॅं आयोजित कराने के निर्देश

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने प्राचार्य छत्रसाल शा. स्नात. महाविद्यालय पन्ना एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक स्कूल/ काॅलेज (शासकीय/अशासकीय) में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन कर निर्वाचन साक्षरता की गतिविधियां आयोजित करावें। निर्वाचन साक्षरता क्लब समस्त शालाओं (जहाॅं कक्षा 9वीं एवं ऊपर की कक्षाएं लगती हैं) व काॅलेजों मंे किया जाना है।     उन्होंने कहा है कि प्रत्येक शाला/काॅलेज पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें जिसे निर्वाचन कार्य की पूर्ण जानकारी हो। प्रत्येक कक्षा के वर्ग/सेक्शन हेतु एक समन्वय नियुक्त करें। सभी कक्षाओं के छात्र निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य होंगे। नोडल अधिकारी एवं समन्वयक का प्रशिक्षण आयोजित करें। निर्वाचन साक्षरता क्लब की गतिविधियां आयोजित करें। प्रत्येक को संकल्प पत्र उपलब्ध कराएं व अपने अभिभावकों (माता एवं पिता से पृथक-पृथक) से हस्ताक्षर कर शाला में जमा कराएं। समस्त हस्ताक्षरित संकल्प पत्र शाला स्तर पर सुरक्षित रखे व माॅंगे जाने पर प्रस्तुत करें। दो तीन हजार प्रश्नों का प्रश्न ब...

श्रमोदय विद्यालय भोपाल का प्रारंभ 17 से चयनित छात्र-छात्राओं से 15 एवं 16 सितंबर को उपस्थिति रहने की अपील

Image
पन्ना 14 सितंबर 18/श्रम पदाधिकारी पन्ना ने बताया कि सचिव भ.सं.क.म. भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार श्रमोदय विद्यालय भोपाल का प्रारंभ 17 सितंबर 2018 से होने जा रहा है। जिसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय में चयनित छात्र-छात्राओं का 15 एवं 16 सितंबर को भोपाल में उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने जिले से चयनित छात्र-छात्राओं से दिनांक 15 एवं 16 सितंबर 2018 को श्रमोदय विद्यालय भोपाल में उपस्थित रहने की अपील की है। समाचार क्रमांक 204-2892