मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

पन्ना 14 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि श्री धर्मेन्द निवासी मौकछ तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री धर्मेन्द के उपचार के लिए भोपाल फैक्चर होस्पिटल ई-3/28-ए एरिया काॅलोनी भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 188-2876