Posts

Showing posts from May 4, 2018

नवनियुक्त परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

Image
पन्ना 04 मई 18/मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय द्वारा पन्ना जिले में 7 नवनियुक्त नायब तहसीलदारों की पदस्थापना की गयी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा इन नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को जिले की विभिन्न तहसीलों में पदस्थ किया गया है। शासन के निर्देशों के पालन में कलेक्टर द्वारा इन नवनियुक्त परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदारों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार सुश्री दिव्या जैन नायब तहसीलदार तहसील पन्ना एवं सुश्री आस्था चड़ार नायब तहसीलदार तहसील देवेन्द्रनगर के जिला स्तरीय प्रशिक्षण की अवधि एक मई 2018 से 27 फरवरी 2019 तक रहेगी। श्री उमेश तिवारी नायब तहसीलदार पवई, श्री आकाश नीरज नायब तहसीलदार शाहनगर एवं श्री धीरज कुमार गौतम नायब तहसीलदार अजयगढ़ एक मई 2018 से 6 मई 2019 तक जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जबकि श्री संदीप गौड नायब तहसीलदार शाहनगर एवं श्री अतुल कुमार सोनी नायब तहसीलदार अजयगढ़ 18 जून 2018 से 13 अप्रैल 2019 तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।     इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण अवधि में य...

आजीविका रथ रवाना-कलेक्टर श्री खत्री ने दिखाई हरी झण्डी

Image
पन्ना 04 मई 18/ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 5 मई को आजीविका एवं कौशल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेष राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन द्वारा आयोजित आजीविका एवं कौषल दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से दो आजीविका रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये रथ पन्ना विकासखण्ड के सभी ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामवासियों को ग्रामीण आजीविका मिशन के उद्देश्यों एवं संचालित गतिविधियों के संबंध में जागरूक करने का प्रयास करेंगे। इसका उद्देश्य गरीब परिवारों को उपयोगी आजीविका एवं कौशल आधारित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर निर्धनता कम करना है। ताकि गरीबों की मजबूत बुनियादी संस्थाओं के माध्यम से उनकी आजीविका को स्थाई आधार को बेहतर बनाया जा सके। ऐसे ही आजीविका रथ जिले के अन्य विकासखण्डों में भी भ्रमण कर प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे। समाचार क्रमांक 36-1234

आज मनाया जाएगा आजीविका दिवस स्थानीय कार्यक्रम छत्रसाल पार्क पन्ना में

Image
पन्ना 04 मई 18/शासन के निर्देशानुसार 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 5 मई 2018 को आजीविका दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक म0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री डी.के. पाण्डेय ने बताया कि शासन की मंशानुसार पन्ना जिले के समस्त विकासखण्डों में भी आजीविका एवं कौशल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के विकासखण्ड पन्ना का स्थानीय कार्यक्रम छत्रसाल पार्क में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहेंगे। श्री पाण्डेय ने समस्त सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाज सेवी बन्धुओं, पत्रकारों, अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आमजन से कार्यक्रम में उपस्थिति के साथ सहयोग की अपील की है। समाचार क्रमांक 37-1235

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के संबंध में बैठक आयोजित 5 मई से 15 मई तक होगा खिलाडियों का पंजीयन, आयु सीमा 9 से 18 वर्ष रहेगी

Image
पन्ना 04 मई 18/जिले में युवाओं के लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसके संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 7 मई 2018 से 01 जुलाई 2018 तक आयोजित किए जाने वाले खेल प्रशिक्षण शिविरों की रूपरेखा, आयोजन स्थल सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए अंतिम स्वरूप दिया गया।     बैठक में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अस्टेया ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें खिलाडियों का पंजीयन 5 मई से 15 मई 2018 तक किया जाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण शिविर में 9 से 18 वर्ष आयु सीमा वाले खिलाडी ही भाग ले सकंेगे। जिला मुख्यालय प्रशिक्षण शिविर नजरबाग स्टेडियम पन्ना में प्रातः 6 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, जूडो कराते, खो-खो, बेडमिंटन, बाक्सिंग, बास्केटबाॅल, मलखम्ब, हाॅकी, योगा आदि पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही खेल मैदान तलैया फील्ड में क्रिकेट खिल...

हीरा खुदाई करते हुये आरोपी साईकिल छोड़कर भागे

Image
पन्ना 04 मई 18/उत्तर वन मंडल पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज की बीट टगरा मे हीरा हेतु खुदाई करते हुये आरोपी साईकिल छोड़कर भागे। उत्तर वन मंडल पन्ना के वनमंडलाधिकारी नरेष सिंह यादव, उप वनमंडलाधिकारी विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह, उप वनमंडलाधिकारी पन्ना साहिल गर्ग द्वारा वन मंडल उत्तर पन्ना में हो रहे वन अपराधों की समीक्षा की गई। जिसमें वन परिक्षेत्र विश्रामगंज मंे हर तरह के वन अपराध होना पाया गया और वन मंडल के सभी परिक्षेत्रों मे से वन परिक्षेत्र विश्रामगंज में वन अपराध का ग्राफ ज्यादा पाया गया। वन अपराध की अधिकता को देखते हुये वन मंडलाधिकारी नरेष सिंह द्वारा तीन वाहनों मे अलग-अलग स्टाफ की टीम बनाकर संवेदनषील तीन प्वाइंटों पर तैनात किया गया है। कहीं भी वन अपराध की सूचना पर तुरंत कार्यवाही के लिये तीनों प्वाईंटों के मोबाईल वाहन एक साथ पहुॅचकर वन अपराध होना असफल कर देते हैं और यदि वन अपराध हो चुका है तो वन अपराध प्रकरण तैयार किया जाता है।      उप वनमंडलाधिकारी विश्रामगंज को मुखबिर से सूचना मिली की बीट टगरा में कुछ संदिग्ध व्यक्ति साईकिल लेकर गये हुये है। उप वनमंडलाधि...

वैज्ञानिकों ने दी षिमला एवं देषी मिर्च में कीट रोग प्रबंधन की सलाह

Image
पन्ना 04 मई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं डाॅ0 आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा गत दिवस गांव गुखौर, बड़वारा रानीपुर में सब्जी उत्पादक कृषकों के खेतों पर भ्रमण के दौरान षिमला एवं देषी मिर्च में कीट एवं रोग से फसल प्रभावित देखी गई। वैज्ञानिकों ने कृषक रामाकान्त कुषवाह, रामभगत कुषवाह, रामसखा कुषवाह एवं जीतू कुषवाह के साथ षिमला एवं देषी मिर्च में तनाछेदक फल भेदक थ्रिप्स कीट से फसल ग्रसित देखी गई और फल भेदक एवं तनाछेदक कीट पहले पत्तियों को खाकर छिदरा कर देता है। उसके बाद फल में छेद करके अन्दर घुसकर फल खराब कर देता है। इसके नियंत्रण हेतु ट्रायजोफौस 1.5 मिली. या नोवालुषेन 10 प्रतिषत ई.सी. 1.5 मि.ली. या इमामेक्टीन बेन्जोईट 0.4 से 0.6 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें। मिर्च में थ्रिप्स कीट के बच्चे तथा प्रौढ़ दोनों ही पौधों की सभी अवस्थाओं पर आक्रमण करते हैं। कीट के बच्चे तथा प्रौढ़ अपने मुखांग द्वारा पत्तियों की त्वचा को खुरच-खुरच कर रस चूसते है। जिससे पत्तियों पर असंख्य छोटे आकार के सफेद धब्बे बन जाते हैं अधिक प्रको...

बीएलओ का प्रशिक्षण 5, 7 एवं 8 मई को प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

Image
पन्ना 04 मई 18/रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा विधान सभा एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में सम्पन्न किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिले में विधानसभा स्तर पर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गयी है।         उन्होंने बताया कि 5 मई को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मंगल भवन धाम मोहल्ला पन्ना में मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक एवं डाॅ. एस.एस. राठौर प्राध्यापक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना प्रशिक्षण देंगे। इसी प्रकार 7 मई को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बी.आर.सी. भवन पवई में डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक एवं श्री विनय श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना प्रशिक्षण देंगे। बी.आर.सी. भवन गुनौर में 8 मई को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक एवं श्री विनय श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने निर्देश दिए...

संशोधित-जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति गठित

Image
पन्ना 04 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले में गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के संबंध में जांच किए जाने हेतु जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति गठित की है। समिति में अपर कलेक्टर, उप संचालक कृषि, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता तथा जिला विपणन अधिकारी पन्ना (नाफेड का प्रतिनिधि) को रखा गया है।     उन्होंने बताया कि मण्डी स्तरीय गठित समिति के निर्णय से कृषक द्वारा असंतुष्ट होने पर जिला स्तरीय समिति में अपील किए जाने पर समिति द्वारा विवादों का निराकरण किया जाएगा। समिति का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 42-1240

मण्डी स्तरीय समिति गठित

Image
पन्ना 04 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले में गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के संबंध में जांच किए जाने हेतु जिले में मण्डी स्तरीय समिति गठित की है। समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संबंधित क्षेत्र, क्षेत्रीय सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी संबंधित क्षेत्र, सहकारिता निरीक्षक पनना तथा मण्डी सचिव/मण्डी निरीक्षक संबंधित क्षेत्र को रखा गया है।     उन्होंने बताया कि नाफेड के सर्वेयर द्वारा यदि चना, मसूर एवं सरसों को अमान्य किया जाता है तो मण्डी स्तरीय समिति के समक्ष विवाद का निराकरण किया जाएगा। समिति के द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण आॅनलाईन दर्ज किया जाएगा। समाचार क्रमांक 43-1241

जाट रेजिंमेट सेंटर बरेली में 28 मई एवं 01 जून को आर्मी रैली का आयोजन

Image
पन्ना 04 मई 18/छतरपुर एवं पन्ना जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं को सूचित किया है कि सेना में रिलेशन भर्ती युनिट हेउक्वार्टर कोटा के तहत जाट रेजिंमेट सेंटर बरेली में 28 मई एवं 01 जून को आर्मी रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ैवस ळक् और  ैवसकपमत क्लर्क की भर्ती होनी है। यह भर्ती जाट रेजींमेट सेंटर बरेली में होना है।     कमाण्डर मधुकर जोशी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने कहा है कि जो बच्चे व्यक्तिगत रूप से स्पोर्टस कोटा में जाने के इच्छुक हैं जैसे बास्केटबाल, वाॅलीबाल, कुश्ती, कबड्डी, दौड, हेण्डबाल, बाॅक्सिंग एवं तैराकी आदि वे 31 मई 2018 को जाट रेजींमेट सेंटर बरेली में उपस्थित रहें। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यालय का फोन नम्बर 07682-245460 है। समाचार क्रमांक 44-1242

मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण संबंधी बैठक आज

Image
पन्ना 04 मई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के माध्यम से मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के पालन में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव आहूत किए गए हैं।     उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशों के परिपेक्ष्य में 5 मई 2018 को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट पन्ना के सभाकक्ष में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा हेतु बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों से 5 मई को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट पन्ना के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 45-1243

’’आजीविका दिवस’’ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहेंगी मंत्री सुश्री महदेले

Image
पन्ना 04 मई 18/ग्राम स्वराज अभियान 2018 के अन्तर्गत 5 मई 2018 को ’’आजीविका दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन छत्रसाल पार्क पन्ना में प्रातः 11 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रविराज सिंह यादव अध्यक्ष जिला पंचायत रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री महेन्द्र सिंह यादव उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण, श्री सतानन्द गौतम जिला योजना समिति के सदस्य एवं श्रीमती शोभा सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना उपस्थित रहेंगी। जिला परियोजना प्रबंधक म0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन डी.के. पाण्डेय ने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों तथा आमजनों से छत्रसाल पार्क पन्ना में 5 मई 2018 को प्रातः 11 बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 46-1244

पशुपालन बना लाभ का धन्धा चार के बजाय अब 40 लीटर दुग्ध उत्पादन से 15 हजार रूपये की अतिरिक्त आय प्राप्त कर रहे हरिशंकर

Image
पन्ना 04 मई 18/हरिशंकर और उसका परिवार अब बहुत खुश रहने लगा है। वह अपने एवं आसपास के गांव में पशुपालन विभाग की योजना का गुणगान करते नही थकते हैं। इसकी वजह विभाग की आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना से उनको मिलने वाली अतिरिक्त आय है। निःसंदेह मंहगाई के इस दौर में आय में वृद्धि होने से खुशियों का रास्ता अपने आप ही प्रशस्त हो जाता है।     श्री हरिशंकर गर्ग पन्ना जिले के ग्राम पटनातमौली के रहने वाले एक छोटे से किसान है। जो खेती के साथ-साथ छोटे स्तर पर पशुपालन का कार्य भी करते थे। उनकी आय का मुख्य साधन केवल कृषि कार्य ही था। उनके परिवार में केवल 2 देशी भैंस एवं 3 देशी गाय थी। इनसे मात्र 4 लीटर दुग्ध उत्पादन होता था, जिसका उपयोग हरिशंकर अपने परिवार के लिए ही कर पाते थे। हरिशंकर बताते हैं कि एक दिन उनकी मुलाकात पशुपालन विभाग के अधिकारी डाॅ. सी.पी. चैरसिया से हुई। जिन्होंने हरिशंकर को विभाग में संचालित आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजनान्तर्गत स्थापित डेयरी इकाई के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ही मुझे कृषि काम के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन कर अपनी आय बढाने की सलाह दी। ...