Posts

Showing posts from June 11, 2018

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित वनाधिकार पत्रों के दावा-आपत्तियों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराएं-कलेक्टर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रबंधन हेतु पूर्व तैयारी करें सुनिश्चित-कलेक्टर

Image
पन्ना 11 जून 18/वनाधिकार पत्रों के सामुदायिक दावे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। इनसे सामुदायिक हित जुडे रहते हैं। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आगामी 2 दिनों के अन्दर इन दावा आपत्तियों के निराकरण की प्रगति से अवगत कराएं। साथ ही व्यक्तिगत दावों का निराकरण भी प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने उस दौरान दिए जब वह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा लंबित सीएम हेल्पलाईन के निराकरण, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के हितलाभ वितरण की तैयारी, बाढ़ पूर्व तैयारी, स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति आदि की भी विभागवार विस्तृत समीक्षा की गयी।  बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विगत दिनों ग्राम गुखौर में भ्रमण के दौरान विद्युत संबंधी समस्या प्रकाश में आयी थी। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल इसका शीघ्र निराकरण कराएं। आगामी दिवसों में चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य पर विक्रय करने वाले कृषकों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाना है। उप संचालक कृषि शत प्रतिशत खातों का सत्यापन ...

सडक दुर्घटना में मृतक के वैद्य वारिस एवं घायलों को आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 11 जून 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर एवं नायब तहसीलदार बिसानी द्वारा प्रतिवेदित किया है कि 16 मई 2018 को श्यामगिरी से कल्दा पहुंच मार्ग पर पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 व्यक्तियों की घटना स्थल पर मृत्यु तथा 2 व्यक्तियों की मृत्यु ईलाज के दौरान हो गयी थी तथा 36 व्यक्ति घायल हो गए थे। जिनमें से 13 व्यक्ति गंभीर रूप से एवं 23 व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हो गये थे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर एवं नायब तहसीलदार बिसानी द्वारा सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन (पिकअप वाहन क्र. एमपी0 21 जी-2088) में 04 मृतक व्यक्ति प्रत्येक को 15 हजार रूपये एवं 13 व्यक्ति घायल प्रत्येक 7500 रूपये आर्थिक सहायता राशि प्रस्तावित की गयी है।   अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर एवं नायब तहसीलदार बिसानी के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने 04 मृतक के निकटतम वैध वारिस प्रत्येक को 15 हजार रूपये तथा गंभीर रूप से 13 व्यक्ति प्रत्येक को 7500 रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। समाचा...

ऋण समाधान योजना की अंतिम तिथि 15 जून

Image
पन्ना 11 जून 18/ऋणों के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना चल रही है। किसान भाई आगामी 15 जून तक अपने बकाया ऋण के मूलधन की 50 प्रतिशत राशि जमा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के अनुसार लाभ लेने के लिए कृषक द्वारा मूलधन की 50 प्रतिशत राशि को 15 जून तक एक मुश्त अथवा किश्तों में जमा कराना होगा।   कृषक द्वारा जिस दिनांक को शेष आधे मूलधन की राशि चुकाई जायेगी, उसी दिन कृषक को इस राशि के बराबर का शून्य प्रतिशत ब्याज का नवीन नकद ऋण स्वीकृत कर दिया जायेगा। साथ ही उस दिनांक को खाते में शेष बकाया ब्याज की पूरी राशि माफ कर दी जायेगी। कृषक को नवीन ऋण मान के अंतर्गत उपलब्ध शेष साख सीमा का अतिरिक्त ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर वस्तुऋण के रूप में उपलब्ध होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि साख सहकारी समिति से सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 139-1697

“दस्तक अभियान” का प्रथम चरण 14 जून से होगा प्रारंभ

Image
पन्ना 11 जून 18/दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 14 जून से 31 जुलाई तक किया जायेगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं एकीकृत बाल विकास सेवाओं के संयुक्त दल (ए.एन.एम.,आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता) द्वारा 5 वर्ष से छोटे उम्र के बच्चों वाले परिवारों के घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी जायेगी एवं इस उम्र के बच्चों में प्रायः पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान सुनिश्चित की जायेगी। दस्तक अभियान का उद्देश्य है कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान द्वारा त्वरित प्रबंधन ताकि बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। अभियान के दौरान समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान की जायेगी।  समाचार क्रमांक 140-1698

वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेश हेतु परीक्षा 20 जून को आवेदन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 11 जून 18/जिला संयोजक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास पन्ना ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्कृष्ट छात्रावासों के नियमानुसार आवेदकों को विगत परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है। आवेदन फार्म में अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड संलग्न करना होगा। परीक्षा में 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रश्न पत्र पूर्व कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।  उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची के आधार पर जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को 12 जून 2018 तक आवेदन फार्म जमा करना अनिवार्य है एवं 20 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा जिला उत्कृष्ट कन्या छात्रावास आगरा मोहल्ला पन्ना में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को निवास स्थान से संबंधित जिला/ विकासखण्ड में प्रवेश हेतु आवेदन संबंधित अधीक्षक के पास जमा...

पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग 30 जून तक

Image
पन्ना 11 जून 18/ भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, द्वारा एन.एस.ए.पी. योजना के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृदधावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना के समस्त पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग 30 जून 2018 तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।   इस संबंध में जारी प्रपत्र के अनुसार अभी भी लगभग 1.46 लाख पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर दर्ज नहीं है। सीडिंग से पता चलेगा कि संभवतः हितग्राही वर्तमान में संबंधित ग्राम पंचायत व वार्ड में निवासरत है अथवा नहीं? क्या आधार में उनका पंजीयन नहीं हो सका है। निर्देश दिये गये हैं कि यदि किसी पेंशन हितग्राही के पास आधार नंबर उपलब्ध नहीं है, उक्त स्थिति में 30 जून से पूर्व हितग्राहियों का आधार हेतु पंजीयन कराना सुनिश्चित किया जाये। 30 जून 2018 तक पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग पेंशन पोर्टल पर सुनिश्चित करने हेतु पेंशन पोर्टल से ऐसे पेंशन हितग्राहियों की सूची प्राप्त करने के निर्देष दिये गये हैं, जिनके आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर दर...

असंगठित श्रमिक 13 जून को होंगे लाभान्वित

पन्ना 11 जून 18/आगामी 13 जून को प्रदेश के सभी जिलों में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों हितलाभ का वितरण किये जाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में पात्र श्रमिकों को एक अप्रैल 2018 से पात्रतानुसार प्रसूति सहायता, अनुग्रह योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना इत्यादि का लाभ दिया जाना असंगठित श्रमिकों को योजना का लाभ मिल सके एवं कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे। इसके लिए ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 5 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया जायेगा, जिसमें एक महिला एवं एक सदस्य एससी/एसटी का अनिवार्य रूप से रखा जायेगा। असंगठित श्रमिकों को पात्रतानुसार हितलाभ का वितरण करने के लिए 13 जून को प्रातः 11 बजे से जनपद स्तर पर एवं सांय 5 बजे से नगरीय मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पवई एवं अजयगढ़ में जनपद एवं नगरीय निकायों का कार्यक्रम संयुक्त रूप से प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पट्टे वितरण प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, तथा उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को भी हितलाभ का वितरण किया जाएगा।  समाचार क्रमांक 143-1701

पटवारी भर्ती परीक्षा-काउंसलिंग 23 जून को अभ्यर्थी काॅल लेटर प्राप्त न होने पर भी काउंसलिंग में उपस्थित रहे

Image
पन्ना 11 जून 18/डिप्टी कलेक्टर ने बताया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग की कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर रिट पिटीशन 7933/2018 के परिपेक्ष्य में 26 मई 2018 को स्थगित की गयी थी। माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेशानुसार काउंसलिंग में लगी रोक (स्थगन) को हटा लिए जाने से आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग की तिथि 23 जून 2018 को निर्धारित की गयी है।  उन्होंने जिले में 152 चयनित अभ्यर्थियों से कहा है कि दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक छायाप्रति के साथ अनिवार्य रूप से 23 जून 2018 को सुबह 9 बजे जिला चिकित्सालय पन्ना के पास शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में स्वयं उपस्थित हो, ताकि सुबह 10 बजे से दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग का कार्य प्रारंभ किया जा सके। यदि डाक विलम्ब/पता अपूर्ण होने/दिए गए पते पर न मिलने के कारण काॅल लेटर प्राप्त नही हो पाता है तो अभ्यर्थी काॅल लेटर की प्रतीक्षा न करें, निर्धारित दिनांक एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से ...

श्री जगदीश स्वामी रथ यात्रा 14 जुलाई से प्रारंभ रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम-2018

Image
पन्ना 11 जून 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रभारी धर्मार्थ शाखा ने बताया कि जिले की ऐतिहासिक रथ यात्रा महोत्सव की शुरूआत 28 जून को स्नान यात्रा के साथ होगी। रथयात्रा महोत्सव के अन्तर्गत पहले दिन 28 जून ज्येष्ट शुल्क पक्ष पूर्णमासी दिन शुक्रवार को जगदीश स्वामी मंदिर पन्ना में सुबह 9.30 बजे से भगवान की स्नान यात्रा का कार्यक्रम आयोजित होगा। स्नान यात्रा के पश्चात् भगवान जगदीश स्वामी 15 दिन के लिए बीमार हो जाएंगे एवं 15 दिन के बाद आषाढ कृष्ण अमावस्या दिन गुरूवार 12 जुलाई को पथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। अगले दिन 13 जुलाई को रात्रि 8 बजे धूप कपूर की झांकी के दर्शन होंगे।    उन्होंने बताया कि रथयात्रा का शुभारंभ 14 जुलाई को शाम 6.30 बजे जगदीश स्वामी मंदिर बडर दीवाला से होगा। भगवान जगदीश स्वामी बडे भाई बलभद्र एवं बहिन सुभद्रा के साथ रथों में सवार होकर निकलेंगे। भगवान की बारात का पहला पडाव लखूरन में होगा। भगवान की बारात 15 जुलाई को शाम 5 बजे लखूरन से रवाना होकर चैपरन पहुंचेगी और विश्राम होगा। अगले दिन 16 जुलाई को चैपरा से भगवान की बारात रथयात्रा में...

सुपर-100 चयन परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि बढी अंतिम तिथि आज

पन्ना 11 जून 18/स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत सुपर-100 चयन परीक्षा वर्ष 2018 के फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गयी थी। जिसे बढाते हुए अब फार्म भरने की तिथि 12 जून शाम 5 बजे तक कर दी गयी है। चयन परीक्षा के निर्देश आवेदन पत्र का प्रारूप और पात्र विद्यार्थियों की सूची प्रदेश के सभी शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यो को दिनांक 01 जून 2018 को उनके विमर्श पोर्टल लाॅगिन पर उपलब्ध कराई जाकर उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे समस्त पात्र विद्यार्थियों और उनके पालकों को सूचित करें और चयन परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रेषित करें।   चयन परीक्षा में बैठने के इच्छुक विद्यार्थी अब दिनांक 12 जून 2018 शाम 5 बजे तक पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी द्वारा अपने स्कूल के प्राचार्य से आवेदन फार्म प्राप्त करके भरा हुआ फार्म प्राचार्य के पास जमा कराया जाना होगा। उनके द्वारा प्राचार्य के माध्यम से अपने भरे हुए आवेदन की अंतिम दिनांक 12 जून 2018 को शाम 5 बजे तक आॅनलाइन एंट्री करानी होगी। समाचार क्रमांक 146-1704

जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्या. उत्तर वनमण्डल पन्ना का निर्वाचन कार्यक्रम निर्वाचन हेतु श्री ओहरी रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 11 जून 18/मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल द्वारा जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित उत्तर वनमण्डल पन्ना के निर्वाचन हेतु श्री अशोक ओहरी को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। संचालक मण्डल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम निश्चित किया गया है।  जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यारित उत्तर वनमण्डल पन्ना के रिटर्निंग आफिसर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि संस्था के पंजीकृत उपविधि क्र. 13 अनुसार संचालक मण्डल के लिए निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की कुल संख्या 10 हैं जिसमें अनारक्षित वर्ग के 8, अनुसूचित जाति वर्ग के एक एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक सदस्य है। उन्होंने बताया कि संस्था कार्यालय जिला सहकारी यूनियन मर्या. उत्तर वनमण्डल पन्ना प्राधिकृत अधिकारी शाहिल र्ग उप प्रबंध संचालक जिला वनो.सह.यूनि.मर्या. उत्तर वनमण्डल पन्ना को 18 जून को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक नामंाकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 19 जून 2018 को दोपहर 12 बजे से जांच पूर्ण होने तक किया जाएगा। दिनांक 20 जून...

वृहद ’’टूरिज्म जाॅब फेयर’’ अब 14 जून को रीवा में जिले के युवा शामिल हो उठाएं लाभ

पन्ना 11 जून 18/मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हाॅस्पिटेलिटी कौशल काउंसिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए वृहद ’’टूरिज्म जाॅब फेयर’’ का आयोजन 8 जून को रीवा में किया जा रहा था। कार्यक्रम के दिनांक में संशोधन करते हुए अब यह कार्यक्रम 14 जून 2018 को रीवा में आयोजित किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए श्री मनोज कुमार सिंह संचालक के दूरभाष क्रमांक 8349572111 एवं श्री रामकुमार तिवारी उपसंचालक से दूरभाष क्र. 9425307733 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  जिला परियोजना प्रबंधक म0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया कि इस जाॅब फेयर में पर्यटन क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित संस्थाए, प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के स्थानों के लिए 3 हजार से अधिक सुनिश्चित रोजगार अवसरों के साथ प्रतिभाग करेगी। रोजगार अवसरों में आधारभूत सेवाओं के साथ-साथ विशेषज्ञ सेवाओं (मल्टीक्यूजीन कुक, किचन हेल्पर, वेटर, स्टीवर्ड, हाउस कीपिंग सुपरवाईजर, फ्रंट आॅफिस मैनेजर, लेखापाल, एचआर. मैनेजर, सुपरवाईजर, यूटिलिटी मैनेजर, टिकट...

पन्ना में स्टीविया की अनुबंध खेती शुरू

Image
पन्ना 11 जून 18/आज सम्पूर्ण विष्व में स्टीविया की मांग बढ़ रही है। स्टीविया की फसल उगाना एक मीठी क्रांति है। उद्यानिकी विभाग म.प्र. शासन एवं निसर्ग एग्रोटेक के सौजन्य से पन्ना में अनुबंध खेती की शुरूआत की गई। फसल के उत्पादन का 100 प्रतिषत खरीदी निसर्ग एग्रोटेक द्वारा की जायेगी।  इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया कि 11 जून 2018 को पन्ना उद्यानिकी एव खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा अजयगढ़ वि.खं. के सरपंच रामधाम सिंह लोधी द्वारा 40 हजार रूपये नगद स्टीविया के टीषूकल्चर जड़ हेतु नगद जमा कर अनुबंध किया। निसर्ग एग्रोटेक की डायरेक्टर कु. निधी चतुर्वेदी एवं म.प्र. शासन के प्रतिनिधि सहायक संचालक उद्यान एवं कृषक रामधाम लोधी ने अनुबंध हेतु स्टाम पेपर पर हस्ताक्षर किये म.प्र. शासन द्वारा स्टीविया की खेती में 30 प्रतिषत अनुदान की राषि 24000/- रूपये दी जावेगी। एक एकड़ में 1.40 लाख का प्रति एकड़ का लाभ किसान को लाभ प्राप्त होगा। स्टीविया की खेती को पशु नही खाते और न ही किसी प्रकार के कीड़े लगते है। फसल का उत्पादन जैविक विधि अनुसार खेती ...

स्वच्छता अभियान के तहत किया जा रहा नारा लेखन कार्य घर-घर जाकर शौचालय बनवाने के लिए किया जा रहा प्रेरित

Image
पन्ना 11 जून 18/भारत सरकार के पेयजल एंव स्वच्छता मंत्रालय के द्वारा 1 मई से 31 जुलाई तक युवाओं ऐव स्वंय सेवी संस्थाओं के माध्यम से सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से गीष्मकालीन समर इन्टरर्शिप के श्रमदान कर डोर टू डोर सम्पर्क कर नुक्कड़ नाटक ,स्वच्छता रैली, एंव नारा लेखन कार्य किया गया। अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की एक पहल है। नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा प्रत्येक ब्लाॅक अपने युवा मंडलों वालिंर्टियर माध्यम से स्वच्छता अभियान एंव श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ने बताया कि पन्ना जिले के विकासखण्ड अजयगढ़ की पंचायत नयागाॅव में जो लोग शौचालय नही बना रहे  थे। उनके घर-घर जाकर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वच्छता के सबंधं में स्वच्छता के ऊपर सभी युवाओं ने मिलकर नारा लेखन कार्य किया और युवाओं को स्वच्छता से संबंधित कई प्रकार की लाभ बताये गये।  समाचार क्रमांक 150-1708

पहला शा. कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ आवेदन 15 जून तक

पन्ना 11 जून 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि पहला शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु एमपी. आॅनलाईन के माध्यम से आवेदन 15 जून 2018 तक स्वीकार किए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि शा. कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय तुलसीनगर भोपाल में प्रवेश सत्र 2018-19 म0प्र0 शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा प्रदेश की छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रतिभा उन्नयन के अवसर संस्कृत भाषा एवं साहित्य में सन्निहत ज्ञान विज्ञयता और दृष्टिशक्ति के प्रसार एवं कैरियर ओरिएन्टेड उत्कृष्ट शिक्षा की निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश का पहला शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि यह विद्यालय संस्कृत शिक्षा के पारम्परारिक और आधुनिक पद्धतियों के मध्य समन्वय स्थापित कर प्रदेश स्तरीय विशिष्ट अध्ययन केन्द्र के रूप में स्थापित होगा। इस विद्यालय में कक्षा 12वीं तक...

बाढ़ आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी एवं कार्ययोजना के संबंध में व्हीसी आज

Image
पन्ना 11 जून 18/प्रदेश में आगामी मानसून के दृष्टिगत बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए पूर्व तैयारी तथा कार्ययोजना के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। यह वीडियो कान्फ्रेन्स महानिर्देशक होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन मध्यप्रदेश की अध्यक्षता में 12 जून 2018 को शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ड श्री के.के. नारौलिया ने सभी जिला प्रमुखों से निर्धारित समय एवं तिथि पर जिला एनआईसी कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।                       समाचार क्रमांक 152-1710 प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों से वसूल की जाएगी व्यय राशि  अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भी प्रेषित पन्ना 11 जून 18/राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार माध्यमिक शालाओं में हिन्दी एवं गणित पढाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण 11 जून से 15 जून 2018 तक डाईट पन्ना में संचालित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण आदेश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आॅनलाईन जनरेट किए जा र...