समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित वनाधिकार पत्रों के दावा-आपत्तियों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराएं-कलेक्टर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रबंधन हेतु पूर्व तैयारी करें सुनिश्चित-कलेक्टर

पन्ना 11 जून 18/वनाधिकार पत्रों के सामुदायिक दावे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। इनसे सामुदायिक हित जुडे रहते हैं। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आगामी 2 दिनों के अन्दर इन दावा आपत्तियों के निराकरण की प्रगति से अवगत कराएं। साथ ही व्यक्तिगत दावों का निराकरण भी प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने उस दौरान दिए जब वह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा लंबित सीएम हेल्पलाईन के निराकरण, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के हितलाभ वितरण की तैयारी, बाढ़ पूर्व तैयारी, स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति आदि की भी विभागवार विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विगत दिनों ग्राम गुखौर में भ्रमण के दौरान विद्युत संबंधी समस्या प्रकाश में आयी थी। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल इसका शीघ्र निराकरण कराएं। आगामी दिवसों में चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य पर विक्रय करने वाले कृषकों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाना है। उप संचालक कृषि शत प्रतिशत खातों का सत्यापन ...