छत्रसाल पार्क पन्ना में आवास हेतु पट्टा वितरण समारोह आयोजित; प्रभारी मंत्री ने शहरी भूमिहीनों को पट्टे वितरित किए

पन्ना 22 जनवरी 18/छत्रसाल पार्क पन्ना में शहरी भूमिहीन परिवारों को आवास के लिए पट्टा वितरित करने हेतु पट्टा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव मंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड, अर्द्धघुमक्कड जनजाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शहरी भूमिहीनों को आवास के लिए पट्टे वितरित किए गए। इस दौरान स्थानीय स्तर पर आयोजित आनन्द उत्सव कार्यक्रम के विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, नगरपालिका पन्ना अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, नगर परिषद अध्यक्ष अजयगढ श्री संदीप विश्वकर्मा, नगर पंचायत ककरहटी अध्यक्ष, शहरी विकास अभिकरण के प्रभारी परियोजना अधिकारी एस.के. गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना अरूण पटैरिया सहित समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पार्षदगण, शहरवारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि...