Posts

Showing posts from January 22, 2018

छत्रसाल पार्क पन्ना में आवास हेतु पट्टा वितरण समारोह आयोजित; प्रभारी मंत्री ने शहरी भूमिहीनों को पट्टे वितरित किए

Image
 पन्ना 22 जनवरी 18/छत्रसाल पार्क पन्ना में शहरी भूमिहीन परिवारों को आवास के लिए पट्टा वितरित करने हेतु पट्टा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव मंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड, अर्द्धघुमक्कड जनजाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शहरी भूमिहीनों को आवास के लिए पट्टे वितरित किए गए। इस दौरान स्थानीय स्तर पर आयोजित आनन्द उत्सव कार्यक्रम के विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, नगरपालिका पन्ना अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, नगर परिषद अध्यक्ष अजयगढ श्री संदीप विश्वकर्मा, नगर पंचायत ककरहटी अध्यक्ष, शहरी विकास अभिकरण के प्रभारी परियोजना अधिकारी एस.के. गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना अरूण पटैरिया सहित समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पार्षदगण, शहरवारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।                कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि...

नेशनल हाइवे 75 पन्ना-सतना रोड पर यात्री बस एवं ट्रक दुर्घटना ग्रस्त; मौके पर हुई दो की मौत, लगभग 29 यात्री घायल; मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक मृतक को एक लाख रूपये देने की घोषणा; प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंची; जिला प्रशासन की तत्परता से दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को समय पर मिली आकस्मिक चिकित्सा सेवा

Image
पन्ना 22 जनवरी 18/नेशनल हाईवे 75 पन्ना-सतना रोड पर 22 जनवरी 2018 को सुबह 8 बजे गुखौर मोड पर यात्री बस एवं ट्रक आपस में टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गए। दुर्घटना में मौके पर ही 2 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा लगभग 29 यात्री घायल हो गए हैं। जिला प्रशासन की तत्परता से दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को समय पर आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गयी। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रत्येक मृतक के परिवार को एक लाख रूपये देने की घोषणा की गयी है। साथ ही सडक दुर्घटना में मृतकों के आर्थिक सहायता के प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव घायलों से मिलने जिला अस्पताल पन्ना पहुंची। जहां उन्होंने दुर्घटना पर खेद व्यक्त करते हुए घायलों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। मौके पर उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश दिए कि उपचार में किसी तरह की कमी नही रहनी चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री मनोज खत्री तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी मौजूद रहे।     इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बमु...

मंत्री सुश्री मेहदेले ने 6 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 22 जनवरी 18/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 6 जरूरतमंदों को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया कि अम्बेडकर वार्ड राॅझी जबलपुर निवासी कामना गुरूंग, बरौली खुर्द जिला दतिया निवासी भानुप्रताप सिंह परमार, खेजरा मंदिर के पीछे पन्ना निवासी सुधा पाराशर तथा बी-11 चार इमली भोपाल निवासी रामदीन लुनिया को 10-10 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। इसी प्रकार अम्बेडकर नगर नियर संजय काम्पलेक्स भोपाल निवासी विमला गजभिये तथा ग्राम जसवंतपुरा जिला पन्ना निवासी सुक्की लोधी को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। समाचार क्रमांक 186-186

कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

Image
पन्ना 22 जनवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उनके द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारी, बंद नलजल योजनाओं, पे्ररणा संवाद, सौभाग्य योजना, मतदाता दिवस की तैयारी, आनन्द उत्सव, स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति सहित अन्य विभागीय गतिविधियों के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 187-187                                       ...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 22 जनवरी 18/तहसीलदार अमानगंज के प्रतिवेदन अनुसार सुकरता पिता विशलिया चमार निवासी ग्राम कोट मजरा विल्हाई तहसील अमानगंज की मृत्यु 25 जून 2017 को सर्प के काटने से हो गयी थी। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सुकरता चमार की मृत्यु सर्प के काटने से होने के कारण मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती बीना बाई निवासी ग्राम कोट मजरा विल्हाई तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार अमानगंज को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 183-183

पीडित मानवता की सेवा ही ईश्वर की पूजा है-कलेक्टर; बगैर पैसे के भी उपचार मिल रहा है सभी जन लाभ लें-श्री यादव; आम आदमी के उपचार की यह अच्छी योजना- न.पा. अध्यक्ष; पहला सुख निरोगी काया-विधायक श्री बागरी

Image
पन्ना 22 जनवरी 18/जिला चिकित्सालय परिसर में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर राज्य बीमारी सहायता एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। शिविर आयोजन के प्रथम चरण में खण्ड स्तर पर रोगियों का पंजीयन किया गया। मरीजों का चिन्हांकन करनेे के उपरांत परीक्षण के लिए जिला स्तरीय शिविर में लाया गया। शिविर में प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के चिकित्सालयों से आए हुए डाॅक्टरों द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 402 रोगियों का पंजीयन कर परीक्षण किया गया। इनमंे 118 रोगी ऐसे पाए गए जिनका उपचार निजी चिकित्सलयों में किया जाना है। इन मरीजों के उपचार पर व्यय होने वाली राशि का मूल्यांकन कर प्रस्ताव तैयार किए गए। इन रोगियों में 75 गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार के लोग तथा गंभीर बीमारी से पीडित राज्य बीमारी सहायता निधि के 43 हितग्राही शामिल हैं। इसके अलावा 84 रोगी ऐसे पाए गए जिनका उपचार शासकीय चिकित्सालयों में किया जाना है। इन मरीजों के लिए शासकीय चिकित्सालय चिन्हांकित कर उपचार के लिए भेजने की व्यवस्था की गयी। ...