Posts

Showing posts from September 19, 2018

हर जरूरतमंद को नैतिकता के साथ सुविधा मुहैया कराएं-कलेक्टर दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिले शव परिवहन के लिए वाहन शव वाहन हमेशा चालू हालत में रखे जाएं-कलेक्टर

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये आबकारी अधिनियम के तहत अबैध शराब परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर राजसात किये गये थे। इन दोनों चार पहिया वाहनों को शव परिवहन के लिए प्रदान किया गया है। यह वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों अजयगढ एवं शाहनगर को दिये गये है। इन वाहनों की रोगी कल्याण समिति द्वारा मरम्मत कराई जाएगी। इन वाहनों को मृत शरीर परिवहन के लिए उपयोग किया जायेगा। वाहन सौंपते हुये कलेक्टर ने कहा कि इन्हें हमेशा चालू हालत में रखते हुये हर जरूरतमंद को नैतिकता के आधार पर मुहैया कराएं। जिससे किसी भी जरूरतमंद को अपने परिजन का शव ले जाने में परेशानी का सामना न करना पडें।     उक्ताशय की प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार ये वाहन क्र एम.पी.35. बी.ए. 0263 बोलेरो वाहन स्वामी नीरज लखेरा निवासी अमानगंज तथा वाहन क्र एम.पी.35. एल.ए. 0369 छोटा हाथी वाहन स्वामी रवि कुशवाहा की मृत्यु पश्चात् पत्नी पूनम कुशवाहा के थे। वर्ष 2016-17 में अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने पर क्रमशः थाना अमानगंज एवं कोतवाल...

कलेक्टर द्वारा पुराना पन्ना सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण छात्रावास की व्यवस्था के प्रति जताया असंतोष छात्रावासी बच्चों को सभी तरह की सुविधा मुहैया कराने के दिए सख्त निर्देश

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा पुराना पन्ना स्थित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास का शाम 7 बजे पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां जाकर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं, आवास, भोजन पेयजल, स्वास्थ्य प्रकाश, पठन-पाठन आदि की व्यवस्था का अवलोकन करने के साथ भवन और परिसर का भी निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने आवश्यक सुधार तुरंत कराये जाने के निर्देश दिये।      कलेक्टर श्री खत्री ने प्रत्येक कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमरों में पर्याप्त प्रकाश के लिए एलईडी एवं ट्यूब लाईट के साथ इन्वर्टर लगाने के निर्देश दिये। पेयजल के लिए स्थापित आरओ सुधारने तथा नल की टोटियों को बदल कर नयी लगाने के लिए कहा। सम्पूर्ण छात्रावास के साथ परिसर की साफ-सफाई कराने के लिए निर्देशित किया। छात्रावास में बच्चों को कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के साथ उपलब्ध टीव्ही को तुरंत सुधारने के लिए कहा। छात्रावास में लगी खिडकियों की लगी जाली टूटी हुयी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये नयी जाली लगाने के निर्देश दिये । शौचालय की साफ-सफाई एवं दरवाजों की मरम...

सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जा रही है-कलेक्टर स्टेंण्डिंग कमेटी के सदस्य नैतिक सुझाव दें, कार्यवाई होगी-कलेक्टर

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में स्टेंण्डिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक में कलेक्टर ने कमेटी के सदस्यों को निर्वाचन के सम्बंध की जा रही कार्यवाई की जानकारी देने के साथ कहा कि यदि आप लोग कोई भी नैतिक सुक्षाव देना चाहते है तो दें उन पर हरसंभव कार्यवाही की जाएगी।     उन्होंने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये बताया कि मतदाता सूचियों में जो भी दावे-आपत्तियां प्राप्त हुए थेे उनका परीक्षण कराकर संशोधन कर लिया गया है। इसके अलावा आप लोगों के दिये गये सुझाव के अनुसार भी मतदाता सूची का परीक्षण कराया गया है। जहां सुधार की आवश्यकता थी कराया गया है। उन्होंने निर्वाचन में उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों के संबंध में भी जानकारी देते हुये बताया कि ये मशीने पूरी तरह पारदर्शी है। इनमें मतदाता को मतदान करने के साथ मतदान की जानकारी हो जायेगी। ये मशीन 03 हिस्सों में है जिसमें कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट एवं  मतदान यूनिट शामिल है। इन मशीनों को किसी भी तरह से हैक नही किया जा सकता। उन्होंने सभी सदस्यों से कहा क...

एल.एन.टी. मशीन को राजसात करने के आदेश

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि संयुक्त राजस्व टीम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार अजयगढ जिला पन्ना द्वारा 30 मई 2018 को भ्रमण के दौरान ग्राम रामनई का निरीक्षण किया गया। मौके पर जीता पिता बद्री लोध के खेत में अवैध उत्खनन पाया गया। स्थल मंे अवैध रूप से बालू उत्खनन करते हुए एलएनटी मशीन टाटा हिटेची माॅडल-एक्स 210 एलएचसी-1 प्रोडक्ट आईएनओएससीई 002831 वर्ष 2013 रेत उत्खनन करते पायी गयी। मौके पर पंचनामा, जप्तीनामा, सुपुर्दनामा, तैयार किया जाकर मशीन को जप्त कर चंदौरा चैकी में खडा किया गया।     कलेक्टर न्यायालय जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (1) के अनुसार अनाधिकृत उत्खनन एवं परिवहन के लिए शस्ति प्रथमवार, द्वितीयवार, तृतीयवार, व चतुर्थवार अधिरोपित किए जाने का लेख है। नियम 53 (2) में विहित प्रावधान अनुसार अवैध परिवहन/उत्खनन के प्रकरणों में खनिज का राजसात किए जाने का लेख किया गया है साथ ही म0प्र0 शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय के पत्रानुसार नदियों से रेत उत्खनन के दौरान मशीनों के उपयोग पर ...

पब्लिक प्रापर्टी के विरूपण की रोकथाम की जानकारी प्रत्येक शनिवार प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि राज्य एवं केन्द्रित कार्यालय के प्रमुखों द्वारा तत्काल सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम करने एवं विभाग से संबंधित समस्त कार्यालयों एवं सम्पत्ति पर सम्पत्ति विरूपण की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर जिला स्तरीय नोडल अधिकारी को प्रमाण पत्र के साथ भेजने हेतु लेख किया गया था आज दिनांक तक अप्राप्त हैं।     उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वांछित जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर प्रत्येक शनिवार निर्वाचन होने तक इस कार्यालय को भेजना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उन्होेंने निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक सम्पत्ति के विरूपण के संबंध में राज्य/केन्द्रीय कार्यालयों के प्रभारियों के द्वारा कार्यवाही नही की जाती तो उनके संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र लिखने की कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 246-2934

स्वागतम लक्ष्मी योजना

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना द्वारा स्वागतम लक्ष्मी योजनांतर्गत बालिकाओं के जन्म को बढावा देने के उद्देश्य से नवजात बालिका का स्वागत एवं उनकी माताओं का सम्मान किया जाता है। श्रीमती ज्योति पाण्डेय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पन्ना द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में नवजात बालिकाओं की माताओं का स्वागत करते हुए उनको स्वागतम लक्ष्मी किट एवं मिठाई प्रदान की गई। स्वागतम लक्ष्मी योजना किट में मौसमी फलदार पौधों के बीज, लाडली लक्ष्मी योजना का फार्म, महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं की पुस्तक, जन्म प्रमाण पत्र एवं एम.सी.पी. कार्ड प्रदान किया गया। स्वागतम लक्ष्मी योजना की जानकारी से नवजात बालिकाओं के परिवार में हर्ष उल्लास का माहौल रहा। स्वागतम लक्ष्मी योजना किट वितरण में महिला बाल विकास विभाग जिला पन्ना से श्रीमती ज्योति पाण्डेय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, आशीष शर्मा, गौरव चंसौरिया, सौरभ खरे एवं विनोद मिश्रा तथा जिला चिकित्सालय पन्ना का स्टाफ उपस्थित रहा। समाचार क्रमांक 247-2935

स्थिर निगरानी दल गठित

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में स्थिर निगरानी दल गठित किया गया है।     उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 58-पवई के लिए स्थिर निगरानी दल टीम क्रमांक 1 में श्री एस.एस. दीक्षित वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक एवं पुलिस अधिकारी, टीम क्र. 2 में श्री आर.के. जैन सहकारी निरीक्षक एवं पुलिस अधिकारी, टीम क्र. 3 में श्री राजीव तिवारी सहकारी निरीक्षक एवं पुलिस अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 59-गुनौर के लिए स्थिर निगरानी दल टीम क्रमांक 1 में श्री व्ही.के. दीक्षित एवं पुलिस अधिकारी, टीम क्र. 2 में श्री उमेश श्रीवास्तव सहकारी निरीक्षक एवं पुलिस अधिकारी, टीम क्र. 3 में श्री प्रभात मिश्रा सहकारी निरीक्षक एवं पुलिस अधिकारी रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र 60-पन्ना के लिए स्थिर निगरानी दल टीम क्रमांक 1 में श्री जीतेन्द्र विश्वकर्मा कराधान सहायक कार्यपालक एवं पुलिस अधिकारी, टीम क्र. 2 में श्री आर.पी. गरडिया खाद्य निरीक्षक (खाद्य एवं औषधि प्रशासन) एवं पुलिस अधिकारी, टीम क्र. 3 मे...

माह सितंबर में लगेंगे महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर

पन्ना 19 सितंबर 18/परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत माह सितंबर में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना तथा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पवई तथा शाहनगर को निर्देश दिए है कि आयोजित होने वाले शिविरों में निर्धारित समय पर पहुंचकर शिविरों को सफल बनाए।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रतिदिन नसबंदी आपरेशन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को अजयगढ में, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर में, प्रत्येक गुरूवार को गुनौर में, प्रत्येक शनिवार को शाहनगर, अमानगंज एवं पवई में शिविर आयोजित किए जाएंगे।     उन्होंने कहा है कि नसबंदी कैम्प आयोजित करने के एक दिन पूर्व अनुमानित नसबंदी केस कितने है उसकी जानकारी जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से मो.नं. 9617365185 पर देवें जिससे एलटीटी सर्जन की व्यवस्था की जा सके। समाचार क्रमांक 249-2937

दिव्यांग मतदाताआंे को सुविधा उपलब्ध कराने ए.सी.सी.ए.ई. कमेटी गठित

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने जिले में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के अवसर पर सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित समस्त कार्यवाहियां सम्पादित/माॅनीटनिंग कराने हेतु ।ेेमउइसल ब्वदेजपजनमदबल स्मअमस डंदंहमउमदज ब्वउउपजजमम वित ।बबमेेपइसम म्समबजपवद (ए.सी.सी.ए.ई) कमेटी गठित की है। जिसमें समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कमेटी में अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, समस्त ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर, राजस्व अनुभाग अन्तर्गत स्थित महाविद्यालय के प्राचार्य को सदस्य का दायित्व सौंपा है। कमेटी में समस्त समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी जिला पन्ना को सदस्य/सचिव का दायित्व सौंपा है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 250-2938

दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु प्रणाली संवेदनीकरण तथा प्रशिक्षण आज

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु प्रणाली संवेदनीकरण तथा प्रशिक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 20 सितंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यशाला में जिला स्तर पर किए गए नवाचार/भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जावेगी। इसके लिए उन्होंने श्री अशोक कुमार चतुर्वेदी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग एवं श्री सुरेन्द्र सिंह साईकोलाजिस्ट कार्यालय सामाजिक न्याय विभाग पन्ना को जिले में की गयी कार्यवाहियों पर आधारित जानकारी की पीपीटी तथा दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु की गयी गतिविधियों से संबंधित क्रियाकलापों के छायाचित्र/वीडियो साथ ले जाकर प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 251-2939

विधानसभा निर्वाचन 2018 मतकर्मियों के प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए केन्द्रवार मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतकर्मियों का प्रारंभिक प्रशिक्षण 25 सितंबर से 27 सितंबर 2018 तक दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रथम पाली प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरांह 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केन्द्रवार मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गयी है।     उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए कुल 55 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं। यह मास्टर ट्रेनर्स निर्धारित तिथियों में मतदान दलांे को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षणार्थियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन संबंधी प्रावधानों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही नवीन ईव्हीएम का गहन प्रशिक्षण देते हुए उन्हें हैंड्स आॅन ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। प्रतिदिन की उपस्थिति लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उसी दिन शाम तक मास्टर ट्रेनर्स के वाॅट्सएप ग्रूप एवं ईमेल के माध्यम से प्रेषित की जाएगी। मतदान केन्द्र में बैठक व्यवस्था संबंधित संस्था प्रमुख द्वारा की जाएगी। प्रशिक्षण से संबंधित निर्देशों की प्रति...

आरसेटी में 6 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण सम्पन्न

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) पन्ना में 14 से 19 सितंबर 2018 तक 06 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम नगरपालिका परिषद पन्ना के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें पन्ना शहरी क्षेत्र के बीपीलए कार्डधारक एवं गरीबी स्तर से नीचे के 20 युवाओं एवं युवतियों को सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन समारोह का आयोजन दिनांक 19 सितंबर 2018 को आरसेटी भवन के सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अंजली गुप्ता सुपरवाइजर महिला बाल विकास शहरी पन्ना, बृजेन्द्र सिंह यादव राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन प्रभारी नगरपालिका परिषद पन्ना अरूण चंदपुरिया सिटी मिशन मैनेजर शहरी आजीविका मिशन पन्ना, आर.के. गुप्ता एफएलसी लीड बैंक पन्ना उपस्थित रहे।     आरसेटी निदेशक एच.आर. अहिरवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथिगणों के स्वागत के बाद श्री विनय सिंह राजपूत संकाय आरसेटी ने कार्यक्रम का संचालन किया। श्रीमती अंजली गुप्ता द्वारा महिलाओं के लिए शासकीय स्कीमों की जानकारी के साथ पोषण आहार प...

लेखापाल को नोटिस जारी

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि कार्यालय प्राचार्य शा. आर.पी. उत्कृष्ट उमावि पन्ना पत्रानुसार श्री प्रवीण कुमार खरे लेखापाल शा. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना के विरूद्ध आरोप अधिरोपित किए हैं। जिसमें परिवेदना शिविर 18 मई 2018 में प्राप्त शिक्षकों की शिकायत एरियर्स भुगतान नही किए जाने विषयक है। श्री खरे केा प्राचार्य उत्कृष्ट पन्ना द्वारा 29 मई 2018 को संबंधित कर्मचारियों के एरियर्स भुगतान हेतु देयक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, किन्तु श्री खरे द्वारा अपने पदीय कार्य में रूचि नही ली गयी है। श्री खरे विद्यालय के कर्मचारियों एवं शिक्षक संवर्ग की सेवा पुस्तिकाओं का समय पर सत्यापन नही कराए जाने के कारण 6वें वेतनमान निर्धारण एरियर्स की प्रथम किश्त/भुगतान विषयक देयक तैयार कर प्रस्तुत नही किया गया है। माह अगस्त 2018 में भी आपके द्वारा सौंपे गए दायित्वों को पूर्ण नही किया गया है तथा कार्य बगैर वेतन प्राप्त करने हेतु सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की गयी है। श्री खरे का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो ...

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2018 महेबा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम से हुई अभियान की शुरूआत

Image
 पन्ना 19 सितंबर 18/पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितंबर 2018 से 2 अक्टूबर 2018 तक चलाया जाना है। जिसका जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम गत दिवस जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत महेबा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव द्वारा की गयी। अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा सभी उपस्थितों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी तथा स्वच्छता को जीवनशैली का अनिवार्य हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी गयी। कार्यक्रम में हरदा जिले से आए एवं पन्ना जिले के प्रेरकों को तीन-तीन हजार रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। जिसके बाद उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों, क्षेत्रवासियों के साथ प्रेरकों एवं स्वैच्छाग्राहियों ने साथ मिलकर हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर महेबा की सफाई की तथा स्वच्छता का संदेश दिया।     स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्...

ईव्हीएम मशीन की दी गयी जानकारी

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर जनपद पंचायत गुनौर के ग्राम महेबा मंे उपस्थित जनसमुदाय और विद्यार्थियों को नवीन ईव्हीएम मशीन की जानकारी दी गयी। ईव्हीएम मशीन एवं वीवीपैट का प्रदर्शन कर जानकारी देते हुए तहसीलदार गुनौर लाखन चैधरी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव किसी भी देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपैट मतपत्र प्रणाली पुरानी मतपत्र प्रणाली की तुलना में अधिक सुविधाजनक एवं पारदर्शी है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने और मतदान करने के बाद वीवीपैट में दिखने वाली पर्ची से उसकी पुष्टि जरूर करने की अपील की। इस दौरान महेबा की बुधिया, रनिया, सुनीता आदि सभी महिलाओं ने खुद मतदान कर मशीन की कार्यप्रणाली उत्साहपूर्वक देखी।    समाचार क्रमांक 256-2944

मंत्री सुश्री महदेले आज करेंगी पहाडीखेडा ग्रामीण जल प्रदाय योजना का शिलान्यास

Image
पन्ना 19 सितंबर 18/कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना श्री महेन्द्र सिंह ने बताया कि 20 सितंबर 2018 को सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के करकमलों द्वारा पहाडीखेडा ग्रामीण जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम मंडी परिसर पहाडीखेडा मंे गुरूवार को दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम सांसद खजुराहो श्री नागेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, उपाध्यक्ष बु.ख.वि.प्रा. श्री महेन्द्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री माधवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना श्रीमती शोभा सिंह, उपाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह यादव, सदस्य जिला योजना समिति श्री सतानन्द गौतम, जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्र. 4 श्रीमती माया सिंह, जनपद सदस्य वार्ड क्र. 12 श्रीमती कस्तूरी बाई जडिया, अध्यक्ष को.आ.प्रे. श्री बृजेन्द्र गर्ग एवं सरपंच पहाडीखेडा श्री गुलजारी प्रजापति मौजूदगी में सम्पन्न होगा। उन्होंने सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारबन्धुओं तथा क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है। समाचार क्रमांक 2...