Posts

Showing posts from May 8, 2018

कलेक्टर ने सुनी 113 आवेदकों की समस्याएं

Image
 पन्ना 08 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई में 113 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकांे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। जिला स्तरीय जनसुनवाई से कलेक्टर द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विकासखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की माॅनीटरिंग भी की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से सीधे आवेदक एवं आवेदक की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।     विभिन्न प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर भी चर्चा की गयी। प्रकरण दर्ज कराते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण...

जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर हुई त्वरित कार्यवाही कपिलधारा कूप निर्माण में लापरवाही पर सचिव निलंबित

Image
पन्ना 08 मई 18/कल दिनांक 08 मई 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में शिकायतकर्ता श्री श्यामलाल ग्राम पंचायत मूलपारा शाहनगर की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की गयी। जिसके तहत लापरवाह सचिव श्री रामप्रसाद चैधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।     इस संबंध में जिला पंचायत से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता श्री श्यामलाल द्वारा जनसुनवाई में बताया गया कि उनके पुत्र मुन्नालाल लोधी के नाम से     इस शिकायत के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा सचिव श्री रामप्रसाद चैधरी को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत शाहनगर रहेगा। साथ ही ग्राम पंचायत रूपझिर का सचिवीय प्रभार आगामी आदेश तक ग्राम रोजगार सहायक को सौंपा गया है। समाचार क्रमांक 63-1261 कपिलधारा योजना के अन्तर्गत 2013-14 में कूप स्वीकृत हुआ था। जिसमें खुदाई का कार्य अधूरा है, ...

मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) योजना-2018 के संबंध में निर्देश जारी

Image
पन्ना 08 मई 18/राज्य शासन ने मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) योजना-2018 (एमएमपीएसवाई) के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पंजीकृत असंगठित मजदूर महिलाओं के लिये यह योजना एक अप्रैल 2018 से प्रभावशील हो गई है। इसमें पंजीकृत असंगठित मजदूर महिलाओं को प्रसूति के दौरान कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान की प्रतिपूर्ति की जायेगी।      योजना का उद्देश्य उच्च जोखिम गर्भावस्था की शीघ्र पहचान, सुरक्षित प्रसव, गर्भवती एवं शिशु का जन्म के बाद टीकाकरण, महिला एवं शिशु स्वास्थ्य के लिये नगद प्रोत्साहन राशि और अनुकूल वातावरण का निर्माण करना है। योजना में 16 हजार रुपये की राशि दो किश्तों में दी जायेगी। पहली 4 हजार रुपये की किश्त गर्भावस्था के दौरान निर्धारित अवधि में अंतिम तिमाही तक चिकित्सक अथवा एएनएम द्वारा प्रसव पूर्व 4 जाँच कराने पर मिलेगी। दूसरी 12 हजार रुपये की किश्त शासकीय चिकित्सालय में प्रसव होने, नवजात शिशु का संस्थागत जन्म उपरांत पंजीयन कराने और शिशु को जीरो डोज, वीसीजी, ओपीडी और एचबीवी टी...

सशक्तवाहिनी योजना/निःशुल्क आवेदन 10 मई तक पुलिस भर्ती में चयन हेतु युवतियों/बालिकाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण

Image
पन्ना 08 मई 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि राज्य में महिलाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने हेतु पुलिस के प्रति महिलाओं में विश्वास जगाने हेतु पुलिस विभाग में महिलाओं की नियुक्ति पर्याप्त संख्या में करने के लिए सशक्त वाहिनी योजना प्रारंभ है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।     उन्होंने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु योग्य बालिकाओं का चयन किया जाना है। जिनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं लम्बाई 158 से.मी. हो, ऐसी इच्छुक बालिकाएं जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाकघर के पास पन्ना में निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर 10 मई 2018 तक जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 07732-250579 पर सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 65-1263

विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होंगे मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन सम्मेलनों में युवाओं को दी जाएगी संचालित योजनाओं की जानकारी प्रथम सम्मेलन 10 मई को शाहनगर में

Image
पन्ना 08 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि विकासखण्ड स्तर पर वर्ष 2018-19 में ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन’’ का आयोजन किया जाना है। इस सम्मेलन में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय करना एवं गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराना तथा ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का ऋण वितरण होना है। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन देना। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले के संबंधित विभाग रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राशर पर दर्शायेंगे तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत शाहनगर में 10 मई को, जनपद पंचायत पवई में 11 मई को, आई.टी.आई. काॅलेज पन्ना में 23 मई को, जनपद पंचायत गुनौर में 24 मई को तथा जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई 2018 को सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री खत्री ने जिले के युवाओं एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या...

समर्थन मूल्य में अब तक 2755 क्विंटल सरसों की खरीद

Image
पन्ना 08 मई 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में सरसों की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 285 किसानों से 2755 क्विंटल सरसों की खरीद की गयी है। अब तक की गयी सरसों खरीद के लिए किसानों को 28 लाख 4 हजार रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है। शेष राशि का भुगतान भी शीघ्र किया जाएगा।      इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 247 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 797 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति अहिरगुवा में 385 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति श्यामरडाडा में 46.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 123.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति हथकुरी में 106 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 12.50 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 102.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 126.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति  हरद्वाही में 44 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 39.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 19...

पंजीबद्ध असंगठित कर्मकार की संतान¨ं क¨ उच्च शिक्षा शुल्क से छूट के आदेश जारी

Image
पन्ना 08 मई 18/मध्यप्रदेश असंगठित कर्मकार अधिनियम 2003 के तहत प्रदेश में श्रमिक¨ं के पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है। अब तक लगभग 2 कर¨ड़ 6 लाख आवेदक¨ं के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। इन श्रमिक¨ं के बच्च¨ं क¨ शासकीय महाविद्यालय¨ं/अशासकीय अनुदान प्राप्त महाविद्यालय¨ं के स्नातक अ©र स्नातक¨त्तर, द¨न¨ं में, नियमित पाठ्यक्रम¨ं में प्रवेश लेने पर शैक्षणिक शुल्क से छूट दी जायेगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी प्राचायर्¨ं क¨ अवगत करवाया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा क्रियान्वित विक्रमादित्य शिक्षा य¨जना में असंगठित कर्मकार के बच्च¨ं क¨ भी पात्र माना जायेगा। एक अप्रैल 2018 के बाद इन महाविद्यालय¨ं में ज¨ भी प्रवेश इस वर्ग के विद्यार्थिय¨ं द्वारा लिया जायेगा, उन्हें शैक्षणिक शुल्क से छूट की पात्रता ह¨गी। विद्यार्थिय¨ं क¨ प्रवेश लेने के लिये अपना आवेदन-पत्र ूूूण्मचतंअमेीण्दपबण्पद पर आॅनलाइन भरना ह¨गा। इस ई-प्रवेश प¨र्टल पर पंजीकृत असंगठित कर्मकार की श्रेणी क¨ भी शामिल किया जा रहा है। इससे प्रवेश के समय ही विद्यार्थी इसे अंकित कर सकेंगे। इसी प¨र्टल पर वह अपने असंगठित कर्मक...

जिले में प्रारंभ होंगे आधार पंजीयन के 10 नये केन्द्र सभी विकासखण्ड मुख्यालय एवं तहसील कार्यालयों में होंगे संचालित

Image
पन्ना 08 मई 18/भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले में आधार पंजीयन के 10 नये केन्द्र प्रारंभ किए जाएंगे। इन केन्द्रों का संचालन शासकीय परिसर/भवन में स्थापित करते हुए जिला ई-गवर्नेन्स सोसायटी के माध्यम से किया जाएगा। जिसके तहत जिले में आधार पंजीयन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड की भावी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालय एवं तहसील कार्यालयों में आधार पंजीयन केन्द्रों का संचालन किया जाएगा।     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स श्री पुष्पेन्द्र तिवारी ने बताया कि इन केन्द्रों में आमजन निःशुल्क आधार पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देकर आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करा सकते हैं। यह 10 केन्द्र जनपद पंचायत कार्यालय पन्ना, अजयगढ़, गुनौर, पवई तथा शाहनगर एवं तहसील कार्यालय पन्ना, देवेन्द्रनगर, सिमरिया, अमानगंज तथा रैपुरा में संचालित किए जाएंगे। समाचार क्रमांक 69-1267

घर में शौचालय न पाए जाने पर शिक्षक के विरूद्ध होगी कार्यवाही

Image
पन्ना 08 मई 18/स्वच्छ भारत मिशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिक्षक समाज एवं छात्रों के लिए आदर्श होता है। अगर वह खुले में शौच जाता है तो इससे समाज में एक गलत संदेश प्रसारित होता है। अभी भी टीम भ्रमण के दौरान कुछ शिक्षकों के यहां शौचालय होना नही पाया गया है, जो अत्यंत आपत्तिजनक है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि सभी विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र को जनशिक्षा केन्द्रवार ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। यह सूची 11 मई तक जिला शिक्षा केन्द्र में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। प्रत्येक शिक्षक से इस आशय का प्रमाण पत्र भी जनशिक्षकों द्वारा प्राप्त किया जाएगा। इसके बाद भी यदि टीम भ्रमण के दौरान किसी टीम द्वारा शिक्षक के घर में शौचालय होना नही पाया जाता है तो संबंधित शिक्षक के साथ-साथ जनशिक्षक पर भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक को स्कूल चले हम अभियान के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार-प्रसार करने तथा प्रत्येक ग्राम में स्वच्छता चैपाल/र...

सत्र 2018-19 में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया होगी आॅनलाईन लाॅक की गयी फीस से अधिक फीस लेने पर अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी

Image
पन्ना 08 मई 18/मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2018-19 में निजी विद्यालयों के प्रवेश की प्रक्रिया को आॅनलाईन करने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए प्रत्येक अनुदान प्राप्त विद्यालय की पडोस की सीमा एवं विस्तारित पडोस की सीमा का चिन्हांकन कर पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि एनआईसी के द्वारा विकासखण्ड के सभी निजी विद्यालयों को दर्शित किया गया है। विद्यालय के रजिस्ट्रेशन क्रमांक/डीआईएसई कोड के द्वारा सही विद्यालय का चयन कर शामिल करना होगा। इन चयनित विद्यालयों में ही प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी।     उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में विद्यालय के पडोस की सीमा एवं विस्तारित पडोस की सीमा का चिन्हांकन किया गया था। जिसे पोर्टल पर पुनः प्रदर्शित किया गया है। सभी निजी विद्यालयों की बैठक आयोजित कर विद्यालय की पडोस की सीमा एवं विस्तारित पडोस की सीमा में आने वाली बसाहटों का चिन्हांकन करने की कार्यवाही निर्धारित प्रपत्र पर की जाना है। यदि कही कोई परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित होगा ...

जिला कार्यालय में आंतरित परिवाद समिति गठित

Image
पन्ना 08 मई 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि आयुक्त महिला सशक्तिकरण के निर्देशानुसार कार्यस्थलों में महिलाओं का लैगिंक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अन्तर्गत जिला कार्यालय में आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है। जिसमें श्रीमती नीलम भारतीय सहायक गे्रड-3 कलेक्ट्रेट पन्ना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्रीमती वंदना प्रजापति एवं श्रीमती सरोज प्रजापति सहायक गे्रड-3 कलेक्ट्रेट पन्ना इसके शासकीय सदस्य होंगे। जबकि श्री आशीष बोस को अशासकीय संस्थागत सदस्य बनाया गया है। समाचार क्रमांक 72-1270

समर्थन मूल्य में अब तक 585 किसानों से मसूर की खरीद

Image
पन्ना 08 मई 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर मसूर की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में मसूर की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 585 किसानों से 4315 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। अब तक की गयी मसूर खरीद के लिए किसानों को 1 लाख 57 हजार 250 रूपये का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जा चुका है। शेष राशि के भुगतान की कार्यवाही जारी है।     इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 34 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 74.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अहिरगुवा में 257.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. श्यामरडाडा में 566 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 556.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हथकुरी में 272 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 80 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 339 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 243 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हरद्वाही में 583.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 318.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 213.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. पुरैना म...

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

Image
पन्ना 08 मई 18/खेल और युवा कल्याण विभाग पन्ना द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 7 मई 2018 को नजरबाग स्टेडियम पन्ना में किया गया। जिसमें विभिन्न खेलों के लगभग 130 खिलाडी उपस्थित रहे। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर डाॅ. प्रदीप आस्टेया जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पन्ना, श्रीमती अंजली श्रीवास्तव क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग पन्ना, श्रीमती श्रृष्टि श्रीवास्तव पी.टी.आई आरपी. क्र.-2 तथा अन्य पीटीआई/विभागीय खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान खिलाडियों को उनके खेल से संबंधित प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया जो निरंतर 22 जून 2018 तक चलेगा। समाचार क्रमांक 73-1272