Posts

Showing posts from August 23, 2018

बकायादारों से 4 लाख रूपये से अधिक की राशि वसूल

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अगस्त 2018 को मंदिरांे की दुकानों के बकायादारांे से 4 लाख 21 हजार 12 रूपये की राशि वसूल की गयी है। यह किराये की वसूली एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय एवं तहसीलदार पन्ना श्री निकेत चैरसिया द्वारा  मंदिर श्री जुगल किशोर, श्री बल्देव जी एवं मंदिर श्री गोविन्द जी पन्ना की निर्मित दुकानों के बकायादारों से की गयी है। जिसमें श्री जुगल किशोर जी मंदिर के बकायादारों से 2 लाख 2 हजार 142 रूपये, श्री बल्देव जी मंदिर के बकायादारों से 96 हजार रूपये एवं श्री गोविन्द जी मंदिर के बकायादारांे से एक लाख 22 हजार 870 रूपये वसूल किए गए हैं।  समाचार क्रमांक 307-2557

आगामी विधानसभा चुनाव-2018 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सोशल मीडिया पर उपलब्ध सोशल मीडिया पर भी मिलेगी निर्वाचन संबंधी सूचनाएं

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/विधानसभा निर्वाचन-2018 की सूचनाएं और समाचार सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध कराये जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ट्वीटर, फेसबुक, यूट्यूब पर उपलब्ध रहेगा। इससे निर्वाचन संबंधी सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से भी आम लोगों को मिल सकेंगी। श्री व्ही. एल. कान्ताराव ने बताया कि युवा मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये फेसबुक पर बमवउच बमवउच ेअममच के नाम से, साथ ही ट्वीटर और यू-ट्यूब पर बमवउच म्समबजपवद 2018 के नाम से अकाउंट बनाये गये हैं। श्री कान्ताराव ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने एवं संशोधन करवाने संबंधित जानकारी भी सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त की जा सकेगी। निर्वाचन में ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएट मशीन के उपयोग की जानकारी और दिव्यांग मतदाताओं के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का भी प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी मतदाता अपने एपीक संबंधी जानकारी के लिये डच्ढेचंबमझ म्च्प्ब्ढ-ैचंबम-झम्च्प्ब् छन्डठम्त् टाईप कर 51969 पर भेज कर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, मतदान के...

नेटवर्क विहीन मतदान केन्द्रों में की जाएगी वायरलेस सेट/रनर की व्यवस्था

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विगत दिनों ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्रियों के माध्यम से जिले के मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मोबाइल नेटवर्क की जानकारी संकलित कराई गयी थी। जिसमें 38 मतदान केन्द्रों कोई नेटवर्क उपलब्ध नही होना प्रतिवेदित किया गया है।     इस संबंध में उन्होंने जिले के समस्त तहसीलदारों से इन मतदान केन्द्रों में नेटवर्क है अथवा नही के साथ दूरी का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इनके अतिरिक्त यदि अन्य मतदान केन्द्रों में नेटवर्क न हो तो उनका नाम भी सूची में शामिल करें। चुनाव के समय यह जानकारी अतिमहत्वपूर्ण है। जिन मतदान केन्द्रों में नेटवर्क उपलब्ध नही होगा वहां वायरलेस सेट/ रनर की व्यवस्था करना होगी। इसका आंकलन अभी से किया जाना आवश्यक है। उन्होंने इस कार्य को पूरी गंभीरता के साथ करते हुए जानकारी सत्यापन प्रतिवेदन के साथ एक दिवस अन्दर प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 305-2555

भण्डारित स्कंध की खुली नीलामी 25 अगस्त को लायसेन्सधारी व्यापारियों को किया जाएगा विक्रय

पन्ना 23 अगस्त 18/प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग एवं प्रबंध संचालक विपणन संघ भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले का शेष स्कंध (चना, मसूर एवं सरसों) जो गोदाम एवं मण्डी परिसर में भण्डारित है, उसे निकटतम मण्डी परिसर में खुली नीलामी द्वारा लाइसेन्सधारी व्यापारियों को विक्रय किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रामकन्या कछावा ने बताया कि इन निर्देशों के परिपालन में जिले की पवई एवं देवेन्द्रनगर मण्डी में 25 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे से नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। यह प्रक्रिया स्कंध का विक्रय होने तक निरंतर दिनांक 28 अगस्त तक निर्धारित समय से सांयकाल तक (अवकाश दिवस छोडकर) जारी रखी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विपणन अधिकारी /मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी केन्द्रीय बैंक/जिला आपूर्ति नियंत्रक पन्ना के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 306-2556

मतदाताओं को जागरूक करने जिले में मतदाता रैली आज

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री के दिशा निर्देशन में पन्ना जिले के मतदाताओं को जागृत करने के उद्देश्य से पूरे जिले में 24 अगस्त को स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों की मतदाता रैली का आयोजन किया जाएगा। पन्ना जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील स्तरीय मुख्यालय पर भी यह रैली 24 अगस्त को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी और शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई निर्धारित स्थल पर समाप्त होगी। इस रैली में कक्षा 8 से 12 वीं एवं रेड क्रॉस स्काउट गाइड के साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज आईटीआई कॉलेज एवं समस्त शासकीय एवं अशासकीय कॉलेज एवं स्कूल के साथ ही समस्त जिले के महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी जूनियर डिवीजन ,जूनियर विंग्स एवं सीनियर डिवीजन ,एनएसएस के विद्यार्थी भाग लेंगे।         जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस संपूर्ण रैली का उत्तरदायित्व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है। एसडीएम पन्ना श्री बी बी पांडे ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली रैली के संबंध में आवश्य...

जिले में अब तक 570.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 570.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 653.1 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 592.4 मि.मी., गुनौर में 453.4 मि.मी., पवई में 605.8 मि.मी., शाहनगर में 549.1 मि.मी. तथा अजयगढ में 649.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 653.1 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 704.7 मि.मी., गुनौर में 605.1 मि.मी., पवई में 666.6 मि.मी., शाहनगर में 714.8 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 574.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 0.4 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पवई में 2.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 290-2541

साक्षात्कार का आयोजन आज

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम हेतु परामर्शदाताओं के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री सुशील कुमार ने बताया कि साक्षात्कार का आयोजन जिला पंचायत परिसर अजयगढ़ चैराहा पन्ना में 24 अगस्त को प्रातः 9ः30 बजे से किया गया है। साक्षात्कार हेतु जिन आवेदकों ने अपना आवेदन 31 जुलाई तक किया था ऐसे आवेदक निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 291-2542

’’फ्रन्ट आॅफिस’’ निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह

पन्ना 23 अगस्त 18/जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के अनुमोदनोपरांत 23 अगस्त से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर पन्ना के दृश्यमान भाग पर ’’फ्रन्ट आॅफिस’’ की शुरूआत की गयी है।     उन्होंने बताया कि ’’फ्रन्ट आॅफिस’’ में रिटेनर अधिवक्ता/पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स को निर्देशित किया गया है, जिनके द्वारा जरूरतमंद आमजनों को विधिक सहायता एवं सलाह निःशुल्क प्रदान की जाएगी। समाचार क्रमांक 292-2543

उत्खनि पट्टा आवेदन पर आपत्ति 15 दिवस तक

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/प्रभारी अधिकारी खनिज ने बताया है कि उत्खनि पट्टा से संबंधित आवेदन पत्र फर्शी पत्थर हेतु प्राप्त हुए है जिनका निराकरण कलेक्टर महोदय एवं संचालक महोदय भोपाल द्वारा किया जाना है। जिसमें किसी भी व्यक्ति ग्राम/पंचायत आदि को कोई आपत्ति है तो वह 15 दिवस के अन्दर कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत अवधि में आवेदन न करने पर निराकरण हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।     उन्होंने बताया है कि श्री बालेन्द सिंह पिता रामनारायण सिंह ग्राम घुटेही तहसील पवई खसरा नं. 149/03, 149/04, 149/05 रकवा 1.10. हे. एवं लोकेन्द्र सिंह पिता पहलाद सिंह ग्राम कैमुरिया तहसील पवई खसरा नं.-22/1, 25/1 रकवा 1.06 हे., मैं. परिहार स्टोन क्रेशर ग्राम भानपुर तहसील अजयगढ जिला पन्ना के ख.नं.-650/1 रकवा 4.00 हे. क्षेत्र क्रेशर गिट्टी के उत्खनि पट्टा हेतु उत्खनि पट्टा हेतु आवेदन किया गया है। समाचार क्रमांक 293-2544

निर्वाचक नामावली में दावे अ©र आपत्ति लिये जायेंगे 31 अगस्त तक

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आय¨ग ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश की निर्वाचक नामावलिय¨ं में चल रहे द्वितीय विशेष सार पुनरीक्षण के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं के लिए दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 तक निर्धारित की गयी है। समाचार क्रमांक 294-2545

तेजस्वनी से जुड़कर आत्मनिर्भर बनी अच्छी बाई

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/घर गृहस्थी के संचालन में महिलाओं द्वारा की जाने वाली छोटी-छोटी बचतें भी विपत्ति के समय बड़ी महत्वपूर्ण साबित होती हैं। महिलाओं में नैसर्गिक रूप से विद्यमान बचत के इसी गुण का उपयोग शासन द्वारा महिला स्वसहायता समूहों का गठन और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में किया जा रहा है। तेजस्वनी महिला सषक्तिकरण कार्यक्रम से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने वाली महिलाओें में पन्ना जिले के ग्राम टिकरिया की अच्छी बाई भी शामिल हो गई हैं।        अच्छी बाई पहले मजदूरी कर अपने परिवार की आजीविका चलाती थीं। तेजस्वनी ग्रामीण महिला सषक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत लोकेषन लक्ष्मीबाई तेजस्वनी महासंघ गुन्नौर  के क्लस्टर हिनौती के ग्राम टिकरिया में कृष्णा तेजस्वनी महिला स्व-सहायता समूह का गठन 30 मई 2017 को किया गया। इस समूह में 13 सदस्य हैं। जिनमें से एक सदस्य अच्छी बाई हैं। इस समूह की कुछ सदस्य मजदूरी एवं खेती कर अपना परिवार चलाती हैं। अच्छी बाई ने समूह से जुडने के बाद रिवाॅल्विंग फण्ड की राषि लोन के रूप में ली। जिससे उसने अपनी आजीविका बढ़ाने के लिये मनिहारी का कार्य करना शु...

’’विशेष विद्युत लोक अदालत’’ 25 अगस्त को

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में जिला न्यायालय पन्ना तथा तहसील न्यायालय पवई में 25 अगस्त 2018 को ’’विशेष विद्युत लोक अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है।     जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया है कि आयोजित विशेष विद्युत लोक अदालत में बिजली चोरी, अधिक बिजली बिल और बकायादारी से जुडे कानूनी मामलों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। साथ ही लोक अदालत के माध्यम से कम्पनी द्वारा संबल योजना के हितग्राहियों को लाभ प्राप्त होगा। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, बीपीएल कार्डधारी और संनिर्माण कर्मकार कल्याण में पंजीकृत हितग्राही बगैर राशि जमा कराए अपना प्रकरण समाप्त करा सकते हैं।     उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह दिनांक 25 अगस्त 2018 को आयोजित हो रही विशेष विद्युत लोक अदालत में विवाद से संबंधित दस्तावेज लेकर उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराकर योजना का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 296-2547

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 5 जुलाई 2018 को कुमारी रीता गौड पिता राजेश गौड उम्र 09 वर्ष निवासी ग्राम जनकपुर की गिरजा बाई पति संतोष यादव के खेत में निर्मित चैपरा में गिरने से पानी में डूब जाने से उसकी मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पन्ना जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतिका के निकटतम वैध वारिस पिता राजेश गौड निवासी ग्राम जनकपुर तहसील व जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 297-2548

शाहनगर के खमतरा ग्राम में पहंुचें सीएमएचओ डाॅ0 तिवारी

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/जिला चिकित्सालय पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम खमतरा में उल्टी, दस्त से प्रभावित हैं और वहां पर तीन लोगांे की मृत्यु हो गयी हैं इस जानकारी के अनुसार कलेक्टर पन्ना मनोज खत्री के द्वारा तत्काल डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ग्राम खमतरा पहंुचकर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेने एवं ग्रामवासियों से सही स्थिति का पता लगाने के लिये निर्देशित किया। जिसके उपरान्त डाॅ. तिवारी द्वारा जिले से डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर को साथ में लेकर प्रातः 08 बजे ग्राम खमतरा की वस्तु स्थिति एवं स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के पुष्टिकरण हेतु पहुंचे। उस दौरान ग्राम के शिक्षा केन्द्र मंे चिकित्सकीय दल की टीम खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एम.एल. चैधरी के नेतृत्व मंे आवश्यक औषधियों सहित उपस्थित पायी गयी।     चिकित्सकीय दल एव ग्रामवासियों द्वारा जानकारी दी गयी कि अब स्थिति नियत्रंण में है। पूर्व में उल्टी दस्त से पीडित कुल 10 केश चिन्हित हुये है। जिनमें दो का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर मे...

बीएलओ सुपरवाईजर की बैठक आज

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक 10 बीएलओ पर एक बीएलओ सुपरवाईजर की नियुक्ति की गयी है किन्तु बीएलओ सुपरवाईजर द्वारा उन्हें सौंपे गए उत्तरदायित्व निर्वहन सुचारू रूप से नही किया जा रहा है। जिससे बीएलओ सुपरवाईजर के कार्य की समीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना द्वारा की जाएगी।      उन्होंने समस्त तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर से कहा है कि अपनी तहसील से संबंधित समस्त बीएलओ सुपरवाईजर को सूचित करें कि 24 अगस्त 2018 को शाम 4 बजे शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय बस स्टैण्ड के पास पन्ना में समस्त जानकारी सहित बैठक में उपस्थित रहें। समीक्षा उपरांत बिन्दुवार जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करें। समाचार क्रमांक 299-2550

मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आॅफिसर, समस्त तहसीलदार एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र से कहा है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अनिवार्य मूलभूत सुविधाएं रैम्प, पेयजल, दो दरवाजे, पुरूष महिला शौचालय, विद्युत, छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक द्वारा समस्त जनशिक्षक एवं प्रधानाध्यापक तथा बीएलओ से संयुक्त निरीक्षण कराकर सभी अनिवार्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य 10 दिवस के अन्दर पूर्ण किया जाकर मतदान केन्द्रवार सूची प्रस्तुत की जाना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल ने निर्देश दिए है कि समयसीमा के अन्दर उपरोक्त कार्य पूर्ण न कराने की दशा में उत्तरदायी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि जानकारी जिला परियोजना समन्वयक द्वारा तैयार कराई जाकर तीनों विधानसभाओं की एक्जाई जानकारी इस कार्यालय में 30 अगस्त 2018 तक प्रस्तुत की जाए विधानसभावार मतदान केन्द्रों की सूची पूर्व में ही आप सभी को भेजी जा चुकी है। समयसीमा का विशेष ध्यान रखें। समाचार क्रमांक 300-2551 ...

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने के निर्देश

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग को अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।     उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन में अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास स्थान से मतदान केन्द्र तक पहुंचाने एवं वापस निवास स्थान तक सुगमतापूर्वक व्हीलचेयर उपलब्ध कराने हेतु प्राप्त निर्देशों के पालन में तहसीलदारों से अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी प्राप्त की गयी थी। जिले के 891 मतदान केन्द्रों मंे से 622 मतदान केन्द्रों में अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाता पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त आपके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी संकलित की जा रही है जिससे इस संख्या में कमी अथवा वृद्धि होना संभावित है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाताओं की मतदान केन्द्रवार संख्या का आंकलन करते हुए उनके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने हेत नियमानुसार कार्यवाही करें एवं इस कार्यालय को अवगत करएं। समाचार क्रमांक 3...

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर स्थगित

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि दिनांक 25 अगस्त 2018 को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जाना था, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत इटवांकला जनपद पंचायत पन्ना में प्रातः 11 बजे से किया जाना था। आगामी जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर के आयोजन की तिथि से पृथक से अवगत कराया जाएगा। समाचार क्रमांक 302-2553

सांईस कालेज पन्ना में छात्र/छात्राओं के बीच ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन

Image
पन्ना 23 अगस्त 18/छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के विज्ञान भवन में नव प्रवेशित एवं अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के बीच आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में जो छात्र/छात्रायें पहली बार मतदान करेंगे तथा जिन्होंने पूर्व में मतदान कर भी लिया है उनके बीच चुनाव की पारदर्शिता तथा निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिये वीवीपीएटी के माध्यम से दिखाया गया की वे जिस अभ्यर्थी के नाम का मतदान करते है उसी के नाम की पर्ची मशीन में निकलती है जिसे वे स्वयं देखकर संतुष्ट हो सकते है ।      निर्वाचन का प्रशिक्षण डाॅ. आर.एम. दत्ता तथा डाॅ. मनोरमा गुप्ता द्वारा निर्वाचन प्रभारी डाॅ. एच.एस. शर्मा की उपस्थिति में दिया गया। जिसमें डाॅ. पी.पी. मिश्रा एवं डाॅ. जे.के. वर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बीच ऐसे छात्र/छात्राएं जिनका निर्वाचक नामावली में नाम नहीं है तथा जिन्हें वोटर आईडी नहीं मिला है उनके नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने हेतु स्वीप नोडल अधिकारी डाॅ. एस.एन.त्रिपाठी द्वारा फार्म 06 वितरित किये गये तथा उन्हें शीध्र आवश्य...

स्वीप प्लान के अंतर्गत पन्ना जिले में एक सामूहिक जन जागृति अभियान मतदाताओं को जागरूक करने 24 अगस्त को होगी पूरे जिले में मतदाता रैली

Image
पन्ना 22 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री के दिशा निर्देशन में पन्ना जिले के मतदाताओं को जागृत करने के उद्देश्य से पूरे जिले में 24 अगस्त को स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों की मतदाता रैली का आयोजन किया जाएगा। पन्ना जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील स्तरीय मुख्यालय पर भी यह रैली 24 अगस्त को प्रातः 9रू00 बजे से प्रारंभ होगी और शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई निर्धारित स्थल पर समाप्त होगी। इस रैली में कक्षा 8 से 12 वीं एवं रेड क्रॉस स्काउट गाइड के साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज ,प्ज्प् कॉलेज ,एवं समस्त शासकीय एवं अशासकीय कॉलेज एवं स्कूल के साथ ही समस्त जिले के महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी जूनियर डिवीजन ,जूनियर विंग्स एवं सीनियर डिवीजन ,एनएसएस के विद्यार्थी भाग लेंगे।         जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस संपूर्ण रैली का उत्तरदायित्व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है। एसडीएम पन्ना श्री बी बी पांडे ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली रैली के संबंध में आवश्यक बैठक की...

जिले में अब तक 569.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 22 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 569.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 653.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 592.4 मि.मी., गुनौर में 453.4 मि.मी., पवई में 603.8 मि.मी., शाहनगर में 549.1 मि.मी. तथा अजयगढ में 649.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 653.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 704.7 मि.मी., गुनौर में 605.1 मि.मी., पवई में 666.0 मि.मी., शाहनगर में 714.8 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 574.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 9.7 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 9.3 मि.मी., पवई में 28.4 मि.मी. एवं शाहनगर में 11.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 284-2535 ...

कलेक्टर ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा जनपद पंचायत पन्ना के दो सचिव निलंबित, ग्राम रोजगार सहायक देवरी की हुयी सेवा समाप्त

Image
पन्ना 22 अगस्त 18/जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा निर्वाचन की तैयारियों तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों को, जिन मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं की संख्या कम हंै उनमें पात्र सभी महिलाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 भराकर संबंधित बीएलओ के पास दिनांक 25 अगस्त तक जमा करने के निर्देष दियेे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के समस्त मतदान केन्द्रों में विकलांग मतदाताओं की पहचान कर मतदाता सूची में यदि उनके नाम नहीं है तो नाम जोड़ने की कार्यवाही करने के भी निर्देष दिये गये।           कलेक्टर ने कहा कि इन कार्यों का सुपरविजन एडीईओ/पीसीओ द्वारा किया जाएगा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इनकी ड्यूटी लगाएं। डीपीसी सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प बनवाएं। उन्होंने मतदान केन्द्रों के अनुसार ट्राईसाईकिल की मांग शासन को प्रेषित करने हेतु उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देष दिये ।     विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने पर षिक्ष...

साक्षात्कार का आयोजन 24 को

Image
पन्ना 22 अगस्त 18/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम हेतु परामर्शदाताओं के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री सुशील कुमार ने बताया कि साक्षात्कार का आयोजन जिला पंचायत परिसर अजयगढ़ चैराहा पन्ना में 24 अगस्त को प्रातः 9ः30 बजे से किया गया है। साक्षात्कार हेतु जिन आवेदकों ने अपना आवेदन 31 जुलाई तक किया था ऐसे आवेदक निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 286-2537

मतदान केंद्रों में अनिवार्य न्यूनतम सुविधाओं का सत्यापन 2 दिन के अंदर करने के निर्देश

Image
पन्ना 22 अगस्त 18/गत दिवस समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं।  मतदान केंद्रों में मतदान दलों के ठहरने हेतु कक्ष, शौचालय, पीने का पानी एवं मतदाताओं के लिए मतदान कक्ष में पर्याप्त रोशनी, आवागमन के लिए मतदान केंद्रों में दरवाजों की स्थिति, दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपयुक्त रैंप तथा फर्नीचर आदि की उपलब्धता का भौतिक सत्यापन निर्धारित प्रारूप में किया जाना है। यदि रैंप सुविधा उपलब्ध नहीं है तो स्थानीय निधि से रैंप का निर्माण कराया जाना है।         इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के एस कुशवाहा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं हाई स्कूलों के समस्त प्राचार्यों को यह कार्य दो दिवस के अंदर पूर्ण कर जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में जन शिक्षकों का पूर्ण सहयोग लिया जाए। सत्यापन के समय 2 मिनट की वीडियो क्लिपिंग भी बनाई जाए जिसमें मतदान केंद्र का नाम और आवश्यक जानकारी प्रद...

कलेक्टर ने दिए वीवीपैट एवं निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं का सक्रियता से पालन करने के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए-कलेक्टर प्रत्येक मतदाता को वीवीपैट मशीन की जानकारी दी जाए-कलेक्टर

Image
पन्ना 22 अगस्त 18/आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर पन्ना जिले में निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं का पालन करने संबंधी दिशा निर्देश आज जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। जिले के अधिकारियों के साथ ही तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,पटवारी, बीएलओ ,रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिवों के संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण तथा गहन परीक्षण के साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश जारी दिये। उन्होंने संयुक्त बैठक में उपस्थित कर्मचारियों का आकस्मिक ज्ञान परीक्षण भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर की मौजूदगी में वीवीपैट मशीन का संचालन एवं उसकी समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी मास्टर ट्रेनर डॉक्टर संजय जरिया एवं श्री हरिराम माली द्वारा उपस्थित शासकीय कर्मियों को दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री खत्री ने भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप सभी शासकीय कर्मियों को निष्पक्ष और पारदर्शी रहकर आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करने...