Posts

Showing posts from January 23, 2018

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 138 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में हर मंगलवार अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है। इसी कडी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने 138 आवेदन पत्रों में सुनवाई कर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के आवेदन परिसर मंे सीढियों के नीचे स्थापित काउंटर के माध्यम से लिए गए।     जनसुनवाई में आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। उन्होंने आवेदकों से आवेदन से संबंधित सभी दस्तावेज साथ लाने का आग्रह किया। जिला स्तरीय जन...

जनसुनवाई में दिव्यांग को वितरित किए गए सहायक उपकरण

पन्ना 23 जनवरी 18/प्रदेश में निर्धन एवं निःशक्त व्यक्तियों के लिए निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण जिम्मेदारी) अधिनियम 1995 का संशोधन अधिनियम 1997 प्रभावशील है। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना द्वारा स्पर्श अभियान के तहत 40 प्रतिशत या अधिक निःशक्तता धारक को पात्रतानुसार निरंतर लाभान्वित किया जाता है। निःशक्त व्यक्तियों की शिक्षा, नियोजना और उनके लिए सकारात्मक कार्यवाही करने उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं। इसी कडी में 23 जनवरी को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा दिव्यांग श्री शीतल पटेल निवासी ग्राम टपरियन अमानगंज को ट्रायसाइकिल प्रदाय की गयी। समाचार क्रमांक 189-189

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने प्रदाय किया अनुकम्पा नियुक्ति पत्र

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ड पन्ना में पदस्थ लायंस नायक 43 रामचरण राजपूत की 28 नवंबर 2017 को एक्सीडेंट के कारण मृत्यु हो गयी थी। उनके वारिस पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सैनिक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदाय किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक कमाण्डेंट के.के. नारौलिया ने बताया कि होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर के आदेश द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत श्री पुष्पेन्द्र को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गयी है। इन्हें जिले में उपलब्ध सैनिक क्र. 43 आवंटित किया गया है। पुलिस अधीक्षक पन्ना के द्वारा चरित्र सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। समाचार क्रमांक 190-190

सभी शासकीय भवनों में होगी रोशनी

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/जिले की सभी महत्वपूर्ण इमारतों तथा शासकीय भवनों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या में रोशनी की जाएगी। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सभी कार्यालय प्रमुखों को कार्यालय भवनों में रोशनी कराने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 191-191

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के दिए निर्देश

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/जिलेभर में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है। जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान एवं मध्य प्रदेश गान गाया जाएगा। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी जनपदों तथा ग्राम पंचायतों में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अधिकारियों को समारोह के आयोजन के लिए पूरी जिम्मेदारी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा है कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिवस है। इसे उल्लास के साथ मनाएं। सभी शासकीय तथा अशासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजसंहिता का पूरी तरह से पालन करते हुए ध्वजारोहण कराएं। गणतंत्र दिवस के संबंध में शासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें।     कलेक्टर ने कहा है कि मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान को लोक निर्माण विभाग समय रहते तैयार करें। मैदान में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उचित प्रबंध करें। समारोह में जनप्रतिनिधियों...

गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल आज

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से पुलिस परेड मैदान पन्ना में होगी। इसमें परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। रिहर्सल कलेक्टर श्री मनोज खत्री, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा के समक्ष की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को अंतिम रिहर्सल की पूरी तैयारी करने तथा उत्कृष्ट प्रस्तुति देने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 193-193

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 32 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया कि ग्राम सलगड़ा पुरैना तहसील गुनौर निवासी श्री महेश कुमार बेडिया को 32 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। यह राशि श्री बेडिया के उपचार के लिए किडनी सेंटर जस्लीन होस्पिटल पंचशील स्क्वेयर वर्धा रोड नागपुर (महाराष्ट्र) को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 194-194

जिला समन्वय समिति गठित

पन्ना 23 जनवरी 18/राज्य कुष्ठ अधिकारी संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए भोपाल के अनुसार जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2018 तक कुष्ठ पखवाड़ा के अन्तर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान आयोजित किया जाना है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अभियान के सफल संचालन हेतु जिला समन्वय समिति का गठन किया गया है। समिति में कलेक्टर श्री मनोज खत्री अध्यक्ष रहेंगे। समिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालयडाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम डाॅ. नीरज जैन, जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ. डी.पी. प्रजापति, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. प्रदीप गुप्ता, जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुश्री नीलू सोनी, डीपीएम-एनएचएम श्रीमती ज्योति मण्डलोई, डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा, डीपीओ- महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम श्रीमती सुशीला कुसराम परस्ते, जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा एवं जिला इपिडेमिलाॅजिस्ट आईडीएसपी पन्ना श्रीमती सदब खान को सदस्य के रूप में रखा गया है। समाचार क्रमांक 195-195

पालीटेक्निक काॅलेज पवई के नवीन भवन का लोकार्पण 2 फरवरी को राज्यमंत्री श्री जोशी होंगे मुख्य अतिथि

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पवई के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण श्री दीपक जोशी राज्यमंत्री तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार) श्रम, स्कूल शिक्षा के मुख्य आतिथ्य में 2 फरवरी 2018 को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पवई कैम्प पन्ना ने बताया कि नवनिर्मित भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) पन्ना के माध्यम से 7 करोड 87 लाख रूपये की लागत से पूर्ण कराया गया है। वर्तमान में यह महाविद्यालय शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में संचालित है। जिसमें सिविल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। समाचार क्रमांक 196-196

राष्ट्रीय मतदाता दिवस में ली जाएगी शपथ

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी कार्यालयों में प्रातः 11 बजे शपथ ली जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में आयोजित है। इसमें भी सामूहिक रूप से शपथ दिलायी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मतदाताओं में समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 197-197

थाना कोतवाली पन्ना की कार्यवाही 12 पेटी अंग्रेजी शराब पिकअप वाहन के साथ जप्त, आरोपी गिरफतार

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक पन्ना के मार्ग दर्शन में परमाल सिंह मेहरा एस.डी.ओ.पी. पन्ना के निर्देशन में अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम निरी. डी.के. सिंह थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को 23 जनवरी को मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम इटवां मडईयन के राकेश कुशवाहा, कोहित कुशवाहा, परषोत्तम विश्वकर्मा पिकप वाहन में अवैध शराब की पेटियॉं लेकर पन्ना आ रहा है। मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह बल के सत्यम पेलेस के सामने अमानगंज तिराहा पर वाहन चेकिंग किया जो पिकप क्र. एम.पी. 04 जी ए 8083 अमानगंज रोड से आने पर हमराह फोर्स के रोकने पर पिकप में पीछे पैठे दो व्यक्ति पिकप से कूद कर चीमट ओर जंगल में भाग गये जिनका पीछा किया जो अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये। पिकप चालक को अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछॉ तो उसने अपना नाम परषोत्तम विश्वकर्मा पिता स्व. रतन लाल विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी असरानी मोहल्ला अमानगंज का होना बताया। पिकअप की तलासी ली गई तो पिकअप में गोवा विस्की शराब के 12 पेटी कीमती 48000 रूपये रखी पाई गयी बेचने के ...

कलेक्टर ने की उद्यानिकी विभाग की समीक्षा

पन्ना 23 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा उद्यानिकी विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की समीक्षा की गई। जिसमें विभागीय योनजाओं की लक्ष्यांे की पूर्ति करने एवं किसानों को लाभ दिलाने जाने हेतु निर्देषित किया गया है। जिसमें उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक उद्यान पन्ना, कार्यालयीन स्टाॅफ, विकासखण्ड पन्ना, अजयगढ, गुनौर, पवई एवं शाहनगर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।     कलेक्टर श्री खत्री द्वारा निर्देष दिये गये कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिस्टम की शत-प्रतिषत पूर्ति की जाए। यंत्रीकरण योजनांतर्गत पोटेटो प्लांटर, पावर स्प्रेपंप, पावर टिलर, टेªक्टर विथ रोटावेटर अंतर्गत कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल पूर्ति की जाए। इसी तरह प्याज भंडार गृह निर्माण योजनांतर्गत मात्र अभी कार्यादेष जारी किये गये है, तदानुसार सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी अभियान चलाकर प्याज भंडार गृह निर्माण का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिए है कि प्लास्टिक मल्चिंग योजनांतर्गत दिये गये लक्ष्य अनुसार आॅनलाइन पंजीयन कराकर कृषकों के आषय पत्र जारी किये जाए। समा...

किसान भाइयों को दी गई सलाह

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/सहायक संचालक उद्यान पन्ना महेंद्र मोहन भट्ट ने किसानों को समसामयिक सलाह दी है कि वर्तमान मे ओला पाला एवं रात्रि की तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जिससे की उद्यानिकी फसलें केला, पपीता, पान बरेजा आलू, टमाटर बेंगन, मटर इत्यादि पर ज्यादा नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तापमान तेजी से कम होने की संभावना बताई गई है। कुछ क्षेत्रों में तापमान 4 डिग्री सेन्टीग्रेड से कम रह सकता है। तापमान में होने वाली इस गिरावट का असर फसलों पर पाले के रूप में होने की आशंका रहेगी। आसमान साफ होने, हवा का बहाव कम होने के साथ तापमान में गिरावट से पाला पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। उद्यानिकी विभाग ने विशेष सलाह जारी करते हुए प्रभावित क्षेत्रों के समस्त मैदानी अमले को पाले से बचाव के उपायों के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये हैं।     उन्होंने किसानों को समझाइश दी है कि रात्रि में खेत, मेड़ों पर कचरा तथा खरपतवार आदि जलाकर विशेष रूप से उत्तर-पश्चिमी छोर से धुऑ करें जिससे कि धुएँ की परत फसलों के ऊपर छा जाये। फसलों में खरपतवार नियंत...

घरेलु गैस सिलेण्डर जप्त

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि 19 जनवरी को प्रा.कृ.सा.स. समिति मुख्यालय द्वारी में स्थित उचित मूल्य दुकान द्वारी की कु. सरिता अग्रवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गुनौर द्वारा जांच की गयी। जांच करने पर उचित मूल्य दुकान में अवैधानिक रूप से संग्रहित 10 खाली इण्डेयन गैस कुपनी के घरेलु गैस सिलेण्डर जप्त किए गए। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कु. सरिता अग्रवाल द्वारा समिति प्रबंधक एवं विक्रेता के विरूद्ध द्रविद पेट्रोलियम गैस प्रदाय 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन होने पर प्रकरण निर्मित किया गया है। समाचार क्रमांक 200-200

गणतंत्र दिवस को शुष्क दिवस घोषित

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शासन द्वारा अधिसूचित शुष्क दिवस के अनुक्रम में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकाने पूर्णता बंद रहेंगी। इसके साथ ही मदिरा का परिवहन एवं क्रय-विक्रय पूर्णता प्रतिबंधित होगा। समाचार क्रमांक 201-201

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/नायब तहसीलदार मण्डल द्वारी के प्रतिवेदन अनुसार सुन्दर बाई बेवा जाहर लाल सौर (आदिवासी) उम्र 65 वर्ष निवासी रामपुर तहसील अमानगंज की मृत्यु सर्प के काटने से हो गयी थी। नायब तहसीलदार मण्डल द्वारी के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सुन्दर बाई सौर की मृत्यु सर्प के काटने से होने के कारण मृतक के निकटतम वैध वारिस उसके पुत्र अनन्तराम पिता जाहरलाल सौर निवासी रामपुर तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार अमानगंज को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 202-202

प्रेरणा संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों को दिया जा रहा मार्ग दर्षन

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार 15 जनवरी से जिले भर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरणा संवाद स्थापित किए जा रहे हैं। प्रतिदिन चयनित विद्यालयों में जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक एवं अधिकारी विद्यार्थियों से चर्चाकर उन्हें मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानकारी प्रदाय कर उन्हें अच्छे परीक्षा परिणामों के लिए प्रेरित कर रहे हैं।     इसी कडी में 23 जनवरी को सहायक संचालक उद्यान पन्ना द्वारा ग्राम देवेन्द्रनगर के शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल में मुख्यमंत्री की घोषित योजना प्रेरणा संवाद के बारे में बताया गया। जिसमंे उन्होंने बताया कि कोई विद्यार्थी 12 बोर्ड में 75 फीसदी या इससे ज्यादा अंक लाते है तो उनकी उच्च षिक्षा मुफ्त होगी। साथ ही सी.बी.एस.ई. विद्यार्थी 85 फीसदी या इससे ज्यादा प्रतिषत अंक लाते है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा, फिर चाहे इंजीनियरिंग, मेडीकल हो या कोई और तरह का स्नातक कोर्स हो। साथ ही एम.एम. भट्ट द्वारा भ्रामरी प्रणायाम के बारे में बताया ग...

बालिका दिवस आज, सामाजिक चेतना अभियान की होगी शुरूआत

Image
पन्ना 23 जनवरी 18/शासन द्वारा बालिका दिवस 24 जनवरी के अवसर पर सामाजिक चेतना अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश मंे बालिकाओं एवं महिलाओं को सकारात्मक वातावरण प्रदाय करने के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह वृहद अभियान चलाया जाना है। यह अभियान बालिका दिवस से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। गत दिवस श्रीमती अर्चना चिटनिस मंत्री महिला एवं बाल विकास द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान का क्रियान्वयन बेटी बचाओ बेटी पढाओ बैनर के तहत किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत सभी पुलिस थानों पर महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सामाजिक चेतना जगाने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम माह फरवरी में थाना मुख्यालय परिक्षेत्र की सर्वाधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत में तथा दूसरी बार थाना क्षेत्र की सर्वाधिक जनसंख्या वाली द्वितीय ग्राम पंचायत के मुख्यालय पर भी आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका समापन 8 मार्च 2018 को होगा। समा...