रथयात्रा महोत्सव की तैयारी बैठक आयोजित धूमधाम से मनाया जाएगा रथयात्रा महोत्सव-कलेक्टर

़पन्ना 04 जून 18/पन्ना जिले में परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से भगवान जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव के दौरान धर्मार्थियों एवं आमजनता की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। समिति के सदस्य बैठक के अलावा भी दूरभाष के माध्यम से कभी भी सुझाव दे सकते हैं। कार्यक्रम भव्य एवं गरिमापूर्ण हो इसके लिए समिति के सदस्य एवं अधिकारीगण सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन भलीभांति करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने श्री जगदीश स्वामी रथयात्रा महोत्सव 2018 की तैयारी बैठक के दौरान दिए। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया था। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रथयात्रा महोत्सव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। रथों के मार्ग में सुधार का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र पूर्ण कराया जाए। यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, प्रसाद वितरण, पेयजल व्यवस्था तथा साफ सफाई के लिए संबंधित विभाग आवश्यक प्रबंध करें। रथयात्रा के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग रथयात्रा मार्ग तथा विश्राम स्थलों में साफ सफाई एवं आवश्यक सुधार कार्य कराए। मेले के दौरान जनकपुर तथ...